Wednesday, 31 May 2023

हेमामालिनी ने भेजी नए संसद भवन का खूबसूरत तस्वीर, एक झलक आपके लिए...

हेमामालिनी ने भेजी नए संसद भवन का खूबसूरत तस्वीर, एक झलक आपके लिए...
भारत के नए संसद भवन का निर्माण नई दिल्ली में किया गया है। जिसका नाम सेंट्रल विष्टा रखा गया है। संसद भवन सेंट्रल विष्ठा का बहुत ही खूबसूरत तस्वीर मथुरा के सांसद हेमामालिनी ने खींचकर भेजी है। लोकसभा कक्ष की हर डिजाइन की संरचना भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित है इस कक्षा के हर डिजाइन में मोर की आकृति और मोरपंख की खूबसूरती झलक दिख रहा है। ये समाचार www.pkonline.co.in  पर पढ़ रहे हैं।



नई नई लोकसभा में 888 सीटों को राष्ट्रीय पक्षी मोर का आकार दिया गया है जहां बैठने की वर्तमान क्षमता से 3 गुना अधिक है जबकि राजसभा के लिए 348 सीटें है जो राष्ट्रीय पुष्प कमल की थीम पर है। इस संसद के नए भवन में लोक सभा हॉल में संयुक्त सत्र की बैठक के लिए 1272 सीटों की व्यवस्था की गई है। जो अपने आप में बेहद ही आकर्षक है।


जैसा कि आप जानते हैं कि एक नए संसद भवन की अत्यधिक आवश्यकता थी क्योंकि क्षमता बुनियादी ढांचे प्रौद्योगिकी और सुरक्षा सहित कई कारणों से मौजूदा संरचना बहुत ही बेहतर है।



इस नए संसद भवन में मंत्री परिषद सामूहिक रूप से काम करेंगे । मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदाई होती है। इनका काम संसद का विधान बनाना, कार्ययोजना का निर्माण करना, आलोचना करना और लोगों की शिकायत को संसद सत्र के दौरान उठाना है। जबकि कार्यपालिका का कार्य संसद द्वारा पारित किए गए बिलों को क्रियान्वित करना है।



अब प्रश्न उठता हैं कि नया संसद भवन कहां है? संसद भवन में कितने कमरे है ?

नया संसद भवन नई दिल्ली में संसद मार्ग, गोकुल नगर में सेंटल विस्टा के केंद्र में स्थित है। नए संसद भवन में लगभग 92 कमरे है।



BSSC Bihar CGL 3rd Graduate Level Exam Results 2023 Release , click here for download result

BSSC Bihar CGL 3rd Graduate Level Exam Results 2023

bssc 3rd CGL result 2023

BIhar staff selection commission ने तृतीय स्नातक स्तरीय exam का प्री टेस्ट रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी स्टूडेंट BSSC 2023 exam result देखना चाहते हैं वो इस पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से रिजल्ट डाउनलोड करके देख सकते हैं। ये समाचार www.pkonline.co.in पर देख रहे है।

BSSC Bihar CGL 3rd Graduate level exam Result 2023 के विभिन्न पोस्ट के लिए विज्ञापन संख्या 01/2022 है।

Total Vacancy:- 2187

Exam date 05/03/2023.


For more download from below link 👇


👇इन्हें भी पढ़ें 



Tuesday, 30 May 2023

पुरानी पेंशन बहाली हेतु पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा के लिए दिशा -निर्देश जारी, चार दिनों में राज्य भर के सभी जिलों में पहुंचेंगी रथ


पुरानी पेंशन बहाली हेतु पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा के लिए दिशा -निर्देश जारी, 

पटना (30.05.2023) एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में दिनांक 01.06.2023 से 04.06.2023 तक भितिहरवा,पश्चिम चंपारण से पेंशन सत्याग्रह यात्रा प्रारंभ होगी तथा यह बिहार के लगभग सभी जिलों से गुजरेगी और उसके उपरांत सिताबदियारा के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी। इस संबंध में प्रदेश इकाई द्वारा आज एक दिशा निर्देश जारी किया गया, जिसमें सभी एनपीएस कर्मियों को संयमित रहते हुए इस यात्रा में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया। यह समाचार www.pkonline.co.in पर पढ़ रहे हैं।



प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पेंशन सत्याग्रह यात्रा पूरे देश भर में भ्रमण करेगी जिसका प्रारंभ गांधी के सत्याग्रह की धरती भितिहरवा, पश्चिम चंपारण से होगा।

प्रदेश महासचिव श्री शशि भूषण कुमार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली होने से एनपीएस कर्मियों का मनोबल बढ़ा है और सरकार के समक्ष भी अब इस मुद्दे को टालने का कोई कारण नहीं है।

प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव तिवारी द्वारा इस संबंध में बताया गया कि हम लोग बार-बार माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रहे हैं, पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है इसलिए हम लोग अभी भी इस उम्मीद में है कि सकारात्मक सोच वाले माननीय मुख्यमंत्री शीघ्र ही इस मामले पर निर्णय लेकर राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करेंगे।

प्रदेश प्रवक्ता श्री संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि जब तक हु ब हू पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं हो जाती तब तक हमलोग लगातार अपनी मांग सरकार के समक्ष उठाते रहेंगे।

पेंशन सत्याग्रह यात्रा का पहला दिन,

01 जून, 2023


मितिहरवा, गाँधी आश्रम, प० चम्पारण समय 08:00 बजे पूर्वाह्न गाँधीजी के के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रस्थान 09:00 बजे से 57 किलोमीटर (1 घंटा 28 मिनट)

बेतिया 10:30 बजे पूर्वाह्न से 47 किलोमीटर (1 घंटा 8 मिनट)

● मोतिहारी (पू० चम्पारण). भव्य कार्यक्रम 12:00 बजे से 02:00 बजे तक कार्यक्रम में शिरकत 84 किलोमीटर (1 घंटा 45 मिनट)

- मुजफ्फरपुर 04:00 बजे (जिला टीम द्वारा सुधा दूध फैक्ट्री के पास फोरलेन पर स्वागत समारोह 61 किलोमीटर (1 घंटा 25 मिनट)

* दरभंगा 05:30 बजे (दिल्ली मोड, फोर लेन पर दरभंगा जिला टीम द्वारा स्वागत समारोह) 42 किलोमीटर (45 मिनट)

* झंझारपुर 06:45 बजे ( मोहना मोड पर मधुबनी जिला टीम द्वारा स्वागत समारोह) 58 किलोमीटर (58 मिनट)

* सरायगढ (भपटियाही ) 07:45 बजे ( भपटियाही मोड पर सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा जिला टीम द्वारा स्वागत समारोह)

* 85 किलोमीटर (01 घंटा 32 मिनट) अररिया 09:30 बजे (रात्रि विश्राम)

पेंशन सत्याग्रह यात्रा का दूसरा दिन

02 जून 2023

* अररिया 08:00 बजे सुबह प्रस्थान 50 किलोमीटर (1 घंटा)

* पूर्णियाँ 09:00 बजे 31 किलोमीटर (51 मिनट)

* कटिहार 10:00 बजे से 12.00 बजे तक कार्यक्रम में भाग लेना 88 किलोमीटर (2 घंटा 23 मिनट)

* भागलपुर 02:30 बजे आगमन 04:30 बजे प्रस्थान कार्यक्रम में भाग 62 किलोमीटर (2 घंटा 24 मिनट)

* मुंगेर में रात्रि विश्राम 08:00 बजे।

पेंशन सत्याग्रह यात्रा का तीसरा दिन,
03 जून 2023

* मुंगेर 08:00 बजे प्रातः प्रस्थान 55 किलोमीटर (1 घंटा 07 मिनट)

