Monday, 27 March 2023

इस गर्मी समर सेल में मिल रहा है 40% से 60% तक डिस्काउंट। अभी बुक करें।

  इस गर्मी समर सेल में AC, Cooler खरीदने पर मिल रहा है 40% से 60% तक डिस्काउंट। अभी बुक करें। 


👇👯👇

Sunday, 26 March 2023

बिहार के नवादा में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 4 चोरी के बाइक समेत 5 गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने चोरी की बाइक समेत चोर गिरोह का किया उद्भेदन
बिहार राज्य के नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत कुछ दिन पहले बाइक लूट की घटना घटित हुई थी। कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकरीबरावां के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।



इसी क्रम में दिनांक 24.03.23 को जिला आसूचना इकाई, वारसलीगंज थाना, नेमदारगंज थाना एवं कादिरगंज ओ0पी0 के द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर संयुक्त छापेमारी की गई।

चोरी की बाइक बरामद

छापेमारी के क्रम में 05 मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया एवं 04 चोरी की मोटरसाइकिल एवं 03 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उक्त गिरोह के कुछ अपराधकर्मी फरार है जिनके द्वारा वारसलीगंज थाना अंतर्गत बाइक लूट की घटना की गई थी।


जिनके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बरामद 04 मोटरसाइकिल का सत्यापन किया गया है। जिसके सत्यापन से पता चला है कि यह सभी गया, लखीसराय पटना एवं एवं अन्य जिलों में जाकर मोटरसाइकिल चोरी का घटना को अंजाम दिया करते थे। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों से गहन पूछताछ की जा रही है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

👇इन्हें भी पढ़ें 

Friday, 24 March 2023

व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ ने विभागीय पदोन्नति के कालावधि में कि संशोधन मांग

व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ ने विभागीय पदोन्नति के कालावधि में कि संशोधन मांग
बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के द्वारा व्यवहार न्यायालय के संयोजक केन्द्रीकृत चयन और नियुक्ति समिति -सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों को पदोन्नती मे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित एवं पूर्व के नियमावली 2017 के कालावधि के अनुसार आवेदन के प्रक्रिया शुरू करने से संबंधित है। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



बिहार व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री राजेश्वर तिवारी ने बताया कि पत्रांक 125-162 Conv. दिनांक 20.03.2023 के द्वारा व्यवहार न्यायालय के वर्ग C के कर्मियों को उच्चतर वेतनमान (सहायक संवर्ग) में पदोन्नति हेतु आवेदन की मांग की गई है। जिसमें कालावधि 11 वर्ष निर्धारित किया गया है। जिसके संबंध में कहना है कि यह आदेश पुर्ण रूप से नैसर्गिक न्यायसंहिता तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार गठित शेट्ठी कमिशन के अनुशंसा के विपरीत है। क्योंकि उक्त अनुशंसा में समुह-घ को सहायक संवर्ग में पदोन्नती हेतु कालावधि तीन वर्ष पुरी करने पर योग्यता एवं वरीयता के अधार पर पदोन्नती देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पूर्व के व्यवहार न्यायालय कर्मचारी नियमावली 1992, 1998, 2002, 2009 एवं 2017 के अवलोकन से ज्ञात होता है कि समूह घ के कर्मियों को सहायक संवर्ग में पदोन्नती की कालावधि तीन एवं पाँच वर्ष किया गया था। अतः उन्हें वर्ष 2022 के नियमावली से एक भी कर्मी की नियुक्ति नहीं है, इसलिए 2022 नियमावली के अनुसार पदोन्नति करना नैसर्गिक न्याय के विपरीत है।

संघ के कर्मचारियों द्वारा दिया गया ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कालावधि 11 वर्ष करने से बहुत से योग्य कर्मचारी इसमें भाग लेने से बंचित हो जायेगें जिससे उनके अधिकारो का हनन होगा। यह विदित है कि बिहार के किसी भी जिला में विगत पन्द्रह वर्षो से समुह घ को सहायक संवर्ग में पदोन्नती हेतु परीक्षा का आयोजन नही किया गया है।

उन्होंने एक छाया प्रति को संलग्न करते हुए आग्रह करते है कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा पत्रांक 18524-55 दिनांक 19.10.1985 निर्गत कर व्यवहार न्यायालय कर्मियों की शेक्षणिक योग्यता स्नातक कर दी गई एवं वर्ग चार से वर्ग तीन में पदोन्नति की कालावधि 5 वर्ष किया गया है।

विदित है कि व्यवहार न्यायालय में सहायक संवर्ग के पदोन्नती की कलावधि नियमावली 2022 के अनुसार राज्य सरकार के अनुरूप किया गया है, जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार गठित शेटटी कमीशन के अनुसंसा में पाँच वर्ष रखा गया है जिसके अनुरूप में 2017 के नियमावली में लागु किया गया था। ज्ञात सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल कर अवगत कराया गया है कि बिहार राज्य में शेट्टी कमीशन की अनुसंसा को हुबहु दिनांक 01.04.2003 के प्रभाव से लागू किया गया है इसलिये भी सभी संवर्गो में पदोन्नी की कालावधि पाँच वर्ष ही रखा जाए।

