Sunday, 26 March 2023

बिहार के नवादा में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 4 चोरी के बाइक समेत 5 गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने चोरी की बाइक समेत चोर गिरोह का किया उद्भेदन
बिहार राज्य के नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत कुछ दिन पहले बाइक लूट की घटना घटित हुई थी। कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकरीबरावां के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।



इसी क्रम में दिनांक 24.03.23 को जिला आसूचना इकाई, वारसलीगंज थाना, नेमदारगंज थाना एवं कादिरगंज ओ0पी0 के द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर संयुक्त छापेमारी की गई।

चोरी की बाइक बरामद

छापेमारी के क्रम में 05 मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया एवं 04 चोरी की मोटरसाइकिल एवं 03 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उक्त गिरोह के कुछ अपराधकर्मी फरार है जिनके द्वारा वारसलीगंज थाना अंतर्गत बाइक लूट की घटना की गई थी।


जिनके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बरामद 04 मोटरसाइकिल का सत्यापन किया गया है। जिसके सत्यापन से पता चला है कि यह सभी गया, लखीसराय पटना एवं एवं अन्य जिलों में जाकर मोटरसाइकिल चोरी का घटना को अंजाम दिया करते थे। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों से गहन पूछताछ की जा रही है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

👇इन्हें भी पढ़ें 

No comments:

Post a Comment