Friday 21 April 2023

भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लूट का प्रयास करने वाले 04 अपराधियों की 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तारी

भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लूट का प्रयास करने वाले 04 अपराधियों की 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तारी ।

बिहार पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना में बैंक लूट के प्रयास के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कुछ गिरफ्तारियां की है। ये प्रेस विज्ञप्ति पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, भोजपुर, आरा से दिनांक- 21.04.2023 को जारी किया गया है। तो आइए घटना के बारे में कुछ प्रकाश डालते हैं। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
Big action by Bhojpur police, arrest of 04 criminals who tried to rob South Bihar Gramin Bank within 24 hours




1. घटना का प्रकार :-लूट (बैक लूट का प्रयास)

2 घटना की तिथि :- 19.04.2023 (करीब 10:50 बजे)

3 घटना स्थल :- शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी नेशनल हाईवे के पास स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक।

4. काण्ड :-शाहपुर थाना कांड सं0-164/23, दिनांक- 19.04.2023 धारा-383/427 भारतीय द०वि०।

5. घटना की संक्षिप्त विवरणी :- दिनांक- 19.04.2023 को समय करीब 10:50 बजे पूर्वाहन में शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी नेशनल हाईवे के पास स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा में तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर बैंक में संभावित लूट की घटना को अंजाम देने की मंशा से बैंक में घुसे थे। बैंक में उपस्थित गार्ड के द्वारा इसका विरोध किया गया, जिसके बाद अपराधकर्मी भाग गये। इस गिरोह के गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के दिशा-निर्देश श्री राजीव चन्द्र सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शाहपुर थाना, डी०आई०यू० (टेकनिकल टीम) एवं पुलिसकर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक / तकनीकी सहायता के आधार पर त्वरित अनुसंधान करते हुए उक्त कांड में शामिल कुल - 04 अभियुक्तों को अवैध हथियार एवं चोरी के मोटरसाईकिल के साथ 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में शाहपुर थाना कांड सं0-164 / 23, दिनांक- 19.04.2023 धारा-393 / 427 भा०द०वि० दर्ज किया गया। फलाफल की विवरणी निम्न प्रकार है:-

उक्त गठित टीम के द्वारा गिरफ्तार चारों अभियुक्तों से हुई पूछताछ के क्रम में अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि बड़हरा थानान्तर्गत दिनांक 05.01.2023 को बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक में हुई लूट की घटना में भी उक्त चारों अपराधकर्मी शामिल थे। घटना स्थल से उक्त अभियुक्त का कपड़ा (टोपी, मास्क, फाईटर आदि) भी बरामद हुआ था, जिसका पहचान भी इन लोगों के द्वारा किया गया हैं।

6. गिरफ्तारी :-

(i) नितिश कुमार पे० मंजय राम सा० लच्छू टोला थाना घोवहाँ ओ०पी०, जिला-भोजपुर

(ii) जितेन्द्र कुमार पे० जय कुमार राम सा० लच्छू टोला थाना धोबहों ओ०पी०, जिला- भोजपुर

(iii) रंजीत कुमार पेठ राजेन्द्र राम सा० लच्छू टोला थाना धोबहाँ ओ०पी०, जिला-भोजपुर

(iv) राहुल कुमार पेठ केशव राम सा० दौलतपुर थाना मुफसिल, जिला-भोजुपर ।

7. बरामदगी :-

(i) देशी कट्टा - 02

(ii) नकली पिस्टल-- 01

(iii) गोली- 08


(iv) मोटरसाईकिल- 02

(v) लोहा का फाईटर- 01

(v) अन्य बरामदगी कपड़ा, टोपी, मास्क आदि

8. फोटोग्राफ-



गिरफ्तार चारों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है-

(i)बधहरा थाना काण्ड सं0-09/23, दिनांक 05.01.2023 धारा-392 भा0 द0वि0।

(ii)जगदीशपुर थाना काण्ड सं0-115 / 23, दिनांक- 24.03.2023 धारा 379 भा०द ०वि० ।


No comments:

Post a Comment