उन्होंने जिला एवम सत्र न्यायधीश महोदय से अगर करते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार गठित शेट्टी कमीशन की अनुसंसा एवं 2017 नियमावली के अनुरूप दिनांक 20.03.2023 को निर्गत पत्र में संशोधन करते हुए वर्ग ग के कर्मियों को सहायक संवर्ग (उच्चतर वेतनमान) में पदोन्नति की कालावधि पूर्व के नियमावली के अनुसार तीनवर्ष साथ ही साथ अन्य सभी संवर्गो मे पदोन्नती की कालावधि 5 वर्ष किया जाए जिससे कि सभी वर्ग ग योग्य अभ्यर्थीयो को परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिल सके तथा अन्य कर्मियो को भी ससमय पदोन्नती प्रदान किया जा सके।

👇इन्हें भी पढ़ें

👉मनीष कश्यप के रिहाई के लिए सड़क पर उतरे युवा, किया जाम और लगाए नारे..

Thursday, 23 March 2023

मनीष कश्यप के रिहाई के लिए युवा उतरे सड़क पर, किया जाम, लगाए नारे

 मनीष कश्यप के रिहाई के लिए युवा उतरे सड़क पर, किया जाम, लगाए नारे

मनीष कश्यप के समर्थन में बिहार बंद

बिहार के लगभग सभी जिलों में मनीष कश्यप के जेल से बाहर निकलने एवम उनका समर्थन करने के लिए आज बिहार को बंद रखा गया। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


 बिहार के प्रत्येक जिले से बंद का मिला जुला असर रहा। मनीष कश्यप का समर्थक सुबह से ही उनका रिहाई एवम विभिन्न मांगों को लेकर बिहार के सड़कों पर बंद करने में जुटे हैं। ऐसे बहुत सारे सार्थक स्वतः अपना दुकान बंद किए थे। उनसे पूछने पर बताया कि मनीष भैया के साथ गलत हुआ है वो बिहार के मजदूरों की स्थिति दिखाना चाहते थे, बिहार के मजदूर दूसरे राज्यों में नरकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं सरकार उनके लिए कुछ नही कर रही है। बिहार बंद के दौरान बस स्टैंड में सरकारी और प्राइवेट बस खड़ा रहने से स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक,  भारतीय जीवन बीमा इंश्योरेंस कंपनी इत्यादि में काम पर जाने पर कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


   इस बंदी को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष ने जोर लगा दिया है। राष्ट्रीय जन जन पार्टी के अध्यक्ष श्री आशुतोष का कहना है कि बिहार के अस्मिता बचाने के लिए एक निष्पक्ष और निडर आवाज को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरना शुरू कर दिए हैं। फिर आशुतोष भी पटना के कारगिल चौक पर अपनी गिरफ्तारी भी थी। उन्होंने ने विशेष अपील करते हुए कहा कि अवुलेंश, स्कूल बस, और परीक्षार्थियों को इस बंदी में रास्ता दिया जायेगा।


बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने बिहार बंद करा रहे लोगों पर लाठी चार्ज भी किया। सड़क पर बंद करा रहे एक युवा ने कहा कि जब CBI और ED का छापा पड़े तो बिहार बंद हो सकता है तो बिहार के लिए आवाज उठाने वाले मनीष कश्यप को न्याय दिलाने के लिए बिहार बंद क्यों नहीं हो सकता है?


जैसा कि आप जानते हैं कि मनीष कश्यप पर पुलिस ने असत्य, भ्रामक, और झूठा वीडियो शेयर करने का आरोप है। ऐसे पहले से भी कई मुकदमा चल रहा था। कुल मिलाकर एक मनीष कश्यप का समर्थक जोश के साथ बंदी को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।




Sunday, 19 March 2023

जानिए मनीष कश्यप के आत्मसमर्पण की कहानी...., पुलिस की जुबानी

जानिए मनीष कश्यप के आत्मसमर्पण की कहानी....

मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के बाद बिहार पुलिस शुरू से अंत तक कहानी बता रही हैं कि एक युवा पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए कितना टीम बनाई और कैसे कैसे पीछा किया, चकमा देकर भागने के बाद कैसे कुर्की जब्ती करनी पड़ी। तो सुनिए बिहार पुलिस से पूरी कहानी.... । ये समाचार operafast Hindi news पर पढ़ रहे हैं।

तमिलनाडु राज्य में बिहार राज्य के कुछ निवासियों के साथ कतिपय हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित किये जाने के आलोक में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार,पटना द्वारा की गयी कार्रवाई के संबंध में अद्यतन:-


1.सोशल मीडिया/सोशल न्यूज चैनल पर तमिलनाडु राज्य में बिहार राज्य के कुछ निवासियों के साथ कतिपय हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित जान-बूझकर एक षडयंत्र के तहत भ्रामक,अफवाह जनक तथा भड़काने वाले फोटो वीडियो/Text Message भेज कर आम जनता के बीच उत्तेजना, दुर्भावना और भय के वातावरण कायम करने के आरोपी एवं आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-03/2023, 04/2023 एवं 05/2023 के नामजद अभियुक्त मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया था।इनकी गिरफ्तारी हेतु आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया था ।

2. आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीमें द्वारा राज्य के अंदर तथा राज्य के बाहर- दिल्ली, सोनीपत, हरियाणा आदि कई स्थानों पर कैम्प करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही थी ।

3. इसी क्रम में आज दिनांक 18.03.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त मनीष कश्यप बेतिया की ओर जा रहे हैं । विशेष टीम द्वारा इनकी पीछा करते हुए चकिया चेक पोस्ट पर इंटरसेप्ट किया गया । अभियुक्त मनीष कश्यप वहां से रास्ता बदल कर भागने लगा, तो मेातिहारी एवं बेतिया जिला की पुलिस टीमें भी उसकी खोज में लग गयी । वांछित अभियुक्त मनीष कश्यप के विरूद्ध चल रही लगातार प्रभावशाली छापामारी, उनके आय के श्रोत की जांच एवं संभावित ठिकानों पर कड़ी निगरानी एवं छापामारी से परेशान होकर आज दिनांक 18.03.2023 को पटना से बेतिया जाने के क्रम में आर्थिक अपराध इकाई की टीम एवं जिला पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर की जा रही छापामारी एवं नाकाबंदी को देख कर अभियुक्त मनीष कश्यप ने पुलिस गिरफ्तारी के भय के कारण बेतिया जिला के जगदीशपुर ओ0पी0 में आत्मसमर्पण कर दिया ।

4. उल्लेखनीय है कि अभियुक्त मनीष कश्यप के विरूद्ध मझौलिया (बेतिया) थाना काण्ड संख्या-193/2021 में आज कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जा रही थी ।

5. अभियुक्त मनीष कश्यप से आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम पूछ-ताछ कर रही है । तमिलनाडु पुलिस की विशेष टीम भी अभियुक्त से पूछ-ताछ कर रही है ।

6. अभियुक्त मनीष कश्यप पर अब तक दस कांड दर्ज होने की सूचना है। जिसमे पुलिस पर हमला एवं साम्प्रदायिक पोस्ट और गतिविधियो में संलिप्त होना शामिल है।

7. पूर्व में मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के 04 बैंक खातों में उपलब्ध राशि को freeze कराया जा चुका है, जिनमें एस0बी0आई0 बैंक के 01 खाता में उपलब्ध राशि 3,37,496/रुपये, IDFC बैंक के 01 खाता में उपलब्ध राशि 51,069/रुपये, HDFC बैंक के 01 खाता में उपलब्ध राशि 3,37,463/रुपये तथा SACHTAK Foundation के HDFC बैंक के 01 खाता में उपलब्ध राशि 34,85,909/रुपये, कुल 42,11,937/ रुपये हैं।

8. मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के विरूद्ध वित्तीय अनियमितता के साक्ष्य मिले हैं, जिन पर गहन अनुसन्धान किया जा रहा है।

9. अनुसन्धान के क्रम में यह बात भी सामने आयी है कि अभियुक्त मनीष कश्यप द्वारा पटना के विभिन्न कोचिंग संस्थानों को अपने पक्ष में branding कराने हेतु पटना के कई advertiser के माध्यम से अवैध तरीके से बिना अनुमति लिये होर्डिंग्स लगाये गये हैं । इस सम्बन्ध में विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु पटना नगर निगम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक,पटना को पत्र भेजा गया है ।

10. काण्ड का अग्रतर अनुसन्धान जारी है ।

11.अभियुक्त मनीष कश्यप को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा एवं पूछ-ताछ करने हेतु पुलिस रिमाण्ड में देने हेतु माननीय न्यायालय से अनुरोध किया जाएगा । उनके विरूद्ध प्रतिवेदित सभी काण्डों का अनुसन्धान ससमय पूरा करते हुए विशेष लोक अभियोजक के माध्यम से ससमय विचारण कराया जाएगा ।

हम आपको बता दें कि ये पूरा कहानी बिहार पुलिस अपने ऑफिशियल पेज पर शेयर की है। जिस पर मनीष कश्यप के समर्थक खासे गुस्से में दिख रहे हैं।

👇इन्हें भी पढ़ें

👉 मनीष कश्यप का बिहार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण, तमिलनाडु पुलिस भी पटना पहुंची गिरफ्तार करने, जाने विस्तार से...

👉 पेंशन विहीन कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री के समक्ष धरना-प्रदर्शन

Saturday, 18 March 2023

मनीष कश्यप बिहार पुलिस के सामने किया सरेंडर, तमिलनाडु पुलिस गिरफ्तार करने पटना पहुंची..

मनीष कश्यप बिहार पुलिस के सामने किया सरेंडर, तमिलनाडु पुलिस गिरफ्तार करने पटना पहुंची..

मनीष कश्यप सच तक न्यूज के पत्रकार पर बिहार पुलिस के साथ साथ तमिलनाडु पुलिस ने कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य , भ्रामक एवम उन्माद फैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने के प्रकरण को लेकर आर्थिक अपराध इकाई, थाना में अंकित कांड संख्या 03/2023 तथा 04/2023 में केश दर्ज किया गया था और इसी सिलसिले में मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवम इओयू के दबिश के कारण बेतिया के जगदीश पुर थाने में खुद आत्मसमर्पण कर दिया। ये जानकारी बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया के मध्यम से दी है। यह समाचार OPERAFAST Hindi news पर पढ़ रहे हैं।



सच तक के पत्रकार सह यूट्यूबर मनीष कश्यप का गिरफ्तारी के बाद थोड़ी सी मुश्किलें बढ़ गई है । आज सुबह ही मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिए थे। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया । मनीष कश्यप पर बिहार पुलिस ने 3 मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही गिरफ्तारी के लिए दविश भी दे रही थी। लेकिन मनीष कश्यप को खोज पाने में असफल पुलिस श्री कश्यप के गांव महनावां डुमरी में जाकर कुर्की जाती की शुरुआत कर दी। गिरफ्तारी के बाद हजारों युवा थाने पर प्रदर्शन करने लगे। जिसे रोकने के लिए सैंकड़ों पुलिस को बुलाना पड़ा।

सबसे मुश्किल भरी खबर यह है कि तमिलनाडु की पुलिस भी मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने पटना पहुंच गई है क्योंकि मनीष कश्यप पर बिहार के साथ साथ तमिलनाडु में भी केश दर्ज है।



(थाने में आत्मसमर्पण करने आए मनीष कश्यप)

बिहार के बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने में गिरफ्तारी के बाद तमिलनाडु पुलिस की 4 सदस्यीय टीम चेन्नई ले जायेगी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद मनीष कश्यप को शनिवार या रविबार तक ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाया जाएगा। लेकिन जब किसी दूसरे राज्य की पुलिस अपने अधिकार सीमा से बाहर जाकर गिरफ्तार करती है तो उसे संबंधित जिले या राज्य की अदालत से परमिशन लेने की जरूरत पड़ती है।

जैसा कि आप जानते हैं कि आर्थिक अपराध इकाई थाना काण्ड सं0- 03/2023 दिनांक- 05.03.2023 धारा-153/153 (ए)/153 (बी)/505 (1) (बी)/505(1) (सी)/468/471/120 (बी) भा0 द0 वि0 एवं 67 आइ0 टी0 एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी एवं युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी हेतु वारण्ट प्राप्त किया गया था।

साथ ही कांड संख्या 05/2023 मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के साक्ष्य मिले है, जिन पर गहन अनुसंधान किया जा रहा है। विदित हो कि इसके तहत 4 बैंक एकाउट में उपलब्ध 42 लाख रुपए को फ्रिज कर दिया गया है।

👇इन्हें भी पढ़ें

Thursday, 16 March 2023

पेंशन विहीन कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री के समक्ष धरना-प्रदर्शन

पेंशन विहीन कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री के समक्ष धरना-प्रदर्शन

पटना : आज दिनांक 16.03.2023 को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम जो कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संस्था बिहार के गोप गुट के द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य माँगों के लिए राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शन को समर्थन दिया गया। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



इस कार्यक्रम में एनएमओपीएस बिहार के सभी जिला अध्यक्ष, सचिव तथा राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्य के साथ-साथ हज़ारों एनपीएस कर्मियों के द्वारा शिरकत किया गया l बिहार सरकार में कार्यरत हज़ारों कर्मियों ने चितकोहरा गोलम्बर से पंक्तिबद्ध होते हुए गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुँचे।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा माननीय उपमुख्यमंत्री बिहार से अनुरोध किया गया कि वे अपने पुराने वादे को निभाते हुए यथाशीघ्र बिहार में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करें ।



प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि देश के 6 राज्यों में जिस तरह से पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की गई है, उसी तरह से बिहार में भी यथाशीघ्र पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की जाए, नहीं तो बाध्य होकर बिहार प्रदेश के कर्मचारियों, पदाधिकारियों को एनपीएस के विरोध में सड़क पर उतरना होगा ।

कार्यक्रम को एनएमओपीएस के भागलपुर जिला सचिव शशि कांत शशि, अररिया जिला अध्यक्ष, श्री आशुतोष कुमार, अरवल जिला अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, सुपौल जिला सचिव श्री अमर कुमार, कैमूर जिला अध्यक्ष श्री ए एन तिवारी,बेगुसराय से डॉक्टर प्रोफेसर अशोक कुमार इत्यादि के द्वारा संबोधित किया गया ।

👇इन्हें भी पढ़ें

👉 बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के चार बैंक खातों को किया फ्रीज, एक अभियुक्त को भेजा जेल, पूरा मामला पढ़ें...

👉 आग बुझाते समय फायर एक्सटिंग्विशर cylinder फटा, स्टेशन मास्टर घायल...