* बेगूसराय 10:00 बजे 52 किलोमीटर (1 घंटा 18 मिनट)

* लखीसराय 11:30 बजे 30 किलोमीटर (41 मिनट)

* शेखपुरा 01:00 बजे 62 किलोमीटर (1 घंटा 45 मिनट)


* नालन्दा 03:00 बजे 58 किलोमीटर (1 घंटा 48 मिनट )

● जहानाबाद 05:00 बजे 34 किलोमीटर (1 घंटा 40 मिनट )

* अरवल 07:00 बजे (रात्रि विश्राम)

पेंशन सत्याग्रह यात्रा का चौथा और अंतिम दिन,
04 जून 2023

* अरवल 08:00 बजे प्रातः प्रस्थान 84 किलोमीटर (2 घंटा 15 मिनट)

★ औरंगाबाद 10:15 बजे 50 किलोमीटर (1 घंटा 15 मिनट)

सासाराम 11:30 बजे 50 किलोमीटर

* मोहनिया 01:00 बजे 122 किलोमीटर (3 घंटा 00 मिनट)

* आरा 04:00 बजे 50 किलोमीटर (1 घंटा 27 मिनट)


* पटना 5:30 बजे 93 किलोमीटर (3 घंटा)

* छपरा (सारण) माँझी  ,(सिताबदियारा ) 08:30 बजे (यात्रा समाप्त)

👉 इन्हें भी पढ़ें 




Monday, 29 May 2023

Indian Navy Agniveer Bharti 2023, exam date released, Download Admit card

Indian Navy Agniveer Bharti 2023, Exam notice Released, Download Admit card...

Post update 04/07/2023

जो भी अभ्यर्थी इंडियन नेवी अग्निवीर के SSR और MR में सिलेक्शन के लिए आवेदन दिया था। उनका एग्जाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अब वे नीचे दिए गए लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अग्निविर SSR और MR ka exam 8 अप्रैल 2023 से 11 अप्रैल 2023 तक है।

Join Indian Navy वैसे भारतीय अविवाहित लड़के और लड़कियां जो भारत सरकार के नियमानुसार पात्रता रखते हों वो AGNIVEER SSR में भर्ती हेतु अपना आवेदन दे चुके हैं। ये अग्निवीर SSR भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 02/2023 (NOV 2023) बैच के लिए है । इस अग्निवीर के दूसरे बैच के लिए कुल रिक्त पद 1365 है। जिसमे महिलाओं के लिए अधिकतम 273 पद शामिल किया गया है। यह पद विज्ञापन में राज्यवार दिखाया गया है। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


h वैसे उम्मीदवार जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता को पूर्ति करते हैं वो https://agniveernavy.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन 29/05/2023 से 15/06/2023 तक कर सकते हैं।


Online apply करने से पहले अपने योग्यता, ID proof, Address Details और सामान्य जानकारी को एकत्रित कर लें। इसके साथ ही ऑनलाइन फॉर्म भरते समय फोटो, सिग्नेचर, ID proof को स्कैन कर लें।

Organisation - Join Indian Navy

Post name - Agniveer SSR

Vacancy - 1365 Post

Advt no - 02/2023

Apply start - 29/05/2023

Apply Last date 15/06/2023

Selection process - CBT/ written Exam/Physical Test , Medical Test

Qualification - 10+2

Apply Mode - Only Online

👉Download Agniveer Admit card here


👇 इन्हें भी पढ़ें 





Sunday, 28 May 2023

नए संसद भवन का उद्घाटन निर्विघ्न संपन्न, जानें सेंगोल और नए संसद भवन की खासियत

 नए संसद भवन का उद्घाटन निर्विघ्न संपन्न, जानें सेंगोल और नए संसद भवन की खासियत

आज राजधानी नई दिल्ली में विपक्षी दलों के तमाम विरोध के बावजूद भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया। इस उद्घाटन समारोह का विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया । 21 विपक्षी दलों ने संसद के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुआ । इस मौके पर  कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने कहा कि संसद भवन के उद्घाटन समारोह को राज्याभिषेक के जैसे प्रस्तुत किया जा रहा है। यह समाचार www.pkonline.co.in पर पढ़ रहे हैं।


हम आपको बता दें कि इस उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम सुबह 7:30 से आरंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के मदुरई से हिंदुओं के शीर्ष गुरु  अधिनम ने प्रधानमंत्री को सोने का बना सेंगोल दिया जो लोकसभा स्पीकर के आसन के आसपास स्थापित कर दिया गया । यह सेंगोल या राजदंड या धर्मदंड की लंबाई 5 फीट है। यह तमिल शिल्प कला का भी उदाहरण है।


जैसा कि आप जानते हैं इस संसद भवन में स्थापित सिंह सेंगोल को प्रधानमंत्री ने कर्तव्य पथ और राष्ट्र पथ का प्रतीक बताया है। सेंगोल देश  के कल्याण का प्रतीक है तथा अन्याय समृद्धि को देने वाला है। कल ही प्रधानमंत्री ने एक संबोधन में बोले थे कि आजादी के समय 1947 में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सौप था, जो सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक है। लेकिन कांग्रेस ने इसका अपमान किया इसे वाकिंग स्टिक की तरह प्रयागराज के म्यूजियम में रख दिया गया था।

इस तरह का सेंगिल तमिलनाडु के प्रत्येक मंदिरों के बीचों बीच प्रांगण में लगाया जाता है, जिसके सबसे ऊपरी नंदी की स्थापना की जाती है।

राहुल गांधी ने क्या कहा ?

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि संसद लोगों की आवाज है प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को अपना राज्याभिषेक समझ रहे हैं। इसके आगे उन्होंने ट्वीट में लिखा कि राज्य अभिषेक पूरा हुआ। अहंकारी राजा , सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज। 

 वहीं KC वेणुगोपाल ने राष्ट्रपति से उत्घाटन नहीं करवाने को लेकर आरएसएस की उच्च जाति, पिछड़ी विरोधी मानसिकता करार दिया है।

 विरोध का असली कारण क्या है।

विपक्षी दलों ने नए संसद भवन का शुभारंभ से लेकर उत्घाटन तक का विरोध क्यों कर रहे हैं। पूछ्ना ही है तो एक वाजिब सवाल पूछिए कि कितने पैसे में बना है ये आम लोगो के टैक्स से बना हुआ , संसद भवन का क्या फायदा होगा इससे उन लोगों का जो अपनी कमाई का टैक्स भरते है इतने पैसे में कुछ तो देश का विकास होता और बना भी किसके लिए है जो पांच साल के लिए चुन के जाते है और पूरी जिंदगी तक इसका लाभ लेते है।


ऐसे कई बार ये बात छन कर आया है कि  संसद का बहुत से ऑफिस संसद भवन के बाहर किराए पर कांग्रेसियों ने ले रखा है जिसका किराया करोड़ों में है। जिस मकान में किराए का ऑफिस चल रहा है, उस मकान का अधिकतर मालिक कांग्रेस के संबंधी ही है।

अब नए संसद भवन का उद्घाटन के बाद सभी किराए वाला ऑफिस नए भवन में शिफ्ट हो जायेगा, जिससे इन कांग्रेसियों को बहुत नुकसान होगा। नए सांसद भवन के निर्माण के समय इसका विरोध भी इसी कारण से हुआ था। इन्हे अनुमान नहीं था , ये भवन इतना जल्दी बन कर तैयार हो जाएगा। इसलिए इन लोग उद्घाटन का विरोध कर उद्घाटन टलवाना चाह रहे थे।

👉 इन्हें भी पढ़ें 

👉 Download CUET 2023 Admit card /Hall Ticket here...

👉 बिना किसी को बताए ऐसे करें फोन कॉल रिकॉर्ड...

