Wednesday, 27 April 2022

तमिलनाडु के तंजावुर के मंदिर में बड़ा हादसा



तमिलनाडु के तंजावुर के मंदिर में बड़ा हादसा, करंट लगने से 11 की मौत




तमिलनाडु के तंजावुर डिस्टिक में स्थित कालीमेडी के एक मंदिर में रथ पर सवार होकर जुलूस के निकालने के दौरान बिजली के करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई, इस हादसे में कई संभावित घायल हो गए जिन्हें तंजावुर के नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जैसे ही इस हादसे की सूचना वहां की प्रशासन को मिली , तुरंत पर वहां के प्रशासन ने राहत काम शुरू कर दिए हैं। ये समाचार आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।




मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें आनन-फानन में नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं सूचना मिलते ही मौके शुरू राहत कार्य शुरू कर दिया है ।



मृतकों में 2 बचें भी शामिल

जानकारी के मुताबिक तंजावुर के कालीमेडी स्थित मंदिर में 94 वीं अपार गुरुपुज्क उत्सव का कार्यक्रम हो रहा था। इस उत्सव में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। इस दौरान मंदिर की ओर से पारंपरिक रथ यात्रा निकाला गया था। 

इस जुलूस में शामिल एक कार सड़क पर बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिसके बाद करंट लगने से 11लोगों को मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 2 बच्चे भी शामिल है।

No comments:

Post a Comment