Thursday 27 April 2023

बिहार मद्य निषेध सिपाही की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां डाउनलोड करें।

बिहार मद्य निषेध सिपाही की 14 मई को आयोजित परीक्षा का रिजल्ट घोषित

Post update on 10/07/2023

बिहार मद्य निषेध पुलिस ने सिपाही भर्ती 2023 के तहत 14 मई 2023 को हुए परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार मद्य निषेध विभाग में कुल 689 पदों पर बहाली होनी है। बिहार के सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती (CSBC) के हुए परीक्षा का परीक्षा फल नीचे लिंक में दिया है। लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर लें। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



जितने भी योग्य एवम इच्छुक उम्मीदवार ने exam दिया है वो नीचे लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें।

Advt no 02/2022

Name of Post - Prohibition Constable

Central selection board of constable में मद्य निषेध सिपाही के लिए आवेदन 14 नवंबर से 14 दिसंबर 2022 तक लिया गया था। जिसका exam 14 may 2023 हुआ था।


Total Vacancy 689

UR 272

EWS 68

SC 114

ST 07

EBC 124

BC 83

Female BC 21

Total Post 689


How to download Result of Prohibition constable.

1. Go to official website https://www.csbc.bih.nic.in .

2. website खुलने पर prohibition Dept वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. एक नया पेज खुलेगा।

4. यहां रिजल्ट का लिंक मिल जायेगा।

5. क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी भर दें।

6. submit botton पर क्लिक करें।

7. अब आपका डाउनलोड हो जायेगा। इसे प्रिंट ले सकते हैं।

👉 Click here to download Result


👉 Click here for Download Admit Card.


👉Click here for CSBC official website

👇 इन्हें भी पढ़ें


👉 South Western Railway SWR apprentice Online Form 2023 जल्दी यहां आवेदन करें...

👉 बिहार के नवादा में हुए विस्फोट का सफल उद्भेदन, अभियुक्त पत्नी संग गिरफ्तार...


👉 बिहार बोर्ड का कंपार्टमेंटल परीक्षा 10 मई से, यहां देखें लिखित एवम् प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम


👉 जानिए कौन सा ट्रेन का Route divertion हुआ। कौन सा full cancellation partial cancellation हुआ और किसका Starting station बदल गया।


Wednesday 26 April 2023

बिहार के नवादा नगर थाना अंतर्गत गोंदापुर में हुए विस्फोट का सफल उद्भेदन किया गया। आरोपी पत्नी सहित गिरफ्तार

बिहार के नवादा नगर थाना अंतर्गत गोंदापुर में हुए विस्फोट का सफल उद्भेदन किया गया। आरोपी पत्नी सहित गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नवादा के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार के नवादा जिले के नगर थाना अंतर्गत गोन्दापुर में हुए विस्फोट का सफल उदभेदन का जानकारी दी गई है। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


 प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25.04.2023 को मध्य रात्रि में नगर थाना अंतर्गत महल्ला गोन्दापुर के एक घर में आग लगने की सूचना डायल 112 पर प्राप्त होने पर फायर ब्रिगेड के द्वारा आग को बुझा दिया गया। घटनास्थल के निरीक्षण के उपरान्त पाया गया कि जिस मकान में आग लगी थी वहाँ से बारूद का गंध आ रहा था मकान तीन मंजिला है, मकान के भूतल का पूर्वी एवं उत्तरी हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त पाया गया तथा घर में रखे सभी सामान पुरी तरह जल गये थे मकान का पीलर एवं ईंट लगभग 50 फीट दूर फेंका गया था। निरीक्षण से स्पष्ट हुआ कि मकान में आग लगने एवं क्षतिग्रस्त होने का कारण विस्फोटक पदार्थ है।

इस मकान के मालिक मो० सफीक आलम पिता मो0 आलम मुहल्ला गोन्दापुर थाना- नगर जिला- नवादा है, जो इस मकान में नही रहते हैं। मकान मालिक के द्वारा पुछताछ में बताया गया कि रात्रि में ही समय करीब 12:30 बजे मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर ये अपने मकान पर आये थे मकान में कुल तीन किरायेदार है। घटना के समय कोई भी किरायेदार मकान में नहीं थे। क्षतिग्रस्त फ्लैट के किरायेदार मो० भामीम आलम है जो जेनरेटर एवं लाईट डेकोरेशन का काम करते है।

इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या- 638 / 23 दिनांक 25.04.2023 धारा 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किया गया है। घटनास्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला बिहार पटना की टीम, स्वान दस्ता गया एवं बम निरोधक दस्ता गया की टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच किया गया है।


विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के द्वारा घटनास्थल से विस्फोटक संबंधी प्रद साक्ष्य के रूप में जप्त किया गया है।

• एफ.एस.एल. टीम के द्वारा घटनास्थल से प्रथम दृष्टया Lower Grade Explosive होने के साक्ष्य पाये गये है, जिसका उपयोग पटाखा बनाने के लिए किया जाता है। पटाखा बनाने के लिए Raw Material जैसे- सल्फर, अल्युमीनियम, पोटे यम नाइट्रेट, पोटे यम क्लोरेट जैसी सामग्री भी पायी गई है विस्तृत रिपोर्ट अप्राप्त है।

घटनास्थल से पटाखा बनाने हेतु प्रयोग किये जाने वाले मिट्टी तथा पटाखा बनाने हेतु मोटे कागज का खोल एवं लंबा खोल पाया गया है। घटनास्थल के निरीक्षण एवं जांच से स्पष्ट हुआ है कि क्षतिग्रस्त मकान में फ्लैट के किरायेदार मो० भामीम आलम अपने परिवार के साथ फ्लैट में ही अवैध रूप से पटाखा का निर्माण करते थे। पटाखा बनाने वाले सामग्री में आग लग जाने के कारण ही मकान में आग लगने एवं मकान के क्षतिग्रस्त होने की घटना घटी है।

अनुसंधान के दौरान 1. मो० भागीम आलम, पिता स्व० जमाल, 2. गुलान खातुन, पति- मो० भागीम दोनों मुहल्ला गोन्दापुर थाना नगर जिला नवादा को गिरफ्तार किया गया है।

अनुसंधान के क्रम में इस कांड के अभियुक्त मो० भागीम आलम एवं इनकी पत्नी गुलान खातुन के द्वारा बताया गया कि पटाखा बनाने के लिए Raw Material खरीदने हेतु पैसे

का फाइनांस मो० गुड्डु पिता स्व० सुलेमान सा०- मुस्लिम रोड, थाना- नगर, जिला- नवादा के द्वारा किया जाता था तथा तैयार पटाखा को मो० गुड्डु के द्वारा ही बेचा जाता था।

मो० गुड्डु को गिरफ्तार करने जब पुलिस टीम गई तो ये भागने का प्रयास करते हुए छत से नीचे कूद गये जिसके कारण इनके पैर में चोट लगी है तथा वर्तमान समय में ये सदर अस्पताल नवादा में ईलाजरत है। ठीक होने पर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त मो० भामीम आलम एवं इनकी पत्नी गुल न खातून के द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया है तथा इनलोगों के द्वारा बताया गया है कि ये किराये के घर में पटाखा बनाने का काम करते थे तथा पैसे का फाइनांस मो० गुड्डु के द्वारा किया जाता था तैयार पटाखा को मो० गुड्डु हीं बेचा करते थे।

• इनलोगों के द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि पटाखा में इस्तेमाल होने वाले सामग्री पीला गंधक, काला पाउडर, ढेला, बरैला बाहर से मंगवाते थे। कागज लोकल लेवल पर खरीदकर पटाखा का ढांचा बनाते थे घर में लगभग पाँच किलो पटाखा में इस्तेमाल होनेवाली सामग्री घर में छुपाकर रखे हुए थे। इस कांड में अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता एवं अनुसंधान के अन्य बिन्दुओं की जाँच की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त :- 1. मो० भागीम आलम, पिता स्व० जमाल