Saturday, 27 May 2023

CUET UG Exam Admit Card 2023, Download here..

CUET UG Exam Admit Card 2023

CUET UG Exam Admit Card 2023 of 29 MAY 2023.



Common univercity Entrance Test (CUET) ने 29 मई 2023 को होने वाले परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो भी आवेदक एकेडमिक ईयर 2023-2024 के लिए आवेदन किया है। वे अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर लें। आप यह समाचार
www.pkonline.co.in पर पढ़ रहे हैं।

Common University entrance Test exam Admit Card of 29 May 2023.

Admit Card Issue Date - 27/05/2023


Course Name - B.A. , B.Sc. , B.com, BCA


Type of Test- Computer Based Test BST

Eligibility Criteria for appearing in the CUET (UG) 2023


Age :- No age Limit

Eligibility - 12 th pass in any stream or its equivalent

Examination Structure for CUET

CUET (UG) will consist in following Sections

Section IA - 13 Launguage

Section IB - 19 Launguage

Section II - 27 Domain Specific Subjects

Sections III - General Test

Medium of Exam

13 Launguage ( Tamil, Telgu, Kannada, Malayalam, Marathi, Gujrati, Odiya, Bengali, Assamese, Punjabi, English, Hindi and Urdu )


👇इन्हें भी पढ़ें 



पूर्णिया पुलिस द्वारा सदर थानांतर्गत हुए लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए 03 अपराधी गिरफ्तार

पूर्णिया पुलिस द्वारा सदर थानांतर्गत हुए लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए 03 अपराधी गिरफ्तार
बिहार के पूर्णिया सदर थाना अन्तर्गत घटित लूट कांड का किया गया सफल उदभेदन कर दिया गया है। इस लूट कांड में संलिप्त 03 अपराधकर्मी को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।





गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः-

1.मो0 एजाज़ पिता-मो0 लईक साकिन-ऐनामहल गुलाबबाग थाना-सदर जिला-पूर्णिया।

2.राजा हुसैन उर्फ़ मो0 राजा पिता-मो0 शकूर साकिन- बसंतपुर बेलबारी पोखरिया थाना-सदर जिला-पूर्णिया।

3. मो0 बाबर पिता- मो0 इशराफील साकिन- बसंतपुर बेलबारी पोखरिया थाना-सदर जिला-पूर्णिया।

अपराधियों के पास से बरामदगी:-

(1) मो0 राजा के पास से लूटा गया नगद कुल ₹11000

(2) मो0 बाबर के पास से लूटा गया नगद कुल ₹8000

(3) मो0 एजाज़ के पास से लूटा गया नगद कुल ₹21000

(4) एक लोडेड देसी कट्टा

(5) एक मैगजीन

(6)मोबाइल-02

प्राथमिकी:-

1.सदर थाना कांड सं0-465/23 दिनांक-23.05.23 धारा-395 भा0द0वि0।

कांड का संक्षिप्त विवरणीः-

दिनांक-22.05.23 रात्रि लगभग 10:00 बजे बेगम बाग उतरी पोखरिया थाना-सदर ज़िला-पूर्णिया के एक किराना दुकान व्यवसाई के घर पर सात आठ अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री आमिर जावेद (भा0पु0से0), पुलिस अधीक्षक पूर्णियाॅ के द्वारा उक्त लूट कांड के सफल उदभेदन, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा कांड में लूटे गये समान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, श्री पुष्कर कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया जिसके सदस्य 1.पु0अ0नि0 मनोज कुमार थानाध्यक्ष सदर,पु0अ0नि0 धर्मेंद्र कुमार,पु0अ0नि0 गणेश पासवान,पु0अ0नि0 डेजी कुमारी,पु0अ0नि0 स्वीटी, परि0पु0अ0नि0ज्योति चौरसिया, परि0पु0अ0नि0 प्रिया कुमारी अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।

उपरोक्त छापामारी टीम के द्वारा मानवीय साक्ष्य संकलन एवं तकनीकी अनुसन्धान के आधार पर कांड का सफल उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त उक्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, तथा उक्त सामान की बरामदगी की गई है। घटना में शामिल अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है।

👉 इन्हें भी पढ़ें

👉 बिना बताए किसी का कॉल रिकॉर्ड करें, उसे कभी भी पता नहीं चलेगा, जाने तरीका...


👉 इशिता किशोर की जाति क्या है? Upsc टॉपर इशिता किशोर की जाति इंटरनेट पर क्यों खोजा जा रहा है।


👉 UPSC Result 2023, See the List of Top 50 condidate.....


👉 क्या आप पेंशन सत्याग्रह यात्रा रथ के स्वागत के लिए तैयार हैं? जानें किस दिन आपके जिले में कितने बजे पहुंच रहे हैं विजय कुमार बंधु जी...

Friday, 26 May 2023

बिना बताए किसी का भी कॉल कैसे रिकॉर्ड करें, सामने वाला को बिलकुल भी पता नहीं चलेगा।


बिना बताए किसी का भी कॉल रिकॉर्ड करें, सामने वाला को बिलकुल भी पता नहीं चलेगा।

आज के आधुनिकता भरे माहौल में सभी के हाथों स्मार्ट मोबाइल फोन तो अवश्य होगा। इस स्मार्ट फोन में भी कई कैटगरी आ गया है। 2G, 3G, 4G, 5G etc. जितना महंगा mobile फोन, उतना ज्यादा फैसिलिटी। लेकिन आप लोगों ने ये जरूर गौर किया होगा कि आजकल सभी लोग कॉल रिकार्डिंग की ऑप्शन को ऑन करके रखते हैं। लेकिन आप किसी के कॉल को रिकॉर्ड करते हैं तो दूसरी तरफ ये कॉल सुनने वाले को एक वॉइस के द्वारा अलर्ट भी कर दिया जाता है कि आपका कॉल रिकॉर्ड किया जा रहा है। ये समाचार www.pkonline.co.in पर पढ़ रहे हैं।



आज हम आपको इसी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं कि ऐसा क्या किया जाए कि कॉल सुनने वाले को वो वाइस के द्वारा अलर्ट नही मिले कि उसका कॉल रिकॉर्ड हो रहा है।

How to record someone's phone call without telling him

* इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर tt slex को सर्च करें। ये सिर्फ 230 kb का फाइल है।

* इस एप्लीकेशन को आप डाउनलोड कर लें।

* डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें।

* अब अपने मोबाइल के सेटिंग को ओपन करें।

* text to speech output को सर्च करें।

* इसके बाद preferred engine दिखेगा। इसे ओपन कर लें।

* इसके ठीक नीचे tt slex दिखेगा। जिसे आपने प्ले स्टोर से डाउनलोड किया था, उसे सेलेक्ट कर लें।

* अब आप सेटिंग से बाहर आइए

* अपने मोबाइल के call/phone नामक icon पर थोड़ी देर प्रेस करें।

* अब आपको app info दिखेगा जिसपर क्लिक करें।

* इस call icon के app info में सबसे नीचे के clear data पर क्लिक करके पुराना डाटा को क्लियर या डिलीट कर दें।

* इसके बाद से किसी को कॉल करते हैं तो दूसरी तरफ के व्यक्ति को ये कभी भी पता नहीं चल पाएगा कि उसका कॉल रिकॉर्ड हो रहा है।

* अब ये तरीका आप जान गए हैं लेकिन मेरे तरफ से चेतावनी दी जाती है कि ऐसा आप लोग बिल्कुल नही करें। ऐसा करने से आपका सभी कॉल tt slex app में स्टोर हो सकता है। आपके मोबाइल का क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस एप में स्टोर हो सकता है। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ये सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। उपयोग न करें तो बेहतर होगा।

👉 इन्हें भी पढ़ें 



Thursday, 25 May 2023

इशिता किशोर की जाति क्या है? upsc टॉपर इशिता किशोर की जाति इंटरनेट पर क्यों खोजा जा रहा है।

इशिता किशोर की जाति क्या है?  Upsc टॉपर इशिता किशोर की जाति इंटरनेट पर क्यों खोजा जा रहा है।

संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा सिविल सर्विसेज 2022 का परीक्षा परिणाम 16 मई 2023 को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में प्रथम 4 रैंक लगातार बेटियों ने कब्जा कर ली । यह निसंदेह उनकी स्केंद्रित तैयारी को दर्शाता है। All india number 1 रैंक प्राप्त इशिता किशोर दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक पास है । ये अपने तीसरे प्रयास में सिविल सर्विसेज exam 2022 को क्रैक की है। इनके पिता एयरफोर्स में एक अधिकारी हैं। इस वर्ष सिविल सर्विसेज परीक्षा में कुल 933 उम्मीदवार समय हुए है जिसमे 613 पुरुष जबकि 320 महिला अभ्यर्थी है। यह समाचार www.pkonline.co.in पर पढ़ रहे हैं।


जैसा कि आप सब अब तक जान चुके हैं कि यूपीएससी द्वारा जारी सिविल सर्विसेज के परिणाम में एक से लेकर चार स्थान तक महिलाओं ने हासिल की है । जिनका नाम इस प्रकार है -

1. इशिता किशोर

2. गरिमा लोहिया

3. उमा हराथिन

4. स्मृति मिश्रा

ऐसे तो बिहार से कुल 30 लोगों ने Upsc में विभिन्न रैंकों में उतीर्णता हासिल किया है। यहां तक तो बात ठीक है लेकिन हमारे देश के लोग सभी को जाति की तुला से तौलते है। सोशल मीडिया पर इन टॉपरों को बधाई का तांता लगा है लेकिन बहुत से लोग अपने जाति को बधाई दे रहे है। लेकिन हद तो तब हो गई की यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर को लोग अपनी जाति बताकर बधाई देते थक नही रहे, इसका कुछ नमूना आप खुद देख लीजिए।

एक व्यक्ति ने इशिता किशोर को कुशवाहा बताते हुए बधाई दी है।



दूसरे व्यक्ति Dilkesh Kumar Bhartoniya ने फेसबुक पर 80 लोगों को टैग करते हुए लिखता है कि

जिस समाज को अछूत समझते थे, पानी पीने का भी अधिकार नहीं था आज उसी समाज की बेटियां देश की सर्वोच्च परीक्षा में प्रथम स्थान ला रही हैं। IAS टॉपर टीना ST के बाद एक और दलित बहन इशिता किशोर IAS टॉपर बनी, बधाई रुकनी नहीं चाहिए।



तीसरे ग्रुप ब्राह्मणों की आवाज इशिता किशोर को ब्राह्मण की बेटी बताते हुए बधाई देता है।


चौथे ग्रुप में कायस्थ सेना ने इशिता किशोर को कायस्थ समाज की बेटी बताते हुए बधाई देता है।

ब्रह्मक्षत्रिय कायस्थ सेना ने लिखा है कि कायस्थ समाज के लिये गौरव का पल इशिता किशोर बनी UPSC परीक्षा की AIR-1

गर्दनीबाग, पटना के साधनापुरी मोहल्ला की नतिनी इशिता किशोर ने यूपीएससी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आपको ज्ञात हो कि इशिता अपने समय के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के जाने-माने नौकरशाह व गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी #चित्रगुप्त पूजा समिति के संरक्षक व अध्यक्ष स्वर्गीय बनवीर प्रसाद जी की नतिनी है।



इसी मोहल्ले में बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव स्वर्गीय केके श्रीवास्तव और स्वर्गीय बीपी वर्मा का बचपन बीता था। पूरे बिहार व कायस्थ को इशिता पर गर्व है। भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना है और छात्र आपसे प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक अफसरशाही में जाकर व सफल होकर देश की सेवा करें।
जय चित्रगुप्त जी भगवान

एक व्यक्ति ने इशिता किशोर को यादव की बेटी बताते हुए बधाई दिया है।


What is the caste of Ishita Kishore ?

 वास्तव में यूपीएससी सिविल सर्विसेज टॉपर Ishita kishor हिंदू धर्म को मानने वाली दलित जाति से संबंध रखती है।

ऐसे तो यूपीएससी का रिजल्ट आ गया.... लोगों ने सफल अभ्यर्थियों में अपनी जाति वाले, अपने क्षेत्र वाले , अपने धर्म वाले ढूंढ लिए.... और देने लगे शुभकामनाएं.... बताने लगे उन्हें अपने जाति का गौरव,धर्म का गौरव,क्षेत्र का गौरव....

अगर हमारी जाति का कोई गरीब बच्चा यूपीएससी की तैयारी कर रहा होगा तो हम कभी जाति के नाम पर उसको 500 रू भी नही देंगे मदद के तौर पर.... उल्टा हर बात पर उसका हौसला तोड़ेंगे कि यूपीएससी छोड़ो,कोई छोटी मोटी जॉब देखो,अपने घर की स्थिति समझो....

ऐसे हज़ारों बच्चे हम गरीबों के है जिन्होंने पढाई तो बहुत उच्च स्तर की करी लेकिन पैसे के अभाव में बेचारे रह जाते है और फिर एक दिन जब उन्हीं में से कुछ बच्चे सफल हो जाते हैं तो हम जाति का ढिंढोरा पीटने लगते हैं...

सुनो भईया.... अगर जाति और क्षेत्र का ढिंढोरा पीटने का इतना ही शौक है तो घर से निकलो.... और अपनी जाति के उन गरीब बच्चों की यथासंभव मदद करो जो विपरीत परिस्थितियों में यूपीएससी की तैयारी का कर रहे हैं.... तब तो अगले साल आप अच्छे लगोगे जाति,धर्म और क्षेत्र का ढोल पीटने में... ऐसे कैसे काम चलेगा।


Tuesday, 23 May 2023

UPSC Result 2023, TOP 50 candidate list

UPSC Result 2023, TOP 50 candidate list

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन मतलब यूपीएससी ने 2022 परीक्षा का परिणाम आज 23 मई 2023 को घोषित कर दिया यह परीक्षा पिछले वर्ष हुई थी। इस परीक्षा के परिणाम से बेहद खुशी और गम महसूस किया जा सकता है क्योंकि यूपीएससी की परीक्षा परिणाम के तहत 1 से लेकर 4 तक टॉप लड़कियों ने की है। निसंदेह कहा जा सकता है कि अब भारतीय लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी परचम लहरा रही है। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



ऐसे यूपीएससी के टॉपर की बात करें तो नंबर एक पर टॉपर इशिता किशोर, नंबर दो पर गरिमा लोहिया, तीसरे नंबर पर उमा हरातीन और नंबर चार पर स्मृति मिश्रा है।

बिहार के पटना के रहने वाली इशिता किशोर अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है। दूसरे नंबर पर रही बक्सर के गरिमा लोहिया का कहना है कि वह रात 9:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक लगातार पढ़ाई करती थी क्योंकि उस समय पढ़ाई में किसी भी तरह की कोई परेशानी या बाधा नहीं आती थी , पूरे रात शांति का माहौल रहता था।

UPSC Result 2022 के  50 टॉपर लिस्ट यहां देखें।
    



बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने से पूर्व ही फैक्ट्री मेड आग्नेयास्त्रों एवं 138 जिंदा कारतूस के साथ पेशेवर अपराधी गिरफ्तार