Wednesday, 15 March 2023

बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के चार बैंक खातों को किया फ्रीज, एक अभियुक्त को भेजा जेल

बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के चार बैंक खातों को किया फ्रीज

सच तक न्यूज चैनल के पत्रकार मनीष कश्यप पर मुकदमा दर्ज कर बिहार पुलिस करवाई करने पर लगी है। मनीष कश्यप सन ऑफ बिहार पर तमिलनाडु में जाकर रिपोर्टिंग करके मजदूरों के बीच भ्रामक और असत्य खबर प्रसारित करने का आरोप है जबकि मनीष काश्यप लाइव आकर कई बार कह चुके है कि हमसे पहले भी कई चैनल और प्रिंट मीडिया ने खबर छापी है। यह समाचार www.operafast.com आप पर पढ़ रहे हैं।


बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल पेज पर बताया बिहार पुलिस, information of public relation department, गवर्नमेंट ऑफ बिहार होम डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफ बिहार और तमिलनाडु पुलिस को टैग किया है, इसके अनुसार तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिये असत्य, भ्रामक तथा उन्माद फैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने के प्रकरण में आर्थिक अपराध इकाई की अद्यतन कार्रवाई की गई है। जो निम्नलिखित है।

1. आर्थिक अपराध इकाई थाना काण्ड सं0- 03/2023 दिनांक- 05.03.2023 धारा-153/153 (ए)/153 (बी)/505 (1) (बी)/505(1) (सी)/468/471/120 (बी) भा0 द0 वि0 एवं 67 आइ0 टी0 एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी एवं युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी हेतु वारण्ट प्राप्त किया गया है।

2. उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा अन्य राज्यों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

3. मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के बैंक खातों में उपलब्ध राशि को फ्रीज कराया गया है। इनके SBI के एक खाते में 3,37,496 रुपये, IDFC BANK के एक खाते में 51,069 रुपये, HDFC BANK के एक खाते में 3,37,463 रुपये तथा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के एक खाते में 34,85,909 रुपये उपलब्ध हैं । कुल उपलब्ध राशि 42,11,937 रुपये हैं।

4. मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के साक्ष्य मिले है, जिन पर गहन अनुसंधान किया जा रहा है।

5. मनीष कश्यप के नाम से संचालित@मनिश्कश्यप हैण्डल पर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की एक छवि (PHOTO) पोस्ट करके असत्य, अफवाह जनक एवं भ्रामक सन्देश फैलाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने के आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-05/23 अंकित किया गया है। इस काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त प्रशांत कुमार पे0 योगेन्द्र द्विवेदी, सा0 बड़का ढकाइच, थाना कृष्णाब्रह्म, जिला बक्सर वर्तमान द्वारा शशिकांत शर्मा, सा0 गणेशपथ, रोड नं0-01, शिवपुरी, थाना शास्त्रीनगर, जिला पटना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया गया है।

6. अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। काण्ड का अग्रतर अनुसंधान जारी है।

👇इन्हें भी पढ़ें 

Monday, 13 March 2023

तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह- उद्यान प्रदर्शनी का शुभारम्भ, कृषि उत्पाद रहा आकर्षण का मुख्य केंद्र

तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह- उद्यान प्रदर्शनी का शुभारम्भ....

फल, फूल, सब्जी, मशरूम, शहद इत्यादि कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य केंद्र

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा जहानाबाद के द्वारा दिनांक 13 मार्च 2023 से 15 मार्च 2023 तक संयुक्त कृषि भवन परिसर काको रोड जहानाबाद में तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह-उद्यान प्रदर्शनी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उप विकास आयुक्त जहानाबाद श्री परितोष कुमार के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उनके द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए बताया गया कि यह कार्यक्रम कृषकों के बीच कृषक हितार्थी योजनाओं की जानकारी देने एवं प्रचार-प्रसार में सहायक है तथा उद्यान प्रदर्शनी प्रतियोगिता किसानों का उत्साहवर्द्धन एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य कर रहा है। जिले के किसानों को इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठाना चाहिए। जिला कृषि पदाधिकारी एवं परियोजना निदेशक आत्मा संजय कुमार के द्वारा कृषि एवं आत्मा कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।


इस अवसर पर फल फूल सब्जी मशरूम शहद इत्यादि कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा है। कार्यक्रम में श्रीमंत कला संचार सांस्कृतिक दल पटना के द्वारा कला जत्था, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषक हितकारी योजनाओं एवं अन्य कृषि की नई-नई तकनीकों के बारे में बताया गया।


इस कार्यक्रम में किसानों को सुलभता पूर्ण जानकारी प्रदान करने हेतु कृषि, आत्मा, भूमि संरक्षण, कृषि विज्ञान केंद्र, उद्यान, पौधा संरक्षण, माप-तौल, मिट्टी जांच प्रयोगशाला, अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालयों, जीविका समूह, प्रगतिशील कृषकों, कृषि यंत्र विक्रेताओं आदि के 20 स्टॉल लगाये गये हैं। इस अवसर पर फसल अवशेष प्रबंधन, रासायनिक एवं कार्बनिक उर्वरकों के समुचित सदुपयोग तथा जल संरक्षण पर आम जनमानस एवं अन्नदाता किसानों को जागरूक करने हेतु शपथ एवं प्रतिज्ञायुक्त हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रशांत कुमार, सहायक निदेशक उद्यान राखी कुमारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा राकेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नेहा, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण स्नेहा सिन्हा, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण राम लखन ठाकुर, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र इंदु सिन्हा, सहायक निदेशक रसायन मो. गयासुद्दीन, निदेशक आरसेटी नागेश्वर कुमार, पूर्व जिला पार्षद गोपाल शर्मा ने सभा को संबोधित किया।