2. गुलान खान, पति- मो० भामीम दोनों मुहल्ला-गोन्दापुर, थाना- नगर, जिला- नवादा 3. मो० गुड्डू पिता स्व० सुलेमान, सा०- मुस्लिम रोड, थाना- नगर, जिला- नवादा।

जप्त सामग्री :-

1. एफ.एस.एल. टीम के द्वारा पीला रंग का पाउडर, काला पाउडर, उजला रंग का पाउडर, प्लास्टीक का टुकड़ा, कागज का टुकड़ा जला हुआ।

2. घटनास्थल से ड्राम में मिट्टी पटाखा बनाने का खोल, जला हुआ पेपर मिला है, जिसका उपयोग पटाखा बनाने में किया जाता था।

बिहार बोर्ड का कंपार्टमेंटल परीक्षा 10 मई से, यहां देखें लिखित एवम् प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम

बिहार बोर्ड का कंपार्टमेंटल परीक्षा 10 मई से,  यहां देखें लिखित एवम् प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं के छात्र छात्राओं के लिए माध्यमिक कंपार्टमेंटल सह परीक्षा 2023 का आयोजन किया है। जिन विद्यार्थियों ने कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन किया है उनके लिए परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है वह इस प्रकार हैं।
Bihar board 10th exam Program


सभी पालियों में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भांति गणित के स्थान पर गृह विज्ञान एवं विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर पूर्ववत् ली जाएगी। तदनुसार दृष्टिबाधित परीक्षार्थी दिनांक 11.05.2023 की प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय के बदले संगीत तथा दिनांक 12.05.2023 की प्रथम पाली में आयोजित गणित विषय के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

पूर्व की भांति स्पॉस्टिक (Spastic) दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उन्हें नन मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी एवं इससे संबंधित सूचना समिति कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

दोनों पालियों की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ से 30 मिनट अर्थात्. आधा घंटा पूर्व तक ही दिया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा जो पूर्वाहन 09:30 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए पूर्वान 09:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा जो अपराह्न 02:00 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए अपराहन 01:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम -

(1) ऐच्छिक विषय गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य, ललित कला तथा दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि 06.05.2023 से 08.05.2023 तक

(ii) विद्यालय स्तर पर विज्ञान विषय में आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) तथा सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम पर आधारित लिट्रेसी एक्टिविटी एवं प्रोजेक्ट वर्क संबंधी स्टैण्डर्ड मार्क्सफ्वायल एवं विषय-गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य, ललित कला की प्रायोगिक परीक्षा की स्टैण्डर्ड मार्क्सपवायल, उपस्थिति पत्रक, अनुपस्थिति पत्रक एवं अवार्डशीट संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने की तिथि 09.05.2023 तक ।

(iii) जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्टैण्डर्ड मार्क्सपवायल, अवार्डशीट आदि समिति (माध्यमिक) कार्यालय में दिनांक परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) 10.05.2023 तक लाया जाएगा।

Tuesday 25 April 2023

जानिए कौन सा ट्रेन का Route divertion हुआ। कौन सा full cancellation partial cancellation हुआ और किसका Starting station बदल गया।

जानिए कौन सा ट्रेन का Route divertion हुआ। कौन सा full cancellation partial cancellation हुआ और किसका Starting station बदल गया।

Southern Railway Announced about Express Train Service was diverted due to Re-Girdering and Track Maintenance Work between Karukutty-Chalakudi and Shoranur-Ernakulam Sections.




ट्रेन सेवाओं के पैटर्न में बदलाव

तिरुवनंतपुरम मंडल में कारुक्ट्टी- चालाकुडी अप लाइन के बीच पुल संख्या 132 पर री- गर्डरिंग के लिए इंजीनियरिंग कार्यों की सुविधा के लिए ट्रैफिक ब्लॉक/ पावर ब्लॉक की अनुमति दी गई है और शोरनूर- एर्नाकुलम खंड के बीच ट्रैक रखरखाव कार्य किया जा रहा है। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं। 


जिसके कारण एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवाओं का डायवर्जन किया गया है। यात्रा से पहले ट्रेन का मार्ग चेक कर लें।

1. ट्रेन संख्या 20923 तिरुनेलवेली - गांधीधाम बीजी हमसफर एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 2023 को तिरुनेलवेली जंक्शन से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी, इसे विरुदुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, करूर और इरोड के रास्ते से चलाया जाएगा। इस ट्रेन के पुराने मार्ग नागरकोइल टाउन, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कयानकुलम, एर्नाकुलम, अलुवा और त्रिशूर पर ठहराव नही होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए विरुदुनगर, मदुरै, डिंडीगुल और करूर में अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।

2. 27 अप्रैल, 2023 को कन्याकुमारी से 08.40 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 16382 कन्याकुमारी- पुणे एक्सप्रेस को विरुदुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, करूर और सलेम के रास्ते मार्ग परिवर्तित करके चलाया जाएगा।  इसे पुराने मार्ग पर कुलित्तुरई, परसाला, नेय्यत्तिनकारा, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, कज़कुट्टम, चिरयंकिझु  कड़कवुर, वर्कला, परावुर, कोल्लम, करुनागपल्ली, कयानकुलम, मवेलिक्कारा, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, चंगनास्सेरी, कोट्टायम, एमाकुलम नॉर्थ, अलुवा, अंगमाली, चलक्कुडी, इरिंजलक्कुडा, त्रिशूर, वडक्कनचेरी, ओट्टापलम, पलक्कड़, कोयंबटूर, तिरुपुर और इरोड के रास्ते नही चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए विरुदुनगर, मदुरै, डिंडीगुल और करूर में अतिरिक्त स्टॉपेज दिए जाएंगे। 

3. ट्रेन संख्या 16525 कन्याकुमारी- केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस

27 अप्रैल, 2023 को कन्याकुमारी से 10.10 बजे प्रस्थान कर विरुदुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, करूर और सलेम से होकर चलेगी जबकि एरानिएल, कुलित्तुरई, परसाला, नेय्यत्तिनकारा, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, कज़हाकुट्टम, चिरयानकीझु, कदकावुर, वर्कला, पारवूर, कोल्लम , सास्थानकोट्टा, कायांकुलम, मवेलिक्कारा, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, चंगनास्सेरी, कोट्टायम, पिरावम रोड, त्रिपुनित्तुरा, एर्नाकुलम नॉर्थ, अलुवा, अंगमाली, चालक्कुडी, इरिंजलक्कुडा, पुदुक्कड़, त्रिशूर, वडक्कनचेरी, ओट्टापलम, पलक्कड़, कोयंबटूर, तिरुपुर और इरोड  को छोड़कर चलेगी।

4.  सलेम डिवीजन में पोदनूर रेलवे यार्ड में नंबर 504 पुल पर स्टील गर्डर को बदलने के लिए अप्रैल के महीने के दौरान इंजीनियरिंग कार्य सुविधा के लिए फिक्स्ड टाइम कॉरिडोर ट्रैफिक ब्लॉक/ पावर ब्लॉक स्वीकृत किया गया है।

एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवाओं का डायवर्जन:

5. Train No. 13351 Dhanbad - Alappuzha Express

26 और 28 अप्रैल, 2023 को धनबाद से 11.35 बजे प्रस्थान कर इसे सलेम, नमक्कल, करूर, डिंडीगुल, पलानी, पोलाची और पलक्कड़ के रास्ते चलाया जाएगा।

