Wednesday 29 December 2021

व्यवासायी से फर्जी पुलिस बन एक लाख छीना

 




व्यवासायी से फर्जी पुलिस बन एक लाख छीना

फर्नीचर खरीदने आए युवक से फर्जी पुलिस ने एक लाख छीने ।

 पटना के कदमकुआं इलाके में एक बदमाश ने फर्नीचर व्यवासायी से पुलिस चेकिंग के नाम पर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया । यह घटना कदमकुआं थाने के नाला रोड की है । जब मंगलबार को शेखपुरा जिले के कटरा चौक पर के रहने वाले बिजनेस मैन अशोक कुमार पटना फर्नीचर खरीदने के लिए आए थे । इस व्यवासायी से सुबह 10 बजे बदमाशों ने पुलिस बनकर चेकिंग की और चेकिंग के दौरान उनसे रुपए से भरे बैग की जांच की और जबरन सारे पैसे बैग से निकालकर बाइक पर सवार होकर दिनकर गोलंबर की तरफ भाग गए ।

>

 व्यवासायी के द्वारा विरोध करने पर फर्जी पुलिस वाले अपना आइडेंटी कार्ड भी दिखाया था। फिर व्यवासायी अशोक कुमार ने कदमकुआं थाने में एफआईआर लिखवाया है । अब पुलिस इलाके में लगा सीसीटीवी कैमरा जांच करने में लगा है । व्यवासायी फर्नीचर के साथ साथ खाद और बीज का काम भी करते है । बदमाश दो की संख्या में थे। एक ने ब्लू रंग का जैकेट और स्वेटर पहना था और दूसरे ने पीले रंग का जैकेट पहने हुए था । साथ ही दोनों हेलमेट लगा रखा था ।


अशोक कुमार अपने साथी संतोष कुमार के साथ मंगलवार को शेखपुरा जिले से फर्नीचर खरीदने के लिए पटना स्थित बैरिया बस स्टैंड आये थे । उनके पास में उनके बैग में एक लाख रुपया था । बाद में वे अपने साथी संतोष कुमार के साथ दुर्गा मंदिर के समीप स्थित चाय दुकान पर चाय पीने के लिए जा रहे थे । 

<

चाय पीने जाने के दौरान  बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए व्यवसायी अशोक कुमार व उनके साथी संतोष कुमार की चेकिंग करने लगे और चेकिंग में उनका बैग से पैसा निकालकर भाग गया ।

👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें


👉गर्भावस्था के समय कामकाजी महिलाओं को इन 5 तरह कामों से .....

No comments:

Post a Comment