Monday 19 February 2024

पुरानी पेंशन के लिए एनएमओपीएस का ऑनलाइन बैठक, इन सभी को भेजेंगे ईमेल

पुरानी पेंशन के लिए एनएमओपीएस का ऑनलाइन बैठक, इन सभी को भेजेंगे ईमेल

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम, बिहार द्वारा आज दिनांक 18.02.2024 को शाम में 4 बजे से एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर के पेंशन विहीन सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।





बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के निदेशानुसारमुख्य रूप से यह तय किया गया कि प्रत्येक पेंशन विहीन अधिकारी/कर्मचारी 19 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक ईमेल के माध्यम से माननीया राष्ट्रपति जी, मा० प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार एवम् माननीय वित्त मंत्री, बिहार को लाखों - लाख ईमेल के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली हेतु अनुरोध करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा अनुरोध किया गया कि इस संबंध में प्रत्येक जिला स्तर पर जिला कार्यकारिणी में भी एक बैठक हो और इसका व्यापक प्रचार प्रसार हो।

प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा अनुरोध किया गया कि इस प्रकार के संदेशों की संख्या करोड़ों में पहुंचने पर केंद्रीय नेतृत्व का भी भरोसा बढ़ेगा, इसलिए हमें प्रयास करना चाहिए कि अधिक से अधिक संख्या में अनुरोध पत्र भेजे जाएं।

बैठक को लगभग सभी जिला के अध्यक्ष, सचिव तथा अन्य पदाधिकारीयों द्वारा संबोधित किया गया तथा बैठक का संचालन शशिकांत शशि, प्रदेश समन्वयक द्वारा किया गया।

Tuesday 6 February 2024

बिहार कैबिनेट में 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर, इंजीनियरिंग स्टूडेंट को मिलेंगे 10 हजार स्टाइपेंड

बिहार कैबिनेट में 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर, इंजीनियरिंग स्टूडेंट को मिलेंगे 10 हजार स्टाइपेंड 

आज मंगलवार को पटना स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी।




* इस कैबिनेट की बैठक में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए इंटर्नशिप नीति को कैबिनेट ने मजूरी दी है। इंटरशिप कर रहे स्टूडेंट्स को दस हजार रुपए का स्टाइपेंड दिए जाने पर सहमति बनी है। जो इंटर्नशिप के लिए दी जाएगी।

* इस कैबिनेट में 2165 पंचायत भवनों के निर्माण के लिए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान किया गया है। इस नीति के तहत बिहार प्रदेश में नए पंचायत भवनों को निर्माण हेतु 60,10,10,48,707 रुपए खर्च किए जाने की मंजूरी मिली है।


* एनआईटी, पटना में इनक्यूबेशन सेंटर भवन के निर्माण कार्य हेतु कुल 47,76,00,000 रुपये की स्वीकृति मिली है।

* सात निश्चय-2 के तहत 'बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन' के लिए राज्यांश के रूप में अलग-अलग मद में 64,50,38,000 रुपये की स्वीकृति प्रदान किया गया है।


* प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना' के मद में राज्यांश की पहली किस्त के रूप में कुल 26,22,62,000 रुपये की मंजूरी मिली है।


* विज्ञान प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। इस फैसले से तीन लाख 46 हजार 777 आवेदकों को लाभ मिलेगा लाभ।

* पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक जानवरों के स्वास्थ्य के जांच के लिए ग्रामीणों के घर तक पहुंचेंगे।

Sunday 4 February 2024

ओडिसा का मुख्य न्यायधीश बनाए जाने पर न्यायालय संघ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन

 ओडिसा का मुख्य न्यायधीश बनाए जाने पर न्यायालय संघ द्वारा विदाई समारोह आयोजित 

पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीश आदरणीय श्री चक्रधारी शरण सिंह जी को ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश बनाए जाने पर बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संघ के अध्यक्ष श्री राजेश्वर तिवारी, महासचिव श्री सत्यार्थ सिंह एवम् समन्वयक श्री सत्यप्रकाश सिंह के द्वारा मोमेंट, अंगवस्त्र प्रदान किया गया। साथ ही माला पहनाकर विदाई दी गई। इस आयोजन में उपस्थित न्यायालय के कर्मचारी की ओर से उन्हें अगला पद सर्वोच्च न्यायालय में आसीन होने की शुभकामना की कामना किया गया।



श्री चक्रधारी शरण सिंह पटना हाईकोर्ट में 05 अप्रैल 2012 को योगदान दिए थे। तब से लगातार पटना हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। ऐसे फरबरी 2023 में इन्हें कार्यकारी न्यायधीश भी बनाया गया था।

दिसंबर 2010 में उन्हें पटना हाईकोर्ट का एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया था।

जैसा कि आप जानते है कि केंद्र सरकार ने छह न्यायलयों के मुख्य न्यायधीश की नियुक्ति हेतु एक पैनल बनाया था जिसमे श्री चक्रधारी शरण सिंह जी को ओडिशा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है।

Saturday 3 February 2024

बिहार शिक्षकों को 3 चरणों में होगा सक्षमता परीक्षा, फैल होने वाले हटेंगे

बिहार शिक्षकों को 3 चरणों में होगा सक्षमता परीक्षा, फैल होने वाले हटेंगे 

बिहार सरकार शिक्षा विभाग ने आज शनिवार को बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 की कंडिका-4 के तहत सक्षमता परीक्षा से संबंधित गठित विभागीय समिति की बैठक की कार्यवाही की गई जिसमे श्री के०के० पाठक, भा०प्र० से०, श्री आनन्द किशोर, भा०प्र० से० ,श्री सज्जन आर०, भा०प्र०से० श्री कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, भा०प्र०से० उपस्थित रहे।



आज दिनांक- 03.02.2024 को अधिसूचना के तहत बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 के नियम-4 के तहत स्थानीय निकाय शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं अथवा तीसरे प्रयास / अवसर में भी परीक्षा उत्तीर्ण होने में विफल होते हैं, पर विचार करने हेतु गठित विभागीय समिति की बैठक हुई। स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा आयोजित करने हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना को जिम्मेवारी सौंपी गई है। उक्त के परिप्रेक्ष्य में पहली सक्षमता परीक्षा दिनांक-26.02.2024 से आयोजित करने का निर्णय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लिया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 की कंडिका-4 में यह प्रावधान किया गया है कि वैसे स्थानीय निकाय शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं अथवा तीसरे प्रयास / अवसर में भी सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने में विफल रहेंगे पर निर्णय लेने हेतु विभाग की समिति सरकार को आवश्यक अनुशंसा करेगी।

इस क्रम में समिति ने महसूस किया कि प्रत्येक शिक्षक को 03 प्रयास / अवसर (03 Attempts) देने हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को 04 चरणों में परीक्षा लेनी पड़ सकती है, क्योंकि कुछ स्थानीय निकाय शिक्षक किसी व्यक्तिगत कारण से कोई Attempt में भाग नहीं भी ले सकते हैं, जैसे-बीमारी, दुर्घटना इत्यादि। अतः सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 26 फरवरी 2024 को पहला प्रयास/अवसर (Attempt) लेने के बाद एवं उसका परिणाम घोषित करने के बाद 03 चरणों में लगातार और परीक्षाएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जाएँगी। चारों चरण अतिशीघ्र समाप्त कर लिए जाऐगें। जो शिक्षक इन चारों चरण में होने वाली परीक्षाओं में से 03 चरणों की परीक्षा में नहीं बैठते हैं अथवा 03 से कम चरणों में बैठते हैं अथवा 03 चरणों की परीक्षा में बैठने के बाद उत्तीर्ण नहीं होते हैं, तो उन सभी स्थानीय निकाय शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

Friday 2 February 2024

बिहार सरकार सचिवालय सेवा के उपसचिव, अवर सचिव, सहायक एवम प्रशाखा स्तर के इन पदाधिकारियों का प्रोन्नति, देखें लिस्ट एवम आवंटित विभाग

बिहार सरकार सचिवालय सेवा के उपसचिव, अवर सचिव, सहायक एवम प्रशाखा स्तर के इन पदाधिकारियों का प्रोन्नति, देखें लिस्ट

