Thursday 28 April 2022

वामपंथी इतिहासकारों के कुचक्र में फंसता ब्राह्मणों की पीड़ा

वामपंथी इतिहासकारों के कुचक्र में फंसता ब्राह्मणों की पीड़ा

वर्णों में एक जाति आती है ब्राह्मण जिस पर सदियों से राक्षस, पिशाच, दैत्य, यवन, मुगल, अंग्रेज, कांग्रेस, सपा, बसपा, वामपंथी, भाजपा, सभी राजनीतिक पार्टियाँ, विभिन्न जातियाँ आक्रमण करते आ रहे है।



आधुनिक इतिहासकार हमे सिखाते हैं कि भारत का ब्राह्मण सदा से दलितों का शोषण करता आया है जो घृणित व्यवस्था के प्रवर्तक भी है। ब्राह्मण विरोध का यह काम दो दशक से क्रियान्वित किया जा रहा है।
अगर उनकी बात पर गौर किया जाए तो समझ में आएगा की ब्राह्मण जाति ही उनलोगो को पढ़ने नहीं दिया। बड़े बड़े विद्यालय के शोधकर्ता ये सिद्ध करने में लगा है कि ब्राह्मण सदा से समाज का शोषण करते आए हैं। आज भी वे कह रहे हैं कि ब्राह्मण हिंदू धर्मग्रंथों की रचना इसलिए कि ताकि उनका स्थान समाज में ऊपर रहे । पर ये सभी दावे खोखले और बेमानी है।



Q. आरोप ये लगे कि ब्राह्मणों ने जाति का बटवारा किया!

उत्तर - सबसे प्राचीन ग्रंथ वेद जो अपौरुषेय जिसका संकलन वेदव्यास जी ने किया। जो मल्लाहिन के गर्भ से उत्पन्न हुए !

१८-पुराण, महाभारत, गीता सब व्यास विरचित है जिसमें वर्णव्यवस्था और जाति व्यवस्था दी गई है। रचनाकार व्यास ब्राह्मण जाति से नही थे।

ऐसे ही कालीदासादि कई कवि जो वर्णव्यवस्था और जाति-व्यवस्था के पक्षधर थे और जन्मजात ब्राह्मण नहीं थे।


मेरा प्रश्न: - कोई एक भी ग्रन्थ का नाम बतलाइए जिसमें जातिव्यवस्था लिखी गई हो और ब्राह्मण ने लिखा हो?

शायद एक भी नही मिलेगा। मुझे पता है आप मनु स्मृति का ही नाम लेंगे, जिसके लेखक मनु महाराज थे, जोकि क्षत्रिय थे, मनु स्मृति जिसे आपने कभी पढ़ा ही नहीं और पढ़ा भी तो टुकड़ों में! कुछ श्लोकों को जिसके कहने का प्रयोजन कुछ अन्य होता है और हम समझते अपने विचारानुसार है। मनु स्मृति पूर्वाग्रह रहित होकर सांगोपांग पढ़ें।छिद्रान्वेषण की अपेक्षा गुणग्राही बनकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।


अब रही बात कि ब्राह्मणों ने क्या किया

 ?
 
तो सुनें ! 
* यंत्रसर्वस्वम् (इंजीनियरिंग का आदि ग्रन्थ)-भरद्वाज, 
* वैमानिक शास्त्रम् (विमान बनाने हेतु)-भरद्वाज, 
* सुश्रुतसंहिता (सर्जरी चिकित्सा)-सुश्रुत, 
* चरकसंहिता (चिकित्सा) -चरक, 

* अर्थशास्त्र (जिसमें सैन्यविज्ञान, राजनीति, युद्धनीति, दण्डविधान, कानून आदि कई महत्वपूर्ण विषय हैं )- कौटिल्य, 

* आर्यभटीयम् (गणित)- आर्यभट्ट।

ऐसे ही छन्दशास्त्र, नाट्यशास्त्र, शब्दानुशासन, परमाणुवाद, खगोल विज्ञान, योगविज्ञान सहित प्रकृति और मानव कल्याणार्थ समस्त विद्याओं का संचय अनुसंधान एवं प्रयोग हेतु ब्राह्मणों ने अपना पूरा जीवन भयानक जंगलों में, घोर दरिद्रता में बिताए। उसके पास दुनियाँ के प्रपंच हेतु समय ही कहाँ शेष था? कोई बताएगा समस्त विद्याओं में प्रवीण होते हुए भी, सर्वशक्तिमान् होते हुए भी ब्राह्मण ने पृथ्वी का भोग करने हेतु गद्दी स्वीकारा हो…?



विदेशी मानसिकता से ग्रसित कमनिष्ठों (वामपंथियों) ने कुचक्र रचकर गलत तथ्य पेश किए ।आजादी के बाद इतिहास संरचना इनके हाथों सौपी गई और ये विदेश संचालित षड़यन्त्रों के तहत देश में जहर बोने लगे।


ब्राह्मण हमेशा से यही चाहता रहा है कि हमारा राष्ट्र शक्तिशाली हो अखण्ड हो, न्याय व्यवस्स्था सुदृढ़ हो।

 सर्वे भवन्तु सुखिन:सर्वे सन्तु निरामया: सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दु:ख भाग्भवेत्।

का मन्त्र देने वाला ब्राह्मण, वसुधैव कुटुम्बकम् का पालन करने वाला ब्राह्मण सर्वदा काँधे पर जनेऊ कमर में लंगोटी बाँधे एक गठरी में लेखनी, मसि, पत्ते, कागज, और पुस्तक लिए चरैवेति-चरैवेति का अनुशरण करता रहा। मन में एक ही भाव था लोक कल्याण!

ऐसा नहीं कि लोक कल्याण हेतु मात्र ब्राह्मणों ने ही काम किया। बहुत सारे ऋषि, मुनि, विद्वान्, महापुरुष अन्य वर्णों के भी हुए जिनका महत् योगदान रहा है। किन्तु आज ब्राह्मण के विषय में ही इसलिए कह रहा हूँ कि जिस देश की शक्ति के संचार में ब्राह्मणों के त्याग तपस्या का इतना बड़ा योगदान रहा।

जिसने मुगलों यवनों, अंग्रेजों और राक्षसी प्रवृत्ति के लोंगों का भयानक अत्याचार सहकर भी यहाँ की संस्कृति और ज्ञान को बचाए रखा। वेदों, शास्त्रों को जब जलाया जा रहा था तब ब्राह्मणों ने पूरा का पूरा वेद और शास्त्र कण्ठस्थ करके बचा लिया और आज भी वे इसे नई पीढ़ी में संचारित कर रहे हैं वे सामान्य कैसे हो सकते हैं..? उन्हें सामान्य जाति का कहकर आरक्षण के नाम पर सभी सरकारी सुविधाओं से रहित क्यों रखा जाता है?




ब्राह्मण अपनी रोजी रोटी कैसे चलाए????

ब्राह्मण को देना पड़ता है:-

पढ़ाई के लिए सबसे ज्यादा फीस !

काम्प्टीशन के लिए सबसे ज्यादा फीस ! 
नौकरी मांगने के लिए लिए सबसे ज्यादा फीस !

और सरकारी सारी सुविधाएँ OBC, SC, ST, अल्पसंख्यक के नाम पर पूँजीपति या गरीब के नाम पर अयोग्य लोंगों को दी जाती हैं। इस देश में गरीबी से नहीं जातियों से लड़ा जाता है। एक ब्राह्मण के लिए सरकार कोई रोजगार नही देती कोई सुविधा नही देती। एक ब्राह्मण बहुत सारे व्यवसाय नहीं कर सकता जैसेः-

पोल्ट्रीफार्म, अण्डा, मांस, मुर्गीपालन, कबूतरपालन, बकरी, गदहा, ऊँट, सुअरपालन, मछलीपालन, जूता, चप्पल, शराब आदि, बैण्डबाजा और विभिन्न जातियों के पैतृक व्यवसाय।




क्योंकि उसका धर्म एवं समाज दोनों ही इसकी अनुमति नही देतेे ! ऐसा करने वालों से उनके समाज के लोग सम्बन्ध नहीं बनाते व निकृष्ट कर्म समझते हैं। वो शारीरिक परिश्रम करके अपना पेट पालना चाहे तो उसे मजदूरी नही मिलती। क्योंकि लोग ब्राह्मण से सेवा कराना पाप समझते है। हाँ उसे अपना घर छोड़कर दूर मजदूरी, दरवानी आदि करने के लिए जाना पड़ता है। कुछ को मजदूरी मिलती है कुछ को नहीं मिलती।

अब सवाल उठता है कि ऐसा हो क्यों रहा है? जिसने संसार के लिए इतनी कठिन तपस्या की उसके साथ इतना बड़ा अन्याय क्यों?

जिसने शिक्षा को बचाने के लिए सर्वस्व त्याग दिया उसके साथ इतनी भयानक ईर्ष्या क्यों?

मैं ब्राह्मण हूँ अत: मुझे किसी जाति विशेष से द्वेष नही है। मैने शास्त्रों को जीने का प्रयास किया है अत: जातिगत छुआछूत को पाप मानता हूँ।

मैंने शास्त्रों को पढ़ा है अत: परस्त्रियों को मातृवत्, पराये धन को लोष्ठवत् और सबको आत्मवत् मानता हूँ! लेकिन मेरा सबसे निवेदन:-

गलत तथ्यों के आधार पर हमें क्यों सताया जा रहा है ? हमारे धर्म के प्रतीक शिखा और यज्ञोपवीत, वेश भूषा का मजाक क्यों बनाया जा रहा हैं?

हमारे मन्त्रों और पूजा पद्धति का उपहास होता है और आप सहन कैसे करते हैं? विश्व की सबसे समृद्ध और एकमात्र वैज्ञानिक भाषा संस्कृत को हम भारतीय हेय दृष्टि से क्यों देखते हैं।

हमें पता है आप कुतर्क करेंगें ! आजादी के बाद भी 78 साल से अत्याचार होता रहा है, हमारा हक मारकर खैरात में बाँट दिया गया है किसी सरकार ने हमारा सहयोग तो नही किया किन्तु बढ़चढ़ के दबाने का प्रयास जरूर किया फिर भी हम जिन्दा है और जिन्दा रहेंगे, हर युग में ब्राह्मण के साथ भेदभाव, अत्याचार होता आया है।



Wednesday 27 April 2022

Vehicle Permit- Details, Application process and Document Required

 

Vehicle Permit- Details, Application process and Document Required

भारत में मोटर व्हीकल्स के परमिट कैसे मिलता और उनके लिए कितना fee चुकाना पड़ता है । तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको मोटर व्हीकल के लिए परमिट हासिल करने और प्रत्येक राज्य में लगने वाले fee के बारे में बताएंगे । ये समाचार आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

वैसे मैं आपको ये बता दूं कि भारत में मोटर वाहन परमिट नेशनल परमिट और लोकल परमिट के रूप में दो तरह का होता है। अलग अलग तरह के वाहन के लिए अलग अलग फी रजिस्ट्रेशन अधिकारी की ओर से लिया जाता है।



अगर मोटर वाहन का मालिक की ओर से लोकल परमिट के लिए अप्लाई किया जाता है तो विभिन्न वाहनों के लिए अलग अलग फी या रजिस्ट्रेशन की राशि वसूल किया जाएगा।



1. Light goods vehicle (LGV) Rs.2000 for 5 years

2. Heavy goods vehicle (HGV) Rs.2500 for 5 years

3. For authorisation in case of a Light Goods Vehicle Rs. 500 1 year.


नेशनल परमिट के दर अलग अलग राज्यों में अलग लिया जाता है। नीचे दिए गए टेबल नेशनल परमिट जारी करने के लिए लिए जाने वाले राशि का विवरण दिया गया है-


1. Haryana Rs.5000

2. Rajasthan Rs.5000

3. Madhya Pradesh Rs.5000

4. Uttar Pradesh Rs.5000

5. Himachal Pradesh Rs.5000

6. Jammu and Kashmir Rs.5000

7. Punjab Rs.5000

8. Bihar Rs.5000

9 .Gujarat Rs.5000

10. Maharashtra Rs.5000

1. Orissa Rs.5000

12. West Bengal Rs.5000

13. Kerala Rs.5000

14. Assam Rs.5000

15. Meghalaya Rs.5000

16. Tamil Nadu Rs.3000

17. Andhra Pradesh Rs.3000

18. Chandigarh Rs.1500

19. Pondicherry Rs.1500




Other fee

1. Light Goods Vehicle (LGV) Rs.1215 For 5 years

2. Heavy Goods Vehicle (HGV) Rs.1615 For 5 years

3. Contract Carriage Permit for buses Rs.1100 For 5 years

4. All India Tourist Permit for buses Rs.500 For 1 year

6. Stage Carriage Permit for Red line, Blue lines, Suvidha and Interstate Permits (Renewal fee) Rs.1100 For 5 years

7.Point to Point Permit Rs.500 For 4 months

8. Counter signature for Haryana & Punjab State

* LGV Rs.1500 For 5 years

* HMV Rs.2500 For 5 years

* Counter Signature for other State Stage Carriage Rs.2500 For 5 years




किसी राज्य का बॉर्डर पार करने के लिए उस राज्य द्वारा अस्थायी तौर पर 20 रुपया प्रतिदिन लिया जाता है।




Type of vehicle Charge levied for late payment of permit renewal fee

Up to permit’s expiry After permit’s expiry

Auto Rickshaw Rs.50 Rs.50 + Rs. 3 per day

Local Taxis Rs.100 Rs.100 + Rs.10 per day

Light Motor Vehicles/ Medium Motor Vehicles/ Deluxe Taxis/ All India Tourist Taxis Rs.200 Rs.200 + Rs.50 per day

Heavy Motor Vehicles/ Heavy Goods Vehicle Rs.300 Rs.300 + Rs.20 per day.




