काजोल की बेटी न्यासा और गोविंदा का बेटा
/>न्यासा के दोस्त के लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं, लोग पहचानने की कोशिश कर रहे हैं । एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, ये गोंविदा का बेटा है। आप यह न्यूज www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।>
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा मंगलवार देर रात अपने दोस्त के साथ डिनर पार्टी करती देखी गई, इस दौरान पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया, न्यासा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इन पर तरह-तरह के कमेंट्स मिल रहे हैं, कुछ लोगों को वो काजोल की फोटोकॉपी लग रही है, तो कुछ लोग कुछ और ही कमेंट कर रहे हैं।
सिंगापुर में पढाई
न्यासा के दोस्त के लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं, एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, ये गोंविदा का बेटा है, आपको बता दें कि न्यासा सिंगापुर में पढाई कर रही हैं, जुलाई के महीने में भारत लौटी थी, तब काजोल के साथ उनकी एयरपोर्ट की तस्वीरें वायरल हुई थी।
शॉर्ट ड्रेस में न्यासा
अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी न्यासा देवगन अपने दोस्त के साथ डिनर डेट पर घई थी, इस दौरान पैपराजी ने उनकी तस्वीरें क्लिक की, न्यासा ने शॉर्ट ड्रेस पहन रखा था, वो खुले बालों में काफी प्यारी लग रही थी। काजोल के फैंस को न्यासा में उनकी छवि नजर आई, तो कुछ लोगों ने उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर भी हैरानी जताई, इस बीच न्यासा के दोस्त ने भी सबका ध्यान खींचा, कुछ लोगों ने लिखा, कि ये गोविंदा का बेटा है।< >
विदेश से लौटी
/>आपको बता दें कि काजोल की बेटी न्यासा सिंगापुर में पढाई कर रही थी, बीती जुलाई को वो भारत वापस आई है, बीते साल कोरोना संक्रमण फैलने पर न्यासा सिंगापुर से भारत आई थी, कुछ दिन रुकने के बाद जब परिस्थिति सामान्य हुई, तो न्यासा वापस गई थी।
source-unknown< ">👉 अन्य न्यूज के लिए यहां क्लिक करें
No comments:
Post a Comment