14 अप्रैल को पूरे भारत वर्ष में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई। जयंती के उपलक्ष्य में बिहार के जहानाबाद जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी गुणगान करते हुए अद्भुत मिसाल बताया, जो शायद ही कहीं देखने को मिले। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
अंबेडकर के अनुसार बंधुत्व का विचार रखने वालों में किसी भी प्रकार का उच्च एवं नीच भाव पैदा नहीं होगा, वहां पर लोग स्वयं को कभी भी बंदी के रूप में न समझ कर उसने देश के प्रति सम्मान एवं कर्तव्य की भावना पैदा करेंगे और एक दूजे से मिलजुल कर राष्ट्र को मजबूत बनायेंगे।
इसी सिलसिले में जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के सरेन पंचायत के पंचायत भवन में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा के दौरान अमृत महोत्सव एवम संविधान के निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर जी की जयंती महोत्सव मनाया गया। इसके उपरांत कुल 9 मुख्य बातों पर चर्चा हुई।जिसमे उपस्थित सरेन पंचायत की मुखिया सीतारानी कुमारी ने कहा कि बाबा अंबेडकर ने समता, समानता, बन्धुता एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान को 02 साल 11 महीने और 17 दिन में तैयार करने का अहम कार्य किया। साल 1951 में महिला सशक्तिकरण का हिन्दू संहिता विधेयक पारित करवाने में प्रयास किया और पारित न होने पर स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दिया।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता सह मुखिया पति विक्रम कुमार , वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य सह उप मुखिया पति वीरेंद्र कुमार यादव , वार्ड न. 07 के वार्ड सदस्य कुंडल कुमार वर्मा के साथ साथ कई वार्ड सदस्य सभा में उपस्थित होकर उपस्थित जन समुदाय से मुखातिव हुए और उनकी परेशानियों को सुना, जिसे मखदुमपुर प्रखंड से आए पदाधिकारी जी के समझ रखकर परेशानियों को गंभीरता से सुलझाने का प्रयास करने की बात कही गई।
मुखिया सीतारानी कुमारी ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिनों में नल जल, इंदिरा आवास, नली गली की साफ सफाई और स्वच्छता जैसी सारी समस्याओं को जल्दी ही पूरा कर दिया जायेगा ।
वहीं किसान सलाहकार ने उपरोक्त चर्चा की गई 9 बातों में कृषि को शामिल करने की बात को करते हुए कहा कि आज आर्थिक विषमता को दूर करने की जरूरत है, सभी को मन लगाकर अच्छी फसल लगाकर भरपूर पैदावार लिया जा सकता है । इसमें बिहार सरकार किसानों को खाद, बीज , कृषि यंत्र पर सब्सिडी दे रही है जिसका भी फायदा उठाने से नही चुकाना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment