Monday, 27 December 2021

बिहार के इस जिला के सभी प्रखंडों में रोजगार मेला शिविर आज से

 

बिहार में जीविका के द्वारा रोजगार शिविर का आयोजन

दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बिहार राज्य के जहानाबाद जिले में स्वयंसेवी संस्था जीविका के माध्यम से क्वेस कॉर्प लिमिटेड द्वारा तमिलनाडु के कलपक्कम एवं मुंबई के सेवारी में काम करने हेतु कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की नियुक्ति की जा रही है ।

<


दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बिहार राज्य के जहानाबाद जिले में स्वयंसेवी संस्था जीविका के माध्यम से क्वेस कॉर्प लिमिटेड द्वारा तमिलनाडु के कलपक्कम एवं मुंबई के सेवारी में काम करने हेतु कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की नियुक्ति की जा रही है ।


यह नियुक्ति जहानाबाद के प्रत्येक प्रखंड में शिविर लगाकर किया जा रहा है। यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

इस नियुक्ति के लिए आयोजक के रूप में स्वयंसेवी संस्था जीविका है जो अपने रोजगार अभियान के तहत जहानाबाद जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग दिन रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है ।

इस शिविर से उपयुक्त कार्यकुशल श्रमिकों का चयन किया जाएगा ।

रोजगार शिविर में कुशल और अकुशल दोनों तरह युवाओं की नियुक्ति की जानी है ।


1. पद का नाम :- राजमिस्त्री 


अनुभव :- राजमिस्त्री पद के लिए इस क्षेत्र में कार्य कुशलता का अनुभव चाहिए ।

  * वेतन - 15000/- से 18500/-  

2. पद का नाम :- बढई (carpenter)

 अनुभव - बढई के काम

 एक्सपीरियंस होना चाहिए ।

वेतन :- 15000/--18000/-.

3. पद का नाम - Bar Bender  

अनुभव - Bar Bender के काम क्षेत्र में एक्सपीरियंस होना चाहिए।

4. पद का नाम :- Fitter

Fitter ट्रेड के लिए ITI पास होना जरूरी है साथ में एक्सपीरियंस भी चाहिए

वेतन - 15000- 18500

5.  पद का नाम - Shuttering Carpenter

 * इस क्षेत्र में काम करने का अनुभव 

* वेतन :- 15000-18500

6. पद का नाम :- वेल्डर 

अनुहाव :- इस  ट्रेड के लिए ITI पास होना जरूरी है साथ में एक्सपीरियंस भी चाहिए

वेतन:- 17000-18000 

7.  पद का नाम Scaffolder 

* अनुभव- संबंधित कार्यक्षेत्र में अनुभव होना चाहिए ।

-8.  पद का नाम - इस क्षेत्र के लिए किसी तरह का अनुभव और योग्यता की जरूरत नही है ।

जीविका संस्थान के द्वारा जहानाबाद जिले के विभिन्न प्रखंड में निम्नलिखित तारीख को रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है

1. 27/12/2021 जीविका प्रखंड कार्यालय मखदुमपुर


2. 28/12/2021  जीविका प्रखंड कार्यालय हुलासगंज

3. 30/12/2021 जीविका प्रखंड कार्यालय घोसी

4.03/01/22 जीविका प्रखंड कार्यालय काको

5. 04/01/2022 जीविका प्रखंड कार्यालय काको

6. 05/01/202 जीविका प्रखंड कार्यालय रतनी फरीद पुर

7.06/01/22 जीविका प्रखंड कार्यालय सदर जहानाबाद


रोजगार शिविर में अपने साथ निम्नलिखित Document साथ लेकर आना होगा ।


1. आधार कार्ड

2. बैंक खाते की छाया प्रति

3. 4 पासपोर्ट साइज फोटो


कंपनी के द्वारा श्रमिकों को दिया जाने वाली सुविधा


1. मासिक वेतन की सुविधा जो हर महीने के 5 से 10 तारीख के बीच मिल जाएगी

2. पीएफ की सुविधा

3. मेडिकल खर्चा की सुविधा

4. रहने की सुविधा

5. काम पर रहते हुए ₹500000 तक की बीमा की व्यवस्था


1. श्रमिकों को अपने  किराये से कार्यस्थल तक जाना होगा ।जिसे कम्पनी 2 महीने के वेतन के साथ किराए की रकम भी लौटा देगा । 

