Sunday 16 April 2023

एनएमओपीएस बिहार के तत्वावधान में बिहार के सभी जिलों में शांतिपूर्ण पेंशन संवैधानिक मार्च संपन्न

एनएमओपीएस बिहार के तत्वावधान में बिहार के सभी जिलों में आयोजित किया गया पेंशन संवैधानिक मार्च

पटना (16.04.2023) एनएमओपीएस पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन बिहार के तत्वावधान में आज पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन पटना स्थित गेट पब्लिक लाइब्रेरी से गर्दनीबाग धरना स्थल तक किया गया। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

विदित हो कि एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा 16 अप्रैल 2023 को देशभर के सभी जिलों में पेंशन संवैधानिक मार्च निकाले जाने की घोषणा की गई है, यह कार्यक्रम बिहार के सभी जिलों में भी आयोजित की गई जिसके तहत बिहार के सभी एनपीएस कर्मी द्वारा दोपहर 11:00 से 13:00 बजे के बीच पेंशन संवैधानिक मार्च निकाला गया तथा सरकार के समक्ष पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु अपनी आवाज बुलंद की गई।



मौके पर एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय तथा प्रदेश महासचिव शशि भूषण के द्वारा बताया गया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अगर सरकार शीघ्र हमारी बातें नहीं सुनती है तो चरणबद्ध रूप से हम आंदोलन को और आगे बढ़ाते जाएंगे।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद द्वारा बताया गया कि इसके उपरांत 1 अक्टूबर को हम लोग राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में एक रैली का आयोजन करने जा रहे हैं।



प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा बताया गया कि बिहार के लगभग सभी जिलों में एक साथ आज दोपहर 11:00 से 13:00 बजे के बीच पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन किया गया और विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में एनपीएस कर्मियों के इसमें भाग लेने की सूचना प्राप्त हो रही है।

संगठन के संरक्षक तथा गोप गुट के महासचिव श्री प्रेमचंद सिन्हा द्वारा कहा गया कि देश के 5 राज्यों में पुरानी पेंशन लागू हो गया हैं। अब बिहार की बारी हैं।

प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और सभी लोगों से आह्वान किया गया कि जब तक हूबहू पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं हो जाती तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे।

कार्यक्रम को गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष श्री रामबली प्रसाद, मोहम्मद नसरुल्लाह, संजीव कुमार, राजेश भगत, शंकर प्रसाद सिंह, हलवंत सिंह, सज्जन जी झा, सूरज कुमार, यदुवीर यादव, सुबोध कुमार, डॉक्टर अविनाशी सदगुरु, मंजीत सिंह,मनोज यादव, नंदन जी,दिलीप जी, शंभू झा, संजय जी, आलोक सुंदर कुमार इत्यादि सैकड़ों एनपीएस कर्मी द्वारा संबोधित किया गया तथा मार्च में नवीन कुमार, श्रीकांत जी, मार्कण्डेय पासवान, कौशिक जी, राकेश कुमार, अमरनाथ दुबे, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव पांडे, संतोष सिंह, सिद्धनाथ शुक्ला,राजीव कुमार, मिथिलेश पाठक, धर्मवीर पांडेय, यदुवंश कुमार, राकेश पांडेय, अभिजीत रंजन, सुमन कुमार, विजय कुमार सिंह, अनुपानंद जी के साथ- साथ पुरानी पेंशन की चाह रखने वाले हजारों पेंशन विहीन साथियों द्वारा इस मार्च में शिरकत किया गया।

👇इन्हें भी पढ़ें

👉 जहरीली शराब पीने से 11 की संदिग्ध मौत 10 अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने जारी की मृतक का नाम और पत्ता, देखे लिस्ट...

👉 Apply Online for 10101 post of Amin Kanoongo and Other post, check eligibility and other details...

No comments:

Post a Comment