पटना में बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने से पूर्व ही फैक्ट्री मेड आग्नेयास्त्रों एवं 138 जिंदा कारतूस के साथ पेशेवर अपराधी गौरव राज उर्फ मोनू गिरफ्तार ।

दिनांक 22.05.23 पटना सदर के बाढ़ अनुमंडलीय पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि कुछ पुराने अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे हैं एवं पिछले कुछ दिनों से जक्कनपुर थाना क्षेत्र में इनकी गतिविधियाँ बढ़ी हुई हैं। प्राप्त आसूचना के आधार पर जक्कनपुर थाना क्षेत्र में मीठापुर बस स्टैण्ड गेट नं0-02 के पास से चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा गया जिसने पूछ-ताछ में अपना नाम गौरव राज वर्मा उर्फ मोनू उम्र करीब 35 वर्ष, पिता स्व० गोपाल राज वर्मा सा०-गुरूरू, थाना- इस्लामपुर, जिला-नालंदा वर्तमान हरनीचक अनीसाबाद थाना-फुलवारी शरीफ, जिला-पटना बताया। तलाशी के क्रम में इसके पास से एक 9mm पिस्टल, एक 7.62 mm का पिस्टल, 32 बोर का रिवॉल्वर, कुल 138 जिंदा कारतूस एवं हथियारों की सफाई के उपकरण भी बरामद हुआ।

Patna me peshewar apradhi jinda kartoos ke sath giraftar

इसके पास से बरामद हथियार फैक्ट्री मेड हैं। इस संदर्भ में जक्कनपुर थाना काण्ड सं0-312/23, दिनांक- 22.05.23 धारा 25 ( 1-b)a / 26 / 25 ( 1A) / 25 (IAA) आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

अग्रतर पूछ-ताछ के क्रम में इसने बताया कि इस पर पूर्व में भी अगमकुँआ, एस०के०पुरी थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट के काण्ड दर्ज हैं। यह 10 वर्ष जेल में सजा काटकर हाल ही में बाहर निकला हैं। यह हथियारों की खरीद बिक्री भी करता है ।

इसके अन्य सह अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है एवं इसके अन्य अपराधिक इतिहासों को खंगाला जा रहा है। इसके द्वारा किये गये अन्य अपराधों के संबंध में सघन पूछ-ताछ किया जा रहा है।

गिरफतार अभियुक्त का नाम-

1. गौरव राज वर्मा उर्फ मोनू उम्र करीब 35 वर्ष, पिता स्व० गोपाल राज वर्मा सा०- गुरूरू, थाना-इस्लामपुर, जिला-नालंदा वर्तमान हरनीचक अनीसाबाद, थाना - फुलवारी शरीफ जिला-पटना।

बरामदगी :-

1. रिवॉल्वर- 32 एम०एम० का- 01

2. पिस्टल 7.62 एम०एम० का- पिस्टल 9mm का 01 पीस

3. 9 एमएम का पिस्टल 01 पीस

4. 9 mm का गोली- 06 पीस

5. 7.65 mm का मैगजीन- 01 पीस

6. 7.62mm का जिंदा कारतूस- 43 राउंड

7. 7.65 mm का जिंदा कारतूस- 70 चक

8. .32 बोर का जिंदा कारतूस- 19 चक

9. हीरो कंपनी का एच०एफ डिलक्स मोटर साईकिल जिसका रजि० नं० - BROIAV-2349

10. एयरटेल कंपनी का माई वाई फाई - 01 पीस

11. प्लास्टिक का डिब्बा में हथियार साफ करने वाला 03 साईज का ब्रस एवं चिंदी

गिरफतार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :-

1. अगमकुआ थाना काण्ड सं0-83/10, दिनांक 06.05.10, धारा-302/120 (बी) / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

2. एस0के पुरी थाना काण्ड सं0-75/10, दिनांक-08.05.10, धारा-25(1- बी) ए/ 26/35 शस्त्र अधिनियम ।

3. जक्कनपुर थाना काण्ड सं0-312/23, दिनांक 22.05.23, धारा 25 (1- बी) अ/26/25 (1A ) / 25 (1AA) आर्म्स एक्ट ।

छापामारी दल :-

1. पु०नि० सुदामा कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, जक्कनपुर,

2. पु०अ०नि० अरविन्द पासवान

3. सिo / 3223 शिवेन्द्र प्रसाद यादव

4. सिं0 / 6546 ललन कुमार

5. सि0 / 953 जोगी कुमार

Monday, 22 May 2023

पुरानी पेंशन बहाली हेतु पेंशन सत्याग्रह यात्रा का बिहार यूपी उत्तराखंड का कार्यक्रम और समय तय, जाने किस तारीख को कहां पहुंचेंगे विजय बंधु

पुरानी पेंशन बहाली हेतु पेंशन सत्याग्रह यात्रा का बिहार यूपी उत्तराखंड का कार्यक्रम और समय तय, जाने किस तारीख को कितने बजे कहां पहुंचेंगे विजय बंधु

Post UPDATE:- 31/05/2023

पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ने पेंशन बहाली की मुद्दा को राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया गया है। ऐसे 5 राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली होने से एनपीएस कर्मियों का मनोबल काफी बढ़ा है। देर सबेर ही सही अब वो दिन दूर नही जब भारत के सभी केंद्रीय एवम राज्यकर्मियों को पुरानी पेंशन मिलेगी। यह समाचार www.pkonline.co.in पर पढ़ रहे हैं।




जैसा कि आप जानते हैं कि पुरानी पेंशन एनपीएस अच्छादित कर्मियों की सामाजिक सुरक्षा है। यह उसके बुढ़ापे की लाठी है। इस संदर्भ में कई बार मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया जा चुका है। परंतु इस दिशा में अभी तक कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई है। एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा दिए गए निर्णय के क्रम में 1 जून 2023 को बिहार के चंपारण के भितिहरवा से पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों से भ्रमण करते हुए 4 जून 2023 को उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रवेश करेगी।

बिहार NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि 1 जून से शुरू पेंशन बहाली हेतु सत्याग्रह रथ यात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में चंपारण से शुरू होगा। उन्होंने बिहार के सभी एनपीएस कर्मियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक लोग सत्याग्रह रथ को स्वागत करें । बिहार के 4 दिनों के कार्यक्रम में 37 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। जिसका कार्यक्रम निम्नलिखित है -

पेंशन सत्याग्रह / पेंशन रथयात्रा

भितिहरवा से सिताबदियारा (1 जून 2023 से 4 जून 2023)

दिनांक 1 जून 2023

समय 08:00 AM. - भितिहरवा गाँधी आश्रम (गाँधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यात्रा प्रारंभ)

समय 10:00 AM बेतिया, पश्चिम चंपारण,

समय 12:00 PM. - मोतिहारी, पूर्वी चंपारण,

समय 04:00 PM. मुजफ्फरपुर (सुधा दूध फैक्ट्री के पास),

समय 05:30P.M. दरभंगा (दिल्ली मोड़),

समय 06:45 PM झंझारपुर (मोहना मोड़) मधुरबनी टीम,

समय 07:45P.M. सरायगढ़, भपटियाही मोड़ (सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा टीम),

समय 09:30 PM. अररिया (रात्रि विश्राम)

दिनांक 2 जून 2023

समय 08:00 AM. - अररिया से प्रस्थान,

समय 09:00 AM. पूर्णिया,

समय 10:00 A.M. 12:00 P.M. कटिहार के कार्यक्रम में भाग लेंगे,

समय 02:30 PM. - • 04:30 PM. भागलपुर के कार्यक्रम में भाग लेंगे,

समय 08:00P.M. मुंगेर में (रात्रि विश्राम)

