Vehicle Permit- Details, Application process and Document Required
भारत में मोटर व्हीकल्स के परमिट कैसे मिलता और उनके लिए कितना fee चुकाना पड़ता है । तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको मोटर व्हीकल के लिए परमिट हासिल करने और प्रत्येक राज्य में लगने वाले fee के बारे में बताएंगे । ये समाचार आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
वैसे मैं आपको ये बता दूं कि भारत में मोटर वाहन परमिट नेशनल परमिट और लोकल परमिट के रूप में दो तरह का होता है। अलग अलग तरह के वाहन के लिए अलग अलग फी रजिस्ट्रेशन अधिकारी की ओर से लिया जाता है।
अगर मोटर वाहन का मालिक की ओर से लोकल परमिट के लिए अप्लाई किया जाता है तो विभिन्न वाहनों के लिए अलग अलग फी या रजिस्ट्रेशन की राशि वसूल किया जाएगा।
1. Light goods vehicle (LGV) Rs.2000 for 5 years
2. Heavy goods vehicle (HGV) Rs.2500 for 5 years
3. For authorisation in case of a Light Goods Vehicle Rs. 500 1 year.
नेशनल परमिट के दर अलग अलग राज्यों में अलग लिया जाता है। नीचे दिए गए टेबल नेशनल परमिट जारी करने के लिए लिए जाने वाले राशि का विवरण दिया गया है-
1. Haryana Rs.5000
2. Rajasthan Rs.5000
3. Madhya Pradesh Rs.5000
4. Uttar Pradesh Rs.5000
5. Himachal Pradesh Rs.5000
6. Jammu and Kashmir Rs.5000
7. Punjab Rs.5000
8. Bihar Rs.5000
9 .Gujarat Rs.5000
10. Maharashtra Rs.5000
1. Orissa Rs.5000
12. West Bengal Rs.5000
13. Kerala Rs.5000
14. Assam Rs.5000
15. Meghalaya Rs.5000
16. Tamil Nadu Rs.3000
17. Andhra Pradesh Rs.3000
18. Chandigarh Rs.1500
19. Pondicherry Rs.1500
Other fee
1. Light Goods Vehicle (LGV) Rs.1215 For 5 years
2. Heavy Goods Vehicle (HGV) Rs.1615 For 5 years
3. Contract Carriage Permit for buses Rs.1100 For 5 years
4. All India Tourist Permit for buses Rs.500 For 1 year
6. Stage Carriage Permit for Red line, Blue lines, Suvidha and Interstate Permits (Renewal fee) Rs.1100 For 5 years
7.Point to Point Permit Rs.500 For 4 months
8. Counter signature for Haryana & Punjab State
* LGV Rs.1500 For 5 years
* HMV Rs.2500 For 5 years
* Counter Signature for other State Stage Carriage Rs.2500 For 5 years
किसी राज्य का बॉर्डर पार करने के लिए उस राज्य द्वारा अस्थायी तौर पर 20 रुपया प्रतिदिन लिया जाता है।
Type of vehicle Charge levied for late payment of permit renewal fee
Up to permit’s expiry After permit’s expiry
Auto Rickshaw Rs.50 Rs.50 + Rs. 3 per day
Local Taxis Rs.100 Rs.100 + Rs.10 per day
Light Motor Vehicles/ Medium Motor Vehicles/ Deluxe Taxis/ All India Tourist Taxis Rs.200 Rs.200 + Rs.50 per day
Heavy Motor Vehicles/ Heavy Goods Vehicle Rs.300 Rs.300 + Rs.20 per day.
परमिट के लिए आवेदन देने का तरीका
* माना की आप बिहार स्टेट के लिए परमिट चाहते हैं तो आपको इसके लिए आरटीओ ऑफिस में अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ कॉन्टैक्ट करना होगा। आरटीओ ऑफिस में आवेदन में वर्णित प्रक्रिया पूरा करना होगा। इसके बाद
इस आवेदन को fee सहित ऑफिस के काउंटर पर जमा करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
* Internet पर गूगल में परमिट for motar vehicle लिखें
* वहां apply online select करें
* Other ऑनलाइन सर्विस के अंदर permit online select करें
* स्टेट में बिहार चयन करें
* फिर menu पर जाकर Proceed click करें।
* आगे जो भी ऑप्शन है उसे सही सही भरें
* जरूरत के हिसाब से सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। एक्नाउल्डमेंट को प्रिंट आउट ले लें ।
* अपॉइंटमेंट के दिन आरटीओ ऑफिस 11.30 बजे के पहले जाकर जमा कर दें।
* ऑफिस में जितना राशि जमा करने के जरूरत होगी वे मार्क करके दे देंगे।
* काउंटर पर fee जमा कर दें ।
* आरटीओ ऑफिस में अधिकारी आपके आवेदन पर उचित प्रक्रिया अपनाएंगे ।
Required Documents
* Application form
* No objection certificate from financier
* Route का विवरण और दूरी
* टाइम टेबल
* Payment of green tax
* Court के आदेशानुसार RTA/STA जहां जरूरी हो।
* आधार कार्ड
* वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
* फिटनेस certificate
*Tax Payment का प्रूफ
* इंश्योरेंस सर्टिफिकेट
* पासपोर्ट साइज 2 फोटो
* पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट
* Proof of address
* Birth certificate
Eligibility
* आवेदक को गाड़ी का मालिक होना चाहिए
RTO official द्वारा सभी प्रोसेस अपनाकर प्रायः उसी दिन शाम तक परमिट जारी कर दिया जाता है।
A
No comments:
Post a Comment