मौके पर वरीय वैज्ञानिक -सह- प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र गंधार डॉ शोभा रानी के अलावा सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार के साथ किसानों में महेश भगत, उमेश भगत, शिवनारायण यादव, दीप्ति रेखा राय, गुड्डू कुमार सहित सैकड़ों कृषक मौजूद थे।

👇 इन्हें भी पढ़ें 







Sunday, 12 March 2023

मजदूरों के आवाज उठाने वाले मनीष कश्यप, बागेश्वर धाम सरकार के शरण में।

 मजदूरों के आवाज उठाने वाले मनीष कश्यप, बागेश्वर धाम सरकार के शरण में।

संत मिलन सम सुख जग नाही.....
सच तक न्यूज चैनल के पत्रकार son of Bihar Manish Kashyap आज बागेश्वर धाम सरकार के महाराज आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिसे मुलाकात किए। मनीष कश्यप का कहना है कि मुश्किल रास्तों पर चलने के दौरान गुरु दर्शन और उनका आशीर्वाद से जिदंगी का कठिन रास्ता आसान हो जाता है। उन्होंने बताया कि गुरु बनने के लिए उम्र मायने नहीं रखती, ज्ञान सर्वोपरी होता है। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


जैसा कि आप जानते हैं कि तमिलनाडु में मजदूरों पर हुए हमले और फेंक वीडियो शेयर की जाने को लेकर मनीष कश्यप, राकेश तिवारी समेत चार पत्रकारों पर FIR दर्ज कराया गया है जबकि 28 चैनलों के Url पर नोटिस भेजा गया है। इस सिलसिले में अपनी जन्म दिन पर मनीष कश्यप लाइव आकार बहुत कुछ कहा। जिसका वीडियो नीचे संलग्न है। फिलहाल प्रयास न्यूज के राकेश तिवारी का गिरफ्तारी हो चुका है।


ऐसे बात किया जाए तो मनीष कश्यप थोड़ा विचलित तो जरूर हुए हैं लेकिन वास्तव में पत्रकारिता जगत के शेर है। इनके माइक उठाने के बाद पूरे बिहार में करीब 10 हजार युवक को इस क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध हो सका है।

बिहार में कई गायक और लड़कियां मनीष कश्यप पर गाना गाकर वायरल हुआ लेकिन इस समय कोई भी साथ नहीं है।

अगर सच में आगे बढ़ना है तो रास्ते में मिलने वाले पत्थर को दरकिनार करना होगा।

देखिए मनीष कश्यप और बागेश्वर वाले बाबा के फोटो।

1.


2.


3.


4.


5.


6.



👇इन्हें भी पढ़ें

👉 पुरानी पेंशन बहाली हेतु आगामी धरना प्रदर्शन को इन सभी विभाग के कर्मचारियों का पूर्ण समर्थन...

👉 Inter department sport meet 2023 में शरत कुमार तिर्की को मिला गोल्ड मेडल.....

👉 एनआईसी ने 598 पदों पर निकाली बहाली, यहां करें online Apply...

👉Amazon पर सबसे सस्ता खरीदारी के लिए यहां क्लिक करें

Saturday, 11 March 2023

पुरानी पेंशन बहाली हेतु अराजपत्रित कर्मचारी संघ समेत कई विभागों द्वारा धरना का समर्थन

पुरानी पेंशन बहाली हेतु अराजपत्रित कर्मचारी संघ समेत कई विभागों द्वारा धरना का समर्थन
पटना । नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ( एनएमओपीएस )पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संस्था की बिहार इकाई ने 16.03.2023 होने वाले कार्यक्रम को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट), पटना के द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य माँगों के समर्थन में घोषित राज्यस्तरीय प्रदर्शन का समर्थन किया हैं। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष वरुण पाण्डेय ने बिहार के सभी पेंशन विहीन साथियों से अपील किया है कि गर्दनीबाग, पटना धरना स्थल पर आयोजित उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन दें।

उधर भागलपुर में भी कर्मचारी महासंघ एवम् एनएमओपीएस की बैठक विश्वसराया लाइब्रेरी कंबाइंड बिल्डिंग, नगर निगम कार्यालय के सामने आयोजित किया गया। उक्त बैठक में जिला स्तर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि तथा NPS कर्मी शामिल हुए ताकि 16 मार्च को पटना में आयोजित होने वाले कर्मचारी महासंघ के धरना प्रदर्शन में एनएमओपीएस समर्थित रैली की समीक्षा भी किया गया। 

सभी संघ के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित किया जा सके। भागलपुर जिला के बिजली विभाग , शिक्षक संगठन, अवर अभियंता संघ, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग समेत अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

👇इन्हें भी पढ़ें



Monday, 6 March 2023

चौदह दिवसीय खेत पाठशाला संपन्न, किसानों को कीट पकड़ने के लिए आईपीएम किट का वितरण

चौदह दिवसीय खेत पाठशाला संपन्न, किसानों को कीट पकड़ने के लिए आईपीएम किट का वितरण
आज 6 मार्च 2023 सोमवार को प्रखंड मखदुमपुर पंचायत पूर्वी सरेन में पंचायत कृषि कार्यालय टेंहटा में केंद्रीय एकीकृत नासी जीब प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा किसान खेत पाठशाला का 14 दिवसीय आयोजन किया गया था जिसका अंतिम समापन आज किया गया । ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