परमिट के लिए आवेदन देने का तरीका

* माना की आप बिहार स्टेट के लिए परमिट चाहते हैं तो आपको इसके लिए आरटीओ ऑफिस में अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ कॉन्टैक्ट करना होगा। आरटीओ ऑफिस में आवेदन में वर्णित प्रक्रिया पूरा करना होगा। इसके बाद

इस आवेदन को fee सहित ऑफिस के काउंटर पर जमा करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

* Internet पर गूगल में परमिट for motar vehicle लिखें

* वहां apply online select करें

* Other ऑनलाइन सर्विस के अंदर permit online select करें

* स्टेट में बिहार चयन करें

* फिर menu पर जाकर Proceed click करें।

* आगे जो भी ऑप्शन है उसे सही सही भरें

* जरूरत के हिसाब से सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। एक्नाउल्डमेंट को प्रिंट आउट ले लें ।

* अपॉइंटमेंट के दिन आरटीओ ऑफिस 11.30 बजे के पहले जाकर जमा कर दें।

* ऑफिस में जितना राशि जमा करने के जरूरत होगी वे मार्क करके दे देंगे।

* काउंटर पर fee जमा कर दें ।

* आरटीओ ऑफिस में अधिकारी आपके आवेदन पर उचित प्रक्रिया अपनाएंगे ।

Required Documents

* Application form

* No objection certificate from financier

* Route का विवरण और दूरी

* टाइम टेबल

* Payment of green tax

* Court के आदेशानुसार RTA/STA जहां जरूरी हो।

* आधार कार्ड

* वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

* फिटनेस certificate

*Tax Payment का प्रूफ

* इंश्योरेंस सर्टिफिकेट

* पासपोर्ट साइज 2 फोटो

* पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट

* Proof of address

* Birth certificate



Eligibility

* आवेदक को गाड़ी का मालिक होना चाहिए

RTO official द्वारा सभी प्रोसेस अपनाकर प्रायः उसी दिन शाम तक परमिट जारी कर दिया जाता है।
A



तमिलनाडु के तंजावुर के मंदिर में बड़ा हादसा



तमिलनाडु के तंजावुर के मंदिर में बड़ा हादसा, करंट लगने से 11 की मौत




तमिलनाडु के तंजावुर डिस्टिक में स्थित कालीमेडी के एक मंदिर में रथ पर सवार होकर जुलूस के निकालने के दौरान बिजली के करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई, इस हादसे में कई संभावित घायल हो गए जिन्हें तंजावुर के नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जैसे ही इस हादसे की सूचना वहां की प्रशासन को मिली , तुरंत पर वहां के प्रशासन ने राहत काम शुरू कर दिए हैं। ये समाचार आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।




मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें आनन-फानन में नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं सूचना मिलते ही मौके शुरू राहत कार्य शुरू कर दिया है ।



मृतकों में 2 बचें भी शामिल

जानकारी के मुताबिक तंजावुर के कालीमेडी स्थित मंदिर में 94 वीं अपार गुरुपुज्क उत्सव का कार्यक्रम हो रहा था। इस उत्सव में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। इस दौरान मंदिर की ओर से पारंपरिक रथ यात्रा निकाला गया था। 

इस जुलूस में शामिल एक कार सड़क पर बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिसके बाद करंट लगने से 11लोगों को मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 2 बच्चे भी शामिल है।

Tuesday 19 April 2022

Supreme Court Junior Translator Recruitment 2022, apply here

 



Supreme Court Junior Translator Recruitment 2022

Post Date: 18 April 2022



Supreme Court of India are recently invited online application form for the post of Junior Translator recruitment 2022. All eligible/interested candidates can read official notification before online form apply official notification and other link given below important links. you are reading this news on www.operafast.com

