Wednesday 15 September 2021

अपना प्लॉट और खाते की जानकारी जाने इंटरनेट से

  अपना प्लॉट और खाते की जानकारी जाने इंटरनेट से

अगर आप बिहार में जमीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले यह जानकारी जुटाना बहुत ही मुश्किल होता था ! किसी के साथ कोई धोखाधड़ी ना हो किसी की जमीन किसी के नाम लिखा दी जाती थी एक जमीन दो बार तीन बार रजिस्ट्री कर दी जाती थी घर बनाते समय कई दावेदार एक साथ उपस्थित हो जाते थे ! सभी का कहना होता था कि मैं ही इस जमीन का असली मालिक हूं और सही रजिस्ट्री का कागज भी लाकर सामने रख देते थे इस वजह से फौजदारी मुकदमा मारपीट पुलिस केस पहले आम बात थी लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है बिहार सरकार के एक वेबसाइट पर एक क्लिक से आप सभी जमीन के बारे में पता कर सकते हैं !

इस वेबसाइट पर आप दाखिल खारिज संबंधी सभी कागजात देख सकते हैं किस भूस्वामी के नाम एलपीसी जारी की गई है आपको ही जमाबंदी रजिस्टर देख सकते हैं !


बिहार सरकार राजस्व विभाग के मंत्री के अनुसार विभाग से लोगों को होने वाली सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। अब अपने मोबाइल पर ही सारी सुविधा ले सकेंगे। सॉफ्टवेयर नहीं खुलने की शिकायत भी दूर हो गई। आज इसे लॉन्च कर काफी खुशी हुई।


वर्ष 2017 में ऑनलाइन दाखिल-खारिज सेवा की शुरुआत के साथ ही इस सॉफ्टवेयर में कई तरह के बदलव की जरूरत महसूस की जा रही थी। वेबसाइट की धीमी रफ्तार से काम करने और म्युटेशन के दस्तावेजों की अपर्लोंडग में अनावश्यक देरी होने की शिकायत रहती थी। आवेदन को ट्रैक करने में भी काफी विलंब होता था। एनआईसी ने सभी दिक्कतों को चुनौती के तौर पर लिया और सॉफ्टवेयर में सभी जरूरी सुधार कर एक छतरी के नीचे सारी सुविधाएं तेज गति से देने वाली वेबसाइट बना दिया।


biharbhumi.bihar.gov.in तैयार है। राजस्व विभाग ने जमीन संबंधी सभी काम के लिए एकल खिड़की सुविधा दे दी है। अब इसे गांव में भी हर मोबाइल पर आसानी से खोला जा सकेगा। सिर्फ नेट की व्यवस्था होनी चाहिए। विभाग ने पुरानी वेबसाइट में सुधार कर उसे नया लुक दे दिया और हर सुविधा को एक जगह कर दिया। नई वेबसाइट शनिवार को विभाग के मंत्री रामसूरत कुमार ने लॉन्च की।

Read this also

* Bihar Panchayat election

* Mandir ka jamin ka asli malik kaun

* work man Staff special trains

* Online food delivery froud

No comments:

Post a Comment