Friday, 17 September 2021

Pipeline gas supply in your city

 

     Pipeline gas supply in your city


क्या आप पटना में रहते हैं ? क्या आपके घर तक गैस सिलेंडर पहुंच रही है ? आपको कितने पैसे देने पड़ रहे हैं ? लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब आपके घर तक पाइप लाइन के द्वारा गैस कनेक्शन दिया जाएगा जब चाहे उतना गैस आप यूज कर सकते हैं !  इसके लिए बाकायदा काम शुरू हो गई है अगर आप गांधी मैदान के इलाके में रहते हैं तो जनवरी माह से ही आपके घरों तक नेचुरल गैस के पाइपलाइन पहुंच जाएगी !



 गेल कंपनी के महाप्रबंधक ने बताया कि गांधी मैदान के इलाके में  सलीमपुर  अहरा बाकरगंज  दलदली  एग्जीबिशन रोड फ्रेजर रोड में अगले 4 माह में गैस की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी ऐसे इलाके में रहने वाले घरों के  साथ साथ सभी होटलों में भी नेचुरल गैस पाइपलाइन की सप्लाई शुरू हो जाएगी इसके लिए होटल मालिकों के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है और सरकार से आदेश जारी होने का इंतजार किया जा रहा है ! 



पीएनजी की मांग बढ़ने का एक कारण यह भी है कि एलपीजी सिलिंडर के मुकाबले यह बेहद सस्ता है। अगर दोनों के कीमतों की तुलना करें इस समय एलपीजी की कीमत 983 रुपये (14.2 किलो) प्रति सिलेंडर है तो वही पीएनजी की एक एससीएम (एक यूनिट) का खर्च लगभग 31.10 रुपया पड़ता है। अगर इसे किलोग्राम में देखा जाये, तो 14.2 किलो की कीमत लगभग 512 रुपये है। पीएनजी ग्राहकों को इसकी सेवा हर माह लेने के लिए प्रत्येक दो माह बाद भुगतान करना होता है। गौरतलब है कि पटना में पाइप से घरों में घरेलू गैस के आपूर्ति की शुरुआत 18 फरवरी, 2019 को की गई थी। प्रधानमंत्री ने इस सेवा का उद्घाटन किया था।


पटना शहर में पीएनजी की आपूर्ति गैस वितरण योजना के तहत की जा रही है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2019 में बेगूसराय से लॉन्च किया था। इसका लक्ष्य 2,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पटना के सभी घरों को जोड़ने का है।


गेल के एक अधिकारी ने कहा, 11,000 घर अब पाइपलाइन नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और कनेक्शन का कागजी काम पूरा होने के तुरंत बाद इन घरों में गैस की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।


धीमी गति से ही लेकिन पीएनजी ग्राहकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही हैं। इसी का असर बताया जा रहा कि महज 18 माह में 4 हजार से अधिक रसोई घरों तक पहुंच गया है। इनमें तीनों सार्वजनिक तेल कंपनियों के ग्राहक शामिल हैं। आरा गार्डेन, जगदेव पथ, गोला रोड, राजा बाजार, पुनाईचक, नगर, जलालपुर सिटी, आशियाना दीघा रोड, बोरिंग रोड इलाके के अपार्टमेंट के घर तक PNG गैस पँहुच चुका है। for more news click or search here




पिछले एक साल में पटना में लगभग 150 किमी गैस पाइपलाइन बिछाई गई है। 

Read this also

* Swachhta pakhwada in indian Railway

* Know your khata and plot on internet

* Bihar Panchayat election news

* Who is Tulsi and their benefits

* Who is real owner of temple property

* work man Staff special trains time changed

No comments:

Post a Comment