Click for online apply

Important Date


Online Apply Start On: 
18 April 2022

Online Apply Last Date:
 14 May 2022

Admit Card for Interview: To be intimated later

Tentative Date of Online Interview: To be intimated later


Application Fee


General/EWS/OBC Candidates: Rs. 500/-

SC/ST/Ex-Servicemen/PH candidates/dependents of freedom fighters: Rs. 250/-


Age Limit


Minimum Age: 18 years

Maximum Age: 32 years

Age Relaxation: As per rules (Read official notification, Given below important links)


Name of Post Number of Posts

01 Junior Translator (for translating judgment from English to Assamese) 2

02 Junior Translator (for translating judgment from English to Bengali) 2

03 Junior Translator (for translating judgment from English to Telugu) 2

04 Junior Translator (for translating judgment from English to Gujarati) 2

05 Junior Translator (for translating judgment from English to Urdu) 2

06 Junior Translator (for translating judgment from English to Marathi) 2

07 Junior Translator (for translating judgment from English to Tamil) 2

08 Junior Translator (for translating judgment from English to Kannada) 2

09 Junior Translator (for translating judgment from English to Malayalam) 2

10 Junior Translator (for translating judgment from English to Manipuri) 2

11 Junior Translator (for translating judgment from English to Odia) 2

12 Junior Translator (for translating judgment from English to Punjabi) 2

13 Junior Translator (for translating judgment from English to Nepali) 1




Total 25



The number of vacancies is tentative and subject to change i.e. increase or decrease due to administrative reasons.


Eligible Criteria


Sl.    Design   Qualification

01. Court Assistant (Ex-cadre) (Junior Translator-for translation from Essential Qualification

(A) Graduate from recognised University with English & Assamese language as subjects.

AND

(B) Two years experience in translation work from English to Assamese language and vice-versa in any Govt. or reputed Private Institution.


Computer:

(C) Proficiency in computer operations and knowledge of relevant office packages viz., word processing in English and Assamese language.


02. Court Assistant (Ex-cadre (Junior Translator-for translation from English to Bengali and vice-versa). Essential Qualification

(A) Graduate from recognized University with English & Bengali language as subjects.

AND

(B) Two years experience in translation work from English to Bengali language and vice-versa in any Govt. or reputed Private Institution.


Computer

(C) Proficiency in computer operations and knowledge of relevant office.

packages viz., word processing in English and Bengali language.


03. Court Assistant (Ex-cadre)

(Junior Translator-for translation from English to Telugu and vice-versa). Essential Qualification

(A) Graduate from recognized University with English & Telugu language as subjects.

AND

(B) Two years experience in translation work from English to Telugu language and vice-versa in any Govt. or reputed Private Institution.

Computer

(C) Proficiency in computer operations and knowledge of relevant office packages viz., word processing in English and Telugu language.



04. Court Assistant (Ex-cadre)

(Junior Translator-for translation from English to Gujarati and vice-versa). Essential Qualification

(A) Graduate from recognized University with English & Gujarati language

as subjects.

AND

(B) Two years experience in translation work from English to Gujarati

language and vice-versa in any Govt. or reputed Private Institution.

Computer

(C) Proficiency in computer operations and knowledge of relevant office

packages viz., word processing in English and Gujarati language.


05. Court Assistant (Ex-cadre (Junior Translator-for translation from English to Urdu and vice-versa). Essential Qualification

(A) Graduate from recognized University with English & Urdu language as

subjects.


AND

(B) Two years experience in translation work from English to Urdu language and vice-versa in any Govt. or reputed Private Institution.

Computer

(C) Proficiency in computer operations and knowledge of relevant office

packages viz., word processing in English and Urdu language.

06. Court Assistant (Ex-cadre)

(Junior Translator-for translation from English to Tamil and vice-versa). Essential Qualification

(A) Graduate from recognized University with English & Tamil language as subjects.

AND

(B) Two years experience in translation work from English to Tamil language and vice-versa in any Govt. or reputed Private Institution.

Computer

(C) Proficiency in computer operations and knowledge of relevant office packages viz., word processing in English and Tamil language.

07. Court Assistant (Ex-cadre) (Junior Translator for translation from English to Kannada and vice-versa) Essential Qualification

(A) Graduate from recognized University with English & Kannada

language as subjects.

AND

(B) Two years experience in translation work from English to Kannada

language and vice-versa in any Govt. or reputed Private Institution.

Computer

(C) Proficiency in computer operations and knowledge of relevant office

packages viz., word processing in English and Kannada language.


08. Court Assistant (Ex-cadre (Junior Translator-for translation from English to Malayalam and vice-versa). Essential Qualification

(A) Graduate from recognized University with English & Malayalam language as subjects.

AND

(B) Two years experience in translation work from English to Malayalam language and vice-versa in any Govt. or reputed Private Institution.Computer

(C) Proficiency in computer operations and knowledge of relevant office packages viz., word processing in English and Malayalam language.

09. Court Assistant (Ex-cadre)

(Junior Translator-for translation from English to Manipuri and vice-versa). Essential Qualification

(A) Graduate from recognized University with English & Manipuri language as subjects.

AND

(B) Two years experience in translation work from English to Manipuri language and vice-versa in any Govt. or reputed Private Institution.

Computer

(C) Proficiency in computer operations and knowledge of relevant office packages viz., word processing in English and Manipuri language.



10. Court Assistant (Ex-cadre)

(Junior Translator-for translation from English to Odia and vice-versa). Essential Qualification

(A) Graduate from recognized University with English & Odia language as subjects.

AND

(B) Two years experience in translation work from English to Odia language and vice-versa in any Govt. or reputed Private Institution.

Computer

(C) Proficiency in computer operations and knowledge of relevant office packages viz., word processing in English and Odia language.



11. Court Assistant (Ex-cadre)

(Junior Translator-for translation from English to Punjabi and vice-versa) Essential Qualification

(A) Graduate from recognized University with English & Punjabi language as subjects.

AND

(B) Two years experience in translation work from English to Punjabi language and vice-versa in any Govt. or reputed Private Institution.

Computer

(C) Proficiency in computer operations and knowledge of relevant office packages viz., word processing in English and Punjabi language.


12. Court Assistant (Ex-cadre)

(Junior Translator-for translation from English to Nepali and vice-versa. Essential Qualification

(A) Graduate from recognized University with English & Nepali language as subjects.

AND

(B) Two years experience in translation work from English to Nepali language and vice-versa in any Govt. or reputed Private Institution.Computer

(C) Proficiency in computer operations and knowledge of relevant office packages viz., word processing in English and Nepali language.

Scheme of Examination/Selection for the post of Junior Translator


Click here for Login/Registration

A



Friday 15 April 2022

अंबेडकर जयंती पर अमृत महोत्सव मनाया कर राष्ट्र को मजबूत करने की कसमें खायी

अंबेडकर जयंती पर अमृत महोत्सव मनाया कर राष्ट्र को मजबूत करने की कसमें खायी

14 अप्रैल को पूरे भारत वर्ष में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई। जयंती के उपलक्ष्य में बिहार के जहानाबाद जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी गुणगान करते हुए अद्भुत मिसाल बताया, जो शायद ही कहीं देखने को मिले। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



अंबेडकर के अनुसार बंधुत्व का विचार रखने वालों में किसी भी प्रकार का उच्च एवं नीच भाव पैदा नहीं होगा, वहां पर लोग स्वयं को कभी भी बंदी के रूप में न समझ कर उसने देश के प्रति सम्मान एवं कर्तव्य की भावना पैदा करेंगे और एक दूजे से मिलजुल कर राष्ट्र को मजबूत बनायेंगे। 

इसी सिलसिले में जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के सरेन पंचायत के पंचायत भवन में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा के दौरान अमृत महोत्सव एवम संविधान के निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर जी की जयंती महोत्सव मनाया गया। इसके उपरांत कुल 9 मुख्य बातों पर चर्चा हुई।जिसमे उपस्थित सरेन पंचायत की मुखिया सीतारानी कुमारी ने कहा कि बाबा अंबेडकर ने समता, समानता, बन्धुता एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान को 02 साल 11 महीने और 17 दिन में तैयार करने का अहम कार्य किया। साल 1951 में महिला सशक्तिकरण का हिन्दू संहिता विधेयक पारित करवाने में प्रयास किया और पारित न होने पर स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दिया। 


बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता सह मुखिया पति विक्रम कुमार , वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य सह उप मुखिया पति वीरेंद्र कुमार यादव , वार्ड न. 07 के वार्ड सदस्य कुंडल कुमार वर्मा के साथ साथ कई वार्ड सदस्य सभा में उपस्थित होकर उपस्थित जन समुदाय से मुखातिव हुए और उनकी परेशानियों को सुना, जिसे मखदुमपुर प्रखंड से आए पदाधिकारी जी के समझ रखकर परेशानियों को गंभीरता से सुलझाने का प्रयास करने की बात कही गई।

मुखिया सीतारानी कुमारी ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिनों में नल जल, इंदिरा आवास, नली गली की साफ सफाई और स्वच्छता जैसी सारी समस्याओं को जल्दी ही पूरा कर दिया जायेगा ।




