Thursday, 30 December 2021

ब्लैकमेलर लड़की ने 15 माह में 8 युवक पर दर्ज कराई रेप केस

 



ब्लैकमेलर लड़की ने 15 माह में 8 युवक पर दर्ज कराई रेप केस

सावधान । अगर आप किसी ऐप के माध्यम से किसी लड़की से चैटिंग करते हैं जिसमे कोई लड़की आप उसके जाल में फंस सकते हैं । वो फिर उसके साथ जतिन ऐप में जाते हैं तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं । ऐसे ही घटना दिल्ली से सटे गुरुग्राम की है । गुरुग्राम की पुलिस टीम ने ऐसे ही मामले में एक लड़की को गिरफ्तार किया है जो डेटिंग ऐप के जरिये नौजवान युवको को अपने प्रेम जाल में फंसाकर अपने बताए गए अड्डे पर बुलाती थी और इस नौजवान के साथ फिजिकल रिलेशन बनाती थी और फिर शुरू करती थी ब्लैकमेलिंग और वसूली का खेल । यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।




फिर ये लड़की उस लड़के पर विवाह का दवाव बनाती थी। ऐसा नही करने पर पुलिस में कंप्लेन करने की धमकी देती थी । कई लड़कों के खिलाफ विभिन्न थानों में रेप की शिकायत तक दर्ज करवाई थी। ऐसे ही वो ऐप के जरिए कस्टमर से लाखों लुटती थी ।




गुरुग्राम एसीपी क्राइम के अनुसार इस 20 साल की युवती को न्यू कालोनी पुलिस गिरफ्तार कर ब्लैकमेलिंग कर पैसे ठगने के नेक्सेस का भंडा फोड़ किया है । इस लड़की के साथ युवती की मां और उसका साथी भी इस खेल में शामिल था। युवती के मां और साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले को खंगालने में जुटी है । गुरुग्राम के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने ये बात मिडिया को बताया है । युवती के जाल में फंसे पीड़ित युवक ने बताया कि बीते 20 अगस्त को वह डेटिंग ऐप के जरिये लड़की से मिला । युवती ने उसे फंसाया, उसके साथ रिलेशन बनाये और 23 अगस्त तक उसको मजबूर और ब्लैक मेल कर शादी भी कर ली । पुलिस के अनुसार कहानी बहुत लंबी है । इस युवती ने कुछ और युवकों को इसने अपनी कार्य योजना के मुताबिक सोशल मीडिया या फिर डेटिंग ऐप के जरिये फांसकर उनके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए । इसके बाद उन सभी लड़कों को एक एक कर ब्लैकमेल करती और सब से पैसे वसूल करती । इस सब करके युवती लाखों की वसूली कर चुकी है । 


पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी युवती साल भर में कुल 7 युवकों के खिलाफ राजेंद्रा पार्क, न्यू कालोनी, थाना शहर, थाना सदर, सेक्टर 10, सिविल लाइन्स, डीएलएफ फेज- 1 और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म के मामले लिखवा चुकी है । इसमे पुलिसिया जांच में दो मामले झूठे पाए गए हैं। इस लड़की ने पूरे 15 महीने में 8 लोगों के खिलाफ रेप केस दर्ज कराया है । कई लोगों को ब्लैक मेल कर छोड़ दिया है ।

No comments:

Post a Comment