क्या सचमुच ताजमहल के सामने की बेंच मनहूस है.
>
क्या सचमुच ताजमहल के सामने की बेंच मनहूस है..?
वास्तु शास्त्र भले ही जीने के लिए जरूरी न हो, लेकिन यह बेहतर और स्वस्थ जीवन के लिए मददगार है। यह पर्यावरण का विज्ञान है जिसमें आप रहते हैं। आप जिस वातावरण में रहते हैं उसमें ऊर्जा उत्पन्न करने वाली ऊर्जा आपके और आपके दिमाग में निर्मित ऊर्जा को परिभाषित करेगी।
वास्तु के अनुसार, पूजा कक्ष के लिए सबसे अच्छी और सबसे शुभ दिशा और स्थान आपके घर का उत्तर-पूर्व कोना है। यदि उत्तर-पूर्व स्थान संभव नहीं है, तो इसे घर के पूर्व या पश्चिम दिशा में स्थापित किया जा सकता है।
ठीक इसी तरह खाने का स्थान या बैठने जा स्थान भी वास्तु शास्त्र के अनुसार ही होना चाहिए ।
आइए एक किवदंतियां ताजमहल के बारे में प्रचलित है उसके बारे में बता रहा हूं । ताजमहल आगरा में है ये है ताजमहल की कहानी
मैंं सोच रहा था कि आखिर टीना डाबी का अतहर के साथ तलाक की नौबत क्यों आई ?
फिर मुझे कहीं एक तस्वीर नजर आ गई जिसमें टीना और अतहर ताजमहल के सामने उस अभिशप्त बेंच पर बैठकर फोटो खींचे हैं ।
अब आप इतिहास जानिए कि इस अभिशप्त बेंच पर जितने प्रसिद्ध कपल बैठ कर फोटो खींच आए और इस अभिशप्त बेंच ने सिर्फ 1 महीने में अपना असर दिखा दिया.. यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे है ।
व्लादिमीर पुतिन -
सन 2000 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पत्नी ल्यूडमिला के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया।
प्रिंसेस डायना -
1992 में ब्रिटिश राजकुमारी डायना भी ताजमहल देखने पहुंची थीं। दस महीने बाद ही डायना और चार्ल्स का तलाक हो गया ।
टॉम क्रूज -
2011 में टॉम क्रूज फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ के वर्ल्ड प्रीमियर से पहले भारत पहुंचे थे और ताजमहल के सामने फोटो भी खिंचवाई थी। यहाँँ से लौटने के बाद 2012 में टॉम क्रूज का उनकी पत्नी कैटी होम्स से तलाक हो गया था ।
रसेल ब्रांड -कैटी पेरी:
2009 (दिसंबर) में हॉलीबुड एक्टर रसेल ब्रांड ताजमहल देखने पहुंचे थे। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड कैटी पेरी भी आई थीं। यहां से लौटने के बाद दोनों ने शादी भी की, मगर 14 महीनों बाद ही दोनों का तलाक हो गया ।
बोरिस बेकर:
2012 में दुनिया के महान टेनिस प्लेयर बोरिस बेकर पत्नी लिली के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। बाद में इन दोनों का भी तलाक हो गया ।
जैकलीन कैनेडी:
1962 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की पत्नी जैकलीन कैनेडी अमेरिका की फर्स्ट लेडी रहते हुए भारत-पाकिस्तान की गुडविल ट्रिप पर आई थीं। इस दौरान वे ताजमहल देखने भी पहुंची थीं। यहां से लौटने के बाद 1963 में राष्ट्रपति जॉन एफ.कैनेडी की हत्या हो गई और जैकलीन अकेली रह गई थीं ।
">डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया -
इस साल की शुरूआत में भारत आये डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप भी ताजमहल देखने गये थे। सुना है जनवरी में दोनों का तलाक होने वाला है।
जनहित में जारी सूचना - अपने जीवनसाथी या प्रेमी-प्रेमिका के साथ ताजमहल देखने कभी ना जायें। नहीं तो आपका रिश्ता भी…….
साभार- फेसबुक
-align: left;">
👉 आज के अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें
बहुत बढ़िया
ReplyDelete8 adv sir ji
ReplyDelete