इन ट्रेनों का रूट और टाइम बदला, रेलवे ने जारी की पूरी लिस्ट, घर से निकलने से पहले देख लें
<
इन ट्रेनों का रूट और टाइम बदला, रेलवे ने जारी की पूरी लिस्ट, घर से निकलने से पहले देख लें
>
तिरुचरापल्ली रेल डिवीजन के तिरुचिरापल्ली-अरियालुर-विल्लूपुरम रेल सेक्शन के अरियालुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से मार्ग (Route) परिवर्तित किया गया है । जिसमे 3 डाउन लाइन से और 1 अप लाइन से गुजरने वाली ट्रेन है । यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।</
>
Indian Railways : तिरुचरापल्ली रेल डिवीजन के तिरुचिरापल्ली-अरियालुर-विल्लूपुरम रेल सेक्शन के अरियालुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से मार्ग (Route) परिवर्तित किया गया है । जिसमे 3 डाउन लाइन से और 1 अप लाइन से गुजरने वाली ट्रेन है । रेलवे के परिवहन शाखा चेन्नई से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, त्रिची डिवीजन के अरियालुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 26 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच करीब 6 घंटे के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया जायेगा. यह ट्रेनों की लिस्ट है जो अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी ।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
<
1.) 16127 चेन्नई एगमोर से गुरुवायूर को प्रस्थान करने वाली डाउन रेलगाड़ी को बारास्ता विल्लुपुरम-कडलूर मायिलादुतुराई-तंजावुर-पोनमलाई होकर जायेगी । यह रेलगाड़ी TDPR, चिदंबरम और तंजावुर स्टेशनों पर रुकेगी । यह अपने पुराने रूट के स्टेशन वृद्धाचलम पेनाडम, अरियालुर, श्रीरंगम नही रुकेगी । ये नॉन इंटरलॉकिंग पीरियड 26/12/21 से 10/01/22 तक कुल 15 फेरा परिवर्तित मार्ग से चलेगी। लेकिन 30/12/2021 को पुराने रूट पर चलेगी।
2.) 25/12/21, 01/01/22 और 08/01/22 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या (20973) अजमेर रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस बारास्ता कडलूर तंजावुर होकर जायेगी और तंजावुर स्टेशन पर रुकेगी लेकिन पुराने रूट के अरियालुर स्टेशन पर नही रुकेगी ।
<
3). 26/12/2021, और 02/01/22 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या (22632) बीकानेर मदुरै एक्सप्रेस का भी मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है । ये अपने पुराने रूट विल्लुपुरम वृद्धाचलम अरियालुर के रास्ता ना चलकर TDPR चिदंबरम और तंजावुर के रास्ते चलेगी और इसका स्टॉपेज TDPR, CDM , TJ दिया गया है।
4). ट्रेन नंबर 12636 मदुरै चेन्नई एगमोर वैगाई एक्सप्रेस जो मदुरै से 30/12/21, 31/12/21 और 06/01/22 को खुलेगी उसका भी रूट डायवर्ट करके तंजावुर चिदंबरम TDPR के रास्ते विल्लुपुरम जायेगी और वैगाई एक्सप्रेस का नया स्टॉपेज तंजावुर चिदंबरम TDPR स्टेशन होगा , इन 3 दिनों के अलावे ये अपने निर्धारित रूट से ही चलेगी ।
Super sir
ReplyDelete