Sunday, 28 April 2024

चुनाव कराने जा रहे 3 पुलिसकर्मी की एक दुर्घटना में मृत्यु

 चुनाव कराने जा रहे 3 पुलिसकर्मी की एक दुर्घटना में मृत्यु 


आज दिनांक 28.04.24 को  तीसरे चरण के  चुनाव कराने  गोपालगंज से सुपौल जाने के क्रम में गोपालगंज  के सिंधवलिया थानांतर्गत  पुलिसबल के 03 खड़े वाहनों को एक कंटेनर द्वारा पीछे से धक्का मार दिया गया, जिसमें 03 पुलिसकर्मी की दुःखद मृत्यु हो गई एवं लगभग एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए ।


इस दुर्घटना में मरने वालों में विजयीपुर थाना, गोपालगंज के सिपाही पवन महतो, छोटी ब्रज टीम हथुआ गोपालगंज के सिपाही अशोक कुमार उराव और बगही बाजार चेकपोस्ट के सिपाही दिग्विजय कुमार हैं।

प्राप्त सूचना के अनुसार गोपालगंज पुलिस लाइन से 242 पुलिस कर्मी सुपौल जा रहे थे।


कर्तव्य के दौरान मृत पुलिसकर्मियों को बिहार पुलिस के द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

No comments:

Post a Comment