 वहीं किसान सलाहकार ने उपरोक्त चर्चा की गई 9 बातों में कृषि को शामिल करने की बात को करते हुए कहा कि आज आर्थिक विषमता को दूर करने की जरूरत है, सभी को मन लगाकर अच्छी फसल लगाकर भरपूर पैदावार लिया जा सकता है । इसमें बिहार सरकार किसानों को खाद, बीज , कृषि यंत्र पर सब्सिडी दे रही है जिसका भी फायदा उठाने से नही चुकाना चाहिए ।




Wednesday 13 April 2022

मिश्रा जी तुम्हारा यह स्कूटर है या कृष्ण भगवान का कवच कुंडल


मिश्रा जी तुम्हारा यह स्कूटर है या कृष्ण भगवान का कवच कुंडल
 

मिश्र जी, पेशे से व्यापारी थे।

कस्बे से दुकान की दूरी महज़ 9 किलोमीटर थी।



एकदम वीराने में थी उनकी दुकान
कस्बे से वहाँ तक पहुंचने का साधन यदा कदा ही मिलता था, तो अक्सर लिफ्ट मांग कर ही काम चलाना पड़ता था और न मिले तो प्रभु के दिये दो पैर, भला किस दिन काम आएंगे। ये समाचाार www.operafast.com पर पढ़़रहे हैं। 

"कैसे उजड्ड वीराने में दुकान खोल धरा है पता नहि किसकी सलाह थी इससे भला तो चुंगी पर परचून की दुकान खोल लो।"
लिफ्ट मांगते, साधन तलाशते मिश्र जी रोज यही सोचा करते।

धीरे धीरे कुछ जमापूंजी इकठ्ठा कर, उन्होंने एक स्कूटर ले लिया।

बिलकुल नया चमचमाता स्कूटर।

स्कूटर लेने के साथ ही उन्होंने एक प्रण लिया कि वो कभी किसी को लिफ्ट के लिए मना न करेंगें।।
आखिर वो जानते थे जब कोई लिफ्ट को मना करे तो कितनी शर्मिंदगी महसूस होती है।

अब मिश्रा जी रोज अपने चमचमाते स्कूटर से दुकान जाते, और रोज कोई न कोई उनके साथ जाता। लौटते में भी कोई न कोई मिल ही जाता।

एक रोज लौटते वक्त एक व्यक्ति परेशान सा लिफ्ट के लिये हाथ फैलाये था, , अपनी आदत अनुसार मिश्रा जी ने स्कूटर रोक दिया। वह व्यक्ति पीछे बैठ गया।

थोड़ा आगे चलते ही उस व्यक्ति ने चाकू निकाल मिश्रा जी की पीठ पर लगा दिया।

"जितना रुपया है वो, और ये स्कूटर मेरे हवाले करो।" व्यक्ति बोला।

मिश्र जी की सिट्टी पिट्टी गुम, डर के मारे स्कूटर रोक दिया। पैसे तो पास में ज्यादा थे नहीं, पर प्राणों से प्यारा, पाई पाई जोड़ कर खरीदा स्कूटर तो था।

*"एक निवेदन है,"* स्कूटर की चाभी देते हुए मिश्रा जी बोले ।

"क्या?" वह व्यक्ति बोला।

"यह कि तुम कभी किसी को ये मत बताना कि ये स्कूटर तुमने कहाँ से और कैसे चोरी किया, विश्वास मानो मैं भी रपट नहीं लिखउँगा।" मिश्रा जी बोले।

"क्यों?" व्यक्ति हैरानी से बोला।

"यह रास्ता बहुत उजड्ड है, निरा वीरान। सवारी मिलती नहीं, उस पर ऐसे हादसे सुन आदमी लिफ्ट देना भी छोड़ देगा।" मिश्रा जी बोले।

व्यक्ति का दिल पसीजा, उसे मिश्रा जी भले मानुष प्रतीत हुए, पर धंधा तो धंधा होता है। 'ठीक है कहकर' वह व्यक्ति स्कूटर ले उड़ा।

अगले दिन मिश्रा जी सुबह सुबह अखबार उठाने दरवाजे पर आए, दरवाजा खोला तो स्कूटर सामने खड़ा था। मिश्रा जी की खुशी का ठिकाना न रहा, दौड़ कर गए और अपने स्कूटर को बच्चे जैसा प्यार लगे, देखा तो उसमें एक कागज भी लगा था।

*"मिश्रा जी, यह मत समझना कि तुम्हारी बातें सुन मेरा हृदय पिघल गया।*

कल मैं तुमसे स्कूटर लूट उसे कस्बे ले गया, सोचा कबाड़ी वाले के पास बेच दूँ।
"अरे ये तो मिश्रा जी का स्कूटर है। " इससे पहले मैं कुछ कहता कबाड़ी वाला बोला......

