Tuesday, 23 May 2023

UPSC Result 2023, TOP 50 candidate list

UPSC Result 2023, TOP 50 candidate list

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन मतलब यूपीएससी ने 2022 परीक्षा का परिणाम आज 23 मई 2023 को घोषित कर दिया यह परीक्षा पिछले वर्ष हुई थी। इस परीक्षा के परिणाम से बेहद खुशी और गम महसूस किया जा सकता है क्योंकि यूपीएससी की परीक्षा परिणाम के तहत 1 से लेकर 4 तक टॉप लड़कियों ने की है। निसंदेह कहा जा सकता है कि अब भारतीय लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी परचम लहरा रही है। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



ऐसे यूपीएससी के टॉपर की बात करें तो नंबर एक पर टॉपर इशिता किशोर, नंबर दो पर गरिमा लोहिया, तीसरे नंबर पर उमा हरातीन और नंबर चार पर स्मृति मिश्रा है।

बिहार के पटना के रहने वाली इशिता किशोर अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है। दूसरे नंबर पर रही बक्सर के गरिमा लोहिया का कहना है कि वह रात 9:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक लगातार पढ़ाई करती थी क्योंकि उस समय पढ़ाई में किसी भी तरह की कोई परेशानी या बाधा नहीं आती थी , पूरे रात शांति का माहौल रहता था।

UPSC Result 2022 के  50 टॉपर लिस्ट यहां देखें।
    



No comments:

Post a Comment