भगवान शिव एवम मां देवी भगवती का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा....
धर्म की जय हो। अधर्म का नाश हो । प्राणियों में सद्भावना हो। विश्व का कल्याण हो।
जी हां। जहानाबाद जिले के मई गांव में बड़े ही श्रद्धा भाव से श्री भगवान शिव एवं माँ देवी भगवती का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है यह प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ आज दिनांक 21/04/2024 से 27/04/2024 तक है।
मई गांव के ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि सभी भक्तगण आकर अपनी संपूर्ण प्रेम भाव से इस यज्ञ में सम्मिलित हो एवं पुण्य का भागी बने।
गांव के ग्रामीणों का कहना है कि सुख समृद्धि एवं शांति के लिए यह यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस यज्ञ में वैष्णव कुल भूषण संत ब्राह्मण गौ सेवी श्री नृत्य गोपाल दास शास्त्री की कृपा पात्र शिष्य श्री श्री 108 बाबा राम अधीन दास व्यास जी मानक आयोजन अयोध्या धाम के सानिध्य में भगवान शंकर एवं मां भगवती देवी का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ मई गांव में आयोजित हो रहा है इस कार्यक्रम में प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से रात्रि के 10:00 बजे तक कथा प्रवचन भी आयोजित किया गया है।
आचार्य जयप्रकाश मिश्रा बैकुंठ भवन अयोध्या शिव महापुराण वक्ता संत श्री रस बिहारी जी महाराज गोकुल भवन अयोध्या धाम के वाणी से आप सब ओत प्रोत होंगे । इस गांव में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का कार्यक्रम इस प्रकार है-
21.04.2024 (रविवार) - कलश यात्रा एवं वेदी निर्माण।
22.04.2024 (सोमवार) वेदी पूजन एवं जलाधिवास
23.04.2024 (मंगलवार)- फलाधिवास
24.04.2024 (बुधवार) - पुष्पाराधिवास
25.04.2024 (गुरूवार) - अन्नाधिवास
26.04.2024 (शुक्रवार) - प्राण प्रतिष्ठा
27.04.2024 (शनिवार) हवन, भण्डारा (प्रसाद वितरण)
इस कार्यक्रम के अनुसार आज रविवार को कलश यात्रा एवम वेदी निर्माण का कार्यक्रम था, जिसके तहत आज मई गांव की महिलाएं सज धज कर भगवा वस्त्र धारण करने के बाबा कलश यात्रा निकाली।
इस कार्यक्रम में गांव के युवाओं का उत्साह चरम पर देखा जा रहा है। पंडाल निर्माण से लेकर सभी आयोजनों में सर्वेंद्र शर्मा, सत्येंद्र कुमार, नीरज कुमार, अमन कुमार, ब्रजभूषण, विजेंदर, सूर्यकांत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
No comments:
Post a Comment