बिहार के टिक टॉक गर्ल साउथ की फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल में !
कहते हैं ना कि कला किसी पहचान की मोहताज नहीं होती ! वह खुद निखर कर आती है ! यही कहावत चरितार्थ हुई है बिहार के टिक टॉक गर्ल्स संचिता बसु के साथ !
सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत सितुआहा पंचायत के महा महादेव मठ गांव निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ कंपनी व रवीना राय की पुत्री सचिता बसु को साउथ की एक फिल्म में लीड हीरोइन की भूमिका मिलने से गांव में जश्न एवं खुशी का माहौल है. इंटरनेट पर धूम मचा रही संचिता बसु ने पहले तो टिकटॉक स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाई. उसके बाद स्नेक एप पर सिगिग एवं डांस के क्षेत्र में उनके 11 मिलियन फॉलोवर्स हैं. एक छोटे से गांव से निकली इस लड़की की इस प्रतिभा के सभी लोग कायल हो चुके हैं !
संचिता बसु ने बताया कि वह माउंट कारमेल स्कूल, भागलपुर में दसवीं की छात्रा है. वह इसबार मैट्रिक की परीक्षा देगी. परीक्षा के तुरंत बाद साउथ की फिल्म के लिए उनकी शूटिग हैदराबाद में शुरू होगी. उनके इस सफलता पर गांव के सभी लोगों में खुशियों का माहौल है. उन्होंने बताया कि शुरू से वे अभिनय के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती थी. साउथ की फिल्म में लीड हीरोइन का रोल मिलने से उनका सपना सच साबित होने जैसा है !
स्नेक
एप पर स्टार के रूप में प्रसिद्ध होने पर पहले तो गाना गाने का ऑफर मिला. जिसमें फिर से उड़ना एल्बम में उन्हें गाने का अवसर मिला जिसमें कोरोना महामारी के बीच सकारात्मक सोच के साथ लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने की प्रेरणा देती नजर आई. जी म्यूजिक के बैनर तले उन्होंने कई एल्बम में काम किया है. फिल्मी कैडी एंटरटेनमेंट के निर्माता हरेश तोगानी, सुशील पांडे के प्रयास से वह गाना गा चुकी हैं. गीत के म्यूजिक डायरेक्टर एलके लक्ष्मीकांत हैं ! गाने में सिगर बृजेश शांडिल्य ने भी साथ दिया है !
संचिता कहती हैं वह पहले अपने घर में टेलीविजन पर डांस देखा करती थी और मोबाइल पर शॉर्ट वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालने लगी ! जब मां और पिताजी को पता चला तो उन्होंने भी पूरा सहयोग किया ! अपने माता-पिता को प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए कहा कि घर घरवालों एवं कार्मेल स्कूल के शिक्षकों का सहयोग हमें मिला. मेरी मौसी की पुत्री नीतू कुमारी मेरा वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड किया करती थी ! इससे मुझे काफी सहयोग मिला !
संचिता ने बताया कि फिल्म में हिरोइन की भूमिका के लिए टीम भागलपुर आयी थी. भागलपुर में ही उनकी स्क्रीनिग हुई ! बाद में उन्हें इसकी सूचना फोन पर दी गयी !
बिहार के सहरसा जिले के एक छोटे से गांव से निकल संचिता बसु ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय किया है. वो साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं. बिहार की बेटी और गांव की लड़की के लिए बड़ी उपलब्धि है. संचिता बसु साउथ फिल्म से अपनी फिल्म कैरियर की शुरुआत मुख्य अभिनेत्री के रूप में कर रही है !
संचिता बसु सबसे प्रसिद्ध भारतीय सोशल मीडिया सितारों में से एक है। संचिता बाशु अपने डांस मूव्स, शॉर्ट वीडियो और क्लिप के लिए टिकटॉक और स्नैक वीडियो पर काफी मशहूर हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी उनके बहुत बड़े फैन फॉलोअर्स हैं। स्नेक वीडियो में संचिता के 9.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, वह शीर्ष दस स्नैक वीडियो क्रिएटर्स में से एक हैं। टिकटोक पर उनके 2.8 मिलियन से अधिक प्रशंसक हैं और इस पर 58.1 मिलियन से अधिक दिल हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 760K से ज्यादा फैन फॉलोअर्स हैं। संचिता को मुख्य रूप से अभिनय, नृत्य, यात्रा, ब्लॉगिंग, मॉडलिंग आदि पसंद हैं।
लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार संचिता बाशु का जन्म 24 मार्च 2003 को भागलपुर, बिहार, भारत में हुआ था। संचिता की आयु मार्च 2021 तक 18 वर्ष है। वह एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती है। उसने अपनी दसवीं की पढ़ाई भागलपुर, बिहार से पूरी की और दसवीं में टॉप लेवल पर उसकी पढ़ाई के लिए यह बहुत अच्छा लगता है। उसके पिता और माता का नाम अज्ञात है, उसकी दो बहनें और एक भाई है। उसकी बहन का नाम खुशी बसु और दूसरी बहन का नाम अज्ञात है। वह सोशल मीडिया और विभिन्न स्पॉन्सरशिप से सालाना लगभग 1 से 2 करोड़ रुपये कमाती हैं। हालांकि भारत में टिकटक के बंद होने के बाद वह परेशान थी, उसने कहा कि वह भारत सरकार के फैसले के साथ है।
संचिता बसु को बचपन से ही नृत्य और अभिनय में बहुत रुचि रही है। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टिक टोक से की थी, उन्होंने अपना पहला वीडियो फरवरी 2019 में टिक टोक पर अपलोड किया था। शुरुआत में, उनके वीडियो व्यूज बहुत कम थे लेकिन फिर भी, वह टिकटॉक पर वीडियो अपलोड करती रहीं। और कुछ ही दिनों में उनका यह वीडियो वायरल हो गया, जिससे उनके फॉलोअर्स में भारी इजाफा हो गया। पहले तीन महीनों में उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स तक पहुंचने के बाद, भारत सरकार द्वारा टिकटोक को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था। फिर उसने 'स्नैक वीडियो' और 'इंस्टाग्राम' पर अपने वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया। और वहां भी वह कुछ ही दिनों में काफी लोकप्रिय हो गईं। अप्रैल 2021 तक स्नेक वीडियो पर उनके 9.3 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 760K फॉलोअर्स हैं। संचिता मुख्य रूप से बड़ी कंपनियों के प्रायोजन से आय अर्जित करती है।
इस बारे में आप क्या सोचते हो हमें कमेंट करके जरूर बताइये ! यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें बताना न भूले ! अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ फेसबुक पर जरूर शेयर कीजिये !
* PNG gas supply by pipeline in this city
* Swachhta pakhawada in Railways
* Know your Khata and plot on internet
* Bihar Panchayat election news
Who is real owner of temple property
* work man Staff special trains
No comments:
Post a Comment