14 लाख के गदहों के चोरी से पुलिस परेशान
गधे की संख्या तो पाकिस्तान में बढ़ रहे हैं । पाकिस्तान में व्यवसायिक तौर पर गधे का पालन पोषण किया जाता है और चीन को निर्यात किये जा रहे हैं । पर ये गाढ़े की चोरी का मामला पाकिस्तान का नही है इंडिया के जोधपुर का है । अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर में ये गदहे का मामले जोधपुर में कहॉं से आ गए ।
जी हां । यह मामला इंडिया का ही है वो भी राजस्थान का । राजस्थान के हनुमान गढ़ में गदहे के चोरी से पुलिस परेशान है । हनुमान गढ़ के नोहर में अब तक 70 गदहों की चोरी हो चुकी है । जिसको लेकर गदहे के मालिकों ने खुइंया पुलिस थाने का घेराव किया है । इस तरह के अनोखी चोरी से पुलिस भी परेशान है । गदहों के मालिक पुलिस स्टेशन के सामने धरना दे रहे हैं । उनका कहना है कि अब तक 14 लाख की गदहों की चोरी हो चुकी है । वहां की परेशान पुलिस गांव गांव में जाकर गदहों की खोज कर रही है । इसके लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गयी है । आप यह न्यूज www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।
वहां के सब इंस्पेक्टर रामचंद्र मीणा के अनुसार गदहों के धर पकड़ जारी है और कुछ को पकड़ा भी है , लेकिन उनके मालिक का कहना है कि ये गदहे उनके नही हैं ।
गदहों की तलाशी मालिक भी अपने तरीके से कर रहा है और पुलिस अपने तरीके से । पुलिस के मुताबिक गदहों के मालिक के विरोध के कारण गांव में मुनादी भी कराई गई है की सभी अपने गदहों को बाड़े में रखे । पुलिस ने सभी लोगों को चेतावनी दी है की अपने गदहों को खुला ना छोड़े । वहां के लोग अपने गदहों का नाम अपने बच्चों की तरह रखते हैं । जैसे की चिंटू मिंटू पिंटू । जैसे ही वो अपने गदहों को नाम से पुकारते है वैसे ही अपने नाम सुनकर पास आकर कान हिलाना शुरू कर देता है ।
थाना प्रभारी के अनुसार गदहों की खोज में चार कांस्टेबल को लगा रखा है । लेकिन अभी तक वो गदहे खोज नही पाएं है । गधों के मालिकों ने शिकायत किया है की लंबे समय से गधे की चोरी हो रही है लेकिन पुलिस कुछ नही कर रही । अब तक 14 लाख की कीमत के 70 गदहे की चोरी हो चुकी है । उनलोगों के आजीविका का हिस्सा यही है । वो अपने घरों ने भेड़ बकरी और गदहे पालते हैं और इन सभी को बेचकर अपनी घर चलाते हैं लेकिन आय दिन प्रतिदिन गदहे के चोरी से परेशान है ।
No comments:
Post a Comment