इस समापन अवसर पर पटना से आए वनस्पति रक्षा अधिकारी सुनील सिंह ,सहायक वनस्पति रक्षा अधिकारी रविंद्र प्रसाद , कुलदीप कुमार ,राजेश यादव समेत पटना से आए अन्य पदाधिकारी गण ने किसानों को पूर्णता जैविक कीटनाशक का प्रयोग एवं आरपीएम फॉल आर्मीवर्म एवं फेरोमोन ट्रैप विधि को किसान अपनाने के लिए किसानों को विशेष जोड़ दिए। उन्होंने बताया कि कौन सा मित्र कीट है कौन सा शत्रु कीट है ।

सरेन पंचायत के किसान सलाहकार श्री नंदकिशोर कुमार ने पौधा को संरक्षण कैसे करें, इस पर विशेष व्याख्यान दिए। उन्होंने बताया कि किस तरह से हमारे जीवन पर कीटनाशी दवा खतरीला होता है। रसायनिक का दवा प्रयोग करने से हमारे उपजने वाले फसल भी खतरीला के साथ साथ जहरीला बनाता है। साथ में किसानों को आईपीएम किट वितरण किया । इस आईपीएम कीट में जूता, खेत में जाने के लिए ग्रीन कलर का ड्रेस भी दिया गया, किट पकड़ने वाले जाली ,चश्मा ,दूरबीन, मार्कर, किट पकड़कर रखने वाला डब्बा, दस्ताना एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया ताकि किसान इसे उपयोग कर अपने खेत में पौधा को सुरक्षित कर सके।

 इस मौके पर किसान कृष्णा प्रसाद, संजय कुमार , राज नंदन सिंह, कविता कुमारी शोभा कुमारी, अंजू देवी एवं अन्य 35 किसान को किट वितरण किया ! साथ ही होली के अवसर पर होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया।

Sunday, 5 March 2023

बजट सत्र के दौरान पुरानी पेंशन की मांग तेज करने के लिए online मीटिंग

बजट सत्र के दौरान पुरानी पेंशन की मांग होगी तेज

1 अक्टूबर को होगी पेंशन शंखनाद रैली दिल्ली में।

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) बिहार इकाई द्वारा आज 5 मार्च को पटना में एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक नई दिल्ली में भी हुए। पटना में आयोजित ऑनलाइन बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दें पर 16 मार्च को गोप गुट के तत्वावधान में प्रस्तावित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को समर्थन करने का निर्णय लिया गया तथा एनएमओपीएस के सभी साथियों से 16 मार्च को गर्दनीबाग पटना में आयोजित धरना में भाग लेने का आह्वान किया गया । यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



आज ही के दिन एनएमओपीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली में चल रही है, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि 16 अप्रैल को देश के प्रत्येक जिले में पेंशन संवैधानिक मार्च तथा 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली सहित लोकसभा चुनाव के पूर्व कई आंदोलनात्मक कार्यक्रम आयोजित होगी ।



बिहार प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा उक्त सभी कार्यक्रमों की तैयारी हेतु प्रदेश के सभी साथियों को कमर कसने का आह्वान किया गया ।

प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मियों से अनुरोध किया गया कि 16 मार्च के धरना में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार के समक्ष अपनी मांग रखी जाए ।



बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, सचिव सहित सैकड़ों सक्रिय एन पी एस कर्मीगण मौजूद रहें। बैठक का संचालन डॉ प्रो. संतोष कुमार द्वारा किया गया तथा अंत में प्रो अशोक कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक समाप्त की गई ।

एनएमओपीएस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में संपन्न


बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए आगामी कार्यक्रम जारी ।

1 अक्टूबर को होगी पेंशन शंखनाद रैली दिल्ली में।

आज सुबह 5 मार्च को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की राष्ट्रीय बैठक दिल्ली के एनडी तिवारी भवन में संपन्न हुई जिसमें अलग-अलग राज्यों से और अलग-अलग विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु जी के द्वारा की गई और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा पास किए गए फैसलों का अनुमोदन एवं निर्णयन राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा जी के द्वारा किया गया। बैठक में 22 से अधिक राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए और इनके साथ साथ रेलवे ऑर्डिनेंस पोस्टल सीपीडब्ल्यूडी आदि के भी कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण फैसले लिए गए..
पुरानी पेंशन बहाली को अंजाम तक पहुंचाने के लिए नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम कार्यकारिणी ने भारत सरकार पर दबाव बनाने के लिए 1 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में विशाल पेंशन शंखनाद रैली करने का फैसला किया है।

दिल्ली में विशाल रैली से पहले 16 अप्रैल 2023 को एनएमओपीएस पूरे भारत में हर जिले में पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन करेगा।

1 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सांसदों के द्वार पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए घंटी बजाओ कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसे प्रत्येक राज्य में प्रत्येक सांसद के आवास पर एनएमओपीएस के द्वारा किया जाएगा।

१ जून से नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम पूरे भारत में एनपीएस और निजीकरण के खिलाफ एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथ यात्रा का आयोजन करेगा।

रथ यात्रा की तैयारी की जिम्मेदारियां विजेंद्र धारीवाल जी अमरिक सिंह जी, प्रेम सागर जी और वितेश खंडेकर जी देखेंगे और उसके लिए रूट मैप तैयार करेंगे।

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की फंडिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश हेतु भरत शर्मा जी सुनील दुबे जी और श्रीकांत जी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है।
बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित राज्यों के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल रहे।

👇इन्हें भी पढ़ें
👉 Amazon पर सस्ती खरीददारी यहां से करें।

👉 एनआईसी ने 598 पदों पर निकाली बहाली, यहां करें online Apply...

