Friday 26 May 2023

बिना बताए किसी का भी कॉल कैसे रिकॉर्ड करें, सामने वाला को बिलकुल भी पता नहीं चलेगा।


बिना बताए किसी का भी कॉल रिकॉर्ड करें, सामने वाला को बिलकुल भी पता नहीं चलेगा।

आज के आधुनिकता भरे माहौल में सभी के हाथों स्मार्ट मोबाइल फोन तो अवश्य होगा। इस स्मार्ट फोन में भी कई कैटगरी आ गया है। 2G, 3G, 4G, 5G etc. जितना महंगा mobile फोन, उतना ज्यादा फैसिलिटी। लेकिन आप लोगों ने ये जरूर गौर किया होगा कि आजकल सभी लोग कॉल रिकार्डिंग की ऑप्शन को ऑन करके रखते हैं। लेकिन आप किसी के कॉल को रिकॉर्ड करते हैं तो दूसरी तरफ ये कॉल सुनने वाले को एक वॉइस के द्वारा अलर्ट भी कर दिया जाता है कि आपका कॉल रिकॉर्ड किया जा रहा है। ये समाचार www.pkonline.co.in पर पढ़ रहे हैं।



आज हम आपको इसी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं कि ऐसा क्या किया जाए कि कॉल सुनने वाले को वो वाइस के द्वारा अलर्ट नही मिले कि उसका कॉल रिकॉर्ड हो रहा है।

How to record someone's phone call without telling him

* इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर tt slex को सर्च करें। ये सिर्फ 230 kb का फाइल है।

* इस एप्लीकेशन को आप डाउनलोड कर लें।

* डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें।

* अब अपने मोबाइल के सेटिंग को ओपन करें।

* text to speech output को सर्च करें।

* इसके बाद preferred engine दिखेगा। इसे ओपन कर लें।

* इसके ठीक नीचे tt slex दिखेगा। जिसे आपने प्ले स्टोर से डाउनलोड किया था, उसे सेलेक्ट कर लें।

* अब आप सेटिंग से बाहर आइए

* अपने मोबाइल के call/phone नामक icon पर थोड़ी देर प्रेस करें।

* अब आपको app info दिखेगा जिसपर क्लिक करें।

* इस call icon के app info में सबसे नीचे के clear data पर क्लिक करके पुराना डाटा को क्लियर या डिलीट कर दें।

* इसके बाद से किसी को कॉल करते हैं तो दूसरी तरफ के व्यक्ति को ये कभी भी पता नहीं चल पाएगा कि उसका कॉल रिकॉर्ड हो रहा है।

* अब ये तरीका आप जान गए हैं लेकिन मेरे तरफ से चेतावनी दी जाती है कि ऐसा आप लोग बिल्कुल नही करें। ऐसा करने से आपका सभी कॉल tt slex app में स्टोर हो सकता है। आपके मोबाइल का क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस एप में स्टोर हो सकता है। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ये सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। उपयोग न करें तो बेहतर होगा।

👉 इन्हें भी पढ़ें 



No comments:

Post a Comment