दिनांक 3 जून 2023

समय 08:00 A.M. मुंगेर से प्रस्थान,


समय 10:00 AM - बेगूसराय,


समय 11:30A.M. लखीसराय -

समय 01:00. P.M. शेखपुरा,

समय 03:00 PM. नालंदा, -

समय 05:00 P.M. जहानाबाद,


समय 07:00 P.M. - अरवल (रात्रि विश्राम)


दिनांक 4 जून 2023


समय 08:00 AM. अरवल से प्रस्थान, 

समय 10:15 AM. औरंगाबाद, -


समय 11:30 AM. सासाराम,

समय 01:00 PM. मोहनिया,


समय 04:00 PM. आरा,


समय 05:30 PM. पटना,


समय 08:30 PM. सारण छपरा, मांझी (सिताबदियारा) यात्रा समाप्त ।

इसके बाद यह सत्याग्रह रथ उत्तरप्रदेश के बलिया में प्रवेश कर जायेगी, जिसका कार्यक्रम निम्नलिखित है -


उत्तर प्रदेश में यात्रा का रूट चार्ट निम्नवत है-


1) 05 जून 2023 बलिया


2) 06 जून 2023 
वाराणसी , गाजीपुर , मुगलसराय

भदोही

→ प्रयागराज → सुल्तानपुर 
3) 07 जून 2023 प्रयागराज प्रतापगढ़ गौरीगंज रायबरेली


→ लखनऊ


4) 08 जून 2023 लखनऊ सीतापुर शाहजहाँपुर


5) 09 जून 2023 शाहजहाँपुर बरेली


मुरादाबाद


5) 10 जून 2023 अमरोहा बिजनौर हरिद्वार


पुरानी पेंशन बहाली के लिए आपका ध्यान आकृष्ट कराने हेतु यह यात्रा शान्तिपूर्ण ढंग से भ्रमण करते हुए उत्तराखण्ड में प्रवेश करेगी।

Friday, 19 May 2023

Southern-raillway fully cancelled , partial cancelled and route diverted of following trains on 21 May 2023 , See list

  ट्रेन सेवाओं के पैटर्न में बदलाव

तिरुवनंतपुरम मंडल में मवेलिकारा चेंगन्नूर रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित पुल संख्या 124 की रिगार्डिंग की सुविधा के लिए फिक्स्ड टाइम कॉरिडोर ब्लॉक को मंजूरी दी गई है। नतीजतन, ट्रेन सेवाओं के पैटर्न में निम्नलिखित परिवर्तन किए गए हैं, जिनका विवरण नीचे दिया गया है।



ट्रेन सेवाओं का पूर्ण रद्दीकरण:

1. 21 मई, 2023 को 08.00 बजे कोल्लम से छूटने वाली ट्रेन संख्या 06768 कोल्लम- एर्नाकुलम अनारक्षित मेमू स्पेशल एक्सप्रेस पूरी तरह रद्द रहेगी।

2. ट्रेन नंबर 06778 कोल्लम- एर्नाकुलम अनारक्षित मेमू एक्सप्रेस स्पेशल 21 मई, 2023 को 11.00 बजे कोल्लम से छूटने वाली ट्रेन पूरी तरह रद्द रहेगी।

3. ट्रेन नंबर 06441 अर्नाकुलम कॉलम मेमू जो 21 मई 2023 को 20.10 में छूटती है, पूरी तरह से रद्द रहेगी।


4. 21 मई, 2023 को 15.00 बजे कयानकुलम से छूटने वाली ट्रेन संख्या 16310 कयानकुलम एर्नाकुलम मेमू एक्सप्रेस पूरी तरह रद्द रहेगी।

5. ट्रेन नंबर 16309 एर्नाकुलम जंक्शन- कयांकुलम मेमू एक्सप्रेस 21 मई, 2023 को 08.45 बजे एर्नाकुलम से छूटने वाली ट्रेन पूरी तरह रद्द रहेगा।

6. ट्रेन नंबर 06786 कोल्लम कोट्टायम स्पेशल कोल्लम से 14.35 बजे प्रस्थान करती है। 21 मई, 2023 को पूरी तरह से रद्द रहेगी।

7. ट्रेन नंबर 06769 एमाकुलम कोल्लम मेमू स्पेशल 21 मई, 2023 को 13.35 बजे एर्नाकुलम से छूटने वाली पूरी तरह रद्द रहेगा।

8. कोट्टायम से छूटने वाली ट्रेन संख्या 06785 कोट्टायम कोल्लम मेमू स्पेशल 21 मई, 2023 को 17.40 बजे पूरी तरह रद्द रहेगी।

9. ट्रेन संख्या 06450 कयानकुलम एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल 21 मई, 2023 को 08.50 बजे रवाना होने वाली पूरी तरह रद्द रहेगा।

10 .21 मई, 2023 को 16.00 बजे एर्नाकुलम से छूटने वाली ट्रेन संख्या 06015 एर्नाकुलम अलप्पुझा मेमू एक्सप्रेस स्पेशल पूरी तरह से रद्द रहेगी।

ट्रेन सेवा का आंशिक रद्दीकरण:


1. 21 मई, 2023 को 13.00 बजे नागरकोइल से छूटने वाली ट्रेन संख्या 16366 नागरकोइल - कोट्टायम एक्सप्रेस कोल्लम और कोट्टायम के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन कोल्लम में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।


Changes in pattern of Train Services

Fixed Time Corridor Block has been approved for facilitating the regirdering of Bridge No.124 located between Mavelikara Chengannur Railway stations in Thiruvananthapuram Division. Consequently, the following changes have been made in the pattern of train services as detailed below:

Full Cancellation of Train Services:

1. Train No. 06768 Kollam - Ernakulam Unreserved MEMU Special Express leaving Kollam at 08.00 hrs on 21st May, 2023 will be fully cancelled.

2. Train No. 06778 Kollam - Ernakulam Unreserved MEMU Express Special
leaving Kollam at 11.00 hrs on 21st May, 2023 will be fully cancelled 3. Train No. 06441 Ernakulam Kollam MEMU Express Special leaving Ernakulam at 20.10 hrs on 21st May, 2023 will be fully cancelled.

4. Train No. 16310 Kayankulam Ernakulam MEMU Express leaving - Kayankulam at 15.00 hrs on 21st May, 2023 will be fully cancelled.

5. Train No. 16309 Ernakulam Jn - Kayankulam MEMU Express leaving
Ernakulam at 08.45 hrs on 21st May, 2023 will be fully cancelled.

6. Train No. 06786 Kollam Kottayam Special leaving Kollam at 14.35 hrs on
21st May, 2023 will be fully cancelled.

 7. Train No. 06769 Emakulam Kollam MEMU Special leaving Ernakulam at 13.35 hrs on 21st May, 2023 will be fully cancelled


8. Train No. 06785 Kottayam Kollam MEMU Special leaving Kottayam at 17.40 hrs on 21st May, 2023 will be fully cancelled 

9. Train No. 06450 Kayankulam Ernakulam Express Special leaving
Kayankulam at 08.50 hrs on 21st May, 2023 will be fully cancelled.


10.Train No. 06015 Ernakulam Alappuzha MEMU Express Special leaving Ernakulam at 16.00 hrs on 21st May, 2023 will be fully cancelled 11.Train No. 06452 Alappuzha - Ernakulam Express Special leaving Alappuzha at 18.00 hrs on 21st May, 2023 will be fully cancelled.