6. ट्रेन नंबर 16159 चेन्नई एग्मोर - मैंगलोर सेंट्रल एक्सप्रेस 27 और 29 अप्रैल, 2023 को 23.15 बजे चेन्नई एग्मोर से छूटने वाली इरोड, उत्तिकुली, तिरुप्पुर, पिलामेडु, कोयम्बटूर उत्तर, कोयम्बटूर और पोदनूर के रास्ते नही चलकर इसे तिरुच्चिरापल्ली, डिंडीगुल, पलानी, पोलाची और पलक्कड़ से होकर चलेगी।

सलेम डिवीजन में पोदनूर रेलवे यार्ड में ब्रिज नंबर 504 पर स्टील गर्डर को बदलने के लिए अप्रैल महीने के दौरान इंजीनियरिंग कार्यों की सुविधा के लिए फिक्स्ड टाइम कॉरिडोर ट्रैफिक ब्लॉक / पावर ब्लॉक को मंजूरी दी गई है। इस कारण कुछ अन्य ट्रेन सर्विस में बदलाव हुआ है।


7. ट्रेन संख्या 16721 कोयंबटूर- मदुरै एक्सप्रेस 28 और 30 अप्रैल, 2023 को 14.40 बजे कोयम्बटूर से निकलेगी, कोयम्बटूर के बजाय पोदनूर से निकलेगी। ट्रेन पोदनूर से अपने निर्धारित समय 14.52 बजे रवाना होगी

8. 28 अप्रैल, 2023 को 11.55 बजे कोयम्बटूर से छूटने वाली ट्रेन संख्या 06805 कोयम्बटूर जंक्शन- शोरानूर जंक्शन मेमू एक्सप्रेस स्पेशल कोयंबटूर के बजाय पोदनूर से निकलेगी. ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 12.05 बजे पोदनूर से निकलेगी

9. ट्रेन नंबर 06818 पलक्कड़ टाउन- इरोड मेमू एक्सप्रेस स्पेशल 28 और 30 अप्रैल, 2023 को पलक्कड़ टाउन से 14.40 बजे रवाना होकर पलक्कड़ टाउन के बजाय कोयम्बटूर से निकलेगी। ट्रेन अपने निर्धारित समय 16.20 बजे कोयम्बटूर से निकलेगी

प्रारंभिक स्टेशन में परिवर्तन: Station changed 


10. ट्रेन संख्या 16608 कोयम्बटूर - कन्नूर मेमू एक्सप्रेस 28 और 30 अप्रैल, 2023 को 14.20 बजे कोयंबटूर से छूटने वाली कोयम्बटूर के बजाय पोदनूर से निकलेगी। ट्रेन पोदनूर से अपने निर्धारित प्रस्थान समय 14.34 बजे रवाना होगी !

ट्रेन सेवा का आंशिक रद्दीकरण: Partial cancellation

11. Train No. 13351 Dhanbad - Alappuzha Express


25 अप्रैल, 2023 को 11.35 बजे धनबाद से छूटने वाली ट्रेन इरोड और अलप्पुझा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 
उल्लिखित तिथि पर अलाप्पुझा से इरोड से ट्रेन नहीं चलेगी।

12. 27 अप्रैल, 2023 को अलप्पुझा जंक्शन से 06.00 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13352 अलाप्पुझा- धनबाद एक्सप्रेस अलाप्पुझा और इरोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 14.00 बजे इरोड से सेवा शुरू करेगी।


13. 24 अप्रैल, 2023 को 22.50 बजे बरौनी से जाने वाली ट्रेन संख्या 12521 बरौनी- एर्नाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस पलक्कड़ और एर्नाकुलम के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ट्रेन को पलक्कड़ में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

14. 26 अप्रैल, 2023 को 19.45 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12623 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल मेल पलक्कड़ और तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन पलक्कड़ में समाप्त हो जाएगी।

15. 27 अप्रैल, 2023 को 15.00 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से जाने वाली ट्रेन संख्या 12624 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और पलक्कड़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन पलक्कड़ से अपने निर्धारित प्रस्थान समय 22.20 बजे शुरू होगी।

16ट्रेन नंबर 16302 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - शोरानूर जंक्शन एक्सप्रेस

27 अप्रैल, 2023 को 05.15 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से निकलने वाली ट्रेन एर्नाकुलम और शोरानूर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। उक्त तिथि पर ट्रेन एर्नाकुलम से शोरानूर के बीच नहीं चलेगी।

17. 27 अप्रैल, 2023 को 05.55 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12076 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल- कोझिकोड जन शताब्दी एक्सप्रेस अलुवा और कोझिकोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। बताई गई तारीख पर ट्रेन अलुवा से कोझिकोड के लिए नहीं चलेगी।

18. 27 अप्रैल, 2023 को 13.45 बजे कोझिकोड से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12075 कोझिकोड- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जनशताब्दी एक्सप्रेस कोझिकोड और अलुवा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 
अलुवा अपने निर्धारित प्रस्थान समय 16.40 बजे ट्रेन से सेवा शुरू होगी

19. ट्रेन नंबर 12623 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल मेल

26 अप्रैल, 2023 को 19.45 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से छूटने वाली ट्रेन त्रिशूर और तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन त्रिशूर से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के लिए बताई गई तारीख पर नहीं चलेगी।


20. ट्रेन नंबर 12624 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल- डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल


27 अप्रैल, 2023 को 15.00 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से प्रस्थान तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और त्रिशूर के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा। ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 20.43 बजे त्रिशूर जंक्शन से सेवा शुरू करेगी।

ट्रेन सेवा का आंशिक रद्दीकरण:


21. ट्रेन नंबर 16307 अलाप्पुझा - कन्नूर एक्सप्रेस

27 अप्रैल, 2023 को 14.50 बजे अलाप्पुझा से छूटने पर अलाप्पुझा और शोरानूर जंक्शन के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा। ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 19.15 बजे शोरनूर से सेवा शुरू करेगी।

22. 27 अप्रैल, 2023 को कन्नूर से 05.10 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 16308 कन्नूर- अलप्पुझा एक्सप्रेस शोरनूर और अलाप्पुझा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। बताई गई तिथि पर ट्रेन शोरानूर से अलप्पुझा तक नहीं चलेगी।

23. ट्रेन नंबर 16649 मंगलुरु सेंट्रल- नागरकोइल परशुराम एक्सप्रेस

27 अप्रैल, 2023 को 05.05 बजे मंगलुरु सेंट्रल से छूटने वाली शोरानूर और नागरकोइल के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। उक्त तिथि पर शोरानूर से नागरकोइल के बीच ट्रेन नहीं चलेगी।

24. 27 अप्रैल, 2023 को 04.15 बजे नागरकोइल जंक्शन से चलने वाली ट्रेन संख्या 16650 नागरकोइल - मंगलुरु सेंट्रल परशुराम एक्सप्रेस नागरकोइल और शोरानूर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 14.05 बजे शोरनूर से सेवा शुरू करेगी !

25. 27 अप्रैल, 2023 को 14.35 बजे शोरनूर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16301 शोरनूर जंक्शन- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सेनाड एक्सप्रेस शोरनूर और एर्नाकुलम जंक्शन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 17.25 बजे एर्नाकुलम जंक्शन से सेवा शुरू करेगी।

Sunday 23 April 2023

Download Admit Card / Hall Ticket For Jawahar Navoday Vidyalaya 2023 for Class 6.

Download Admit Card / Hall Ticket For Jawahar Navoday Vidyalaya 2023 for Class 6.

Jawahar Navodaya vidyalaya Administration has been Announce JNV Class 6 Exam 2023 will be going to conduct on 29 April 2023. Result may be Declared on June 2023.





Exam mode : Pen and Pencils

Exam Date : 29/04/2023

Jnv class 6 Exam will be conducted for 120 minutes and additional 30 minutes will be given to Divyang Student or Differently abled students.

Exam Pattern

Jawahar Navodaya Admit Card

👉 Click Here for Download Admit Card.


