Monday 6 March 2023

चौदह दिवसीय खेत पाठशाला संपन्न, किसानों को कीट पकड़ने के लिए आईपीएम किट का वितरण

चौदह दिवसीय खेत पाठशाला संपन्न, किसानों को कीट पकड़ने के लिए आईपीएम किट का वितरण
आज 6 मार्च 2023 सोमवार को प्रखंड मखदुमपुर पंचायत पूर्वी सरेन में पंचायत कृषि कार्यालय टेंहटा में केंद्रीय एकीकृत नासी जीब प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा किसान खेत पाठशाला का 14 दिवसीय आयोजन किया गया था जिसका अंतिम समापन आज किया गया । ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

इस समापन अवसर पर पटना से आए वनस्पति रक्षा अधिकारी सुनील सिंह ,सहायक वनस्पति रक्षा अधिकारी रविंद्र प्रसाद , कुलदीप कुमार ,राजेश यादव समेत पटना से आए अन्य पदाधिकारी गण ने किसानों को पूर्णता जैविक कीटनाशक का प्रयोग एवं आरपीएम फॉल आर्मीवर्म एवं फेरोमोन ट्रैप विधि को किसान अपनाने के लिए किसानों को विशेष जोड़ दिए। उन्होंने बताया कि कौन सा मित्र कीट है कौन सा शत्रु कीट है ।

सरेन पंचायत के किसान सलाहकार श्री नंदकिशोर कुमार ने पौधा को संरक्षण कैसे करें, इस पर विशेष व्याख्यान दिए। उन्होंने बताया कि किस तरह से हमारे जीवन पर कीटनाशी दवा खतरीला होता है। रसायनिक का दवा प्रयोग करने से हमारे उपजने वाले फसल भी खतरीला के साथ साथ जहरीला बनाता है। साथ में किसानों को आईपीएम किट वितरण किया । इस आईपीएम कीट में जूता, खेत में जाने के लिए ग्रीन कलर का ड्रेस भी दिया गया, किट पकड़ने वाले जाली ,चश्मा ,दूरबीन, मार्कर, किट पकड़कर रखने वाला डब्बा, दस्ताना एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया ताकि किसान इसे उपयोग कर अपने खेत में पौधा को सुरक्षित कर सके।

 इस मौके पर किसान कृष्णा प्रसाद, संजय कुमार , राज नंदन सिंह, कविता कुमारी शोभा कुमारी, अंजू देवी एवं अन्य 35 किसान को किट वितरण किया ! साथ ही होली के अवसर पर होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया।

No comments:

Post a Comment