Partial Cancellation of Train Service:


1. Train No. 16366 Nagercoil - Kottayam Express leaving Nagercoil at 13.00 hrs on 21st May, 2023 will be partially cancelled between Kollam and Kottayam. The train will be short terminated at Kollam

ट्रेन सेवाओं का मार्ग परिवर्तन;

1. ट्रेन नंबर 17229 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सिकंदराबाद सबरी एक्सप्रेस 21 मई, 2023 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 06.45 बजे छूटने के बाद ये मवेलीकारा, चेंगन्नूर, त्रुवल्ला, चंगनास्सेरी और कोट्टायम को छोड़कर अलप्पुझा के रास्ते चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए हरिप्पड़, अंबालापुझा, अलप्पुझा, चेरथला और एमाकुलम में अतिरिक्त ठहराव प्रदान किए जाएंगे।

2. ट्रेन नंबर 12625 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल- नई दिल्ली केरल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 मई 2023 को 12.30 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से रवाना होगी। ये अपने पुराने स्टॉपेज मावेलकारा, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, चंगनासेरी, कोट्टायम और वाकोम रोड को छोड़कर अलप्पुझा के रास्ते से चलाने के लिए डायवर्ट किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए हरिप्पड़, अंबालापुझा, अलप्पुझा, चेरथला और एमाकुलम में अतिरिक्त ठहराव प्रदान किए जाएंगे।

3. 21 मई, 2023 को 10.10 बजे कन्याकुमारी से निकलने वाली ट्रेन संख्या 16525 कन्याकुमारी- केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस को मवेलिककारा, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, चंगनास्सेरी कोट्टायम, पिरावोम रोड और त्रिपुनिथुरा को छोड़कर अलप्पुझा के माध्यम से चलाने के लिए डायवर्ट किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए हरिप्पड़, अंबालापुझा, अलप्पुझा, चेरथला और एमाकुलम में अतिरिक्त ठहराव प्रदान किए जाएंगे।

4. 21 मई, 2023 को 14.50 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से छूटने वाली ट्रेन संख्या 12082 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल- कन्नूर जनशताब्दी एक्सप्रेस को चेंगन्नूर, तिरुवल्ला और कोट्टायम को छोड़कर अलप्पुझा के यात्रियों की सुविधा के लिए अलप्पुझा के रास्ते डायवर्ट कर चलाया जाएगा और अर्नकुलम में अतिरिक्त स्टॉपेज प्रदान किए जाएंगे।

5. ट्रेन संख्या 12624 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल 21 मई, 2023 को 15.00 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से प्रस्थान करती है, इसे मवेलीकारा, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, चंगनास्सेरी, कोट्टायम और त्रिपुनिथुरा को छोड़कर अलप्पुझा के रास्ते डायवर्ट कर चलाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए हरिप्पड़, अंबालापुझा, अलप्पुझा, चेरथला और एर्नाकुलम में अतिरिक्त ठहराव प्रदान किए जाएंगे।

6. 21 मई, 2023 को 14.45 बजे नागरकोल से छूटने वाली ट्रेन संख्या 12659 नागरकोइल- शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस को चेंगन्नूर, तिरुवल्ला और कोट्टायम को छोड़कर अलप्पुझा के रास्ते डायवर्ट करके चलाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए अलप्पुझा और एमाकुलम में अतिरिक्त स्टॉपेज प्रदान किए जाएंगे

7. ट्रेन नंबर 12696 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल

सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 17.15 बजे वाली मई, 2023 को मवेलीकारा, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, चंगनास्सेरी और कोट्टायम में अलप्पुझा स्किपिंग स्टॉपेज के माध्यम से चलाने के लिए डायवर्ट किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए हरिप्पड़, अंबालापुझा, अलप्पुझा, चेरथला और एर्नाकुलम में अतिरिक्त ठहराव प्रदान किए जाएंगे।

8. 21 मई, 2023 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 17.45 बजे छूटने वाली ट्रेन संख्या 16304 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एर्नाकुलम वंचिनाड एक्सप्रेस को मवेलिककारा, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, चंगनास्सेरी, कोट्टायम, पिरावोम रोड और त्रिपुनित्तुरा को छोड़कर अलप्पुझा के रास्ते से चलने के लिए डायवर्ट किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए हरिप्पड़, अंबालापुझा, अलप्पुझा और चेरथला में अतिरिक्त ठहराव प्रदान किए जाएंगे।

9. ट्रेन नंबर 16327 पुनालुर - गुरुवयूर एक्सप्रेस 21 मई, 2023 को 18.25 बजे पुनालुर से रवाना होकर अलाप्पुझा के रास्ते चलाया जाएगा। ये अपने पुराने स्टॉपेज मवेलिककारा, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, चंगनास्सेरी, कोट्टायम, एट्टुमानूर, कुरुपंतरा, वैकोम रोड, पिरावम रोड, मुलान्तुरुत्ती और त्रिपुणितुरा को छोड़कर छोड़कर चलायी जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए हरिप्पड़, अंबालापुझा, अलप्पुझा, चेरथला और एर्नाकुलम में अतिरिक्त ठहराव प्रदान किए जाएंगे।

Diversion of Train Services;


1. Train No. 17229 Thiruvananthapuram Central Secunderabad Sabari Express leaving Thiruvananthapuram Central at 06.45 on 21 May, 2023 will be diverted to run via Alappuzha skipping stoppage at Mavelikara, Chengannur. Truvalla, Changanasseri and Kottayam. Additional stoppages will be provided at Harippad, Ambalapuzha, Alappuzha, Cherthala and Emakulam for the convenience of passengers.

2. Train No. 12625 Thiruvananthapuram Central - New Delhi Kerala Superfast Express leaving Thiruvananthapuram Central at 12.30 hrs on 21# May. 2023 will be diverted to run via Alappuzha skipping stoppage at Mavelkara, Chengannur, Tiruvalla, Changanasseri, Kottayam and Vakom Road. Additional stoppages will be provided at Harippad, Ambalapuzha, Alappuzha, Cherthala and Emakulam for the convenience of passengers.

3. Train No. 16525 Kanniyakumari- KSR Bengaluru Express leaving Kanniyakumari at 10.10 hrs on 21 May, 2023 will be diverted to run via Alappuzha skipping stoppage at Mavelikara, Chengannur, Tiruvalla, Changanasseri Kottayam, Piravom Road and Tripunithura. Additional stoppages will be provided at Harippad, Ambalapuzha, Alappuzha, Cherthala and Emakulam for the convenience of passengers.

4. Train No.12082 Thiruvananthapuram Central - Kannur Janshatabdi Express leaving Thiruvananthapuram Central at 14.50 hrs on 21 May, 2023 will be diverted to run via Alappuzha skipping stoppage at Chengannur, Tiruvalla and Kottayam. Additional stoppages will be provided at Alappuzha and Emakulam for the convenience of passengers.

5. Train No. 12624 Thiruvananthapuram Central - Dr MGR Chennai Central Mail leaving Thiruvananthapuram Central at 15.00 hrs on 21st May, 2023 will be diverted to run via Alappuzha skipping stoppage at Mavelikara, Chengannur, Tiruvalla, Changanasseri, Kottayam and Tripunithura. Additional stoppages will be provided at Harippad, Ambalapuzha, Alappuzha, Cherthala and Ernakulam for the convenience of passengers.

6. Train No. 12659 Nagercoil - Shalimar Weekly Express leaving Nagercoll at 14.45 hrs on 21st May, 2023 will be diverted to run via Alappuzha skipping stoppage at Chengannur, Tiruvalla and Kottayam. Additional stoppages will be provided at Alappuzha and Emakulam for the convenience of passengers.