2. वहा पहुंचने के बाद श्रमिकों को भोजन हेतु पैसा दे दिया जाएगा ।


3. अधिक जानकारी के लिए नजदीक के जीविका कार्यालय से संपर्क करें ।

4.सरकार के कोविड संबंधित दिशा निर्देश का पालन करना होगा ।

इस नियुक्ति के लिए आयोजक के रूप में स्वयंसेवी संस्था जीविका है जो अपने रोजगार अभियान के तहत जहानाबाद जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग दिन रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है ।
इस शिविर से उपयुक्त कार्यकुशल श्रमिकों का चयन किया जाएगा ।
रोजगार शिविर में कुशल और अकुशल दोनों तरह युवाओं की नियुक्ति की जानी है ।
1. पद का नाम :- राजमिस्त्री 
अनुभव :- राजमिस्त्री पद के लिए इस क्षेत्र में कार्य कुशलता का अनुभव चाहिए ।

* वेतन - 15000/- से 18500/-  


2. पद का नाम :- बढई (carpenter)
 अनुभव - बढई के काम
 एक्सपीरियंस होना चाहिए ।
वेतन :- 15000/--18000/-.


3. पद का नाम - Bar Bender  
अनुभव - Bar Bender के काम क्षेत्र में एक्सपीरियंस होना चाहिए।
4. पद का नाम :- Fitter
Fitter ट्रेड के लिए ITI पास होना जरूरी है साथ में एक्सपीरियंस भी चाहिए
वेतन - 15000- 18500


5.  पद का नाम - Shuttering Carpenter
 * इस क्षेत्र में काम करने का अनुभव 
* वेतन :- 15000-18500


6. पद का नाम :- वेल्डर 
अनुहाव :- इस  ट्रेड के लिए ITI पास होना जरूरी है साथ में एक्सपीरियंस भी चाहिए
वेतन:- 17000-18000 


7.  पद का नाम Scaffolder 
* अनुभव- संबंधित कार्यक्षेत्र में अनुभव होना चाहिए ।


8.  पद का नाम - इस क्षेत्र के लिए किसी तरह का अनुभव और योग्यता की जरूरत नही है ।


जीविका संस्थान के द्वारा जहानाबाद जिले के विभिन्न प्रखंड में निम्नलिखित तारीख को रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है


1. 27/12/2021 जीविका प्रखंड कार्यालय मखदुमपुर
2. 28/12/2021  जीविका प्रखंड कार्यालय हुलासगंज
3. 30/12/2021 जीविका प्रखंड कार्यालय घोसी
4.03/01/22 जीविका प्रखंड कार्यालय काको
5. 04/01/2022 जीविका प्रखंड कार्यालय काको
6. 05/01/202 जीविका प्रखंड कार्यालय रतनी फरीद पुर
7.06/01/22 जीविका प्रखंड कार्यालय सदर जहानाबाद


रोजगार शिविर में अपने साथ निम्नलिखित Document साथ लेकर आना होगा

/>1. आधार कार्ड
2. बैंक खाते की छाया प्रति
3. 4 पासपोर्ट साइज फोटो
कंपनी के द्वारा श्रमिकों को दिया जाने वाली सुविधा

कंपनी की ओर से अतिरिक्त सुविधाएं


1. मासिक वेतन की सुविधा जो हर महीने के 5 से 10 तारीख के बीच मिल जाएगी
2. पीएफ की सुविधा
3. मेडिकल खर्चा की सुविधा
4. रहने की सुविधा
5. काम पर रहते हुए ₹500000 तक की बीमा की व्यवस्था

इसे भी ध्यान दें।
1. श्रमिकों को अपने  किराये से कार्यस्थल तक जाना होगा ।जिसे कम्पनी 2 महीने के वेतन के साथ किराए की रकम भी लौटा देगा । 
2. वहा पहुंचने के बाद श्रमिकों को भोजन हेतु पैसा दे दिया जाएगा ।
3. अधिक जानकारी के लिए नजदीक के जीविका कार्यालय से संपर्क करें ।
4.सरकार के कोविड संबंधित दिशा निर्देश का पालन करना होगा ।

👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें


👉 बच्चों के इस तारीख से लगेगा कोविड vaccine


👉 ब्रेक अप होने के बाद क्या करें

No comments:

Post a Comment