"अरे मिश्रा जी ने मुझे बाजार कुछ काम से भेजा है।" कहकर मैं बाल बाल बचा। परन्तु शायद उस व्यक्ति को मुझ पर शक सा हो गया था।

फिर मैं एक हलवाई की दुकान गया, जोरदार भूख लगी थी तो कुछ सामान ले लिया। "अरे ये तो मिश्रा जी का स्कूटर है।" वो हलवाई भी बोल पड़ा।

"हाँ, उन्हीं के लिये तो ये सामान ले रहा हूँ, घर में कुछ मेहमान आये हुए हैं।" कहकर मैं जैसे तैसे वहां से भी बचा।

फिर मैंने सोचा कस्बे से बाहर जाकर कहीं इसे बेचता हूँ। शहर के नाके पर एक पुलिस वाले ने मुझे पकड़ लिया।

"कहाँ, जा रहे हो और ये मिश्रा जी का स्कूटर तुम्हारे पास कैसे।" वह मुझ पर गुर्राया। किसी तरह उससे भी बहाना बनाया।

"हे, मिश्रा जी तुम्हारा यह स्कूटर है या कृष्ण भगवान का कवच कुंडल । आपकी अमानत मैं आपके हवाले कर रहा हूँ, इसे बेचने की न मुझमें शक्ति बची है न हौसला। आपको जो तकलीफ हुई उस एवज में स्कूटर का टैंक फुल करा दिया है।"

पत्र पढ़ मिश्रा जी मुस्कुरा दिए, और बोले। "कर भला तो हो भला।"




Monday 11 April 2022

Download Jawahar Navodaya School 2022 Download Admit card Class 6 and Privious years question paper



Navodaya Vidyalaya Class VI (6th) Admit Card Download


Update Date: 11 April 2022

परीक्षा प्रवेश पत्र

Name of Exam: Navodaya Vidyalaya Samiti are recently uploaded entrance exam admit card on our official website. All registered candidates download entrance exam admit card given below important link. you are reading this article at www.operafast.com

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 वर्ग छह के लिए , जो 30 अप्रैल 2022 को होना सुनिश्चित है ,का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है । वैसे अभ्यर्थी जिसने वर्ग छह हेतु पंजीकरण करवाया है , नवोदय विद्यालय समिति के वेवसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र download कर सकते है । अथवा नीचे उपलब्ध link का प्रयोग कर भी Admit Card download कर सकते है


Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS)


JNVST Admit Card Download

TOTAL SEAT:- 661


Entrance Exam- Class-VI

Important Dates

Online Apply Start: September 2021

Online Apply Last Date: 30 November 2021

Exam Date: 30 April 2022

Admit Card Available: April 2022

Online Submitted Form Last Date Extended: 15 December 2021

Correction Windows Open on: 16 or 17 December 2021

Application Fee

Application Fee: No Application fee form all category.

Age Limit

Student Bord between 01/05/2009 to 30/04/2013

Education Qualification

Student appearing for the Selection Test Must Be Studying Class in V (5th) for the whole of the academic year 2021-22.

परीक्षा प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in

अथवा https://cbseitms.nic.in/  अथवा https://www.historyonline.co.in/ से डाउनलोड कर सकते है |

* Admit card download करने के लिए आपके पास candidate का Registration No. और उसका Date of Birth होना जरुरी है |

Click here for Download Admit card


Find Your Registration No.

* यदि आपने अभ्यर्थी का Registration no. भूल गए / गुम हो गया हो तो इस लिंक पर click करें |

PLEASE ENTER EXACTLY THE SAME CANDIDATE DETAILS AS ENTERED DURING REGISTRATION.


Click here for find Your Registration Number



पिछले 10 वर्षों के प्रश्न पत्र और अभ्यास प्रश्न पत्र के लिए नीचे scroll करें ⇩


How to Fill JNVST OMR Sheet ?

Part - 1



Part - 2




Previous 2 Year Questions For JNVST Admission


जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा -पिछले 2 वर्षों में पूछे गए प्रश्न और अभ्यास प्रश्न पत्र



1. Download Question Paper 2010

2. Download Question Paper 2019