👉 Click here for Download Registration



👉 इस समर सेल में AC, कूलर पर मिल रहा है भरी डिस्काउंट, खरीदने के क्लिक करें।

👉 30 अप्रैल और 01 मई को ये पांच ट्रेन बिलंब से खुलेगी, घर से निकलने से पहले चेक कर लें टाइमिंग

Saturday 22 April 2023

परशुराम जयंती विशेष: परशुराम भगवान के पिता कौन थे, जानें परशुराम जी ने क्यों कटा अपनी मां का गला ?

परशुराम जयंती विशेष: परशुराम भगवान के पिता कौन थे, जानें परशुराम जी ने क्यों कटा अपनी मां का गला ?

कहता है इतिहास, जगत में हुआ एक ही नर ऐसा,

रण में कुटिल काल-सम क्रोधी, तप में महासूर्य जैसा।


Why did Parshuram ji cut his mother's throat?

हिंदू धर्म के भगवान के छठे अवतार की आज जयंती मनाई जाती है। जब भी शस्त्र और शास्त्र के प्रकांड विद्वान भगवान परशुराम का नाम आता है तो क्रोध का भान होता है। आप लोग भगवान परशुराम के क्रोध को रामायण में देख चुके हैं , शास्त्रों में पढ़ चुके हैं। ऐसे कहा जाता है कि भगवान परशुराम पृथ्वी को क्षत्रिय विहीन कर चुके थे। भगवान परशुराम का जन्म वैशाख माह के शुक्ल पक्ष के तृतिया को हुआ था इस दिन अक्षय तृतीया भी मनाई जाती है। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

परशुराम जी ने क्यों काटा अपनी मां का गला…??

एक बार महर्षि जमदग्नि की पत्नी देवी रेणुका सरोवर में स्नान के लिए गई थीं, वहां राजा चित्ररथ को नौका विहार करते देख रेणुका के मन में विकार उत्पन्न हो गया, यह विकार देख ऋषि जमदग्नि को अत्यंत क्रोध आया।

ऋषि जमदग्नि ने क्रोध वश अपने पुत्रों को माता रेणुका का वध करने का आदेश दिया, पर मां से मोह के कारण एक भी पुत्र यह ना कर सका. इससे ऋषि का क्रोध और भी ज्यादा बढ़ गया और उन्होंने अपने सभी पुत्रों को बुद्धि विवेक से मार जाने का शाप दिया।

इसके बाद जब उन्होंने रेणुका के वध का आदेश परशुराम को दिया तो पिता की आज्ञा का पालन करते हुए परशुराम जी ने अपना परशु उठाकर रेणुका का सिर धड़ से अलग कर दिया। यह देख परशुराम के पिताजी उन पर प्रसन्न हुए और उन्हें तीन वरदान मांगने को कहा।

पिता के कहे अनुसार परशुराम जी ने उनसे तीन वरदान मांगे। पहला माता को फिर से जीवित करने का, दूसरा भाइयों की बुद्धि ठीक करने का और तीसरा दीर्घायु-अजेय होने का, पिता ने परशुराम को तीनों ही वरदान दिए, जिसके बाद परशुराम जी सदा के लिए अजेय और अमर हो गए।


30 अप्रैल और 01 मई को ये पांच ट्रेन बिलंब से खुलेगी, घर से निकलने से पहले चेक कर लें टाइमिंग

30 अप्रैल और 01 मई को ये पांच ट्रेन बिलंब से खुलेगी, घर से निकलने से पहले चेक कर लें टाइमिंग 

दक्षिण रेलवे ने चल रही कुछ ट्रेन सेवाओं के पैटर्न में बदलाव किया है। इसका मुख्य कारण उल्लाल रेलवे स्टेशन पर नई माल उतारने वाली लाइन बिछाने के लिए लाइन ब्लॉक/ पावर ब्लॉक को ध्यान में रखते हुए ट्रेन सेवाओं के पैटर्न में निम्नलिखित बदलाव किए गए हैं। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



ट्रेन सेवाओं का पुनर्निर्धारण:

1. ट्रेन नंबर 16348 मंगलुरु सेंट्रल - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 30 अप्रैल, 2023 को मंगलुरु सेंट्रल से 14.25 बजे रवाना होने वाली गाड़ी अब 30 मिनट की देरी से 14.55 बजे मंगलुरु सेंट्रल से निकलने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

2. ट्रेन नंबर 16348 मंगलुरु सेंट्रल- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल

01 मई, 2023 को 14.25 बजे मंगलुरु सेंट्रल से निकलने वाली यह ट्रेन, 1 घंटे 50 मिनट की देरी से अब इसे 16.15 बजे मंगलुरु सेंट्रल से निकलने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा

3. ट्रेन नंबर 22638 मंगलुरु सेंट्रल - डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वेस्ट कोस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01 मई, 2023 को 23.45 बजे मंगलुरु सेंट्रल से निकलने के लिए निर्धारित है, इसे 02 मई, 2023 को मंगलुरु सेंट्रल से 02.25 बजे (2 घंटे 40 घंटे की देरी से) निकलने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

4. ट्रेन नंबर 12602 मंगलुरु सेंट्रल- डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल

30 अप्रैल, 2023 को 13.55 बजे मंगलुरु सेंट्रल से निकलने वाली मेल को 14.25 बजे (30 मिनट की देरी से) मंगलुरु सेंट्रल से निकलने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा

5. ट्रेन नंबर 12602 मंगलुरु सेंट्रल - डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल 01 मई, 2023 को मंगलुरु सेंट्रल से 13.55 बजे रवाना होने वाली है, अब इसे 15.55 बजे मंगलुरु सेंट्रल से रवाना होने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा (2 घंटे की देरी से)

इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि घर से निकलने से पहले ट्रेन के चलने का समय एक बार चेक कर लें। ट्रेन का खुलने का समय चेक करने से आप को स्टेशन पर वेटिंग रूम में बैठक में लगने वाला समय की बचत हो जाएगा

Friday 21 April 2023

भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लूट का प्रयास करने वाले 04 अपराधियों की 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तारी

भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लूट का प्रयास करने वाले 04 अपराधियों की 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तारी ।

बिहार पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना में बैंक लूट के प्रयास के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कुछ गिरफ्तारियां की है। ये प्रेस विज्ञप्ति पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, भोजपुर, आरा से दिनांक- 21.04.2023 को जारी किया गया है। तो आइए घटना के बारे में कुछ प्रकाश डालते हैं। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
Big action by Bhojpur police, arrest of 04 criminals who tried to rob South Bihar Gramin Bank within 24 hours




1. घटना का प्रकार :-लूट (बैक लूट का प्रयास)

2 घटना की तिथि :- 19.04.2023 (करीब 10:50 बजे)

3 घटना स्थल :- शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी नेशनल हाईवे के पास स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक।

4. काण्ड :-शाहपुर थाना कांड सं0-164/23, दिनांक- 19.04.2023 धारा-383/427 भारतीय द०वि०।

5. घटना की संक्षिप्त विवरणी :- दिनांक- 19.04.2023 को समय करीब 10:50 बजे पूर्वाहन में शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी नेशनल हाईवे के पास स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा में तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर बैंक में संभावित लूट की घटना को अंजाम देने की मंशा से बैंक में घुसे थे। बैंक में उपस्थित गार्ड के द्वारा इसका विरोध किया गया, जिसके बाद अपराधकर्मी भाग गये। इस गिरोह के गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के दिशा-निर्देश श्री राजीव चन्द्र सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शाहपुर थाना, डी०आई०यू० (टेकनिकल टीम) एवं पुलिसकर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक / तकनीकी सहायता के आधार पर त्वरित अनुसंधान करते हुए उक्त कांड में शामिल कुल - 04 अभियुक्तों को अवैध हथियार एवं चोरी के मोटरसाईकिल के साथ 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में शाहपुर थाना कांड सं0-164 / 23, दिनांक- 19.04.2023 धारा-393 / 427 भा०द०वि० दर्ज किया गया। फलाफल की विवरणी निम्न प्रकार है:-

