Monday, 13 March 2023

तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह- उद्यान प्रदर्शनी का शुभारम्भ, कृषि उत्पाद रहा आकर्षण का मुख्य केंद्र

तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह- उद्यान प्रदर्शनी का शुभारम्भ....

फल, फूल, सब्जी, मशरूम, शहद इत्यादि कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य केंद्र

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा जहानाबाद के द्वारा दिनांक 13 मार्च 2023 से 15 मार्च 2023 तक संयुक्त कृषि भवन परिसर काको रोड जहानाबाद में तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह-उद्यान प्रदर्शनी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उप विकास आयुक्त जहानाबाद श्री परितोष कुमार के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उनके द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए बताया गया कि यह कार्यक्रम कृषकों के बीच कृषक हितार्थी योजनाओं की जानकारी देने एवं प्रचार-प्रसार में सहायक है तथा उद्यान प्रदर्शनी प्रतियोगिता किसानों का उत्साहवर्द्धन एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य कर रहा है। जिले के किसानों को इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठाना चाहिए। जिला कृषि पदाधिकारी एवं परियोजना निदेशक आत्मा संजय कुमार के द्वारा कृषि एवं आत्मा कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।


इस अवसर पर फल फूल सब्जी मशरूम शहद इत्यादि कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा है। कार्यक्रम में श्रीमंत कला संचार सांस्कृतिक दल पटना के द्वारा कला जत्था, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषक हितकारी योजनाओं एवं अन्य कृषि की नई-नई तकनीकों के बारे में बताया गया।


इस कार्यक्रम में किसानों को सुलभता पूर्ण जानकारी प्रदान करने हेतु कृषि, आत्मा, भूमि संरक्षण, कृषि विज्ञान केंद्र, उद्यान, पौधा संरक्षण, माप-तौल, मिट्टी जांच प्रयोगशाला, अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालयों, जीविका समूह, प्रगतिशील कृषकों, कृषि यंत्र विक्रेताओं आदि के 20 स्टॉल लगाये गये हैं। इस अवसर पर फसल अवशेष प्रबंधन, रासायनिक एवं कार्बनिक उर्वरकों के समुचित सदुपयोग तथा जल संरक्षण पर आम जनमानस एवं अन्नदाता किसानों को जागरूक करने हेतु शपथ एवं प्रतिज्ञायुक्त हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रशांत कुमार, सहायक निदेशक उद्यान राखी कुमारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा राकेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नेहा, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण स्नेहा सिन्हा, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण राम लखन ठाकुर, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र इंदु सिन्हा, सहायक निदेशक रसायन मो. गयासुद्दीन, निदेशक आरसेटी नागेश्वर कुमार, पूर्व जिला पार्षद गोपाल शर्मा ने सभा को संबोधित किया।


मौके पर वरीय वैज्ञानिक -सह- प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र गंधार डॉ शोभा रानी के अलावा सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार के साथ किसानों में महेश भगत, उमेश भगत, शिवनारायण यादव, दीप्ति रेखा राय, गुड्डू कुमार सहित सैकड़ों कृषक मौजूद थे।

👇 इन्हें भी पढ़ें 







No comments:

Post a Comment