7. Train No. 12696 Thiruvananthapuram Central - Dr MGR Chennai Central Superfast Express leaving Thiruvananthapuram Central at 17.15 hrs on 21 May, 2023 will be diverted to run via Alappuzha skipping stoppage at Mavelikara, Chengannur, Tiruvalla, Changanasseri and Kottayam. Additional stoppages will be provided at Harippad, Ambalapuzha, Alappuzha, Cherthala and Ernakulam for the convenience of passengers


8. Train No. 16304 Thiruvananthapuram Central Ernakulam Vanchinad Express leaving Thiruvananthapuram Central at 17.45 hrs on 21st May, 2023 will be diverted to run via Alappuzha skipping stoppages at Mavelikara, Chengannur, Tiruvalla, Changanasseri, Kottayam, Piravom Road and Tripunittura. Additional stoppages will be provided at Harippad, Ambalapuzha, Alappuzha and Cherthala for the convenience of passengers.


9. Train No. 16327 Punalur - Guruvayur Express leaving Punalur at 18.25 hrs on 21st May, 2023 will be diverted to run via Alappuzha skipping stoppages at Mavelikara, Chengannur, Tiruvalla, Changanasseri, Kottayam, Ettumanur, Kuruppantara, Vaikom Road, Piravam Road, Mulanturutti and Tripunittura. Additional stoppages will be provided at Harippad, Ambalapuzha, Alappuzha, Cherthala and Ernakulam for the convenience of passengers.

Thursday, 18 May 2023

पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन, बंधु जी के नेतृत्व में देशव्यापी पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा की शुरुआत..

पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन, बंधु जी के नेतृत्व में देशव्यापी पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा की शुरुआत..

पटना (18.05.2023) एनएमओपीएस पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में एनएमओपीएस, बिहार द्वारा आज माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली हेतु आवेदन दिया गया, अन्यथा की स्थिति में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में दिनांक 01.06. 2023 से 04.06.2023 तक भितिहरवा, पश्चिम चंपारण से पेंशन सत्याग्रह रथ -यात्रा प्रारंभ होगी तथा यह बिहार के लगभग सभी जिलों से गुजरेगी और उसके उपरांत उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी। येे समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पेंशन सत्याग्रह रथयात्रा पूरे देश भर में भ्रमण करेगी, जिसका प्रारंभ गांधी के सत्याग्रह की धरती भितिहरवा, पश्चिम चंपारण से होगा।

प्रदेश महासचिव श्री शशि भूषण कुमार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए बताया गया कि पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली होने से एनपीएस कर्मियों का मनोबल बढ़ा है और सरकार के समक्ष भी अब इस मुद्दे को टालने का कोई कारण नहीं है।

प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव तिवारी द्वारा इस संबंध में बताया गया कि हम लोग बार-बार माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रहे हैं, पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है इसलिए हम लोग अभी भी इस उम्मीद में है कि सकारात्मक सोच वाले माननीय मुख्यमंत्री शीघ्र ही इस मामले पर निर्णय लेकर राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करेंगे।

एनएमओपीएस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण पाण्डेय जी के द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन को मीडिया कर्मियों को शेयर करते हुए बताया गया कि दिनांक 01.06.2023 से भितिहरवा, पश्चिम चम्पारण से पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।

जैसा आप सब जानते हैं कि भारत सरकार द्वारा दिनांक 01.01.2004 या उसके बाद नियुक्त कर्मियो के लिये उस समय प्रचलित पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर नई अंशदायी पेंशन योजना लागू करने के उपरांत राज्य सरकार द्वारा भी उक्त योजना के अनुरूप दिनांक 01.09.2005 के प्रभाव से राज्यकर्मियो के लिये भी "बिहार सरकारी कर्मचारी अंशदायी पेंशन योजना 2005 लागू कर दी गई है।

नई अशदायी पेशन योजना के लागू होने से राज्यकर्मियों को विभिन्न प्रकार की कठिनाई हो रही है एवं सेवानिवृत्ति अथवा उसके पूर्व मृत्यु के उपरांत मिलने वाली पेशन की राशि बहुत ही कम होती है, जो वृद्धावस्था में अथवा उनके आश्रितों को आवश्यक जीवन निर्वाह के लिये पर्याप्त नहीं है, जिससे राज्यकर्मी वृद्धावस्था में सामाजिक प्रतिष्ठा एवं सुरक्षा को लेकर आशंकित है।

उल्लेखनीय है कि नई पेंशन प्रणाली में शेयर बाजार पर आधारित पेंशन मिलेगा, जिसमें नुकसान की संभावना बनी रहती है। बिहार सरकार द्वारा प्रति माह कर्मियों के पेंशन के नाम पर 14 प्रतिशत राशि अपने हिस्से का और 10 प्रतिशत राशि कर्मियों के वेतन से काटकर एजेंसी के पास जमा किया जाता है। जिसका फायदा कर्मियों को मिलने की कोई गारंटी नहीं है, बल्कि राज्य सरकार को भी प्रतिमाह राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है और कर्मियों में भी अंसतोष व्याप्त है। इससे स्पष्ट है कि NPS से सरकार और कर्मियो दोनों को नुकसान हो रहा है।

विदित हो कि भारत सरकार का उक्त आदेश राज्यों के लिए बाध्यकारी नहीं है। इसी के आलोक में राजस्थान, छत्तीसगढ, झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश एवं पंजाब सरकार द्वारा अपने कर्मियों के लिये नई पेंशन योजना (NPS) को समाप्त करते हुये पुरानी पेंशन बहाली योजना लागू करने की घोषणा की गयी है। पश्चिम बंगाल में अभी भी पुरानी पेंशन योजना लागू है। इसी तरह दिल्ली विधानसभा द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने के लिये प्रस्ताव पास कर केन्द्र सरकार को प्रेषित किया गया है। उसके बाद आंध्रप्रदेश, केरल, सिक्किम एवं महाराष्ट्र की सरकार ने भी पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु कमिटी गठित की है। इन तथ्यों के आलोक में स्पष्ट होता है कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिये राज्य सरकार स्वतंत्र है।

एक संवेदनशील मुख्यमंत्री होने के नाते बिहार का सरकारी सेवक वर्ग आपसे भी उम्मीद करता है कि आप उनकी पीड़ा को समझते हुये राज्य कर्मियों के लिये पुरानी पेंशन योजना बहाली के संबंध में न्यायोचित निर्णय लेंगे। वर्ष 2005 में पदभार ग्रहण करने के पश्चात् से लेकर आज तक महोदय द्वारा अनेक महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी निर्णय लिये गये, जिसे धरातल पर मूर्तरूप देने का कार्य इन्हीं सरकारी सेवकों द्वारा किया गया।

 कोविड के काल में इन्हीं सरकारी सेवको ने अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुये राज्य के नागरिको के सुरक्षा, आवागमन, चिकित्सा जैसे अनेकों कार्यों का निष्पादन किया। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि बिहार के राज्यकर्मियों की माँग के अनुरूप बिहार में 01.09.2005 के प्रभाव से लागू अंशदायी पेंशन योजना (एन०पी०एस० ) को निरस्त किया जाय और पुरानी पेंशन योजना (ओ०पी०एस० ) को पुनर्स्थापित किया जाय। अन्यथा बाध्य होकर NMOPS के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लिये गये निर्णय के अनुरूप देशव्यापी पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा का शुभारंभ दिनांक 01.06.2023 को मितिहरवा, पश्चिम चम्पारण से किया जायेगा और दिनांक 01.06.2023 से 04.06.2023 के बीच यह रथ यात्रा बिहार के लगभग सभी जिलों से होकर गुजरेगी।

 पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा का नेतृत्व NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बन्धु द्वारा किया जायेगा तथा इस यात्रा में NMOPS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, NMOPS बिहार प्रदेश एवं जिला कार्यकारणी के सभी सदस्य तथा अनको NMOPS से आच्छादित केन्द्र एवं राज्य के कर्मीगण शामिल रहेंगें।

👇इन्हें भी पढ़ें