Saturday 27 May 2023

पूर्णिया पुलिस द्वारा सदर थानांतर्गत हुए लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए 03 अपराधी गिरफ्तार

पूर्णिया पुलिस द्वारा सदर थानांतर्गत हुए लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए 03 अपराधी गिरफ्तार
बिहार के पूर्णिया सदर थाना अन्तर्गत घटित लूट कांड का किया गया सफल उदभेदन कर दिया गया है। इस लूट कांड में संलिप्त 03 अपराधकर्मी को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।





गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः-

1.मो0 एजाज़ पिता-मो0 लईक साकिन-ऐनामहल गुलाबबाग थाना-सदर जिला-पूर्णिया।

2.राजा हुसैन उर्फ़ मो0 राजा पिता-मो0 शकूर साकिन- बसंतपुर बेलबारी पोखरिया थाना-सदर जिला-पूर्णिया।

3. मो0 बाबर पिता- मो0 इशराफील साकिन- बसंतपुर बेलबारी पोखरिया थाना-सदर जिला-पूर्णिया।

अपराधियों के पास से बरामदगी:-

(1) मो0 राजा के पास से लूटा गया नगद कुल ₹11000

(2) मो0 बाबर के पास से लूटा गया नगद कुल ₹8000

(3) मो0 एजाज़ के पास से लूटा गया नगद कुल ₹21000

(4) एक लोडेड देसी कट्टा

(5) एक मैगजीन

(6)मोबाइल-02

प्राथमिकी:-

1.सदर थाना कांड सं0-465/23 दिनांक-23.05.23 धारा-395 भा0द0वि0।

कांड का संक्षिप्त विवरणीः-

दिनांक-22.05.23 रात्रि लगभग 10:00 बजे बेगम बाग उतरी पोखरिया थाना-सदर ज़िला-पूर्णिया के एक किराना दुकान व्यवसाई के घर पर सात आठ अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री आमिर जावेद (भा0पु0से0), पुलिस अधीक्षक पूर्णियाॅ के द्वारा उक्त लूट कांड के सफल उदभेदन, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा कांड में लूटे गये समान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, श्री पुष्कर कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया जिसके सदस्य 1.पु0अ0नि0 मनोज कुमार थानाध्यक्ष सदर,पु0अ0नि0 धर्मेंद्र कुमार,पु0अ0नि0 गणेश पासवान,पु0अ0नि0 डेजी कुमारी,पु0अ0नि0 स्वीटी, परि0पु0अ0नि0ज्योति चौरसिया, परि0पु0अ0नि0 प्रिया कुमारी अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।

उपरोक्त छापामारी टीम के द्वारा मानवीय साक्ष्य संकलन एवं तकनीकी अनुसन्धान के आधार पर कांड का सफल उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त उक्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, तथा उक्त सामान की बरामदगी की गई है। घटना में शामिल अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है।

👉 इन्हें भी पढ़ें

👉 बिना बताए किसी का कॉल रिकॉर्ड करें, उसे कभी भी पता नहीं चलेगा, जाने तरीका...


👉 इशिता किशोर की जाति क्या है? Upsc टॉपर इशिता किशोर की जाति इंटरनेट पर क्यों खोजा जा रहा है।


👉 UPSC Result 2023, See the List of Top 50 condidate.....


👉 क्या आप पेंशन सत्याग्रह यात्रा रथ के स्वागत के लिए तैयार हैं? जानें किस दिन आपके जिले में कितने बजे पहुंच रहे हैं विजय कुमार बंधु जी...

No comments:

Post a Comment