Friday 31 December 2021

14 लाख के गदहों के चोरी से पुलिस परेशान

 

14 लाख के गदहों के चोरी से पुलिस परेशान


गधे की संख्या तो पाकिस्तान में बढ़ रहे हैं । पाकिस्तान में व्यवसायिक तौर पर गधे का पालन पोषण किया जाता है और चीन को निर्यात किये जा रहे हैं । पर ये गाढ़े की चोरी का मामला पाकिस्तान का नही है इंडिया के जोधपुर का है । अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर में ये गदहे का मामले जोधपुर में कहॉं से आ गए ।


जी हां । यह मामला इंडिया का ही है वो भी राजस्थान का । राजस्थान के हनुमान गढ़ में गदहे के चोरी से पुलिस परेशान है । हनुमान गढ़ के नोहर में अब तक 70 गदहों की चोरी हो चुकी है । जिसको लेकर गदहे के मालिकों ने खुइंया पुलिस थाने का घेराव किया है । इस तरह के अनोखी चोरी से पुलिस भी परेशान है । गदहों के मालिक पुलिस स्टेशन के सामने धरना दे रहे हैं । उनका कहना है कि अब तक 14 लाख की गदहों की चोरी हो चुकी है । वहां की परेशान पुलिस गांव गांव में जाकर गदहों की खोज कर रही है । इसके लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गयी है । आप यह न्यूज www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।

वहां के सब इंस्पेक्टर रामचंद्र मीणा के अनुसार गदहों के धर पकड़ जारी है और कुछ को पकड़ा भी है , लेकिन उनके मालिक का कहना है कि ये गदहे उनके नही हैं ।

गदहों की तलाशी मालिक भी अपने तरीके से कर रहा है और पुलिस अपने तरीके से । पुलिस के मुताबिक गदहों के मालिक के विरोध के कारण गांव में मुनादी भी कराई गई है की सभी अपने गदहों को बाड़े में रखे । पुलिस ने सभी लोगों को चेतावनी दी है की अपने गदहों को खुला ना छोड़े । वहां के लोग अपने गदहों का नाम अपने बच्चों की तरह रखते हैं । जैसे की चिंटू मिंटू पिंटू । जैसे ही वो अपने गदहों को नाम से पुकारते है वैसे ही अपने नाम सुनकर पास आकर कान हिलाना शुरू कर देता है ।



थाना प्रभारी के अनुसार गदहों की खोज में चार कांस्टेबल को लगा रखा है । लेकिन अभी तक वो गदहे खोज नही पाएं है । गधों के मालिकों ने शिकायत किया है की लंबे समय से गधे की चोरी हो रही है लेकिन पुलिस कुछ नही कर रही । अब तक 14 लाख की कीमत के 70 गदहे की चोरी हो चुकी है । उनलोगों के आजीविका का हिस्सा यही है । वो अपने घरों ने भेड़ बकरी और गदहे पालते हैं और इन सभी को बेचकर अपनी घर चलाते हैं लेकिन आय दिन प्रतिदिन गदहे के चोरी से परेशान है ।




Thursday 30 December 2021

ब्लैकमेलर लड़की ने 15 माह में 8 युवक पर दर्ज कराई रेप केस

 



ब्लैकमेलर लड़की ने 15 माह में 8 युवक पर दर्ज कराई रेप केस

सावधान । अगर आप किसी ऐप के माध्यम से किसी लड़की से चैटिंग करते हैं जिसमे कोई लड़की आप उसके जाल में फंस सकते हैं । वो फिर उसके साथ जतिन ऐप में जाते हैं तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं । ऐसे ही घटना दिल्ली से सटे गुरुग्राम की है । गुरुग्राम की पुलिस टीम ने ऐसे ही मामले में एक लड़की को गिरफ्तार किया है जो डेटिंग ऐप के जरिये नौजवान युवको को अपने प्रेम जाल में फंसाकर अपने बताए गए अड्डे पर बुलाती थी और इस नौजवान के साथ फिजिकल रिलेशन बनाती थी और फिर शुरू करती थी ब्लैकमेलिंग और वसूली का खेल । यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।




फिर ये लड़की उस लड़के पर विवाह का दवाव बनाती थी। ऐसा नही करने पर पुलिस में कंप्लेन करने की धमकी देती थी । कई लड़कों के खिलाफ विभिन्न थानों में रेप की शिकायत तक दर्ज करवाई थी। ऐसे ही वो ऐप के जरिए कस्टमर से लाखों लुटती थी ।




गुरुग्राम एसीपी क्राइम के अनुसार इस 20 साल की युवती को न्यू कालोनी पुलिस गिरफ्तार कर ब्लैकमेलिंग कर पैसे ठगने के नेक्सेस का भंडा फोड़ किया है । इस लड़की के साथ युवती की मां और उसका साथी भी इस खेल में शामिल था। युवती के मां और साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले को खंगालने में जुटी है । गुरुग्राम के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने ये बात मिडिया को बताया है । युवती के जाल में फंसे पीड़ित युवक ने बताया कि बीते 20 अगस्त को वह डेटिंग ऐप के जरिये लड़की से मिला । युवती ने उसे फंसाया, उसके साथ रिलेशन बनाये और 23 अगस्त तक उसको मजबूर और ब्लैक मेल कर शादी भी कर ली । पुलिस के अनुसार कहानी बहुत लंबी है । इस युवती ने कुछ और युवकों को इसने अपनी कार्य योजना के मुताबिक सोशल मीडिया या फिर डेटिंग ऐप के जरिये फांसकर उनके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए । इसके बाद उन सभी लड़कों को एक एक कर ब्लैकमेल करती और सब से पैसे वसूल करती । इस सब करके युवती लाखों की वसूली कर चुकी है । 


पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी युवती साल भर में कुल 7 युवकों के खिलाफ राजेंद्रा पार्क, न्यू कालोनी, थाना शहर, थाना सदर, सेक्टर 10, सिविल लाइन्स, डीएलएफ फेज- 1 और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म के मामले लिखवा चुकी है । इसमे पुलिसिया जांच में दो मामले झूठे पाए गए हैं। इस लड़की ने पूरे 15 महीने में 8 लोगों के खिलाफ रेप केस दर्ज कराया है । कई लोगों को ब्लैक मेल कर छोड़ दिया है ।

पहचिनिये जरा । काजोल की बेटी के साथ ये लड़का कौन है

;">


काजोल की बेटी न्यासा और गोविंदा का बेटा

/>न्यासा के दोस्त के लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं, लोग पहचानने की कोशिश कर रहे हैं । एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, ये गोंविदा का बेटा है। आप यह न्यूज www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।

>


काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा मंगलवार देर रात अपने दोस्त के साथ डिनर पार्टी करती देखी गई, इस दौरान पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया, न्यासा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इन पर तरह-तरह के कमेंट्स मिल रहे हैं, कुछ लोगों को वो काजोल की फोटोकॉपी लग रही है, तो कुछ लोग कुछ और ही कमेंट कर रहे हैं।

सिंगापुर में पढाई 


न्यासा के दोस्त के लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं, एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, ये गोंविदा का बेटा है, आपको बता दें कि न्यासा सिंगापुर में पढाई कर रही हैं, जुलाई के महीने में भारत लौटी थी, तब काजोल के साथ उनकी एयरपोर्ट की तस्वीरें वायरल हुई थी।



शॉर्ट ड्रेस में न्यासा


अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी न्यासा देवगन अपने दोस्त के साथ डिनर डेट पर घई थी, इस दौरान पैपराजी ने उनकी तस्वीरें क्लिक की, न्यासा ने शॉर्ट ड्रेस पहन रखा था, वो खुले बालों में काफी प्यारी लग रही थी। काजोल के फैंस को न्यासा में उनकी छवि नजर आई, तो कुछ लोगों ने उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर भी हैरानी जताई, इस बीच न्यासा के दोस्त ने भी सबका ध्यान खींचा, कुछ लोगों ने लिखा, कि ये गोविंदा का बेटा है।< >

विदेश से लौटी

/>
आपको बता दें कि काजोल की बेटी न्यासा सिंगापुर में पढाई कर रही थी, बीती जुलाई को वो भारत वापस आई है, बीते साल कोरोना संक्रमण फैलने पर न्यासा सिंगापुर से भारत आई थी, कुछ दिन रुकने के बाद जब परिस्थिति सामान्य हुई, तो न्यासा वापस गई थी।
source-unknown< ">👉 अन्य न्यूज के लिए यहां क्लिक करें

👉 इस शख्स ने जवाई बांध रेलवे स्टेशन को बन्द करने लिए रेलमंत्री से आग्रह किया


👉 फर्जी पुलिस चेकिंग में व्यापारी का रुपया छीना

Wednesday 29 December 2021

यात्री ने किया जवाई बांध स्टेशन को बंद करने का आग्रह

यात्री ने किया जवाई बांध स्टेशन को बंद करने का आग्र


हर कोई चाहता है कि उसके गांव, शहर या घर के आसपास रेलवे स्टेशन हो और उससे अपने गांव की स्टेशन से गंतव्य तक जाने की हर सुविधा उपलब्ध हो लेकिन एक के यात्री प्रकाश चोपड़ा ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि उनके गांव के पास जवाई बांध नामक रेलवे है उस स्टेशन को बंद कर दिया जाए ताकि यात्री की जान बच सके ।स्टेशन पर किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनके लिखे पत्र के मुताबिक यह जवाई बांध रेलवे स्टेशन उत्तर पश्चिम रेल अजमेर डिवीजन के अंतर्गत आता है । उन्होंने इस स्टेशन की समस्याओं पर रेल मंत्री श्री वैष्णव  को पत्र के माध्यम से समस्याओं को बताते हुए लिखा है कि महोदय कल दिनांक 27 दिसंबर को रेल संख्या 22473 से जवाई बांध से बांद्रा स्टेशन से यात्रा के लिए तैयार होकर जब स्टेशन पहुंचा तो एक अलग तरह का भयावह अनुभव हुआ । यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

="text-align: left;">>हम आपको बता दें कि जवाई बांध रेलवे स्टेशन राजस्थान के पाली जिले में जवाई बांध ( jawai dam) के पास है और जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या 2 है ।

उन्होंने अपने पत्र में आगे
लिखते हुए बताया है कि कल रात 10:40 की ट्रेन के लिए स्टेशन पर करीब करीब एक सौ यात्री मौजूद थे परंतु उस स्टेशन पर एक भी कुली नहीं थे । यहां ट्रेन संख्या 22473 स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली थी लेकिन प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचने के लिए करीब करीब 320 कदम लंबा स्काईवॉक पैदल चलना पड़ता है जहां छोटे-छोटे बच्चों और सामान के साथ जा पाना बहुत ही मुश्किल है जैसे किसी ओलंपिक प्रतियोगिता में भाग लेना । h2>

( jawai Railway station Photo)

मजबूरन में कई यात्री रेलवे ट्रैक पार करके इस तरफ से उस तरह जा रहे थे । जैसे तैसे सामान और बच्चों का संभालते हुए प्लेटफार्म पर पहुंचे लेकिन खतरनाक अनुभवों की पराकाष्ठा अभी भी बाकी थी । रेल नंबर 22473 के प्लेटफार्म पर आ जाने के बावजूद कोच पोजीशन इंडिकेटर पर रेल संख्या 12479 की कोच पोजीशन दिखाई जा रही थी । जो यात्री को कन्फ्यूज करने और ट्रेन छूटने के लिए काफी थे । ऐसी स्थिति में जो अपने अपने सामान बच्चों को लिए हुए दौड़ रहे थे । अफरा तफरी मची हुई थी । लोग भारतीय रेल अजमेर डिवीजन और जवाई बांध स्टेशन के प्रबंधक को गालियां दे रहे थे । सामान लेकर करीब 4 से 5 कोच की दूरी तय करना आसान नहीं था । इस तरह दिल के मरीजों को जमदूत के पास पहुंचने की पूरी व्यवस्था रेल प्रशासन ने कर रखी थी ।


श्री चोपड़ा ने बताया कि रेल के प्लेटफार्म के छोड़ने के बाद स्टेशन मास्टर को शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि इंडिकेटर बदलने के लिए हमारे पास स्टाफ नहीं है । अगर इस स्टेशन पर कुली नही है तो हम कुछ नहीं कर सकते । प्लेटफार्म पर शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज की जिसकी संख्या 04677 है। जवाई बांध स्टेशन पर ट्राली रखा है  लेकिन किसी को दिया नहीं जाता क्योंकि इसे चैन से बांध कर रखा गया था ।

">

शिकायतकर्ता प्रकाश चोपड़ा के अनुसार रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को परेशान करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रखी है इसलिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अपनी पत्र में आग्रह करते हुए लिखा है कि रेल यात्रियों की सुरक्षा हेतु आपसे नम्र निवेदन है कि जवाई बांध स्टेशन को रेल यात्री लोगों के लिए बंद कर दिया जाए ताकि परेशानी अवश्य होगी परंतु जान बच जाएगी । उन्होंने अपना ईमेल शेयर किया हैं।<

>

👉 अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


👉फर्जी पुलिस चेकिंग में इस व्यवसायी से रुपए से भरा बैग छीना..