उक्त गठित टीम के द्वारा गिरफ्तार चारों अभियुक्तों से हुई पूछताछ के क्रम में अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि बड़हरा थानान्तर्गत दिनांक 05.01.2023 को बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक में हुई लूट की घटना में भी उक्त चारों अपराधकर्मी शामिल थे। घटना स्थल से उक्त अभियुक्त का कपड़ा (टोपी, मास्क, फाईटर आदि) भी बरामद हुआ था, जिसका पहचान भी इन लोगों के द्वारा किया गया हैं।

6. गिरफ्तारी :-

(i) नितिश कुमार पे० मंजय राम सा० लच्छू टोला थाना घोवहाँ ओ०पी०, जिला-भोजपुर

(ii) जितेन्द्र कुमार पे० जय कुमार राम सा० लच्छू टोला थाना धोबहों ओ०पी०, जिला- भोजपुर

(iii) रंजीत कुमार पेठ राजेन्द्र राम सा० लच्छू टोला थाना धोबहाँ ओ०पी०, जिला-भोजपुर

(iv) राहुल कुमार पेठ केशव राम सा० दौलतपुर थाना मुफसिल, जिला-भोजुपर ।

7. बरामदगी :-

(i) देशी कट्टा - 02

(ii) नकली पिस्टल-- 01

(iii) गोली- 08


(iv) मोटरसाईकिल- 02

(v) लोहा का फाईटर- 01

(v) अन्य बरामदगी कपड़ा, टोपी, मास्क आदि

8. फोटोग्राफ-



गिरफ्तार चारों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है-

(i)बधहरा थाना काण्ड सं0-09/23, दिनांक 05.01.2023 धारा-392 भा0 द0वि0।

(ii)जगदीशपुर थाना काण्ड सं0-115 / 23, दिनांक- 24.03.2023 धारा 379 भा०द ०वि० ।


Tuesday 18 April 2023

मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न, एक न्यायधीश को बर्खास्तगी समेत लिए गए कई फैसले

पटना में दिनांक-18 अप्रैल 2023 मंगलवार को सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद बैठक की अध्यक्षता की।

इस मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिये गये।


ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

गृह विभाग में

(आरक्षी शाखा) बिहार पुलिस के पी०टी०सी० प्रशिक्षण उत्तीर्ण सिपाही रैंक के पुलिस अधिकारियों को अन्य राज्य की तर्ज पर अनुसंधान की शक्ति प्राधिकृत करने की स्वीकृति प्रदान किया गया।

गृह विभाग

राज्य में हो रहे यौन शोषण से संबंधित आपराधिक घटनाओं, मृतक की पहचान स्थापित करने, बच्चों की चोरी, अदला-बदली एवं पितृत्व , मातृत्व के मामले की जाँच के उद्देश्य से बिहार राज्य में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर में डी०एन०ए० प्रशाखा का एक-एक यूनिट स्थापित करने के लिए राजपत्रित/ अराजपत्रित कोटि के अंतर्गत कुल 14 (चौदह) पदों के सृजन के प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति प्रदान किया गया।

सामान्य प्रशासन विभाग

श्री अशोक कुमार-11, तत्कालीन सब जज-सह- ए०सी०जे०एम०, मधुबनी (वर्तमान में निलंबित मुख्यालय मधेपुरा के अन्तर्गत) को गंभीर कदाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति प्रदान किया गया।

परिवहन विभाग

मोटरयान (संशोधन) अधिनियम, 1988 के आलोक में दिनाक 01.04.2022 से लागू नए प्रावधानों को प्रभावी बनाने के लिए बिहार मोटरगाड़ी नियमावली, 1992 में आवश्यक संशोधन करने एवं मोटरयान अधिनियम, 1988 की धारा 165 सह पठित धारा 176 के अन्तर्गत बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (गठन एवं सेवाशर्त) नियमावली 2023 की स्वीकृति प्रदान किया गया।

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के अंतर्गत तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम तृतीय चरण के अन्तर्गत अधीन कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग संकाय के अंतर्गत नियोजित सहायक प्राध्यापकों का दिनांक 01.04.2023 से 31.03.2024 (एक वर्ष) तक तथा भौतिकी, रसायण, गणित एवं अंग्रेजी संकाय के अंतर्गत नियोजित सहायक प्राध्यापकों का दिनांक 01.04.2023 से 30.09.2023 (छः माह ) तक अथवा अभियंत्रण महाविद्यालयों में उक्त संकाय में सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो, राज्य योजना के अधीन परियोजना का अवधि विस्तार की स्वीकृति मिली।

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग

बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय अधिनियम, 2021 (बिहार अधिनियम 20, 2021 ) की धारा 29 की उपधारा (1) के प्रावधान के आलोक में बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय की सामान्य परिषद् की अनुशंसा के आधार पर बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय, पटना के प्रथम परिनियम की स्वीकृति प्रदान किया गया।

वित्त विभाग

2.5 प्रतिशत बिहार जमींदारी उन्मूलन क्षतिपूरक बंध पत्र (2.5% Bihar Zamindari Abolition compensation Bonds) को भारतीय रिजर्व बैंक से वित्त विभाग, बिहार सरकार को हस्तगत करने एवं वित्त विभाग, बिहार सरकार को इसके प्रबंधन हेतु नोडल विभाग एवं सचिवालय कोषागार सिंचाई भवन को इसका नोडल कोषागार बनाये जाने के संबंध में।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग

बिहार राज्य प्रोटोकॉल सम्वर्ग के विभिन्न कोटि के 15 (पन्द्रह ) पदों के सृजन एवं बिहार प्रोटोकॉल सम्वर्ग (भर्ती एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 की स्वीकृति के संबंध में।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग

दानवीर भामाशाह की जयंती प्रतिवर्ष 29 अप्रील को पटना स्थित पुनाईचक पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने की स्वीकृति दी गई।

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग

सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत पटना जिला में स्थापित एवं संचालित बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालय, बख्तियारपुर के लिए निःशुल्क हस्तान्तरित अतिरिक्त 5 (पांच) एकड भूमि पर अतिरिक्त प्रशासनिक सह अकादमिक ब्लॉक, बालिका छात्रावास, ऑडिटोरियम का निर्माण, परिसर विकास, फुटबॉल मैदान का विकास एवं फर्निचर तथा चहारदीवारी का निर्माण कार्य हेतु कुल रू0 4972.78 लाख ( उनचास करोड़ बहतर लाख अठहत्तर हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति।



स्वास्थ्य विभाग

दरभंगा जिलान्तर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दरभंगा की स्थापना एवं विकास हेतु बहादुरपुर अंचल अन्तर्गत एकमी शोभन बायपास सड़क पर मौजा- बलिया थाना नं0-120 / 2 में विभिन्न खाता खेसरा में कुल -189.17 एकड़ में अवस्थित भूखण्ड में आवश्यकतानुसार मिट्टी भराई कर समतलीकरण करने हेतु बिहार चिकित्सा सेवाएँ एवं आधारभूत संरचना निगम लि0, पटना से प्राप्त प्राक्कलन के अनुरूप रू० 3,09,29,59,000/- (रूपये तीन अरब नौ करोड़ उनतीस लाख उनसठ हजार) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति।

Sunday 16 April 2023

एनएमओपीएस बिहार के तत्वावधान में बिहार के सभी जिलों में शांतिपूर्ण पेंशन संवैधानिक मार्च संपन्न

एनएमओपीएस बिहार के तत्वावधान में बिहार के सभी जिलों में आयोजित किया गया पेंशन संवैधानिक मार्च

पटना (16.04.2023) एनएमओपीएस पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन बिहार के तत्वावधान में आज पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन पटना स्थित गेट पब्लिक लाइब्रेरी से गर्दनीबाग धरना स्थल तक किया गया। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

विदित हो कि एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा 16 अप्रैल 2023 को देशभर के सभी जिलों में पेंशन संवैधानिक मार्च निकाले जाने की घोषणा की गई है, यह कार्यक्रम बिहार के सभी जिलों में भी आयोजित की गई जिसके तहत बिहार के सभी एनपीएस कर्मी द्वारा दोपहर 11:00 से 13:00 बजे के बीच पेंशन संवैधानिक मार्च निकाला गया तथा सरकार के समक्ष पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु अपनी आवाज बुलंद की गई।



मौके पर एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय तथा प्रदेश महासचिव शशि भूषण के द्वारा बताया गया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अगर सरकार शीघ्र हमारी बातें नहीं सुनती है तो चरणबद्ध रूप से हम आंदोलन को और आगे बढ़ाते जाएंगे।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद द्वारा बताया गया कि इसके उपरांत 1 अक्टूबर को हम लोग राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में एक रैली का आयोजन करने जा रहे हैं।



प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा बताया गया कि बिहार के लगभग सभी जिलों में एक साथ आज दोपहर 11:00 से 13:00 बजे के बीच पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन किया गया और विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में एनपीएस कर्मियों के इसमें भाग लेने की सूचना प्राप्त हो रही है।

संगठन के संरक्षक तथा गोप गुट के महासचिव श्री प्रेमचंद सिन्हा द्वारा कहा गया कि देश के 5 राज्यों में पुरानी पेंशन लागू हो गया हैं। अब बिहार की बारी हैं।

प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और सभी लोगों से आह्वान किया गया कि जब तक हूबहू पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं हो जाती तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे।

कार्यक्रम को गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष श्री रामबली प्रसाद, मोहम्मद नसरुल्लाह, संजीव कुमार, राजेश भगत, शंकर प्रसाद सिंह, हलवंत सिंह, सज्जन जी झा, सूरज कुमार, यदुवीर यादव, सुबोध कुमार, डॉक्टर अविनाशी सदगुरु, मंजीत सिंह,मनोज यादव, नंदन जी,दिलीप जी, शंभू झा, संजय जी, आलोक सुंदर कुमार इत्यादि सैकड़ों एनपीएस कर्मी द्वारा संबोधित किया गया तथा मार्च में नवीन कुमार, श्रीकांत जी, मार्कण्डेय पासवान, कौशिक जी, राकेश कुमार, अमरनाथ दुबे, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव पांडे, संतोष सिंह, सिद्धनाथ शुक्ला,राजीव कुमार, मिथिलेश पाठक, धर्मवीर पांडेय, यदुवंश कुमार, राकेश पांडेय, अभिजीत रंजन, सुमन कुमार, विजय कुमार सिंह, अनुपानंद जी के साथ- साथ पुरानी पेंशन की चाह रखने वाले हजारों पेंशन विहीन साथियों द्वारा इस मार्च में शिरकत किया गया।

👇इन्हें भी पढ़ें

👉 जहरीली शराब पीने से 11 की संदिग्ध मौत 10 अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने जारी की मृतक का नाम और पत्ता, देखे लिस्ट...

👉 Apply Online for 10101 post of Amin Kanoongo and Other post, check eligibility and other details...

NMOPS का पेंशन संवैधानिक मार्च आज, 22 शर्तों के साथ जिला दंडाधिकारी ने दिया अनुमति- अध्यक्ष वरुण पांडेय

NMOPS का पेंशन संवैधानिक मार्च आज, 22 शर्तों के साथ जिला दंडाधिकारी ने दिया अनुमति- अध्यक्ष वरुण पांडेय

आज 16 अप्रैल को पटना में पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन किया है। बिहार के सभी जिले से नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले पेंशन विहीन राज्यकर्मी धरना प्रदर्शन करेंगे। एनएमओपीएस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण पांडेय जी ने operafast Hindi news को बताते हुए कहा कि इस  जिला दंडाधिकारी के कार्यालय से कुछ शर्तों के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दे दी है। जिला दंडाधिकारी की ओर से मिला निम्नलिखित शर्तों पर परमिशन मिला है।



श्री शशि भूषण कुमार, महामंत्री नेशनल मुवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम, बिहार के आवेदन पत्र एवं थानाध्यक्ष, गर्दनीबाग थाना, घटना का डायरी 0-606/23 दिनांक 15.04.2023 द्वारा प्राप्त अनुशंसा के आलोक में निम्नलिखित शर्तों पर दिनांक- 16.04.2023 को 11.00 बजे पूर्वा0 से 04.00 बजे अपराह्न तक गर्दनीबाग धरना स्थल पर शांतिपूर्ण धरना के आयोजन की अनुमति प्रदान की जाती है- 
1. धरना प्रदर्शन , अनशन , समारोह का आयोजन पूर्णत शांतिपूर्ण ढंग से चिन्हित स्थल पर किया जायेगा।

2. धरना प्रदर्शन , अनशन , समारोह के आयोजन के दरम्यान यातायात बाधित नहीं किया जायेगा।

3. धरना प्रदर्शन / अनशन / समारोह के दौरान किसी भी तरह का उत्तेजक , भडकाऊ भाषण नहीं दिया जायेगा।

4. धरना ,प्रदर्शन , अनशन समारोह के दौरान सरकारी , अर्द्ध सरकारी सम्पति का किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुँचायेंगे।

5. अनुमति प्राप्त धरना प्रदर्शन , अनशन , समारोह के निर्धारित स्थल , जूलूस मार्ग के अतिरिक्त किसी अन्य मार्ग का प्रयोग नहीं करेंगे एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे।

6. धरना , प्रदर्शन , अनशन , समारोह स्थल पर प्रयोग हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त होने पर ही करेंगे।

7. कोविक्ष-19 महामारी संबंधित गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा निर्गत सभी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।


8. कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या 200 निर्धारित की जाती है। 9. कार्यक्रम सभा में बैठने या खड़े रहने की व्यवस्था इस तरह से की जायेगी, ताकि पर्याप्त सामाजिक दूरी बनी रहे। 10. कार्यक्रम / सभा में शामिल सभी व्यक्ति आपस में कम से कम छ फीट की दूरी बनाये रखेंगे।

11. कार्यक्रम , सभा में शामिल सभी व्यक्ति अनिवार्यतः फेस कवर , मास्क का उपयोग करेंगे।

12. प्रवेश के समय हाथ सेमेटाईजर से रोनेटाईज करने अथवा धोने तथा थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।

13. श्वसन शिष्टाचार (Breathing Etiquettes) का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कक्ष में अथवा कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्ति खाँसते , छीकते समय टिशू पेपर , समाल , मुडी हुई कोहनी का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम सभा के आयोजक सुनिश्चित करेंगे कि प्रयुक्त टिशू पेपर का ठीक से निपटारा किया जाय।

14. कार्यक्रम / सभा स्थल के रूप में प्रयुक्त परिसर / मैदान में अक्सर स्पर्श की जाने वाली सतहों यथा-माईक, कुर्सी टेबल गल, रेलिंग, बैरीकेडिंग आदि को समय-समय पर साफ एवं प्रभावी कीटाणुनाशक से विसंक्रमित किया जाए। 15. कार्यक्रम / सभा में यत्र-तत्र थूकना सर्वथा वर्जित होगा। 16. कार्यक्रम / सभा हेतु प्रयुक्त पार्किंग स्थल एवं परिसर के बाहर समुचित भीड़ प्रबंधन में विधिवत सामाजिक दूरी के मानदण्डों को सुनिश्चित किया जायेगा।

