अगर आप कहीं जा रहे हो, और आप के बैग में किसी भी तरह का कोई भी खाने की वस्तु ना हो तो क्या करेंगे ? आप किसी दुकान या आसपास कोई होटल जरूर खोज करेंगे ! अगर आपके पास कम पैसे में या मुफ्त में खाने का कोई प्रस्ताव आए तो कैसा लगेगा ! वास्तविक है कि आपका भूख और ज्यादा बढ़ जाएगी !
जब आपको मालूम चले कि मुफ्त में मिल रहा खाना चटपटा और कई व्यंजनों से भरपूर सुस्वादु हो तो जाहिर है कि आप अपने आप को ना रोक पाए ! जब यह मुफ्त की थाली हजारों रुपए की पड़ जाए तो कैसा लगेगा !
मेरठ में स्कूल में पढ़ाने वाली एक मैडम के साथ तो ऐसा ही कुछ हुआ। मुफ्त की थाली के चक्कर में खाते से 53 हजार रुपये की रकम साफ हो गई। खाते से रकम के साफ होते ही उनको अपने साथ ऑनलाइन ठगी का पता चला तो बेचारी शिकायत दर्ज कराने साइबर सेल पहुंची और तहरीर दी। ऑनलाइन ठगी की वारदातें मेरठ और आसपास के जिलों में अब काफी बढ़ गई हैं।
मेरठ के छिपी टैंक निवासी विनीता चौबे एक स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने बताया कि उनकी फेसबुक पर एक होटल के नाम से खाने का ऑफर आया। ऑफर में एक थाली के साथ दो थाली फ्री में मिल रही थी। एक थाली के दाम फेसबुक में 200 रुपये दर्शाए गए थे।
थाली में खाने का मैन्यू दिए गए ऑफर के हिसाब से चुनना था। उन्होंने दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी की। इसके कुछ देर बाद उनके पास फोन आया और ऑफर के बारे में बताया। वह साइबर ठग की बातों में आ गई और लिंक पर क्लिक कर दिया। पहले तो उनके खाते से दस रुपये कटे, लेकिन बाद में दो बार में 53 हजार रुपये कट गए। रुपये कटने का मैसेज मोबाइल पर आया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर अपना एकाउंट बंद करवाया और इसकी जानकारी साइबर सेल को दी।
Read this also👇👇
* Special trains for season Ticket passenger train
बहुत बुरा हुआ। हमें अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
ReplyDelete