👉 बिहार सरकार बेच रही है 7 कंपनियां, आवेदन का है लास्ट मौका


👉भारत का यह हृदय रोग हॉस्पिटल, जहां बिल काउंटर नहीं है और मुफ्त में होता है इलाज


👉सभी जमीनी विवाद होगी इस मशीन से दूर, जाने ये कैसे करता है काम


👉 New Arrival women TOP, click here for see


👉 बिहार के इस जिले में आज से लग रहा रोजगार मेला शिविर, जाने प्रोसेस, टाइम और ब्लॉक वाइस तारीख ...

व्यवासायी से फर्जी पुलिस बन एक लाख छीना

 




व्यवासायी से फर्जी पुलिस बन एक लाख छीना

फर्नीचर खरीदने आए युवक से फर्जी पुलिस ने एक लाख छीने ।

 पटना के कदमकुआं इलाके में एक बदमाश ने फर्नीचर व्यवासायी से पुलिस चेकिंग के नाम पर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया । यह घटना कदमकुआं थाने के नाला रोड की है । जब मंगलबार को शेखपुरा जिले के कटरा चौक पर के रहने वाले बिजनेस मैन अशोक कुमार पटना फर्नीचर खरीदने के लिए आए थे । इस व्यवासायी से सुबह 10 बजे बदमाशों ने पुलिस बनकर चेकिंग की और चेकिंग के दौरान उनसे रुपए से भरे बैग की जांच की और जबरन सारे पैसे बैग से निकालकर बाइक पर सवार होकर दिनकर गोलंबर की तरफ भाग गए ।

>

 व्यवासायी के द्वारा विरोध करने पर फर्जी पुलिस वाले अपना आइडेंटी कार्ड भी दिखाया था। फिर व्यवासायी अशोक कुमार ने कदमकुआं थाने में एफआईआर लिखवाया है । अब पुलिस इलाके में लगा सीसीटीवी कैमरा जांच करने में लगा है । व्यवासायी फर्नीचर के साथ साथ खाद और बीज का काम भी करते है । बदमाश दो की संख्या में थे। एक ने ब्लू रंग का जैकेट और स्वेटर पहना था और दूसरे ने पीले रंग का जैकेट पहने हुए था । साथ ही दोनों हेलमेट लगा रखा था ।


अशोक कुमार अपने साथी संतोष कुमार के साथ मंगलवार को शेखपुरा जिले से फर्नीचर खरीदने के लिए पटना स्थित बैरिया बस स्टैंड आये थे । उनके पास में उनके बैग में एक लाख रुपया था । बाद में वे अपने साथी संतोष कुमार के साथ दुर्गा मंदिर के समीप स्थित चाय दुकान पर चाय पीने के लिए जा रहे थे । 

<

चाय पीने जाने के दौरान  बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए व्यवसायी अशोक कुमार व उनके साथी संतोष कुमार की चेकिंग करने लगे और चेकिंग में उनका बैग से पैसा निकालकर भाग गया ।

👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें


👉गर्भावस्था के समय कामकाजी महिलाओं को इन 5 तरह कामों से .....

Monday 27 December 2021

बिहार के इस जिला के सभी प्रखंडों में रोजगार मेला शिविर आज से

 

बिहार में जीविका के द्वारा रोजगार शिविर का आयोजन

दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बिहार राज्य के जहानाबाद जिले में स्वयंसेवी संस्था जीविका के माध्यम से क्वेस कॉर्प लिमिटेड द्वारा तमिलनाडु के कलपक्कम एवं मुंबई के सेवारी में काम करने हेतु कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की नियुक्ति की जा रही है ।

<


दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बिहार राज्य के जहानाबाद जिले में स्वयंसेवी संस्था जीविका के माध्यम से क्वेस कॉर्प लिमिटेड द्वारा तमिलनाडु के कलपक्कम एवं मुंबई के सेवारी में काम करने हेतु कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की नियुक्ति की जा रही है ।


यह नियुक्ति जहानाबाद के प्रत्येक प्रखंड में शिविर लगाकर किया जा रहा है। यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

इस नियुक्ति के लिए आयोजक के रूप में स्वयंसेवी संस्था जीविका है जो अपने रोजगार अभियान के तहत जहानाबाद जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग दिन रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है ।

इस शिविर से उपयुक्त कार्यकुशल श्रमिकों का चयन किया जाएगा ।

रोजगार शिविर में कुशल और अकुशल दोनों तरह युवाओं की नियुक्ति की जानी है ।


1. पद का नाम :- राजमिस्त्री 


अनुभव :- राजमिस्त्री पद के लिए इस क्षेत्र में कार्य कुशलता का अनुभव चाहिए ।

  * वेतन - 15000/- से 18500/-  

2. पद का नाम :- बढई (carpenter)

 अनुभव - बढई के काम

 एक्सपीरियंस होना चाहिए ।

वेतन :- 15000/--18000/-.

3. पद का नाम - Bar Bender  

अनुभव - Bar Bender के काम क्षेत्र में एक्सपीरियंस होना चाहिए।

4. पद का नाम :- Fitter

Fitter ट्रेड के लिए ITI पास होना जरूरी है साथ में एक्सपीरियंस भी चाहिए

वेतन - 15000- 18500

5.  पद का नाम - Shuttering Carpenter

 * इस क्षेत्र में काम करने का अनुभव 

* वेतन :- 15000-18500

6. पद का नाम :- वेल्डर 

अनुहाव :- इस  ट्रेड के लिए ITI पास होना जरूरी है साथ में एक्सपीरियंस भी चाहिए

वेतन:- 17000-18000 

7.  पद का नाम Scaffolder 

* अनुभव- संबंधित कार्यक्षेत्र में अनुभव होना चाहिए ।

-8.  पद का नाम - इस क्षेत्र के लिए किसी तरह का अनुभव और योग्यता की जरूरत नही है ।

जीविका संस्थान के द्वारा जहानाबाद जिले के विभिन्न प्रखंड में निम्नलिखित तारीख को रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है

1. 27/12/2021 जीविका प्रखंड कार्यालय मखदुमपुर


2. 28/12/2021  जीविका प्रखंड कार्यालय हुलासगंज

3. 30/12/2021 जीविका प्रखंड कार्यालय घोसी

4.03/01/22 जीविका प्रखंड कार्यालय काको

5. 04/01/2022 जीविका प्रखंड कार्यालय काको

6. 05/01/202 जीविका प्रखंड कार्यालय रतनी फरीद पुर

7.06/01/22 जीविका प्रखंड कार्यालय सदर जहानाबाद


रोजगार शिविर में अपने साथ निम्नलिखित Document साथ लेकर आना होगा ।


1. आधार कार्ड

2. बैंक खाते की छाया प्रति

3. 4 पासपोर्ट साइज फोटो


कंपनी के द्वारा श्रमिकों को दिया जाने वाली सुविधा


1. मासिक वेतन की सुविधा जो हर महीने के 5 से 10 तारीख के बीच मिल जाएगी

2. पीएफ की सुविधा

3. मेडिकल खर्चा की सुविधा

4. रहने की सुविधा

5. काम पर रहते हुए ₹500000 तक की बीमा की व्यवस्था


1. श्रमिकों को अपने  किराये से कार्यस्थल तक जाना होगा ।जिसे कम्पनी 2 महीने के वेतन के साथ किराए की रकम भी लौटा देगा । 

2. वहा पहुंचने के बाद श्रमिकों को भोजन हेतु पैसा दे दिया जाएगा ।


3. अधिक जानकारी के लिए नजदीक के जीविका कार्यालय से संपर्क करें ।

4.सरकार के कोविड संबंधित दिशा निर्देश का पालन करना होगा ।

इस नियुक्ति के लिए आयोजक के रूप में स्वयंसेवी संस्था जीविका है जो अपने रोजगार अभियान के तहत जहानाबाद जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग दिन रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है ।
इस शिविर से उपयुक्त कार्यकुशल श्रमिकों का चयन किया जाएगा ।
रोजगार शिविर में कुशल और अकुशल दोनों तरह युवाओं की नियुक्ति की जानी है ।
1. पद का नाम :- राजमिस्त्री 
अनुभव :- राजमिस्त्री पद के लिए इस क्षेत्र में कार्य कुशलता का अनुभव चाहिए ।

* वेतन - 15000/- से 18500/-  


2. पद का नाम :- बढई (carpenter)
 अनुभव - बढई के काम
 एक्सपीरियंस होना चाहिए ।
वेतन :- 15000/--18000/-.


3. पद का नाम - Bar Bender  
अनुभव - Bar Bender के काम क्षेत्र में एक्सपीरियंस होना चाहिए।
4. पद का नाम :- Fitter
Fitter ट्रेड के लिए ITI पास होना जरूरी है साथ में एक्सपीरियंस भी चाहिए
वेतन - 15000- 18500


5.  पद का नाम - Shuttering Carpenter
 * इस क्षेत्र में काम करने का अनुभव 
* वेतन :- 15000-18500


6. पद का नाम :- वेल्डर 
अनुहाव :- इस  ट्रेड के लिए ITI पास होना जरूरी है साथ में एक्सपीरियंस भी चाहिए
वेतन:- 17000-18000 


7.  पद का नाम Scaffolder 
* अनुभव- संबंधित कार्यक्षेत्र में अनुभव होना चाहिए ।


8.  पद का नाम - इस क्षेत्र के लिए किसी तरह का अनुभव और योग्यता की जरूरत नही है ।


जीविका संस्थान के द्वारा जहानाबाद जिले के विभिन्न प्रखंड में निम्नलिखित तारीख को रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है


1. 27/12/2021 जीविका प्रखंड कार्यालय मखदुमपुर
2. 28/12/2021  जीविका प्रखंड कार्यालय हुलासगंज
3. 30/12/2021 जीविका प्रखंड कार्यालय घोसी
4.03/01/22 जीविका प्रखंड कार्यालय काको
5. 04/01/2022 जीविका प्रखंड कार्यालय काको
6. 05/01/202 जीविका प्रखंड कार्यालय रतनी फरीद पुर
7.06/01/22 जीविका प्रखंड कार्यालय सदर जहानाबाद


रोजगार शिविर में अपने साथ निम्नलिखित Document साथ लेकर आना होगा

/>1. आधार कार्ड
2. बैंक खाते की छाया प्रति
3. 4 पासपोर्ट साइज फोटो
कंपनी के द्वारा श्रमिकों को दिया जाने वाली सुविधा

कंपनी की ओर से अतिरिक्त सुविधाएं


1. मासिक वेतन की सुविधा जो हर महीने के 5 से 10 तारीख के बीच मिल जाएगी
2. पीएफ की सुविधा
3. मेडिकल खर्चा की सुविधा
4. रहने की सुविधा
5. काम पर रहते हुए ₹500000 तक की बीमा की व्यवस्था

इसे भी ध्यान दें।
1. श्रमिकों को अपने  किराये से कार्यस्थल तक जाना होगा ।जिसे कम्पनी 2 महीने के वेतन के साथ किराए की रकम भी लौटा देगा । 
2. वहा पहुंचने के बाद श्रमिकों को भोजन हेतु पैसा दे दिया जाएगा ।
3. अधिक जानकारी के लिए नजदीक के जीविका कार्यालय से संपर्क करें ।
4.सरकार के कोविड संबंधित दिशा निर्देश का पालन करना होगा ।

👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें


👉 बच्चों के इस तारीख से लगेगा कोविड vaccine


👉 ब्रेक अप होने के बाद क्या करें

Friday 24 December 2021

इन ट्रेनों का रूट और टाइम बदला, रेलवे ने जारी की पूरी लिस्ट, घर से निकलने से पहले देख लें



<

इन ट्रेनों का रूट और टाइम बदला, रेलवे ने जारी की पूरी लिस्ट, घर से निकलने से पहले देख लें

>



तिरुचरापल्ली रेल डिवीजन के तिरुचिरापल्ली-अरियालुर-विल्लूपुरम रेल सेक्शन के अरियालुर स्‍टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से मार्ग (Route) परिवर्तित किया गया है । जिसमे 3 डाउन लाइन से और 1 अप लाइन से गुजरने वाली ट्रेन है । यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।</ >


Indian Railways : तिरुचरापल्ली रेल डिवीजन के तिरुचिरापल्ली-अरियालुर-विल्लूपुरम रेल सेक्शन के अरियालुर स्‍टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से मार्ग (Route) परिवर्तित किया गया है । जिसमे 3 डाउन लाइन से और 1 अप लाइन से गुजरने वाली ट्रेन है । रेलवे के परिवहन शाखा चेन्नई से जारी नोटिफिकेशन  के मुताबिक, त्रिची डिवीजन के अरियालुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 26 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच करीब 6 घंटे के लिए ट्रैफिक ब्‍लॉक किया जायेगा. यह ट्रेनों की लिस्ट है जो अस्‍थायी रूप से प्रभावित रहेंगी ।


इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

<

1.) 16127 चेन्नई एगमोर से गुरुवायूर को प्रस्‍थान करने वाली डाउन रेलगाड़ी को  बारास्‍ता विल्लुपुरम-कडलूर मायिलादुतुराई-तंजावुर-पोनमलाई होकर जायेगी । यह रेलगाड़ी TDPR, चिदंबरम  और तंजावुर स्‍टेशनों पर  रुकेगी । यह अपने पुराने रूट के स्टेशन वृद्धाचलम पेनाडम, अरियालुर, श्रीरंगम नही रुकेगी । ये नॉन इंटरलॉकिंग पीरियड 26/12/21 से 10/01/22 तक कुल 15 फेरा परिवर्तित मार्ग से चलेगी। लेकिन 30/12/2021 को पुराने रूट पर चलेगी। 


