Sunday, 12 March 2023

मजदूरों के आवाज उठाने वाले मनीष कश्यप, बागेश्वर धाम सरकार के शरण में।

 मजदूरों के आवाज उठाने वाले मनीष कश्यप, बागेश्वर धाम सरकार के शरण में।

संत मिलन सम सुख जग नाही.....
सच तक न्यूज चैनल के पत्रकार son of Bihar Manish Kashyap आज बागेश्वर धाम सरकार के महाराज आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिसे मुलाकात किए। मनीष कश्यप का कहना है कि मुश्किल रास्तों पर चलने के दौरान गुरु दर्शन और उनका आशीर्वाद से जिदंगी का कठिन रास्ता आसान हो जाता है। उन्होंने बताया कि गुरु बनने के लिए उम्र मायने नहीं रखती, ज्ञान सर्वोपरी होता है। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


जैसा कि आप जानते हैं कि तमिलनाडु में मजदूरों पर हुए हमले और फेंक वीडियो शेयर की जाने को लेकर मनीष कश्यप, राकेश तिवारी समेत चार पत्रकारों पर FIR दर्ज कराया गया है जबकि 28 चैनलों के Url पर नोटिस भेजा गया है। इस सिलसिले में अपनी जन्म दिन पर मनीष कश्यप लाइव आकार बहुत कुछ कहा। जिसका वीडियो नीचे संलग्न है। फिलहाल प्रयास न्यूज के राकेश तिवारी का गिरफ्तारी हो चुका है।


ऐसे बात किया जाए तो मनीष कश्यप थोड़ा विचलित तो जरूर हुए हैं लेकिन वास्तव में पत्रकारिता जगत के शेर है। इनके माइक उठाने के बाद पूरे बिहार में करीब 10 हजार युवक को इस क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध हो सका है।

बिहार में कई गायक और लड़कियां मनीष कश्यप पर गाना गाकर वायरल हुआ लेकिन इस समय कोई भी साथ नहीं है।

अगर सच में आगे बढ़ना है तो रास्ते में मिलने वाले पत्थर को दरकिनार करना होगा।

देखिए मनीष कश्यप और बागेश्वर वाले बाबा के फोटो।

1.


2.


3.


4.


5.


6.



👇इन्हें भी पढ़ें

👉 पुरानी पेंशन बहाली हेतु आगामी धरना प्रदर्शन को इन सभी विभाग के कर्मचारियों का पूर्ण समर्थन...

👉 Inter department sport meet 2023 में शरत कुमार तिर्की को मिला गोल्ड मेडल.....

👉 एनआईसी ने 598 पदों पर निकाली बहाली, यहां करें online Apply...

👉Amazon पर सबसे सस्ता खरीदारी के लिए यहां क्लिक करें

No comments:

Post a Comment