Friday 31 December 2021

14 लाख के गदहों के चोरी से पुलिस परेशान

 

14 लाख के गदहों के चोरी से पुलिस परेशान


गधे की संख्या तो पाकिस्तान में बढ़ रहे हैं । पाकिस्तान में व्यवसायिक तौर पर गधे का पालन पोषण किया जाता है और चीन को निर्यात किये जा रहे हैं । पर ये गाढ़े की चोरी का मामला पाकिस्तान का नही है इंडिया के जोधपुर का है । अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर में ये गदहे का मामले जोधपुर में कहॉं से आ गए ।


जी हां । यह मामला इंडिया का ही है वो भी राजस्थान का । राजस्थान के हनुमान गढ़ में गदहे के चोरी से पुलिस परेशान है । हनुमान गढ़ के नोहर में अब तक 70 गदहों की चोरी हो चुकी है । जिसको लेकर गदहे के मालिकों ने खुइंया पुलिस थाने का घेराव किया है । इस तरह के अनोखी चोरी से पुलिस भी परेशान है । गदहों के मालिक पुलिस स्टेशन के सामने धरना दे रहे हैं । उनका कहना है कि अब तक 14 लाख की गदहों की चोरी हो चुकी है । वहां की परेशान पुलिस गांव गांव में जाकर गदहों की खोज कर रही है । इसके लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गयी है । आप यह न्यूज www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।

वहां के सब इंस्पेक्टर रामचंद्र मीणा के अनुसार गदहों के धर पकड़ जारी है और कुछ को पकड़ा भी है , लेकिन उनके मालिक का कहना है कि ये गदहे उनके नही हैं ।

गदहों की तलाशी मालिक भी अपने तरीके से कर रहा है और पुलिस अपने तरीके से । पुलिस के मुताबिक गदहों के मालिक के विरोध के कारण गांव में मुनादी भी कराई गई है की सभी अपने गदहों को बाड़े में रखे । पुलिस ने सभी लोगों को चेतावनी दी है की अपने गदहों को खुला ना छोड़े । वहां के लोग अपने गदहों का नाम अपने बच्चों की तरह रखते हैं । जैसे की चिंटू मिंटू पिंटू । जैसे ही वो अपने गदहों को नाम से पुकारते है वैसे ही अपने नाम सुनकर पास आकर कान हिलाना शुरू कर देता है ।



थाना प्रभारी के अनुसार गदहों की खोज में चार कांस्टेबल को लगा रखा है । लेकिन अभी तक वो गदहे खोज नही पाएं है । गधों के मालिकों ने शिकायत किया है की लंबे समय से गधे की चोरी हो रही है लेकिन पुलिस कुछ नही कर रही । अब तक 14 लाख की कीमत के 70 गदहे की चोरी हो चुकी है । उनलोगों के आजीविका का हिस्सा यही है । वो अपने घरों ने भेड़ बकरी और गदहे पालते हैं और इन सभी को बेचकर अपनी घर चलाते हैं लेकिन आय दिन प्रतिदिन गदहे के चोरी से परेशान है ।




No comments:

Post a Comment