2.) 25/12/21, 01/01/22 और 08/01/22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्‍या (20973) अजमेर रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस बारास्‍ता कडलूर तंजावुर होकर जायेगी और तंजावुर स्टेशन पर रुकेगी लेकिन पुराने रूट के अरियालुर स्टेशन पर नही रुकेगी ।

<

3). 26/12/2021, और 02/01/22  को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्‍या (22632) बीकानेर मदुरै एक्सप्रेस का भी मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है । ये अपने पुराने रूट विल्लुपुरम वृद्धाचलम अरियालुर के रास्ता ना चलकर TDPR चिदंबरम और तंजावुर के रास्ते चलेगी और इसका स्टॉपेज TDPR, CDM , TJ दिया गया है।


4).  ट्रेन नंबर 12636 मदुरै चेन्नई एगमोर वैगाई एक्सप्रेस  जो मदुरै से 30/12/21, 31/12/21 और 06/01/22 को खुलेगी उसका भी रूट डायवर्ट करके तंजावुर चिदंबरम TDPR के रास्ते विल्लुपुरम जायेगी और वैगाई एक्सप्रेस का नया स्टॉपेज तंजावुर चिदंबरम TDPR स्टेशन होगा , इन 3 दिनों के अलावे ये अपने निर्धारित रूट से ही चलेगी ।



:👉 अन्य न्यूज के लिए यहां क्लिक करें



👉 ETS मशीन से बिहार में होगी जमीन की नापी


👉watch video ! At Trichy Gandhi market Gas cylinder Blast.

त्रुटिविहीन ETS मशीनों से होगी जमीन की नापी, सुलझेंगे सभी विवाद

 

<

त्रुटिविहीन ई टी एस मशीनों से होगी जमीन की नापी, सुलझेंगे सभी विवाद

अभी बिहार राज्य में सर्वेक्षण का काम जोर शोर से चल रहा हैं, इसके लिए भू राजस्व विभाग ने हर जिले में नए कर्मचारियों को भी नियुक्त किया है । इन लोग पुराने जमाने से चला आ रहा जमीन का जरीव अब बदलने वाला है । अब बिहार में जमीन की मापी इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन (ईटीएस) मशीन से होगी। राजस्व व भूमि सुधार विभाग 711 ईटीएस मशीनों की खरीद को खरीदने जा रही है । 

>


भू राजस्व विभाग की माने तो ये ईटीएस खरीदने का ऑर्डर भी दे दिया है। ये मशीन खरीद के आने के बाद हर जमीन की मापी इसी मशीन के माध्यम से होगी। अगर इनकी बात मानें तो ये मशीन  से किसी भी जमीन की मापी में कोई भी त्रुटि नहीं रहेगी। प्रायः आज के अमीन जो मनमानी गलत तरीके से मापी कर झगड़ा लगाते थे अब ये मशीन आने के बाद अमीनों की इस तरह की प्रवृत्ति पर भी लगाम लगेगी।</ >

मशीन की खरीद जिला इकाई करेगी 

मशीन की खरीद में कुल लागत 42 करोड़ 66 लाख आयेगी । इस खरीद के लिए सरकार ने पैसे भी जारी कर दिया है । अब मशीन की खरीद भू राजस्व विभाग के जिला इकाई करेगी । हर जिले के पैसा का निर्धारण भी कर दिया गया है। खरीद में किसी तरह की धांधली ना हो इसलिए इसकी खरीद जैम पोर्टल के जरिए होगा। एक मशीन की कीमत 6 लाख रुपए है । मतलब 711 मशीन के कुल लागत  42 करोड़ 66 लाख रुपये दिए गए । 

<

ये मशीन को एरियल एजेंसी के द्वारा जैम पोर्टल के जरिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस मशीन का उपयोग भूमि सर्वेक्षण के लिए गांव की सीमा का सत्यापन, त्रिसिमाना का निर्धारण और जिलों, पंचायतों में किश्तवार का काम इन मशीन के माध्यम से किया जायेगा । इसके माध्यम हर काम पारदर्शी तरीके से संभव हो पाएगा ।


किसे मिलेगी ये मशीन 


ये मशीन खरीद हो जाने के बाद किश्तवार के काम में लगे अमीनों को उपलब्ध करवाया जायेगा । ये न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।


कैसे काम करेगा 

> एक साथ 50 प्लॉट की मापी इस मशीन की माध्यम से की जा सकती है । इस मशीन से किसी भी तरह का कोइ शिकायत नही होगा । ई टी एस मशीन से निकलने वाली मशीन प्रिज्म किरण जमीन की मापी करेगा। काम में तेजी के साथ साथ त्रुटि विहीन काम होगा । इस मशीन से माप में एक मिलीमीटर का भी फर्क नही आयेगा । यह ऐसी मशीन हैं जिसमें एक-एक सेंटीमीटर की नाप भी आसान है। खुले एरिया में 3 से 4 घंटे में 50 एकड़ से ज्यादा जमीन की नापजोख कर उसका नक्शा भी दे देती है। 

इस मशीन को अमीन खेत के किनारे खड़ा कर देगा और बटन दबाते ही मशीन से निकलने वाला प्रिज्म किरणे खेत की मापी कर सभी आवश्यक रिकॉर्ड कर लेगी । इस मापी के लिए जीपीएस का भी उपयोग किया जाएगा ।


बिहार सरकार का मानना है कि 60% अपराध की जड़ जमीन की गलत मापी है । जमीन विवाद के कारण ही बिहार ज्यादातर अपराधिक घटनाएं होती है। अगर मापी में गड़बड़ी होती है तो ये घटनाएं आग में घी का काम करती है । यही कारण है कि बिहार में जमीन मापी और किश्तवार का काम को प्राथमिकता दी जा रही है । और समस्या को हल करने की कोशिश की जा रही है । अब अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही चेन और जरीव से मापी की तरीके को बदलने जा फैसला किया है । अब ना जरीव होगी ना चेन मतलब ई टी एस मशीन से पूरी नापी होगी ।


इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन मशीन  के माध्यम से जमीनों की निशानदेही में सुविधा उपलब्ध करवाने और उनके समय व पैसे को बचाने के लिए उक्त मशीन को जारी किया गया है। इस मशीन का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए राजस्व अधिकारियों को शिक्षित होना होगा । कम से कम 3 दिनों का प्रशिक्षण कानूनगो के काम में सहायक सिद्ध होगा । जमीन की निशानदेही के कामों के लिए इस मशीन को विशेष तौर पर निर्मित किया गया है। इसके माध्यम से 1 एम.एम. तक की सटीक और 5 किलोमीटर की दूरी तक जमीन की बिना किसी रुकावट के पैमाइश की जा सकती है।