सामान्य प्रशासन विभाग के आलोक में अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत बिहार सचिवालय सेवा के निम्नांकित उप सचिव को निदेशक (संयुक्त सचिव स्तर) में, उसके विहित वेतनमान (वेतन स्तर-13) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिया गया है -




1. श्री विनोद कुमार त्रिपाठी योजना एवं विकास विभाग

    बिहार सरकार के राज्यपाल के आदेश से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत बिहार सचिवालय सेवा के निम्नांकित अवर सचिव को उप सचिव में, उसके विहित वेतनमान (वेतन स्तर-12) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिया गया है।

1. श्रीमती किरण कुमारी सहकारिता विभाग

2. श्री राम प्रकाश चौधरी वित्त विभाग

3. श्री अनिल कुमार ग्रामीण विकास विभाग

4. श्री वीरेन्द्र कुमार प्रसाद खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

5. श्री प्रभात कुमार सामान्य प्रशासन विभाग

6. श्री रजनीश पटेल बिहार पुलिस मुख्यालय

7. श्री अगरणीत प्रसाद वित्त विभाग

8. श्री वीरेन्द्र कुमार वित्त विभाग


सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना की अधिसूचना के आलोक में अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत बिहार सचिवालय सेवा के निम्नांकित प्रशाखा पदाधिकारियों को अवर सचिव में, उसके विहित वेतनमान (वेतन स्तर-11) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिया गया है ।

1. श्री प्रमोद कुमार निर्वाचन विभाग

2. श्री सुभाष पासवान मुख्यमंत्री सचिवालय

3. श्री अजय कुमार मंडल बिहार विकास मिशन

4. श्री अमरनाथ पाठक योजना एवं विकास विभाग

5. श्री मनोज कुमार श्रम संसाधन विभाग

6. श्री मनोज कुमार झा सामान्य प्रशासन विभाग

7. श्री रविशंकर चौधरी ग्रामीण विकास विभाग

8. श्री विजय प्रताप सिंह परिवहन विभाग

9. श्री राजेश कुमार सामान्य प्रशासन विभाग

10. श्री गौतम कुमार चौधरी मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग

11. श्री दामोदर सिंह बिहार पुलिस मुख्यालय

12. श्री चन्द्रदेव राम गृह विभाग (कारा शाखा)

13. श्री नथुनी ठाकुर मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग

14. श्री परमानंद पांडे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

15. श्री अखिलेश कुमार सामान्य प्रशासन विभाग
16. श्री मनोज कुमार सामान्य प्रशासन विभाग


सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना की अधिसूचना के आलोक में अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत बिहार सचिवालय सेवा के निम्नांकित सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों को प्रशाखा पदाधिकारी में, उसके विहित वेतनमान (वेतन स्तर-9) सहित, अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिया जाता है:-

1. श्री मिथिलेश कुमार बिहार पुलिस मुख्यालय

2. मो० मोशरर्फ इकबाल जल संसाधन विभाग

3. श्री प्रदीप कुमार निगरानी विभाग

4. श्री बमबम कुमार जल संसाधन विभाग

5. श्री दीपक कुमार सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग

6. श्री कुमार सत्यम रंजन बिहार पुलिस मुख्यालय

7. श्री विकास कुमार जायसवाल निगरानी विभाग

8.श्री रामनारायण प्रसाद कृषि विभाग

9. श्री रणवीर कुमार जल संसाधन विभाग

10. श्री सुधांशु देव गृह विभाग (कारा शाखा)


11. श्री राकेश कुमार बिहार पुलिस मुख्यालय

12. श्री ककुचन्द्र प्रभाकर निगरानी विभाग

13. श्री अमरदेव प्रसाद भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय

14. श्री संजीत कुमार बिहार पुलिस मुख्यालय

15. श्री संजीव कुमार जल संसाधन विभाग

16. श्री हेमन्त कुमार जल संसाधन विभाग

17. श्री कुमार सुधीर जल संसाधन विभाग

18. श्री सुजीत कुमार बिहार भूमि न्यायाधिकरण

19. श्री अमित कुमार शिक्षा विभाग