NIC ने 598 पदों पर निकाली बहाली, apply online

 NIC Recruitment 2023

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ( NIELIT) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ( MEITY) की ओर से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में निम्नलिखित वैज्ञानिक और तकनीकी पदों को भरने के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है। विज्ञापित पदों की संख्या अस्थायी है, आवश्यकता के आधार पर पदों की वास्तविक संख्या बढ़ या घट सकती है और पदों के लिए आरक्षण भारत सरकार की नीति के अनुसार होगा।


कृपया सभी दस्तावेजों की जांच करें और एकत्र करें - पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण और मूल विवरण। कृपया ऑनलाइन फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ पढ़ें - फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि। आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलमों को ध्यान से देखें।

National Informatics Centre (NIC)

NIC Scientific and Technical Recruitment 2023

NIC Recruitment 2023

Name of the Posts Scientific and Technical

Recruitment Organization National Informatics Centre (NIC)

Total Posts 598 Posts

Advt. No. NIELIT/NIC/2023/1)

Online Apply Start On 04 March 2023 10:00AM

Application Last Date 04 April 2023 05:30 PM


Application Mode Online

Application Fee

General/OBC/ EWS Candidates: Rs.800/-

SC/ST Candidates: Rs. 00/-

Persons with Disabilities (PWD) Candidates: Rs. 00/-

Payment Mode: 

Pay the Application fee through a Debit card/ Credit Card/ Net Baking & E-Challan etc. Online Apply Mode.

Education Qualification

For Scientist B

इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री या प्रौद्योगिकी में स्नातक या इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और कंप्यूटर पाठ्यक्रम की मान्यता बी-स्तर या इंजीनियर्स संस्थान के सहयोगी सदस्य या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरों के स्नातक संस्थान या विज्ञान में मास्टर डिग्री (एमएससी) या मास्टर डिग्री कंप्यूटर अनुप्रयोग में या इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री (एमई / एमटेक) या दर्शनशास्त्र में मास्टर डिग्री (M Phil).

For Scientific Officer / Engineer-SB and Scientific/Technical Assistant-A: A Pass in M.Sc. /MS/MCA/B.E./B.Tech in any one or in the combination of the below


NIC Recruitment 2023

Selection Process

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा साक्षात्कार (केवल वैज्ञानिक-बी और वैज्ञानिक अधिकारी/इंजीनियर पदों के लिए) दस्तावेज़ सत्यापन चिकित्सा परीक्षण चयन वैज्ञानिक 'बी' और वैज्ञानिक अधिकारी / अभियंता-एसबी पदों के लिए एक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा और केवल वैज्ञानिक / तकनीकी सहायक - 'ए' पद के लिए एक लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी और प्रश्न पत्र में 120 नंबर होंगे। बहुविकल्पीय प्रश्न होगा।

अधिकतम 3 घंटे उत्तर के लिए निर्धारित होंगे। लिखित परीक्षा का माध्यम केवल अंग्रेजी में होगा। प्रश्न पत्र में 65% प्रश्न तकनीकी क्षेत्र से और 35% प्रश्न तकनीकी क्षेत्र से होंगे सामान्य क्षेत्र। प्रत्येक प्रश्न में 1 (एक) अंक होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा। लिखित परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम प्रतिशत सामान्य/ईडब्ल्यूएस के लिए 50%, ओबीसी के लिए 40% और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 30% होगा। निर्दिष्ट कट-ऑफ अंक समग्र अंकों (यानी, तकनीकी, सामान्य संयुक्त) के साथ-साथ प्रत्येक खंड (तकनीकी / सामान्य) के लिए अलग-अलग लागू होंगे ।

👉click here for apply online NIC recruitment

👇 इन्हें भी पढ़ें 

Amazon पर सस्ती खरीददारी यहां से करें, होगा मुनाफा


Thursday, 2 March 2023

ऐसा ऑफर आपको कहीं नहीं मिलेगा


अपना खरीददारी यहां से करें।



आजकल Online Shoping काफी ट्रेंड में है। आज भारतीय लोग कई वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं जिसमे कपड़े लते से लेकर कंप्यूटर मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान शामिल है। नीचे दिए गए 2 कुर्ती का combo pack महज 400 रुपए में उपलब्ध है। अगर आप खरीदारी करना चाहते हैं तो 9443486335 पर व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर सकते है। ये combo pack कैश ऑन डिलीवरी आप घर तक 6 से 8 दिनों में पहुंच जाएगा।