Sunday, 5 September 2021

अवैध हथियारों की फैक्ट्री से मुंगेर के कारीगर गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश के मुरादनगर जिले में पुलिस ने छापा मारकर तहखाने के अंदर  तहखाना बनाकर अवैध हथियारों की फैक्ट्री का गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर भंडाफोड़ किया है !


एसएसपी ने फैक्टरी पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि मुरादनगर में शहजादपुर की पुलिया के पास जहीरुद्दीन के मकान में अवैध कार्य होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जब छापा मारने फैक्ट्री के अंदर घुसी तो तहखाने के अंदर  तहखाना देखकर चौक गई पुलिस ने फैक्ट्री  के अंदर उपस्थित संचालक  जहरउद्दीन क्या पत्नी और भतीजे समेत मुंगेर के 3 कारीगरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है ! साथ ही निर्मित - अर्धनिर्मित हथियारों के जखीरे समेत हथियारों के निर्माण में प्रयुक्त औजार को भी बरामद किया है ! हथियार बेच कर कमाए गए डेढ़ लाख रुपया भी मौके से पुलिस ने बरामद किया ! 



एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने टीम भेजकर छापा डलवाया तो वहां एक तहखाना मिला। उस तहखाने में कुछ नहीं मिला। रात के अंधेरे में तहखाने के अंदर एक रास्ता दिखाई दिया। उसके जरिये पुलिस आगे बढ़ी तो वहां एक और तहखाना मिला, जहां अवैध हथियार बनते मिले। मौके पर मौजूद जहीरुद्दीन की पत्नी असगरी व भतीजा सलमान निवासी सराय वहलीम थाना कोतवाली मेरठ के अलावा मुंगेर बिहार निवासी मोहम्मद मुस्तफा उफआ मुसरा, मोहम्मद सालम, मोहम्मद कैफी आलम उर्फ आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि फैक्टरी संचालक जहीरुद्दीन व उसका दामाद फैय्याज निवासी खेकड़ा फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि जहीरुद्दीन और उसके दामाद मिलकर हथियारों की फैक्टरी चला रहे थे।

जहीरुद्दीन हथियारों का सौदागर है। शुरूआत में वह मुंगेर बिहार से हथियारों की तस्करी करता था, लेकिन मोटा मुनाफा कमाने के लिए उसने खुद की फैक्टरी लगा ली।पूर्व में मेरठ पुलिस भी जहीरुद्दीन की हथियारों की फैक्टरी पकड़ चुकी है। फरार होने नौचंदी पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।



एसपी ग्रामीण ने बताया कि मेरठ पुलिस से बचने के लिए जहीरुद्दीन जून में हाईकोर्ट जाकर गिरफ्तारी पर स्टे ले आया था।मेरठ पुलिस को स्टे ऑर्डर दिखाकर उसने मुरादनगर में हथियारों की दूसरी फैक्टरी संचालित कर ली। वह 10-10 दिन के लिए मुंगेर के कारीगरों को फैक्टरी में बुलाकर हथियार बनवाता था। मुंगेर के तीनों आरोपी हथियार बनाने के माहिर हैं।एसपी ग्रामीण  के अनुसार अवैध हथियारों की फैक्टरी में 5 पिस्टल, 77 कारतूस, 20 अधबने पिस्टल, 55 बैरल, 1 स्लाइड, 13 मैगजीन, हथियार बनाने के औजार, गैस चूल्हा, सिलिंडर, दो बैटरे, इनवर्टर बरामद हुए हैं।


एसएसपी के अनुसार जहीरुद्दीन और उसका दामाद फैय्याज हथियारों की सप्लाई दिल्ली-एनसीआर व आसपास के जिलों में करते थे। एक पिस्टल 25 से 40 हजार रुपये में बेचता था। अवैध हथियार किस-किस इलाके में सप्लाई किए गए, यह जहीरुद्दीन और फैय्याज की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा।

Read this also

* आपकी एक बोट की ताकत और भारत की बदलती तस्वीर

* प्रदेश के 14 शहरों में चलेगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, ट्रायल सफल !

* ₹25 में 24 घंटे इस शहर की सैर करें !

1 comment: