दिनांक 22.05.23 पटना सदर के बाढ़ अनुमंडलीय पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि कुछ पुराने अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे हैं एवं पिछले कुछ दिनों से जक्कनपुर थाना क्षेत्र में इनकी गतिविधियाँ बढ़ी हुई हैं। प्राप्त आसूचना के आधार पर जक्कनपुर थाना क्षेत्र में मीठापुर बस स्टैण्ड गेट नं0-02 के पास से चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा गया जिसने पूछ-ताछ में अपना नाम गौरव राज वर्मा उर्फ मोनू उम्र करीब 35 वर्ष, पिता स्व० गोपाल राज वर्मा सा०-गुरूरू, थाना- इस्लामपुर, जिला-नालंदा वर्तमान हरनीचक अनीसाबाद थाना-फुलवारी शरीफ, जिला-पटना बताया। तलाशी के क्रम में इसके पास से एक 9mm पिस्टल, एक 7.62 mm का पिस्टल, 32 बोर का रिवॉल्वर, कुल 138 जिंदा कारतूस एवं हथियारों की सफाई के उपकरण भी बरामद हुआ।
Patna me peshewar apradhi jinda kartoos ke sath giraftar
इसके पास से बरामद हथियार फैक्ट्री मेड हैं। इस संदर्भ में जक्कनपुर थाना काण्ड सं0-312/23, दिनांक- 22.05.23 धारा 25 ( 1-b)a / 26 / 25 ( 1A) / 25 (IAA) आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
अग्रतर पूछ-ताछ के क्रम में इसने बताया कि इस पर पूर्व में भी अगमकुँआ, एस०के०पुरी थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट के काण्ड दर्ज हैं। यह 10 वर्ष जेल में सजा काटकर हाल ही में बाहर निकला हैं। यह हथियारों की खरीद बिक्री भी करता है ।
इसके अन्य सह अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है एवं इसके अन्य अपराधिक इतिहासों को खंगाला जा रहा है। इसके द्वारा किये गये अन्य अपराधों के संबंध में सघन पूछ-ताछ किया जा रहा है।
गिरफतार अभियुक्त का नाम-
1. गौरव राज वर्मा उर्फ मोनू उम्र करीब 35 वर्ष, पिता स्व० गोपाल राज वर्मा सा०- गुरूरू, थाना-इस्लामपुर, जिला-नालंदा वर्तमान हरनीचक अनीसाबाद, थाना - फुलवारी शरीफ जिला-पटना।
बरामदगी :-
1. रिवॉल्वर- 32 एम०एम० का- 01
2. पिस्टल 7.62 एम०एम० का- पिस्टल 9mm का 01 पीस
3. 9 एमएम का पिस्टल 01 पीस
4. 9 mm का गोली- 06 पीस
5. 7.65 mm का मैगजीन- 01 पीस
6. 7.62mm का जिंदा कारतूस- 43 राउंड
7. 7.65 mm का जिंदा कारतूस- 70 चक
8. .32 बोर का जिंदा कारतूस- 19 चक
9. हीरो कंपनी का एच०एफ डिलक्स मोटर साईकिल जिसका रजि० नं० - BROIAV-2349
10. एयरटेल कंपनी का माई वाई फाई - 01 पीस
11. प्लास्टिक का डिब्बा में हथियार साफ करने वाला 03 साईज का ब्रस एवं चिंदी
गिरफतार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :-
1. अगमकुआ थाना काण्ड सं0-83/10, दिनांक 06.05.10, धारा-302/120 (बी) / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
2. एस0के पुरी थाना काण्ड सं0-75/10, दिनांक-08.05.10, धारा-25(1- बी) ए/ 26/35 शस्त्र अधिनियम ।
3. जक्कनपुर थाना काण्ड सं0-312/23, दिनांक 22.05.23, धारा 25 (1- बी) अ/26/25 (1A ) / 25 (1AA) आर्म्स एक्ट ।
छापामारी दल :-
1. पु०नि० सुदामा कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, जक्कनपुर,
2. पु०अ०नि० अरविन्द पासवान
3. सिo / 3223 शिवेन्द्र प्रसाद यादव
4. सिं0 / 6546 ललन कुमार
5. सि0 / 953 जोगी कुमार
इसके पास से बरामद हथियार फैक्ट्री मेड हैं। इस संदर्भ में जक्कनपुर थाना काण्ड सं0-312/23, दिनांक- 22.05.23 धारा 25 ( 1-b)a / 26 / 25 ( 1A) / 25 (IAA) आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
अग्रतर पूछ-ताछ के क्रम में इसने बताया कि इस पर पूर्व में भी अगमकुँआ, एस०के०पुरी थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट के काण्ड दर्ज हैं। यह 10 वर्ष जेल में सजा काटकर हाल ही में बाहर निकला हैं। यह हथियारों की खरीद बिक्री भी करता है ।
इसके अन्य सह अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है एवं इसके अन्य अपराधिक इतिहासों को खंगाला जा रहा है। इसके द्वारा किये गये अन्य अपराधों के संबंध में सघन पूछ-ताछ किया जा रहा है।
गिरफतार अभियुक्त का नाम-
1. गौरव राज वर्मा उर्फ मोनू उम्र करीब 35 वर्ष, पिता स्व० गोपाल राज वर्मा सा०- गुरूरू, थाना-इस्लामपुर, जिला-नालंदा वर्तमान हरनीचक अनीसाबाद, थाना - फुलवारी शरीफ जिला-पटना।
बरामदगी :-
1. रिवॉल्वर- 32 एम०एम० का- 01
2. पिस्टल 7.62 एम०एम० का- पिस्टल 9mm का 01 पीस
3. 9 एमएम का पिस्टल 01 पीस
4. 9 mm का गोली- 06 पीस
5. 7.65 mm का मैगजीन- 01 पीस
6. 7.62mm का जिंदा कारतूस- 43 राउंड
7. 7.65 mm का जिंदा कारतूस- 70 चक
8. .32 बोर का जिंदा कारतूस- 19 चक
9. हीरो कंपनी का एच०एफ डिलक्स मोटर साईकिल जिसका रजि० नं० - BROIAV-2349
10. एयरटेल कंपनी का माई वाई फाई - 01 पीस
11. प्लास्टिक का डिब्बा में हथियार साफ करने वाला 03 साईज का ब्रस एवं चिंदी
गिरफतार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :-
1. अगमकुआ थाना काण्ड सं0-83/10, दिनांक 06.05.10, धारा-302/120 (बी) / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
2. एस0के पुरी थाना काण्ड सं0-75/10, दिनांक-08.05.10, धारा-25(1- बी) ए/ 26/35 शस्त्र अधिनियम ।
3. जक्कनपुर थाना काण्ड सं0-312/23, दिनांक 22.05.23, धारा 25 (1- बी) अ/26/25 (1A ) / 25 (1AA) आर्म्स एक्ट ।
छापामारी दल :-
1. पु०नि० सुदामा कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, जक्कनपुर,
2. पु०अ०नि० अरविन्द पासवान
3. सिo / 3223 शिवेन्द्र प्रसाद यादव
4. सिं0 / 6546 ललन कुमार
5. सि0 / 953 जोगी कुमार
No comments:
Post a Comment