Tuesday 30 May 2023

पुरानी पेंशन बहाली हेतु पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा के लिए दिशा -निर्देश जारी, चार दिनों में राज्य भर के सभी जिलों में पहुंचेंगी रथ


पुरानी पेंशन बहाली हेतु पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा के लिए दिशा -निर्देश जारी, 

पटना (30.05.2023) एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में दिनांक 01.06.2023 से 04.06.2023 तक भितिहरवा,पश्चिम चंपारण से पेंशन सत्याग्रह यात्रा प्रारंभ होगी तथा यह बिहार के लगभग सभी जिलों से गुजरेगी और उसके उपरांत सिताबदियारा के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी। इस संबंध में प्रदेश इकाई द्वारा आज एक दिशा निर्देश जारी किया गया, जिसमें सभी एनपीएस कर्मियों को संयमित रहते हुए इस यात्रा में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया। यह समाचार www.pkonline.co.in पर पढ़ रहे हैं।



प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पेंशन सत्याग्रह यात्रा पूरे देश भर में भ्रमण करेगी जिसका प्रारंभ गांधी के सत्याग्रह की धरती भितिहरवा, पश्चिम चंपारण से होगा।

प्रदेश महासचिव श्री शशि भूषण कुमार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली होने से एनपीएस कर्मियों का मनोबल बढ़ा है और सरकार के समक्ष भी अब इस मुद्दे को टालने का कोई कारण नहीं है।

प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव तिवारी द्वारा इस संबंध में बताया गया कि हम लोग बार-बार माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रहे हैं, पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है इसलिए हम लोग अभी भी इस उम्मीद में है कि सकारात्मक सोच वाले माननीय मुख्यमंत्री शीघ्र ही इस मामले पर निर्णय लेकर राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करेंगे।

प्रदेश प्रवक्ता श्री संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि जब तक हु ब हू पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं हो जाती तब तक हमलोग लगातार अपनी मांग सरकार के समक्ष उठाते रहेंगे।

पेंशन सत्याग्रह यात्रा का पहला दिन,

01 जून, 2023


मितिहरवा, गाँधी आश्रम, प० चम्पारण समय 08:00 बजे पूर्वाह्न गाँधीजी के के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रस्थान 09:00 बजे से 57 किलोमीटर (1 घंटा 28 मिनट)

बेतिया 10:30 बजे पूर्वाह्न से 47 किलोमीटर (1 घंटा 8 मिनट)

● मोतिहारी (पू० चम्पारण). भव्य कार्यक्रम 12:00 बजे से 02:00 बजे तक कार्यक्रम में शिरकत 84 किलोमीटर (1 घंटा 45 मिनट)

- मुजफ्फरपुर 04:00 बजे (जिला टीम द्वारा सुधा दूध फैक्ट्री के पास फोरलेन पर स्वागत समारोह 61 किलोमीटर (1 घंटा 25 मिनट)

* दरभंगा 05:30 बजे (दिल्ली मोड, फोर लेन पर दरभंगा जिला टीम द्वारा स्वागत समारोह) 42 किलोमीटर (45 मिनट)

* झंझारपुर 06:45 बजे ( मोहना मोड पर मधुबनी जिला टीम द्वारा स्वागत समारोह) 58 किलोमीटर (58 मिनट)

* सरायगढ (भपटियाही ) 07:45 बजे ( भपटियाही मोड पर सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा जिला टीम द्वारा स्वागत समारोह)

* 85 किलोमीटर (01 घंटा 32 मिनट) अररिया 09:30 बजे (रात्रि विश्राम)

पेंशन सत्याग्रह यात्रा का दूसरा दिन

02 जून 2023

* अररिया 08:00 बजे सुबह प्रस्थान 50 किलोमीटर (1 घंटा)

* पूर्णियाँ 09:00 बजे 31 किलोमीटर (51 मिनट)

* कटिहार 10:00 बजे से 12.00 बजे तक कार्यक्रम में भाग लेना 88 किलोमीटर (2 घंटा 23 मिनट)

* भागलपुर 02:30 बजे आगमन 04:30 बजे प्रस्थान कार्यक्रम में भाग 62 किलोमीटर (2 घंटा 24 मिनट)

* मुंगेर में रात्रि विश्राम 08:00 बजे।

पेंशन सत्याग्रह यात्रा का तीसरा दिन,
03 जून 2023

* मुंगेर 08:00 बजे प्रातः प्रस्थान 55 किलोमीटर (1 घंटा 07 मिनट)

* बेगूसराय 10:00 बजे 52 किलोमीटर (1 घंटा 18 मिनट)

* लखीसराय 11:30 बजे 30 किलोमीटर (41 मिनट)

* शेखपुरा 01:00 बजे 62 किलोमीटर (1 घंटा 45 मिनट)


* नालन्दा 03:00 बजे 58 किलोमीटर (1 घंटा 48 मिनट )

● जहानाबाद 05:00 बजे 34 किलोमीटर (1 घंटा 40 मिनट )

* अरवल 07:00 बजे (रात्रि विश्राम)

पेंशन सत्याग्रह यात्रा का चौथा और अंतिम दिन,
04 जून 2023

* अरवल 08:00 बजे प्रातः प्रस्थान 84 किलोमीटर (2 घंटा 15 मिनट)

★ औरंगाबाद 10:15 बजे 50 किलोमीटर (1 घंटा 15 मिनट)

सासाराम 11:30 बजे 50 किलोमीटर

* मोहनिया 01:00 बजे 122 किलोमीटर (3 घंटा 00 मिनट)

* आरा 04:00 बजे 50 किलोमीटर (1 घंटा 27 मिनट)


* पटना 5:30 बजे 93 किलोमीटर (3 घंटा)

* छपरा (सारण) माँझी  ,(सिताबदियारा ) 08:30 बजे (यात्रा समाप्त)

👉 इन्हें भी पढ़ें 




No comments:

Post a Comment