क्या आप रेलवे कर्मचारी हैं आपका ऑफिस आपके घर के नजदीक है तो कोई बात नहीं आप पैदल भी अपने घर से ऑफिस आ जा सकते हैं लेकिन जरा सोचिए रेलवे कर्मचारियों के लिए जो अपने घर से ऑफिस आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है उनके घर से उनके ऑफिस की दूरी 50 से 100 किलोमीटर के बीच पड़ती है आप बस स्टैंड जाने के बाद समय पर बस नहीं मिलती तो यह उनके लिए और परेशानी का सबब है लॉकडाउन के समय सभी ट्रेनों का परिचालन बंद होने के कारण उनको ऑफिस आने में ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इसलिए दक्षिण रेलवे के तिरुचिरापल्ली डिविजन सेलम डिवीजन अपने एम्पलाई के लिए प्रतिदिन कुछ स्पेशल ट्रेनें चला रही है जिसका नाम work man स्पेशल रखा गया है !
यह workman स्पेशल ट्रेन लॉकडाउन के समय तिरुचिरापल्ली जंक्शन से विल्लुपुरम जंक्शन, तिरुचिरापल्ली से सेलम, विरुधाचलम से सेलम प्रतिदिन Staff special के रूप में चला करती थी और अगले दिन तिरुचिरापल्ली फिर से पहुंच जाती थी ! तब से अब तक लगातार कुछ ट्रेनें आज भी अपने कर्मचारियों को तिरुचिरापल्ली से मायिलादूतुरई, तिरुचिरापल्ली से सेलम अपनी सेवा देते रही है !
इसमें मायिलादूतुरई work मैन स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन तिरुचिरापल्ली जंक्शन से शाम 17:00 बजे अपने गंतव्य मायिलादूतुरई के लिए चलती है जहां शाम 20:00 बजे पहुंचती है ! फिर वही ट्रेन अगले दिन सुबह 5:00 बजे मायिलादूतुरई से तिरुचिरापल्ली के लिए डाउन लाइन में चलती है और 8:00 बजे सुबह अपने गंतव्य तिरुचिरापल्ली जंक्शन पर आगमन होती है !
हम आपको बता दें कि तिरुचिरापल्ली डिवीजन के परिवहन शाखा के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि तिरुचिरापल्ली जंक्शन से खुलने वाली work man स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को अब 17:30 के बजाए 13:00 बजे खुला करेगी और मायिलादउठुरई 16:15 में पहुंच जाएगी फिर अगले दिन बात है यह ट्रेन डाउन में 5:00 बजे सुबह-सुबह चल तिरुचिरापल्ली जंक्शन पर 7:45 तक पहुंचेगी ! यह संदेश सभी विभागों के प्रमुखों को भेज दिया गया है !
👇 Read this also for more news
Good
ReplyDeleteGood √
ReplyDelete