यात्री ने किया जवाई बांध स्टेशन को बंद करने का आग्रह
>
यात्री ने किया जवाई बांध स्टेशन को बंद करने का आग्रह
हर कोई चाहता है कि उसके गांव, शहर या घर के आसपास रेलवे स्टेशन हो और उससे अपने गांव की स्टेशन से गंतव्य तक जाने की हर सुविधा उपलब्ध हो लेकिन एक के यात्री प्रकाश चोपड़ा ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि उनके गांव के पास जवाई बांध नामक रेलवे है उस स्टेशन को बंद कर दिया जाए ताकि यात्री की जान बच सके ।स्टेशन पर किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनके लिखे पत्र के मुताबिक यह जवाई बांध रेलवे स्टेशन उत्तर पश्चिम रेल अजमेर डिवीजन के अंतर्गत आता है । उन्होंने इस स्टेशन की समस्याओं पर रेल मंत्री श्री वैष्णव को पत्र के माध्यम से समस्याओं को बताते हुए लिखा है कि महोदय कल दिनांक 27 दिसंबर को रेल संख्या 22473 से जवाई बांध से बांद्रा स्टेशन से यात्रा के लिए तैयार होकर जब स्टेशन पहुंचा तो एक अलग तरह का भयावह अनुभव हुआ । यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
="text-align: left;">>हम आपको बता दें कि जवाई बांध रेलवे स्टेशन राजस्थान के पाली जिले में जवाई बांध ( jawai dam) के पास है और जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या 2 है ।
उन्होंने अपने पत्र में आगे
लिखते हुए बताया है कि कल रात 10:40 की ट्रेन के लिए स्टेशन पर करीब करीब एक सौ यात्री मौजूद थे परंतु उस स्टेशन पर एक भी कुली नहीं थे । यहां ट्रेन संख्या 22473 स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली थी लेकिन प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचने के लिए करीब करीब 320 कदम लंबा स्काईवॉक पैदल चलना पड़ता है जहां छोटे-छोटे बच्चों और सामान के साथ जा पाना बहुत ही मुश्किल है जैसे किसी ओलंपिक प्रतियोगिता में भाग लेना ।
h2>
( jawai Railway station Photo)
मजबूरन में कई यात्री रेलवे ट्रैक पार करके इस तरफ से उस तरह जा रहे थे । जैसे तैसे सामान और बच्चों का संभालते हुए प्लेटफार्म पर पहुंचे लेकिन खतरनाक अनुभवों की पराकाष्ठा अभी भी बाकी थी । रेल नंबर 22473 के प्लेटफार्म पर आ जाने के बावजूद कोच पोजीशन इंडिकेटर पर रेल संख्या 12479 की कोच पोजीशन दिखाई जा रही थी । जो यात्री को कन्फ्यूज करने और ट्रेन छूटने के लिए काफी थे । ऐसी स्थिति में जो अपने अपने सामान बच्चों को लिए हुए दौड़ रहे थे । अफरा तफरी मची हुई थी । लोग भारतीय रेल अजमेर डिवीजन और जवाई बांध स्टेशन के प्रबंधक को गालियां दे रहे थे । सामान लेकर करीब 4 से 5 कोच की दूरी तय करना आसान नहीं था । इस तरह दिल के मरीजों को जमदूत के पास पहुंचने की पूरी व्यवस्था रेल प्रशासन ने कर रखी थी ।
श्री चोपड़ा ने बताया कि रेल के प्लेटफार्म के छोड़ने के बाद स्टेशन मास्टर को शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि इंडिकेटर बदलने के लिए हमारे पास स्टाफ नहीं है । अगर इस स्टेशन पर कुली नही है तो हम कुछ नहीं कर सकते । प्लेटफार्म पर शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज की जिसकी संख्या 04677 है। जवाई बांध स्टेशन पर ट्राली रखा है लेकिन किसी को दिया नहीं जाता क्योंकि इसे चैन से बांध कर रखा गया था ।
">
शिकायतकर्ता प्रकाश चोपड़ा के अनुसार रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को परेशान करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रखी है इसलिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अपनी पत्र में आग्रह करते हुए लिखा है कि रेल यात्रियों की सुरक्षा हेतु आपसे नम्र निवेदन है कि जवाई बांध स्टेशन को रेल यात्री लोगों के लिए बंद कर दिया जाए ताकि परेशानी अवश्य होगी परंतु जान बच जाएगी । उन्होंने अपना ईमेल शेयर किया हैं।<
>
No comments:
Post a Comment