प्रदेश के 14 शहरों में चलेगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, ट्रायल सफल !
अगर आप यूपी से हैं तो यह खबर आपके लिए ही है ! उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में 700 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है, जिसमें 100 बसों को फिलहाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चलाने का फैसला किया गया है ! लखनऊ में 25 बसों का परिचालन का ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया है ! लखनऊ वासी को जल्द से इलेक्ट्रिक बसों में सफर का अवसर प्राप्त होने वाला है !
सिटी बस प्रबंध निदेशक पल्लव बोस ने बताया कि बसें सितंबर माह तक आनी शुरू हो जाएंगी। राजधानी को 100 बसें मिलेंगी। पहले चरण में 25 बसें आनी हैं। चार्जिंग प्वाइंट जल्द पूरा किए जाने को लेकर निर्माण एजेंसी को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। डिपो निर्माण का काम पूरा होने की ओर है। बसों के चार्जिंग की व्यवस्था पूरी होते ही संचालन शुरू करा दिया जाएगा।
तकनीकी कमेटी के ज्वाइंट डायरेक्टर अजीत सिंह, प्रधान प्रबंधक अताउर रहमान, प्रबंध निदेशक पल्लव बोस समेत इंजीनियरिंग टीम सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। अफसरों के मुताबिक नई नगर का प्रदर्शन बेहतर रहा। शासन की मुहर लगते ही पहले चरण की बसों का आना शुरू हो जाएगा।
नगर बसों का ट्रायल पूरा हो चुका है। बनाई गई तकनीकी कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट में नई इलेक्ट्रिक बसों को पूरी तरह फिट पाया गया है। बालू की बोरियां रखकर शहर की सड़कों पर दौड़ने वाली बसों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। चार्जिंग के बाद जिन बसों को 180 किमी. दूरी तय करना था वह एक बार में 220 किमी. तक दौड़ी। अफसरों के मुताबिक सितंबर माह के अंत तक प्रथम चरण में आने वाली नई बसों के संचालन की शुरुआत होनी है। प्रथम चरण में 25 ई-बसें आनी हैं। नगर बस बेडे़ में कुल सौ नई इलेक्ट्रिक बसें आनी हैं।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। रीजन में तैनात अधिकारियों को निगम मुख्यालय में तैनाती दी गई है। वहीं कई अफसरों को अतिरिक्त पद भार सौंपा गया है। इनमें मुरादाबाद क्षेत्र के आरएम अतुल जैन को मुख्यालय पर तैनाती दी गई है। उनके स्थान पर इटावा के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी को भेजा गया है।
इटावा में साहिबाबाद डिपो के एआरएम बीपी अग्रवाल को भेजा गया है।वहीं आजमगढ़ में तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल त्रिपाठी को मुख्यालय भेजा गया है। इनके स्थान पर आजमगढ़ के सेवा प्रबंधक विनय कुमार सिंह को क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ का भी दायित्व सौंपा गया है। इटावा क्षेत्र के बेबर डिपो में तैनात राजेश बाबू चतुर्वेदी का स्थानान्तरण कर दिया गया।
*जानिए किस शहर में कितनी बसें चलेगी*
100 इलेक्ट्रिक बसें लखनऊ
कानपुर 100
आगरा 100
प्रयागराज 50
वाराणसी 50
मेरठ 50
मथुरा-वृंदावन 50
गाजियाबाद 50
गोरखपुर 25
शाहजहांपुर 25
मुरादाबाद 25
बरेली 25
अलीगढ़ 25
झांसी 25 !
Read this also
* ₹25 में 24 घंटे इस शहर की सैर करें !
* आपकी एक बोट की ताकत और भारत की बदलती तस्वीर
No comments:
Post a Comment