17. कार्यक्रम सभा में कोविद्ध- 19 बीमारी के लक्षणों से रहित (असंक्रिमत) व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाए

18. कार्यक्रम / सभा में शामिल व्यक्ति एक-दूसरे से मिलते समय परस्पर शारीरिक सम्पर्क वाले अभिवादन यथा-हाथ मिलाना, गले मिलना आदि से बचेंगे ताकि पारस्परिक दूरी बनी रहे।

19. कार्यक्रम / सभा के आयोजक आगंतुकों द्वारा छोड़े गये मास्क, फेस कबर ,दस्ताने के समुचित निपटाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

20. कार्यक्रम / सभा में शामिल सभी व्यक्तियों को आरोग्य सेतु एप का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।

21. धरना की 11.00 बजे पूर्वाह्न से 04.00 बजे अप0 तक की अनुमति है, किसी भी परिस्थिति में उक्त अवधि के बाद धरना स्थल पर धरणार्थी आवासित नहीं होंगे।

22. उपरोक्त शर्तों को सुनिश्चित करने की जवाबदेही आयोजक की होगी।


उपरोक्त में से किसी भी शर्त का उल्लंघन होने पर आदेश स्वतः समझा जायेगा तथा उल्लंघन करने वाले व्यक्ति / संस्था पर नियमानुसार विधि सम्मत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

👇इन्हें भी पढ़ें 



Saturday 15 April 2023

जहरीली शराब पीने से 11 की संदिग्ध मौत 10 अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने जारी की नाम और पत्ता, देखे लिस्ट..

जहरीली शराब पीने से 11 की संदिग्ध मौत 10 अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने जारी की मृतक का नाम और पत्ता, देखे लिस्ट...

(jahrili sharab pine se 11 ki maut 10 asptal me bharti)

बिहार में शराब का निर्माण, बिक्री और शराब पीने पर पाबंदी लगी हुई है। बिहार पुलिस की प्राथमिकता में शराब बंदी भी शामिल है, जिस कारण पुलिस तत्परता के साथ अपना काम कर रहीं है। फिर भी नकली शराब बनाने से लोग बाज नहीं आ रहा है। बिहार पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मोतिहारी जिला के पहाड़पुर, तुरकौलिया, सुगौली एवं हरसिद्धि थाना अंतर्गत संदेहास्पद मृत्यु के सम्बन्ध में तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है । 



घटनास्थल पर मद्यनिषेध इकाई (CID) एवं FSL की टीम द्वारा पहुँच कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया है। पीड़ितों को चिकित्सीय सहायता पहुँचाई जा रही है।

मेडिकल टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे करते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बिहार पुलिस अपने विज्ञप्ति में विस्तार से बताते हुए कहा है कि 14 अप्रैल 2023 को सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के कुछ हिस्सों में कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हुई है। नागरिकों द्वारा मृत्यु का संभावित कारण जहरीली शराब बताया जा रहा था। उक्त सूचनाएँ तुरकौलिया, हरसिद्धि, सुगौली एवं पहाड़पुर प्रखंड से आ रही थी। सूचना प्राप्त होने पर उक्त सभी स्थलों पर पुलिस और मद्य निषेध की टीम को भेजा गया। तुरकौलिया में स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया गया कि बीती रात कुछ लोगों ने कच्ची शराब बनाकर उसका सेवन किया था। शराब के जहरीले हो जाने के कारण कुछ लोगों की मृत्यु हुई है। नागरिकों द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ लोगों ने मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया है एवं कुछ लोग शहर के विभिन्न अस्पतालों में भी इलाजरत है।

तत्काल प्रभाव से तुरकौलिया में मेडिकल टीम को भेजा गया और डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा गया, साथ ही शहर के सभी अस्पतालों में कर्मियों को विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया, ताकि बिमार व्यक्ति का समुचित इलाज हो सके। सदिग्ध मरीजों की इलाज के लिए विशेष प्रतिनियुक्ति की गयी तथा उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण के माध्यम से सदर अस्पताल में संदिग्ध व्यक्तियों के इलाज का पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

पुलिस विभाग एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है एवं 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूचना प्राप्त हुई है कि सदर अस्पताल, मोतिहारी से 02 लोगों को मुजफ्फरपुर इलाज हेतु भेजा गया था, जिनकी मृत्यु हो गयी थी। 01 व्यक्ति की मृत्यु सदर अस्पताल, मोतिहारी में हुई थी, जिसका सदर अस्पताल में अन्त्यपरीक्षण कर भेसरा सुरक्षित रखा गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्त्रोत से 11 और व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है, जिसका ग्रामीणों द्वारा बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया गया। उक्त सभी का सत्यापन कराया जा रहा है तथा 10 व्यक्ति सदर अस्पताल, मोतिहारी में इलाजरत है। मृतक जिनका पोस्टमार्टम किया गया है :-

1. अशोक कुमार पासवान पे0 रामस्वरूप पासवान 2. छोटू पासवान पे0 बिन्देश्वरी पासवान दोनों सा0 लक्ष्मीपुर थाना

रघुनाथपुर, 3. रामेश्वर राम उर्फ ​​जटा राम पे0 स्व0 महेन्द्र राम सा0 लक्ष्मीपुर नगर निगम संदिग्ध मृतक का नाम :-

1. ध्रुव पासवान पे० ब्रह्मदेव पासवान सा० लक्ष्मीपुर नगर निगम 2. जोखू सिंह पे० लगन भगत सा० गोखुला जयसिंहपुर उतरी।

3. मनोहर राय पे० सीताराम राय वार्ड नं0 8 मथुरापुर 4. धुप यादव पे० रामाशीष यादव सा0 शर्मा टोला जयसिंहपुर दक्षिणी।

5. अभिषेक यादव पे० सुनील राय सा० जयसिंहपुर 
दक्षिणी

6. टुनटुन सिंह, पे0-रामएकबाल सिंह, सा०-बारा लोहनिया, थाना-पहाड़पुर

7. भुटन मांझी, पे०-जमादार मांझी, साकिन-बलुआ बैरिया, थाना-पहाड़पुर

8. सुदीश राम, पे०-ध्रुव राम, साकिन-गिद्धा, थाना-सुगौली 9. इन्द्रासन महतो, पे०-अचल महतो, साकिन-गिद्धा, थाना-सुगौली

10. अजय पासवान, पे०-जोधन पासवान, साकिन-गिद्धा, थाना-सुगौली 11. छोटे लाल मांझी, पे० पतिराम मांझी, हरसिद्धि, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी।

सदर अस्पताल में इलाजरत व्यक्तियों की सूची 1. उमेश राम पे०- स्व0 महेन्द्र राम सा० लक्ष्मीपुर नगर निगम

2. हरिओम कुमार पे०- जयकुन्ठी साह, शिकारगंज, चिरैया प्रखंड

3. रामेश्वर साह, पे०-स्व० नागा साह, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया ।

4. अखिलेश कुमार, पे0- भगेलू राम, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया। 5. रविन्द्र राम, पे0 - ब्रह्मदेव राम, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया।

6. गुड्डु कुमार, पे० - कन्हैया साह, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया । 7. प्रमोद पासवान, पे०-मोहर पासवान, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया ।

8. विवेक कुमार, पिता- हरेन्द्र राम, रघुनाथपुर, तुरकौलिया। 9. जयलाल पासवान, पिता- भुखल हजरा, ग्रा- गिधवा सुगौली।

10. हरेन्द्र पटेल, पिता- महेश पटेल, बलुआ, थरबट्टी। पहाड़पुर, सभी जिला- पूर्वी चंपारण, मोतिहारी।

👇इन्हें भी पढ़ें



BCECE Board, Apply Online for 10101 post of Amin, Kanoongo and Other post, check eligibility and other details 2023

Apply Online For Amin, Kanoongo and other posts.

Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board , Revenue & Land Reforms Department.
Amin, Kanoongo bharti 2023


बिहार भूमि LRC ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। BCECEB ने बिहार भूमि सर्वे 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन करने के इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवार 13 अप्रैल 2023 से 12 मई 2023 के बीच ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले अपनी योग्यता आएगी तू एड्रेस डिटेल तथा बेसिक जानकारियां को एकत्रित करें।

BCECE Board, Apply Online for 10101 post of Amin Kanoongo and Other post, check eligibility and other details 

POST NAME:-  Bihar Bhumi LRC Various Post Recruitment 2023

Adv no BCECEB/Rev/DLRS-2023/01-2

Total Vacancy 10,101 Posts

Post Name : Amin, Clerk, Kanoongo and Assistant Settlement Officer.

Apply Online Start Date 13/04/2023

Last Date of Apply Online 13/05/2023

Fee Payment Last Date:            12/04/2023

Form Edit Date 18-20 May 2023

Application Fee

Unreserved (UR)/EWS/BC RS 800/-

SC/ST/DQ 400/-

Payment mode UPI fee mode, Credit card, Debit card, net banking.

Age Limit as On 01/01/2022

Minimum Age 21 years for ASO and Clerk

Minimum Age 18 years for Amin and Kanoongo

Maximum Age 37 years for Genral male candidate

Maximum Age 40 years for Genral female candidate, BC, EBC Male, female candidate

Maximum Age 42 Years for SC/ST male female candidate

ELIGIBILITY criteria and Other Details for Bihar Bhumi LRC.

Clerk:- बिहार भूमि LRC में Clerk के लिए किसी भी संबद्धता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री।

Special Survey kanoongo :- special surve kanoongo के पोस्ट के लिए 2 साल काम करने के अनुभव के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

Special Survey Amin:- स्पेशल सर्वे अमीन के लिए किसी भी मानता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

Special Survay Assistant Settalement Officer :- 2 साल काम करने के अनुभव के साथ किसी भी मानता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

Total Vacancy 10,101



PAY SCALE

ASO                     Rs. 59000/-

Kanoongo          Rs. 36000/-

Amin                   Rs. 31000/-

Clerk                   Rs. 25000/-

How to Apply Bihar Bhumi LRC Post Amin kanoongo Clerk.

Bihar Bhumi LRC Various Post Recruitment 2023

official website

Bihar Bhumi LRC के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन 13 अप्रैल 2023 से 12 मई 2030 के बीच सबमिट करना होगा।

इस पद पर आवेदन के लिए कैंडिडेट को पढ़ लेना चाहिए।

आवेदन कर्ता आवेदन करने से पूर्व अपने सभी डाक्यूमेंट्स योग्यता, आईडी प्रूफ, एड्रेस डिटेल्स और बेसिक जानकारियां को एकत्रित कर लें।

Online आवेदन से पहले फोटो, सिग्नेचर, ID proof को स्कैन करके रख लें।


ऑनलाइन सबमिट करने से पहले एक बार प्रिव्यू देखकर संतुष्ट हो लें कि आपने आवेदन सही तरीके से भरा है।

एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

👉 इन्हें भी पढ़ें



Thursday 13 April 2023

16 अप्रैल को आयोजित पेंशन संवैधानिक मार्च हेतु दिशा -निर्देश निर्गत

16 अप्रैल को आयोजित पेंशन संवैधानिक मार्च हेतु दिशा -निर्देश निर्गत

पटना- आगामी 16 अप्रैल को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम एक पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन के तत्वावधान में आयोजित पेंशन संवैधानिक मार्च के संबंध में एनएमओपीएस बिहार द्वारा आज दिशा निर्देश जारी किया गया जिसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव एवं सभी जिला पदाधिकारी को दी गई। 
यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


विदित हो कि एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा 16 अप्रैल 2023 को देशभर के सभी जिलों में पेंशन संवैधानिक मार्च निकाले जाने की घोषणा की गई है, यह कार्यक्रम बिहार के सभी जिलों में भी आयोजित की जाएगी जिसके तहत बिहार के सभी एनपीएस कर्मी 16 अप्रैल 2023 को दोपहर 11:00 से 13:00 बजे के बीच पेंशन संवैधानिक मार्च निकालेंगे तथा सरकार के समक्ष पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु अपनी आवाज बुलंद करेंगे l

एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे तथा प्रदेश महासचिव शशि भूषण के द्वारा बताया गया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा हैl

प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी एवम् मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि दिशा निर्देश में सभी एनपीएस कर्मियों से अनुरोध किया गया कि मार्च के दौरान आमजन को कोई परेशानी नहीं हो तथा आवश्यक सेवा बाधित नहीं हो।


नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्स पेंशन स्कीम बिहार के द्वारा दिनांक 18.04.2023 को निर्धारित पेंशन संवैधानिक मार्च' कार्यक्रम हेतु दिशा निर्देश (Standard operating Procedures)—

1. राज्य इकाई द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को सौंपे गए आवेदन की प्रति संलग्न करते हुए NMOPS, बिहार के प्रत्येक जिला अध्यक्ष जिला सचिव संबंधित जिला पदाधिकारी नियंत्री पदाधिकारी को दिनांक 13. 04.2023 को निर्धारित पेंशन संवैधानिक मार्च' कार्यक्रम के संबंध में सूचना देंगे तथा उसकी प्रतिलिपि लोकल मीडिया को भी दिया जायेगा। साथ ही अगर संभव हो तो कार्यक्रम की पूर्व सध्या (15.04.2023 ) पर एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की विस्तृत सूचना प्रेस (इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया) को दी जा सकती है।



2. बिहार राज्य के एनपीएस से अच्छादित सभी पदाधिकारी कर्मचारी अपने जिला मुख्यालय में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 13.00 बजे तक पूर्व से निर्धारित किसी एक स्थल से दूसरे स्थल तक पेंशन संवैधानिक मार्च का शांतिपूर्वक निष्पादन करेंगे।

ज्ञातव्य है कि यह विरोध लोकतांत्रिक तरीके से किया जा रहा है और विरोध का स्वरूप प्रतीकात्मक है। इसलिए इस दौरान किसी प्रकार का उग्र प्रदर्शन किसी व्यक्ति विशेष तथा राजनीतिक दलों के विरुद्ध नारेबाजी इत्यादि नहीं किया जायेगा और प्रयास किया जायेगा कि इस मार्च के कारण आम जन को कोई परेशानी न हो और आवश्यक सेवा बाधित न हो।

4. एनपीएस से आच्छादित सभी पदाधिकारी / कर्मचारी इस मार्च में शामिल होंगे और अपनी तस्वीर मीडिया सोशल मीडिया ट्विटर फेसबुक) इत्यादि में जारी करेंगे।

5. इस मार्च का संचालन NMOPS, बिहार की जिला इकाई और स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा।

6. प्रत्येक जिला अध्यक्ष सचिव समन्वयक द्वारा इस कार्यक्रम की सूचना संग्रहित करते हुए शाभ 400 बजे तक मीडिया को भेज दिया जाए तथा राज्य इकाई को भी सूचित करेंगे।

7. लड़ाई बहुत लंबी है और चरणबद्ध आंदोलन का यह प्रारंभिक चरण है, इसलिए सभी एन०पी०एस०] कर्मियों से अनुरोध है कि पूरी तरह से अनुशासित और संयमित रहते हुए इस कार्यक्रम के सफल बनाने का प्रयास किया जाए। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत एक बैठक कर आगे के कार्यक्रम के संबंध में निर्णय लिया जायेगा।

👇इन्हें भी पढ़ें।