बिहार कैबिनेट में 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर, इंजीनियरिंग स्टूडेंट को मिलेंगे 10 हजार स्टाइपेंड
* इस कैबिनेट की बैठक में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए इंटर्नशिप नीति को कैबिनेट ने मजूरी दी है। इंटरशिप कर रहे स्टूडेंट्स को दस हजार रुपए का स्टाइपेंड दिए जाने पर सहमति बनी है। जो इंटर्नशिप के लिए दी जाएगी।
* इस कैबिनेट में 2165 पंचायत भवनों के निर्माण के लिए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान किया गया है। इस नीति के तहत बिहार प्रदेश में नए पंचायत भवनों को निर्माण हेतु 60,10,10,48,707 रुपए खर्च किए जाने की मंजूरी मिली है।
* एनआईटी, पटना में इनक्यूबेशन सेंटर भवन के निर्माण कार्य हेतु कुल 47,76,00,000 रुपये की स्वीकृति मिली है।
* सात निश्चय-2 के तहत 'बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन' के लिए राज्यांश के रूप में अलग-अलग मद में 64,50,38,000 रुपये की स्वीकृति प्रदान किया गया है।
* प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना' के मद में राज्यांश की पहली किस्त के रूप में कुल 26,22,62,000 रुपये की मंजूरी मिली है।
* विज्ञान प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। इस फैसले से तीन लाख 46 हजार 777 आवेदकों को लाभ मिलेगा लाभ।
* पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक जानवरों के स्वास्थ्य के जांच के लिए ग्रामीणों के घर तक पहुंचेंगे।
No comments:
Post a Comment