">👉 अन्य न्यूज के लिए यहां क्लिक करें


👉 सिलेंडर ब्लास्ट , लगी आग , वीडियो देखें ।

👉 बिहार सरकार बेच रही है 7 कंपनियां, खरीदने का है अच्छा मौका


ब्रेक अप के बाद क्या करें

Thursday 23 December 2021

GAS Cylinder Blast in Trichy Gandhi Market

/>

Today morning at Gandhi market Tiruchirapalli Gas cylinder Blast< />

1. See video

: center;">

2. திருச்சி காந்தி மார்கெட்டில் சிலிண்டர் வெடித்து விபத்து






: Today morning on 23/12/2021 This blast happen near Tea stall in Gandhi market Tiruchirapalli. Gandhi market is situated inside Trichy city where big population available. now at Time Fire brigade and Ambulance arrived for help to needy person. Here all big, small or medium business man to buy for Fress Vegetable. 

3.

">



* For read more news click here


👉 Bihar Gov. selling 7 Factory , last date for apply....


👉 search a curve line and get Prize.


👉 रेलवे में नौकरी के नाम पर यूपी के इस लड़के से बिहार में 11 लाख की...


👉VIDEO देखें, बिना टिकट यात्रा करते दरोगा को TTE ने धर दबोचा....

Wednesday 22 December 2021

बिहार सरकार बेच रही है 7 कंपनियां, आवेदन की आखिरी तारीख 11 जनवरी

 

< बिहार सरकार बेच रही है 7 कंपनियां, आवेदन की आखिरी तारीख 11 जनवरी


बिहार सरकार 7 कंपनी को नीलाम करने जा रही है । अगर आप भी ये कंपनी खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते है । नीलामी में बोली लगाने के आखिरी तिथि 11जनवरी 2022 है । इनमे 6 कंपनी झारखंड में और 1 कंपनी बिहार में है । इन सभी 7 कंपनियों को नीलाम करनेबकी जिम्मेदारी बिहार साख एवम विनियोग निगम लिमिटेड को दिया गया है । 

>

ये बिहार सरकार की वित्तीय एजेंसी है । इसने सभी 7 कंपनियों को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।इसके लिए साख एवम निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की ओर से सेल के लिए नोटिस भी जारी कर दी गई है । इस नीलामी में कंपनियों की सारी परिसंपति की बोली लगाया जाएगा जिसमें जमीन, कंपनी की प्लांट और मशीन भी शामिल है। ये न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।

/>

दरअसल इन कंपनियों के मालिक ने बिहार सरकार के वित्तीय एजेंसी से लिया गया लोन अभी तक चुकाया नहीं है । इसलिये अपने डूबे पैसे वसूलने के लिए इसे नीलम करने का फैसला लिया है ।नीलामी के लिए तैयार लिस्ट में झारखंड की 6 और बिहार की 1 कंपनी है । अगर आप भी बोली लगाना चाहते हैं तो 11 जनवरी तक आवेदन कर सकते है ।


नीलामी होने वाली कंपनियों के नाम- स्थान- उत्पाद नीचे लिखा गया है ।

>

1. माइक्रो मेटल सेन एंड कंपनी- जसीडीह- मशीन टूल्स

2.मिनरल एसोसिएटेड इंडस्ट्रीज- गोड्डा- खनिज

3. नरसिंह सीमेंट कंपनी- गिरिडीह- सीमेंट

4. ऋषि सीमेंट कंपनी- मांडू- सीमेंट

5. सिंहवाहिनी सीमेंट- रामगढ़- सीमेंट

6. वाम इंजीनियरिंग -जसीडीह- एलपीजी सिलेंडर

7. मगध स्मोकलेस कोकिंग कोल- औरंगाबाद- विशेष धुंआरहित ईंधन




नीलम होने वाली कंपनी में तीन सीमेंट कम्पनी है ।  एक मशीन की औजार और उसके कंपोनेंट बनाती है । एक एलपीजी सिलेंडर बनाने वाली कंपनी है । झारखंड स्थित इन कंपनी अपने विस्तार के लिए बिहार बटवारे से पूर्व ही बिहार सरकार से लोन लिया था । लेकिन अभी तक अपने कर्ज चुकाने में असफल रहा।


/>

बिहार के बटवारा होने के बाद झारखंड की सरकार ने इन 6 कंपनियों के कर्ज की जिम्मेवारी लेने से इनकार कर दिया था।  साथ ही इन कंपनियों ने भी कर्ज नही चुकाया ।  बिहार स्थित साख एवं विनियोग लिमिटेड के पास पैसा की वसूली नही हो पाने की वजह से  आर्थिक स्थिति भी खराब हो गयी । 

अब बिहार की वित्तीय एजेंसी को बिहार सरकार ने इन सात कर्जदार कंपनियों की परिसंपत्ति बेचकर पैसे की वसूली करने को कहा है । जिसके तहत बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू किया गया है ।

👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें


👉 जानिए क्या होता है ऑप्टिकल इल्यूजन, और ये कैसे काम करता है ...


👉 जादुई तुलसी के औषधीय गुण


* आप इन वेस्टर्न ड्रेस यहां से खरीद सकते हैं ।


रेलवे में नौकरी के नाम पर यूपी के इस लड़के से बिहार में 11 लाख की...


👉 VIDEO देखें, बिना टिकट यात्रा करते दरोगा को TTE ने धर दबोचा....




>


Tuesday 21 December 2021

इस तस्वीर में सभी लाइनें घुमावदार है लेकिन आपको नही दिखेगा

 

आप्टिकल इल्यूजन : दृष्टि भ्रम

यह तस्वीर एक  यूजर ने शेयर की। उसने अपने कैप्शन में लिखा- शुक्रिया! मुझे 'ऑप्टिकल इल्यूजन' बिलकुल पसंद नहीं। लेकिन आप इसमें आगे बढ़ें और इसमें एक घुमावदार लकीरें ढूंढे।



reddit यूजर के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को सोशल मीडिया की तेजी से शेयर की किया जा रहा है । ये न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।

 ये पिक्चर पब्लिक में  कंफ्यूजन पैदा कर दिया है। क्योंकि देखने से पहली नजर में यह तस्वीर लगता है कि सभी लकीरें टेढ़ी हैं। लेकिन फिर गौर से देखने पर पता चलता है कि आप जिसे देख रहे हैं वह आपकी आंखों का एक दृष्टि भ्रम है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि फिर सही क्या है? यही कारण है कि खतरनाक ऑप्टिकल इल्यूजन वाली यह फोटो इंटरनेट पर वायरल  हो रहा है। वैसे तस्वीर का नमूना भी आपके सामने है। जब आप अच्छी तरह से देखेंगे तो कंफ्यूजन का पर्दा तुरंत खत्म हो जाएगा। जरा... लीजिए आप भी थोड़ा ट्राई कर लीजिए ।



">ग्रे बैकग्राउंड पर हरी रेखाओं से खींची एक दूसरे पर बने समानांतर ग्रिड का लकीर बनी है। ये तस्वीर को आप ध्यान से देखिए । देखने पर ऐसा महसूस होगा कि लकीरें घुमावदार है। लेकिन इन ढेर सारी लाइनों में से सिर्फ एक लाइन ही घुमावदार है। फिर भी नहीं दिखेगा । जरा गौर से देखिए । 


क्या है ऑप्टिकल इल्यूजन

 

ऑप्टिकल भ्रम, जिसे अधिक उपयुक्त रूप से दृश्य भ्रम के रूप में जाना जाता है, में दृश्य धोखा शामिल है। छवियों की व्यवस्था, रंगों के प्रभाव, प्रकाश स्रोत या अन्य चर के प्रभाव के कारण, भ्रामक दृश्य प्रभावों की एक विस्तृत श्रृंखला के रूप में देखी जा सकती है। ... कुछ भ्रमों के कारण, कुछ लोग केवल प्रभाव देखने में सक्षम नहीं होते हैं।

यह कैसे काम करता है ।

यह कैसे काम करता है, यह जानने के लिए आप भी उत्सुक होंगे । किसी के लिए, पहली नज़र में आप अपनी परिधीय दृष्टि में जो वक्र देखते हैं, वे ग्रे वर्गों से बनाए जाते हैं। शंकु आपकी आंखों की कोशिकाएं हैं जो आपको रंग देखने की अनुमति देती हैं और वे आपकी दृष्टि के केंद्र में केंद्रित होती हैं, इसलिए हम वास्तव में अपनी परिधीय दृष्टि में रंग नहीं देख सकते हैं। हमारा मस्तिष्क बहुत अच्छे से यह अनुमान लगा लेता है कि हमारी परिधीय दृष्टि में कौन सा रंग होना चाहिए, और फिर यह आपके लिए इसे भर देता है। 


यह विशेष भ्रम आपके मस्तिष्क द्वारा यह अनुमान लगाने के कारण होता है कि ग्रे टाइलों में टेढ़ी हरी रेखा निरंतर आगे भी हैं। तो आप अपनी परिधीय दृष्टि में घुमावदार हरी रेखाएँ देखते हैं, लेकिन जब आप अपनी आँखों को "घुमावदार" भाग पर केंद्रित करते हैं, तो आप रंगों को सही ढंग से देख सकते हैं और हरे रंग के वक्र गायब हो जाते हैं।

* अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें


* नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, एफआईआर दर्ज



* ताजमहल की अभिशप्त बेंच और उसके दुष्परिणाम



Sunday 19 December 2021

VIDEO देखें, बिना टिकट यात्रा करते दरोगा को पकड़ा


VIDEO देखें, बिना टिकट यात्रा करते दरोगा को पकड़ा 

: 18.72px;">

आपने सुना होगा कि कानून के हाथ लंबे होते है । और जिसके हाथ में कानून होता है, कानून भी वही तोड़ता है ।



 जी हां, आपने ठीक पढ़ा । आज कल के समय में वहीं हो रहा है। हम बात कर रहे हैं एक राज्य सरकार के दरोगा की, जो ट्रेन में बिना टिकट चढ़ गया, और TTE के द्वारा टिकट मांगने पर वो टिकट दिखा नही सका । हद तो तब हो गया जब पेनाल्टी भरने की बात आई तो कन्नी काटने लगा। 


style="font-size: 18.72px;">

अगर वीडियो देखें तो कहेंगे की अगर सारे TTE ऐसे हो जाएं तो शायद रेलवे में कुछ सुधार हो जाए। कितना शर्मनाक एवं जलील चेहरा लिए ये दरोगा अपने ट्रेन में बैठा है। यकीन मानिए सारे पुलिस वाले ऐसे नहीं होते हैं, कुछ इन जैसे स्वाभिमान हीन पुलिस वालों की वजह से सारी पुलिस कौम बदनाम होती है। सारे पुलिस वाले इस तरह के नही होते हैं। यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


इन जैसों की वजह से ही हर सरकारी सेक्टर को प्राइवेट किया जा रहा है । आप वीडियो देखिए कैसे दरोगा जी को टिकट बनवाने में बेइज्जती महसूस हो रही है  । जब सरकार आपको वेतन देती है फिर क्यों ?


लेकिन इस वीडियो में दरोगा सीट से उठकर दरवाजे की ओर चल दिया । लेकिन कुछ भी नहीं हुआ, ना टीटी की हिम्मत पड़ी ना उसने पैसे दिए ।


समय समय रेलवे ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले के लिए रेलवे विशेष अभियान चलाते रहता है ।

इसी सिलसिले में पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले सभी पांच मंडलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमे कई आंकड़े सामने आई हैं ।


>दरअसल कोरोना के कारण  ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था ।लेकिन दूसरी लहर में कोरोना की लहर मंद पड़ते ही भारतीय रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू कर दिया । अब तो रेलवे ने ट्रेनों से कोविड-19 स्पेशल के बजाय सामान्य ट्रेन भी चलाने लगा । लेकिन ट्रेनों का परिचालन शुरू होते ही बिना टिकट चलने वाले पैसेंजर्स भी काफी हो गए ।


ऐसे में रेलवे बिना टिकट चलने (without Ticket) वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रहा है । जैसा की समय समय रेलवे ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले के लिए रेलवे विशेष अभियान चलाते रहता है ।


इसी सिलसिले में पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले सभी पांच मंडलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमे कई आंकड़े सामने आई हैं । पिछले 1 महीने में ईसीआर (ECR) के सभी पांच डिवीजन में चेकिंग में 3.5 लाख से ज्यादा बिना टिकट चलने वालें को पकड़ा गया है । जिनसे करीब 20 करोड़ रूपए की वसूली हुई है ।


;">रेलवे के नियमानुसार अगर कोई व्यक्ति बिना टिकट के यात्रा करता है तो न्यूनतम जुर्माने की राशि 250 रूपये और जहाँ पकड़ा गया हो ट्रेन के प्रस्थान पॉइंट से वहां तक का किराया देना होता है । यदि यात्री आगे की यात्रा करना चाहता है तो जुर्माने के  अलावा जहाँ तक यात्रा करनी है वहां तक का किराया लेकर टिकट बना दिया जाता है ।

👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें

👉 ताजमहल की अभिशप्त बेंच और उसके दुष्परिणाम

👉 20 रुपए के बचत पर 1.5 करोड़ का रिटर्न ऐसे पाए ।

👉 नवोदय विद्यालय परीक्षा 2022 के लिए पिछले साल का प्रश्न पत्र डाउनलोड करें

Saturday 18 December 2021

क्या सचमुच ताजमहल के सामने की बेंच मनहूस है.

> क्या सचमुच ताजमहल के सामने की बेंच मनहूस है..?

वास्तु शास्त्र भले ही जीने के लिए जरूरी न हो, लेकिन यह बेहतर और स्वस्थ जीवन के लिए मददगार है। यह पर्यावरण का विज्ञान है जिसमें आप रहते हैं। आप जिस वातावरण में रहते हैं उसमें ऊर्जा उत्पन्न करने वाली ऊर्जा आपके और आपके दिमाग में निर्मित ऊर्जा को परिभाषित करेगी।


वास्तु के अनुसार, पूजा कक्ष के लिए सबसे अच्छी और सबसे शुभ दिशा और स्थान आपके घर का उत्तर-पूर्व कोना है। यदि उत्तर-पूर्व स्थान संभव नहीं है, तो इसे घर के पूर्व या पश्चिम दिशा में स्थापित किया जा सकता है।
ठीक इसी तरह खाने का स्थान या बैठने जा स्थान भी वास्तु शास्त्र के अनुसार ही होना चाहिए ।
 आइए एक किवदंतियां ताजमहल के बारे में प्रचलित है उसके बारे में बता रहा हूं । ताजमहल आगरा में है ये है ताजमहल की कहानी


मैंं सोच रहा था कि आखिर टीना डाबी का अतहर के साथ तलाक की नौबत क्यों आई ?



 फिर मुझे कहीं एक तस्वीर नजर आ गई जिसमें टीना और अतहर ताजमहल के सामने उस अभिशप्त बेंच पर बैठकर फोटो खींचे हैं ।


 अब आप इतिहास जानिए कि इस अभिशप्त बेंच पर जितने प्रसिद्ध कपल बैठ कर फोटो खींच आए और इस अभिशप्त बेंच ने सिर्फ 1 महीने में अपना असर दिखा दिया.. यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे है ।


व्लादिमीर पुतिन

सन 2000 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पत्नी ल्यूडमिला के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया।


 प्रिंसेस डायना

1992 में ब्रिटिश राजकुमारी डायना भी ताजमहल देखने पहुंची थीं। दस महीने बाद ही डायना और चार्ल्स का तलाक हो गया ।


 टॉम क्रूज

2011 में टॉम क्रूज फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ के वर्ल्ड प्रीमियर से पहले भारत पहुंचे थे और ताजमहल के सामने फोटो भी खिंचवाई थी। यहाँँ से लौटने के बाद 2012 में टॉम क्रूज का उनकी पत्नी कैटी होम्स से तलाक हो गया था ।


 

रसेल ब्रांड -कैटी पेरी: 

2009 (दिसंबर) में हॉलीबुड एक्टर रसेल ब्रांड ताजमहल देखने पहुंचे थे। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड कैटी पेरी भी आई थीं। यहां से लौटने के बाद दोनों ने शादी भी की, मगर 14 महीनों बाद ही दोनों का तलाक हो गया । 


बोरिस बेकर: 

2012 में दुनिया के महान टेनिस प्लेयर बोरिस बेकर पत्नी लिली के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। बाद में इन दोनों का भी तलाक हो गया ।


 जैकलीन कैनेडी: 

1962 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की पत्नी जैकलीन कैनेडी अमेरिका की फर्स्ट लेडी रहते हुए भारत-पाकिस्तान की गुडविल ट्रिप पर आई थीं। इस दौरान वे ताजमहल देखने भी पहुंची थीं। यहां से लौटने के बाद 1963 में राष्ट्रपति जॉन एफ.कैनेडी की हत्या हो गई और जैकलीन अकेली रह गई थीं ।


 

">डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया -

 इस साल की शुरूआत में भारत आये डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप भी ताजमहल देखने गये थे। सुना है जनवरी में दोनों का तलाक होने वाला है। 

जनहित में जारी सूचना - अपने जीवनसाथी या प्रेमी-प्रेमिका के साथ ताजमहल देखने कभी ना जायें। नहीं तो आपका रिश्ता भी…….

 साभार- फेसबुक

-align: left;">👉 आज के अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें

👉 लेटेस्ट western wear clothes photo and Price

👉 20 रुपए के निवेश पर करोड़ों का रिटर्न

👉Latest cotton Kuri यहां से खरीदें ...

आज का प्रमुख 20 समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Western Wear For women

">

Women TOP and Short

1. Price 360/-
Size S M L XL
For order send WhatsApp on 9443486335

">









2. Women Tshirt TOP






/>

Short Sleeves High-Neck Solid White Hosiery Women's Top (23"Inches)
Fabric: Cotton Blend
Sleeve Length: Short Sleeves
Pattern: Solid
Multipack: 1
Sizes:
S (Bust Size: 34 in, Length Size: 23 in) 
XL (Bust Size: 40 in, Length Size: 23 in) 
L (Bust Size: 38 in, Length Size: 23 in) 
M (Bust Size: 36 in, Length Size: 23 in) 
XS (Bust Size: 32 in, Length Size: 23 in) 
Country of Origin: India



3. Western Top For Girl/Women

  Pack of Combo 
  Colour - Red and white
  Price 399/-
   Size - XS S M L XL

4. WoMEN/Girl TOP
  Single Piece Colour - Red
  Price 299/-
  Size - XS S M L XL


5. WoMEN/Girl TOP

  Single Piece Colour - White
  Price 299/-
  Size - XS S M L XL




5. Cotton TOP for Girl/Women
Size S M L XL XXL
Price 260/-
cash on delivery





6.  For women TOp & Tunics
     Size S M L XL XXL
     Price 350

      For order send whatsapp here












7.  For women Designer TOP &               TUNICS
      Price 300/-
      Size S M L XL XXL

      For order whatsapp here

     





8.  Women TOP (Pack of 3)
     Size S M L XL XXL
     Price 450/-

      For order Whatsapp here








9. Women TOP
     Price 350/-
     Size S M L XL XXL

     





10. Women TOP 2 (Piece)
     Size S M L XL XXL
     Price 300/-





11. Women TOP
    Size S M L XL XXL
    Price 300/-









12. Women TOP (Pack of 2)
     Size S M L XL XXL
     Price 320/-








* For more click here


* Latest fashion , see photo here