Sunday, 19 December 2021

VIDEO देखें, बिना टिकट यात्रा करते दरोगा को पकड़ा


VIDEO देखें, बिना टिकट यात्रा करते दरोगा को पकड़ा 

: 18.72px;">

आपने सुना होगा कि कानून के हाथ लंबे होते है । और जिसके हाथ में कानून होता है, कानून भी वही तोड़ता है ।



 जी हां, आपने ठीक पढ़ा । आज कल के समय में वहीं हो रहा है। हम बात कर रहे हैं एक राज्य सरकार के दरोगा की, जो ट्रेन में बिना टिकट चढ़ गया, और TTE के द्वारा टिकट मांगने पर वो टिकट दिखा नही सका । हद तो तब हो गया जब पेनाल्टी भरने की बात आई तो कन्नी काटने लगा। 


style="font-size: 18.72px;">

अगर वीडियो देखें तो कहेंगे की अगर सारे TTE ऐसे हो जाएं तो शायद रेलवे में कुछ सुधार हो जाए। कितना शर्मनाक एवं जलील चेहरा लिए ये दरोगा अपने ट्रेन में बैठा है। यकीन मानिए सारे पुलिस वाले ऐसे नहीं होते हैं, कुछ इन जैसे स्वाभिमान हीन पुलिस वालों की वजह से सारी पुलिस कौम बदनाम होती है। सारे पुलिस वाले इस तरह के नही होते हैं। यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


इन जैसों की वजह से ही हर सरकारी सेक्टर को प्राइवेट किया जा रहा है । आप वीडियो देखिए कैसे दरोगा जी को टिकट बनवाने में बेइज्जती महसूस हो रही है  । जब सरकार आपको वेतन देती है फिर क्यों ?


लेकिन इस वीडियो में दरोगा सीट से उठकर दरवाजे की ओर चल दिया । लेकिन कुछ भी नहीं हुआ, ना टीटी की हिम्मत पड़ी ना उसने पैसे दिए ।


समय समय रेलवे ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले के लिए रेलवे विशेष अभियान चलाते रहता है ।

इसी सिलसिले में पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले सभी पांच मंडलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमे कई आंकड़े सामने आई हैं ।


>दरअसल कोरोना के कारण  ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था ।लेकिन दूसरी लहर में कोरोना की लहर मंद पड़ते ही भारतीय रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू कर दिया । अब तो रेलवे ने ट्रेनों से कोविड-19 स्पेशल के बजाय सामान्य ट्रेन भी चलाने लगा । लेकिन ट्रेनों का परिचालन शुरू होते ही बिना टिकट चलने वाले पैसेंजर्स भी काफी हो गए ।


ऐसे में रेलवे बिना टिकट चलने (without Ticket) वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रहा है । जैसा की समय समय रेलवे ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले के लिए रेलवे विशेष अभियान चलाते रहता है ।


इसी सिलसिले में पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले सभी पांच मंडलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमे कई आंकड़े सामने आई हैं । पिछले 1 महीने में ईसीआर (ECR) के सभी पांच डिवीजन में चेकिंग में 3.5 लाख से ज्यादा बिना टिकट चलने वालें को पकड़ा गया है । जिनसे करीब 20 करोड़ रूपए की वसूली हुई है ।


;">रेलवे के नियमानुसार अगर कोई व्यक्ति बिना टिकट के यात्रा करता है तो न्यूनतम जुर्माने की राशि 250 रूपये और जहाँ पकड़ा गया हो ट्रेन के प्रस्थान पॉइंट से वहां तक का किराया देना होता है । यदि यात्री आगे की यात्रा करना चाहता है तो जुर्माने के  अलावा जहाँ तक यात्रा करनी है वहां तक का किराया लेकर टिकट बना दिया जाता है ।

👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें

👉 ताजमहल की अभिशप्त बेंच और उसके दुष्परिणाम

👉 20 रुपए के बचत पर 1.5 करोड़ का रिटर्न ऐसे पाए ।

👉 नवोदय विद्यालय परीक्षा 2022 के लिए पिछले साल का प्रश्न पत्र डाउनलोड करें

1 comment: