Tuesday, 26 September 2023

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी, कुछ के जिला एवम विभाग बदले

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी, कुछ के जिला एवम विभाग बदले

बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज कुछ अपनें पदाधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए दूसरे स्थान पर पदस्थापित किया है। इसी के तहत श्री अवनीश कुमार सिंह, भा०प्र०से० (2010). समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, जमुई को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, मुंगेर के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें मुंगेर जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है ।

श्री पंकज कुमार, भा०प्र०से० (2010). निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, शिवहर के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें शिवहर जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

श्री पंकज कुमार की पदभार शिवहर जिला के वर्तमान जिला पदाधिकारी की सेवानिवृत्ति की 30.09.2023 के अपराहन में प्रभार त्याग किए जाने के उपरान्त प्रभावी होगी।

श्री राकेश कुमार भा०प्र०से० (2010). संयुक्त सचिव, मुख्य मंत्री सचिवालय, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, जमुई के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें जमुई जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

श्री मिथिलेश मिश्र, भा०प्र०से० (2011). निदेशक, मध्याह्न भोजन, बिहार, पटना अगले आदेश तक निदेशक, प्राथमिक शिक्षा. बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

श्री नवीन कुमार, भा०प्र०से० (2011). समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, मुंगेर को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, रोहतास, सासाराम के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें रोहतास, सासाराम जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

श्री कुमार कुमार अगले आदेश तक बंदोबस्त पदाधिकारी, रोहतास के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

श्री श्रीकान्त शास्त्री. भा०प्र० से० (2012), समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, किशनगंज (अतिरिक्त प्रभार- बंदोबस्त पदाधिकारी, किशनगंज) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें औरंगाबाद जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

श्री शास्त्री अगले आदेश तक बंदोबस्त पदाधिकारी, औरंगाबाद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

श्री धर्मेन्द्र कुमार, भा०प्र०से० (2013). समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, रोहतास, सासाराम (अतिरिक्त प्रभार- बंदोबस्त पदाधिकारी, रोहतास) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।

श्री सुहर्ष भगत, भा०प्र०से० (2015). समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद (अतिरिक्त प्रभार- बंदोबस्त पदाधिकारी, औरंगाबाद) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के पद पदस्थापित किया गया है।

श्री तुषार सिंगला, भा०प्र० से० (2015), संयुक्त सचिव, वित्त विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार- मुख्य महाप्रबंधक, बिहार विकास मिशन, पटना) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, किशनगंज के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें किशनगंज जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

श्री सिंगला अगले आदेश तक बंदोबस्त पदाधिकारी, किशनगंज के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

Monday, 25 September 2023

IIT KANPUR Recruitment 2023 online form apply here...

IIT KANPUR Recruitment 2023 online form apply here...

IIT Kanpur recruitment 2023


Indian institute of technology Kanpur ने गैर शैक्षणिक पदों पर योग्य अभियार्थियों के लिए बहाली निकाली है। जो भी योग्य अभियर्थी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में जॉब करना चाहते हैं उनके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस संस्थान में कुल 85 रिक्त पद है जिस पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए सामान्य अभ्यर्थीयों के लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष रखी गई है जबकि अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों की ऊपरी सीमा में छूट आरक्षण के नियमानुसार दिया जाएगा। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

इस भर्ती में आवेदन भरने से पहले अभियार्थिओं को सलाह दी जाती है कि अपना सभी विवरण और मूल दस्तावेज इकट्ठा कर लें। Online फॉर्म भरते समय स्कैन करने में फोटो, उम्मीदवार का सिग्नेचर Id proof आदि रख लें।

IIT Kanpur Recruitment 2023 Online Form

Name of the Posts Non-Academic posts

Total Vacancy 85 Posts

Advt. No. 1/2023


IIT Kanpur Recruitment 2023

Age Limit

Minimum Age: 20 Years.

Maximum Age: 25 Years.

Age Relaxation: As per Rules


Education eligibility

A Master’s Degree with at least 55% of the marks or its equivalent grade of ‘B’ on the UGC 7-point scale.

Or B.Tech. in Electrical/ Mechanical/ Chemical Engineering with three years relevant experience

Vacancy Details

Registrar: 1 Post

Deputy Registrar: 5 posts

Assistant Counselor: 6 Posts

Assistant Registrar: 6 Posts

Assistant Executive Engineer: 2 Posts

Hall Management Officer: 4 Posts

Medical Officer: 2 posts

Security Officer: 1 Post

Junior Technical Superintendent: 8 Posts

Junior Engineer: 3 posts

Junior Technical Superintendent: 1 Post

Junior Safety Officer: 4 Posts

Junior Superintendent: 11 posts

Senior Library Information Assistant: 3 Posts

Junior Assistant: 5 posts

Junior Technician: 18 Posts

Junior Assistant (Library): 5 Posts

👉For Login Click here

👉 For Registration Click here

👉 For Official website Click here


Selection Process

IIT Kanpur recruitment 2023 में ये नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवार को स्किल टेस्ट या इंटरव्यू भी लिया जाएगा। इसके बाद एक मेधा सूची तैयार किया जाएगा। पोस्टिंग से पहले उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिकेशन किया जाएगा।

👇इन्हें भी पढ़ें





11 राज्यों को मिला 9 वंदे भारत ट्रेन, देखिए रूट और किसका कितना किराया

11 राज्यों को मिला 9 वंदे भारत का तोहफा, जानिए रूट और किसका कितना किराया
अगर भारत में हाई स्पीड ट्रेनों की बात की तो अब तेजस और वंदे भारत जैसे एक्सप्रेस ट्रेनों का नाम आता है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्थान लेते जा रही है। कुछ राज्यों की ओर से भी वंदे भारत ट्रेनों की मांग लगातार बढ़ रही है। रेलवे इन डिमांड को पूरी करते हुए एक के बाद नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा दे रहा है। 



अगर तोहफे की बात किया जाए तो भारत सरकार 24 सितंबर को एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कई राज्यों को दिया। इन सभी नौ ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झंडी दिखा कर रवाना किए। ये ट्रेनें 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ेंगी। बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा जिन राज्यों को मिला है उनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिमी बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं। इन वंदे भारत ट्रेनों से न केवल इन राज्यों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि सफर का समय भी कम होगा।


9 वंदे भारत का तोहफा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक साथ इन वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देश में आधुनिक कनेक्टिविटी के विस्तार होगा। जिन राज्यों को इन वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा मिला है, उनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल , ओडिशा, झारखंड और गुजरात है। इन रूट पर इन ट्रेनों को चलाया जा रहा है.....

1. उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

2. हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

3. पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

4. राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस

5. जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस

6. रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

7. तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस

8.विजयवाड़ा-रेनिगुंटा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस

9. कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस



जानिए किस ट्रेन में लगेगा कितना किराया

किराए की बात करें तो उदयपुर से जयपुर के लिए चेयरकार 965 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास 1920 रुपए किराया लगेगा। रांची से हावड़ा का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2045 रुपए और भोजन के साथ 2200 रुपए, जबकि नॉन एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1030 रुपए और भोजन के साथ 1155 रुपए तय किया गया है। बेंगलुरु-हैदराबाद वंदे भारत का किराया एग्जीक्यूटिव क्लास में 2865 रुपये रखा गया है। पटना-हावड़ा वंदे भारत के एसी एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,722 रुपए और एसी चेयर कार का किराया 1,501 रुपए रखा गया है।


Sunday, 24 September 2023

पेंशन शंखनाद रैली हेतु ऑनलाइन समीक्षा बैठक, हो रही विशाल रैली की तैयारी

पेंशन शंखनाद रैली हेतु ऑनलाइन समीक्षा बैठक किया गया

पटना(24.09.2023):- एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन प्रतिबद्ध संगठन) की बिहार इकाई द्वारा आज राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली की तैयारी की समीक्षा की गईl इस रैली में बिहार से हजारों पेंशन विहीन पदाधिकारी/ कर्मचारियों के भाग लेने की संभावना है। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।





इस अवसर पर बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन लागू करने की मांग के समर्थन में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में पेंशन विहीन साथियों के जुटने की संभावना है और चारों तरफ इसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है।

प्रदेश महासचिव शशि भूषण द्वारा बताया गया कि हम लोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार से लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं । इसी क्रम में 1 अक्टूबर को दिल्ली में रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विशाल होने का अनुमान है l रैली की तैयारी हेतु आज भी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में तैयारी का जायजा लिया गया और यह रैली अभूतपूर्व होने जा रही है।

प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा बताया गया कि 'एक ही मिशन, पुरानी पेंशन' के तर्ज पर हम लोग तब तक संघर्ष करते रहेंगे, जब तक की पूरे देश में पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा नहीं हो जातीl श्री तिवारी द्वारा सभी पेंशन विहीन साथियों से अनुरोध किया गया कि पुरानी पेंशन की लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है और इस आंदोलन के लिए अगले 6 महीने बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे l इसलिए हम सभी को पूरे मनोयोग से इस आंदोलन को समर्थन देते हुए दिल्ली की रैली में भाग लेना चाहिए l

प्रदेश संरक्षक श्री प्रेमचंद सिंहा द्वारा बताया गया है कि सभी संगठन के लोग एकजुट होकर दिल्ली पहुंचे।

प्रदेश उर्दू मीडिया प्रभारी मो नसरुल्ला द्वारा प्रदेश भर के सभी पेंशन विहीन साथियों से 1 अक्टूबर की रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया ।

बैठक का संचालन श्री शशि कांत शशि, प्रदेश समन्वयक सह जिला सचिव भागलपुर द्वारा किया गया तथा बिहार के भी सभी सेवा, संगठनों से अपने सदस्यों के साथ इस रैली में भाग लेने का आह्वान किया गया और विश्वास व्यक्त किया गया कि बिहार से भी हजारों की संख्या में साथी इस रैली में भाग लेंगे । अब तक बहुत सारे लोगों द्वारा रैली में भाग लेने के लिए टिकट भी आरक्षित कराया जा चुका है।

ऑनलाइन बैठक में विभिन्न विभागों के सैकड़ों एनपीएस कर्मी जुड़े हुए थे तथा सभी ने रैली में भाग लेना का संकल्प लिया।


Thursday, 21 September 2023

Chennai Tirunelveli Vande Bharat Train: झमाझम बारिश के बीच आज ट्रायल, जानिए स्पीड , Route और स्टॉपेज

 Chennai Tirunelveli Vande Bharat Train: झमाझम बारिश के बीच आज ट्रायल, जानिए स्टॉपेज और बहुत कुछ..


भारतीय रेलवे ने एक और वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया। अब ट्रायल होने के बाद ये बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दक्षिण रेलवे के चेन्नई और तिरुनेलवेली के बीच चलेगी। इसमें 8 कोच का रैक होगा और इसकी स्पीड 180 km प्रति घंटा होगा।

आज 21 सितंबर को झमाझम बारिश के बीच चेन्नई से सुबह 07 बजकर 35 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना हुआ। इसका अगला ट्रायल स्टॉपेज विल्लपुरम 09 बजकर 20 मिनिट पर था। फिर इसके बाद तिरुचिरापल्ली जंक्शन पर अराइवल 11:20 तथा प्रस्थान 11:25 पर हुआ। मदुरै 13 बजकर 25 मिनट तथा अंतिम स्टेशन तिरुनेलवेली 15 बजकर 30 मिनट पर हुआ। ऐसे तो ये आज ट्रायल रन का टाइमिंग था। आज ट्रायल रन के दौरान विल्लुपुरम, अरियलुर, और तिरुचिरापल्ली जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रिसीव किया गया जबकि वृद्धचलम जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर 3 से रन थ्रू हुई थी।


हम आपको बता दें कि चेन्नई एगमोर स्टेशन से तिरुनेलवेली स्टेशन के बीच की कुल दूरी 652.46 किलोमीटर है। इन दोनों स्टेशन के बीच रनिंग टाइम 07 घंटा  50 मिनट रखा गया है।  इस ट्रेन का स्पीड 160 km प्रति घंटा है। ओवरऑल स्पीड  83 किलोमीटर प्रतिघंटा होगा। इस ट्रेन को सप्ताह में 6 दिन चलाया जाएगा। सप्ताह में एक दिन सिर्फ मंगल बार को नहीं चलेगी।


जब नियमित रूप से इसका परिचालन होगी तो इसका टाइम टेबल इस प्रकार रखा गया है -


T.NO 20666 TEN-MS


STATIONS       TIme


   TEN              06.00(D)


   VPT            07.13/07.15


   MDU           07.50/07.55


   DG.             08.40/08.42


   TPJ             09.50/09.55


   VM              11.54/11.56


   TBM           13.13/13.15


   MS              13.50  (A)


T.NO 20665 MS-TEN



MS    14.50(D) 


TBM  15.18/5.20


VM    16.39/16.41


TPJ  18.40/18.45


DG    19.56/19.58


MDU   20.40/20.45


VPT    21.13/21.15


TEN   22:40 Arrival

Saturday, 16 September 2023

बिहार के मजदूरों के साथ तमिलनाडु में मारपीट कर बंधक बनाया, 9 आरोपी गिरफतार....

बिहार के मजदूरों के साथ तमिलनाडु में मारपीट कर बंधक बनाया, 9 आरोपी गिरफतार....


बिहार से जीविकापार्जन हेतु तमिलनाडु गए कुछ बिहार मजदूरों के साथ बंधक बनाकर पैसा लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में जहानाबाद पुलिस द्वारा हस्तक्षेप के बाद कारवाई किया और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

ये मामला जहानाबाद जिलान्तर्गत कल्पा ओ०पी० के ग्राम महबदा, पंचायत सुरंगापुर से तमिलनाडु राज्य फैक्ट्री में काम करने गये 06 युवकों को तमिलनाडु में बंधक बनाकर पैसा ले लेने का मामला है। ये मामला बिहार के जहानाबाद पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक, ईरोड जिला (तमिलनाडु) से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने हेतु सम्पर्क किया गया। पुलिस अधीक्षक, ईरोड, तमिलनाडु के द्वारा सूचित किया गया है कि ईरोड रेलवे स्टेशन से बिहार के रहने वाले 06 प्रवासी मजदूरों को काम का झांसा देकर ईरोड उत्तरी थानान्तर्गत किसी अज्ञात जगह पर बंधक बनाकर रखा गया था। 

सभी बंधकों से ऑनलाईन कुल एक लाख बीस हजार रूपया अपने खाता में मंगवाने के उपरांत मोबाईल छीनकर उन्हें ईरोड से कोयम्बटुर लाकर छोड़ दिया गया था। जहाँ से सभी कामगार किसी तरह चेन्नई पहुंचकर सरकारी अस्पताल में अपना ईलाज करा रहे है। सभी कामगार ईलाजरत एवं सुरक्षित हैं। तमिलनाडु पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक कुल 09 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम:-

1. तमिलसेलवन, पे०-रामु, सा0-306, तेनल नगर, रसमपलायम, 2. प्रकाश, पे० - कुप्पुसामी सा0-99, तेनल नगर, रसमपलायम,

3. सुभाष, पे० - राजकुमार, सा० कलानगाड्डु, पेरिया सेमोर,

4. सेतुपति, पे०-पानडीयन, सा० थेनल नगर, रसमपलायम,

5. शशि कुमार, पे०-पेरियासामी, सा० येनल नगर, रसमपलायम,

6. पुगल, पे० - टेनटरल नागर, सा०- रसमपलायम,


7. मोतीलाल, पे०- राजगोपाल, सा०-पटना, बिहार वर्त्तमान नियर बस स्टैंड (रूम) ईरोड

8. बुबालम, पे० - विश्वनाथम, सा0-71/30, वलालाड रोड, म्यूनिसिपल कॉलोनी वीरपंचत्रम,

9. कन्नन, पे० - पिचैयीमनी, सा0-86, येनल नगर, फर्स्ट रोड, विल्लारसम्बटी सभी जिला ईरोड, राज्य तमिलनाडु ।



Wednesday, 13 September 2023

बिहार पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 2 पालियों में होगी, Download Admit Card

बिहार पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित, 2 पालियों में होगी परीक्षा

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2023 के अभ्यर्थी हो जाएं तैयार। केंद्रीय सिपाही चयन परिषद पटना ने लिखित परीक्षा के लिए तिथि घोषित कर दिया है। यह लिखित परीक्षा 2 पालियों में होगी। यह परीक्षा अक्टूबर माह में 01/10/2023, 07/10/2023 और 15/10/2023 को होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द अपलोड कर दिया गया है।
  पुलिस का कहना है कि यह परीक्षा निष्पक्ष स्वतंत्र निकाय के माध्यम से बिहार पुलिस नियुक्ति संबंधी सभी प्रक्रियाएं तय समय में पूर्ण कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है और हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि परीक्षा से परिणाम तक की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी होगी। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग (सामान्य / सशस्त्र ) में विभिन्न जिलों / बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों एवं अन्य इकाईयों में 'सिपाही' पद वेतनमान लेवल-3 ₹21,700 – 69,100 की रिक्तियों की संख्या 21,391 (इक्कीस हजार तीन सौ इक्यानवे) है ।
👉Click here for download Admit Card

केंद्रीय सिपाही चयन परिषद के प्रावधान / विहित प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को विज्ञापन में दिये निर्देश और शर्तो का पालन अभ्यर्थीगण अपना आवेदन विहित प्रपत्र में केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों के अनुसार पर्षद के वेबसाइट (Website) www.csbc.bih.nic.in पर के अनुसार होगा।


 आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरांत, समर्पित आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र वैध पाये जायेंगे उनके लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Syllabus for Bihar Police Likhit pariksha

पाठक्रम और सिपाही चयन प्रक्रिया

1. पाठ्यक्रम लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric ) अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा । उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी जिसमें एक प्रति अदृश्य कार्बन प्रति के रूप में चयन पर्षद के पास सुरक्षित रखा जाएगा ।


2. लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएँगे ।

3. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर यथासंभव विज्ञापित रिक्तियों के आरक्षण कोटिवार 5 गुणा प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु किया जाएगा। शारीरिक जाँच हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में अभ्यर्थियों का अनुपात उपयुक्त रूप से केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा कम किया जा सकेगा।

4. लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी । लिखित परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता / जाँच-माप परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifying) होगी ।

5. लिखित परीक्षा के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित अनुपात में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होना एवं इसमें सफल होना अनिवार्य होगा । शारीरिक दक्षता / योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड / मानदण्ड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी। सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं यथा दौड़, ऊँची कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर तैयार की जायेगी। तत्पश्चात अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा जिला पुलिस / बिहार सैन्य पुलिस एवं अन्य इकाईयों के नियुक्ति प्राधिकार "वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक / समादेष्टा एवं समकक्ष" को भेजी जायेगी। 


 अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता :- सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 01/08/2022 तक इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी।

जन्म तिथि

अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक 01.08.2022 को "मैट्रिक अथवा समकक्ष प्रमाण-पत्र के अनुसार निम्नवत् होगी :-


(1) सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 ( अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 25 (पच्चीस) वर्ष ।
2. SC/ST को 5 बर्ष की छूट
3. Obc वर्ग के उम्मीदवारों को 3 बर्ष की छूट होगी।

 बिहार पुलिस के लिए ऊँचाई

(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर।


(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर

(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर।


सभी वर्गों की महिलाओं अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर।


(ख) सीना सिर्फ पुरुषों के लिए)-

(1) अनारक्षित (सामान्य) पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए -

बिना फुलाए फुलाकर - 81सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) लाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा।


(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए बिना फुलाए 81 सेन्टीमीटर

फुलाकर 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)


(3) अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए बिना फुलाए 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

फुलाकर 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(4) महिला अभ्यर्थियों के लिए सीमा की मापी नहीं होगी।


(ग) वजन

सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों अभ्यर्थियों के लिए 48 किलोग्राम होना आवश्यक है।


 बिहार पुलिस नियुक्ति की प्रक्रिया-


(क) प्रथम पत्र - "लिखित परीक्षा - आवेदन-पत्रों के संग्रह के उपरान्त आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समक्ष स्तर का होगा एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।

बिहार पुलिस लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी।

(i) प्रश्न-पत्र - दो घंटों के एक प्रपत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिए जाएंगे।

(ii) ओएमआर (OMR) उत्तर पुस्तिका - ओ०एम०आर उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी जिसमें से एक प्रति अदृश्य कार्बन प्रति के रूप में केन्द्रीय चयन पदके पास अंतिम चयन सूची प्रकाशित होने के पश्चात एक वर्ष तक सुरक्षित रखी जायेगी। लिखित परिक्षा में अभ्यर्थी ओएमआर (OMR) आधारित उत्तर पुस्तिका पर वांछित सूचनाओं (यथा-नंबर प्रश्न, पुस्तिका नम्बर अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षार) की प्रविष्टि दिये गये आवश्यक निर्देशों, अनुदेशों के अनुसार करेंगे उत्तर पुस्तिका (OMR) पर दिए गए अनिवार्य जानकारी नहीं भरने अथवा गलत प्रविष्टि करने की स्थिति में अभ्यर्थिता स्वतः रद्द समझी जायेगी एवं उनके उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा तथा इसके लिए पार्षद जिम्मेवार नहीं होगा।


(iii) लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा ।

लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान (भौतिकी, रसायन सास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

(Iv) लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे।

(v) "लिखित परीक्षा अंतिम सेवा का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए अर्हक होगी ।

(vi) लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर यथासंभव विज्ञापित रिक्तियों के आरक्षण कोटिवार पाँच गुणा। प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक योग्यता/ददाता परीक्षा हेतु किया जाएगा। शारीरिक जाँच हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में अभ्यर्थियों का अनुपात उपयुक्त रूप से केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा कम किया जा सकेगा।

(vii) लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक योग्यता परीक्षा में सम्मिलित होना एवं इसमें सफल होना अनिवार्य होगा तथा शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी।


(ख) द्वितीय चरण- 'शारीरिक योग्यता/दता परीक्षा' शारीरिक योग्यता दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी ।

i) दौड़ - अधिकतम 50 पचास अंक

सभी कोटि के पुरुषों के लिए एक मील (1.6 किमी) अधिकतम मिनट में पूरी करना होगा।

* 5 मिनट से कम में पूरी करने पर 50 अंक प्राप्त होगा।

* 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक पूरी करने में 40 अंक

* 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकन्ड तक - 30 अंक

* 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक 20 अंक

6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

सभी महिलाओं के लिए एक कि०मी० (अधिकतम 5 मिनट में)

* 4 मिनट से कम में 50 अंक

* 4 मिनट से 4 मिनट 20 से सेकंड में पूरी करने पर 40 अंक

* 4 मिनट 20 सेन्द्र से अधिक एवं 4 मिनट 40 तक 30 अंक

* 4 मिनट 40 सेकंड से अधिक एवं मिनट तक 20 अंक

5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।


(ii) गोला फेंक - 25 अंक

सभी कोटि के पुरुषों के लिए 16 पौड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा।

* 16 फीट से 17 फीट तक 09 अंक

* 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक 13 अंक

* 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक 17 अंक 21 अंक

* 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक

* 20 फीट से ज्यादा 25 अंक

16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए 12 पौड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा ।

* 12 फीट से 13 फीट तक 09 अंक

* 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक 13 अंक 17 अंक

* 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक

* 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक 21 अंक


16 फीट से ज्यादा 25 अंक


12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को किया जाये।

(ii) ऊंची कूद 25 (पच्चीस अंक)

सभी कोटि के पुरुषों के लिए

न्यूनतम 04 फीट।

* 04 फीट ऊंची कूद - 13 अंक

* 04 फीट 4 इंच 17 अंक

* 04 फीट 8 इंच 21 अंक

* 05 फीट 25 अंक

04 फीट से कम कूदने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊँचाई 3 (तीन) फीट

03 फीट ऊंची कूद। 13 अंक
03 फीट 4 इंच 17 अंक

03 फीट 8 इंच। 21 अंक

04 फीट 25 अंक

03 फीट से कम कूदने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

नियत समय (पुरुषों के लिए 6 मिनट एवं महिलाओं के लिए 5 मिनट में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को गोला फेंक एवं अथवा ऊँची कूद स्पर्धा / स्पर्धाओं में न्यूनतम निश्चित मानदण्ड पूरा नहीं करने पर असफल घोषित किया जाएगा तथा ऐसे अभ्यर्थी को अन्य स्पर्धाओं में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी को सभी स्पर्धाओं में अलग-अलग सफल होना होगा । मात्र गोला फेंक एवं ऊँधी कूद में अधिकतम तीन मौका दिया जाएगा।

14. बिहार पुलिस मेधा सूची-

(I) बिहार पुलिस बिहार सैन्य पुलिस एवं अन्य ईकाईयों में सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए सेवा सूची 'संयुक्त रूप से शारीरिक दक्ता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं, यथा-दौड़, ऊँची तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर तैयार की जायेगी । शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा में दो या अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त करने की दशा में मेधा सूची में उनके स्थान का अवधारण, उनको जन्म तिथियों के आधार पर, एवं समान अंक प्राप्त करने एवं समान जन्म तिथि वाले दो या अधिक अभ्यर्थियों की दशा में, उनकी शैक्षणिक अर्हता के आधार पर किया जायेगा। इस प्रकार समाज अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में अधिक उम्र वाले एवं समान प्राप्तांक एवं समान जन्म तिथि वाले अभ्यर्थियों की दशा में उच्चतर शैक्षणिक अर्हता वाले अभ्यर्थी का स्थान मेधा सूची में उच्चतर रखा जायेगा ।

(ii) शैक्षणिक योग्यता समान होने की दशा में पद के लिए अधारित न्यूनतम अहंक परीक्षा (इण्टरमीडिएट एवं समकर) में अधिक अंक प्राप्त करने वाले को मेघा क्रम में ऊपर रखा शाएगा।

(iii) उपर्युक्त प्रावधानों के अधीन विचारण के बाद भी समानता की दशा में अभ्यर्थियों का स्थान मेधाक्रम में उनके दसवीं बोर्ड के प्रमाण-पत्र में उल्लिखित नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार अवधारित किया जाएगा।

(iv) अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सेवा/पदों का आवंटन उसके द्वारा आवेदन-पत्र में प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।

15. रिक्ति (Vacancy)-

बिहार पुलिस बिहार सैन्य पुलिस एवं अन्य इकाईयों में 'सिपाही' के कुल पदों की संख्या 21,391 इक्कीस हजार तीन सौ इक्यानवे) है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है।

01 सामान्य वर्ग (अनारक्षित)

सामान्य सिपाही - 8556 पद

02. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 2140


03. अनुसूचित जाति 3400

04. अनुसूचित जनजाति 228

05. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 3842

06. पिछड़ा वर्ग 2570

07. पिछड़े वर्गों की महिला 655

योग- 21,391


सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार

01. पत्रांक 2526 दिनांक 18.02.2016 के आलोक में राज्य के पैसे स्वतंत्रता सेनानियों जिन्हें केन्द्र सरकार द्वारा पेंशन स्वीकृत है, के पोतापोती/जाती/नतीनी के लिए आरक्षित कुल पदों की संख्या 428


(ii) ट्रांसजेन्डर को पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 के 47 पर शामिल किया गया है । ऐसे अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित कुल पदों की संख्या 56

16. आरक्षण :-

(i) बिहार पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए) अधिनियम, 1991 बिहार अधिनियम 3 1992) (समय-समय पर यथा संशोधित) के प्रावधानों के अनुसार आरक्षण लागू होगा ।


(ii) गृह रक्षकों के लिए प्रावधान -


गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार, पटना की अधिसूचना संख्या 1444, दिनांक 06.02.2004 एवं गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार, पटना के पत्र संख्या 1511, दिनांक 07.02.2004 के अनुसार केवल बिहार के प्रशिक्षित (दिनांक 01.08.2022 के पूर्व तक) गृह खाकों से प्रत्येक आरक्षित और आरक्षित कोटि की 50 प्रतिशत रिक्तियों भरी जाएंगी।

गृह रक्षकों से भरी जानेवाली रिक्तियों के लिए भी बिहार अधिनियम 3, 1992 के प्रावधानों के अनुसार कोटिवार आरक्षण लागू होगा ।


योग्य गृह रक्षक अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धा की दशा में गृह कोटे की पति को उसी कोटि के गैर गृह अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।
(ii) महिलाओं के लिए -

बिहार एवं सेवाओं को रिक्तयों में आरक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित एवं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए) अधिनियम, 1991 (अधिनियम 3. 1992) (समय-समय पर या संशोधित) के प्रधानों के अनुसार पिछड़े की महिलाओं के लिए प्रतिशत आरक्षण को अक्षुण रखते हुए शेष एवं गैर वर्गों के 97 प्रतिशत पदों के विरुद्ध 35 प्रतिशत पद प्रत्येक आरक्षण कोटि में, अलग-अलग महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।

परंतु यह कि योग्य महिला अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उस रिक्ति को उसी कोटि के योग्य पुरुष अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। परंतु वह भी कि बिहार अधिनियम 3, 1992 की धारा 4 (3) में के अनुसार महिलाओं के लिए 35 अतिरिक्त वास्थिति मेधानुसार भी महिलाओं की नियुक्ति की।

(iv) बिहार राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के पोता पोती नाती/नतीनी के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के संख्या-13185, दिनांक 03.09.2013 के अनुसार बिहार राज्य के देतंयाँ, जिन्हें केन्द्र सरकार द्वारा पेंशन स्वीकृत है के पोतापोती/नाती/नतीनी के लिए नियुक्ति में आरक्षण का प्रावधान लागू रहेगा यनित उम्मीदवार जिस आरक्षित कोटि से होगे उसकी गिनती उसी कोटि में होगी।

(iv) बिहार पदों एवं सेवाओं की शियों में आर्थिक रूप से कमजोर आरक्षण अधिनियम, 2019 के प्रावधान लागू होंगे।

(v) बिहार राज्य के नक्सली हिंसा प्रभावित जिलों के अभ्यर्थियों के लिए प्रावधान:-

गृह मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र संख्या-16011/7/2010-PP IV, दिनांक- 16 सितम्बर, 2011 के आये में बिहार विशेष पुलिस-17 या तत्कालीन विशेषीकृत रिजर्व बटालियन में कुल 73 रिक्त पदों के 30 प्रतिशत पदों ( 22 पदों पर बिहार राज्य के प्रभावित जिलों के अभ्यर्थियों किया जायेगा। पुलिस मुख्यालय के संख्या [03/13-01-59/2022/295 दिनांक 30.05.2023 के साथ संलग्न अनु के अनुसार वामपंथ वादी हिंसा प्रभावित जिले जैसे- रोहतास कैमूर गया, औरंगाबाद नवादा, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, पश्चिमी चारण (वेतिया) हैं।

इस नीति के तहत नियुक्त व्यक्ति बिहार पुलिस अधिनियम 2007 तहत बिहार पुलिस के अंग होंगे और उक्त अधिनियम तथा बिहार पुलिस हस्तक सभी प्रावधन उन पर लागू होंगे। नियुक्ति उपरान्त इनका पदस्थापन जिला पुलिस बल में किया जाएगा।

 बिहार पुलिस के लिए जन्म तिथि क्या है?

यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि सभी आरक्षण कोटि के अभ्यर्थी एवं गृहरक्षक अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता एवं प्रशिक्षण की तिथि के लिए कट ऑफ तिथि 01.08.2022 निर्धारित की जाती है।


 चिकित्सकीय परीक्षण नियुक्ति के पूर्व बिहार पुलिस हस्तक, 1978 प्रपत्र संख्या 103 के अनुसार सभी चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण नियुक्ति प्राधिकार द्वारा कराया आएगा ऑव कलर ब्लाइन्डनेसचा शक्ति एवं कला की भी जाँच की जायेगी । नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण में योग्य पाया जाना अनिवार्य होगा चिकित्सीय परीक्षण में अयोग्य पाए गये अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की जाएगी।


 अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन एवं पहचान- 
बिहार पुलिस बिहार सैन्य पुलि अन्य इकाई के नियुक्ति पदाधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व सभी चयनित अभ्यर्थियों क सत्यापन बिहार पुलिस हस्तक 1978 प्रपत्र संख्या 101 के अनुसार कराया जाएगा। प्रतिकूल प्रतिवेदन प्राप्त होने पर एवं अथवा अभ्यर्थियों द्वारा तथ्यों को छुपाए जाने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए अयोग्य घोषित किए जाएँगे। किसी अभ्यर्थी के विरुद्ध न्यायालय में आपराधिक मामला लंबित होने अथवा न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध घोषित किए जाने पर उसे नियुक्ति के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा।


 लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय अभ्यर्थी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल हिस्टेसिंग का पालन करेंगे, अनावश्यक रूप से अपने साथ किसी को नहीं लाएँगे हमेशा मारक पहने रहेंगे तथा खाद्य पदार्थ एवं पेयजल साथ एवं प्रशासन द्वारा इस संबंध में निर्गत सभी अद्यतन निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे।

 अभ्यर्थी दसवीं / समकक्ष की बोर्ड परीक्षा के मूल प्रमाण-पत्र के आधार पर अपनी जन्म तिथि का आवेदन पत्र में गलत भरना।

अभ्यर्थी अपना नाम, पिता/पति का नाम, पता आदि सभी सूचनाएँ गलत भरना।

प्रमाण-पत्रों से मिलान के समय यदि इनमें कोई भिन्नता पायी जाती है तो अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी । 
 आवेदन-पत्र में यदि आवेदक गलत आरक्षण कोटि प्रविष्ट करते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी । अतः आवेदक पूर्णतः आश्वस्त हो लें कि वे किस वर्ग अथवा कोटि से संबंध रखते हैं ।

आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सूचित किया जाता है कि अपनी कोटि / श्रेणी / जाति / वर्ग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार की वेबसाइट- state.bihar.gov.in पर समय-समय पर जारी तत्संबंधी अद्यतन अनुदेशों / आदेशों का अवश्य अध्ययन कर लें ।


 बिहार पुलिस कीउम्मीदवारी रद्दीकरण का कारण

आवेदक की उम्मीदवारी किसी भी समय निम्नलिखित आधार पर बिना कारण बताये रद्द की जा सकती है।


(i) आवेदन पत्र का प्रथम भाग (पंजीकरण) भरा जाना, परन्तु द्वितीय भाग को भर कर Submit न करना ।

(ii) आवेदक द्वारा फोटो अथवा हस्ताक्षर upload न किया जाना या किसी अन्य व्यक्ति अन्य फोटो एवं हस्ताक्षर का upload किया जाना।


(iii) आवेदन मूल्य का ऑनलाइन भुगतान न किया जाना अथवा भुगतान के पश्चात राशि को पुनः बैंक से चार्ज बैंक के रूप में प्राप्त कर लेना।

(iv) आवेदन में गलत सूचना दिया जाना।

(v) गलत आरक्षण कोटि का भरा जाना अथवा अनारक्षित कोटि से संबंध रखने वाले आवेदक द्वारा किसी आरक्षण कोटि का दावा किया जाना।

(vi) आवेदन में दी गई सूचनाओं का दस्तावेज सत्यापन में गलत पाया जाना ।


(vii) आवेदन में जन्म तिथि गलत अंकित करना।

(viii) आवेदन में गलत लिंग (Gender) अंकित करना ।

(ix) आवेदक का उम्मीदवारी की पात्रता पूर्ण न करना, जैसे विनिर्दिष्ट तिथि को - निर्धारित उम्र सीमा से बाहर का होना, कट-ऑफ तिथि तक शैक्षणिक योग्यता धारण न करना, तथा भारत का नागरिक न होना आदि।

(x) सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र का प्रस्तुत न किया जाना। ) प्रमाण-पत्र का सही स्वरूप में प्रस्तुत / समर्पित न करना, जैसे-

(xi) (क) आरक्षित कोटि की विवाहित महिला अभ्यर्थी द्वारा पिता के आधार पर जाति प्रमाण-पत्र एवं स्थायी निवास प्रमाण-पत्र एवं क्रीमीलेयर से संबंध न रखने का प्रमाण-पत्र (जहाँ लागू हो), समर्पित करने के स्थान पर पति के आधार पर प्रमाण-पत्र समर्पित करना उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर सकता है, क्योंकि जाति जन्म से निर्धारित होती है, न कि विवाह से।

(ख) आवेदक द्वारा आवेदन में स्वयं को आरक्षण कोटि का होने का दावा करना परन्तु दस्तावेज जाँच में उन्हें दूसरी आरक्षण कोटि अथवा सामान्य कोटि का पाया जाना, आदि।

(xii) आवेदक का किसी आपराधिक काण्ड गतिविधि में सम्मिलित पाया जाना।

(xiii) आवेदक द्वारा लिखित परीक्षा अथवा शारीरिक दक्षता परीक्षा के क्रम में धोखाधड़ी करना अथवा प्रयास करना इसमें पररूपधारण, कदाचार आदि कृत्य शामिल हैं।

(xiv) आवेदक द्वारा परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मियों को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देना अथवा देने का प्रयास करना।

(xv) अन्य कोई परिस्थिति जो विज्ञापन की शर्तों के विरुद्ध हो अथवा सामान्य रूप से भी प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के विरुद्ध पाई जाए।

आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि के उपरान्त वैध आवेदन वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा / चयन से संबंधित अग्रतर कार्रवाई के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन निर्गत किया जायेगा। इस सम्बन्ध में सूचना समाचार-1 र-पत्रों के माध्यम से एवं पर्षद की वेबसाइट पर यथासमय दी जायेगी। कई आवश्यक सूचनाएँ आपको SMS/E-Mail के माध्यम से दी जा सकती है। अतः अपना पंजीकृत मोबाइल फोन / ई-मेल आई0डी0 सक्रिय / जारी रखें ।

 ऐसी विवाहित महिलाएँ जो दौड़ एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय चिकित्सीय परीक्षण में गर्भवती पायी जायेंगी उन्हें चिकित्सीय प्रतिवेदन के आधार पर दौड़ एवं शारीरिक दक्षता जाँच में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी तथा इस आधार पर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा ।


 चयन प्रक्रिया पूर्ण होने में सामान्यतः एक वर्ष का समय लग सकता है, अतः अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि वे तदनुसार लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अभिलेख संवीक्षा आदि के लिए अपनी उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे। किसी भी प्रक्रिया में समय विस्तार का अनुरोध किसी भी परिस्थिति (यथा- पारिवारिक, निजी चिकित्सीय, अस्थि भंग, गर्भावस्था आदि) में मान्य नहीं होगा।


Tuesday, 12 September 2023

अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने वाला छठा राज्य बना सिक्किम

अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने वाला छठा राज्य बना सिक्किम

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने 11 सितंबर, 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक समिति का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



तमांग ने कहा कि OPS के तहत कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद एक निश्चित पेंशन मिलेगी। यह पेंशन उनके अंतिम वेतन का 50% होगा। उन्होंने कहा कि OPS के लागू होने से सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक सुरक्षा मिलेगी।

तमांग ने कहा कि OPS को लागू करने के लिए राज्य सरकार को कुछ वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन सरकार ने इन चुनौतियों का सामना करने की तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि OPS को लागू करने से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के बीच खुशी है।

इससे पहले, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश ने भी पुरानी पेंशन योजना को लागू किया है।

Monday, 11 September 2023

रील बनाओ और 1 लाख रुपए इनाम जीतो

 बिहार टूरिज्म रील बनाओ और 1 लाख रुपए इनाम जीतो।

बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता के तहत आपको अपने मोबाइल से या कैमरे की सहायता से बेहतरीन और खूबसूरत रील बनाना है। अगर इस रील पर्यटन विभाग को पसंद आ गया तो आपको लाखों रुपया का इनाम मिलेगा। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के लोग भाग ले सकते हैं। इसके लिए बिहार के पर्यटन स्थलों, खान पान और संस्कृति से संबंधित रील बनाने हैं और इसके लिए आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। 


दरअसल इस रील बनाओ प्रतियोगिता के द्वारा बिहार के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग और देश विदेश के अधिकांश लोगों तक। पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है।

रील बनाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता के लिए क्या करें

रील बनाओ इनाम पाओ प्रतिगोगिता में भाग लेने पर्यटन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://tourism.bihar.gov.in/en/events/bihar-tourism-reel-making-contest पर रजिस्टर करना होगा। उक्त वेबसाइट पर रजिस्टर  करने के बाद आप अनलिमिटेड रील बनाकर कर भेज सकते हैं।

रील बनाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में भाग लेने की आखिरी तारीख

 इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 01/09/2023 से 15/09/2023 तक का समय दिया गया है।


जो व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहत है वे अपना नाम, जन्मतिथि, पत्राचार पता, अपना ईमेल, मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करना होगा। अपना पहचान के लिए एक वैध पहचान पत्र भी जमा करना होगा। जिसमें आधार कार्ड या पैन कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र उपयुक्त होगा।

हम आपको बता दें कि यह बिहार पर्यटन रील बनाओ प्रतियोगिता 2023 में किसी भी उम्र के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। इसमें शामिल होने के लिए कोई भी फीस नहीं है। आपकी एंट्री बिलकुल निशुल्क हो।


रील बनाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगी की न्यूनतम आयु 12 वर्ष होनी चाहिए।

रील न्यूनतम 10 MB से 100 MB के बीच होना चाहिए। यह रील पिक्सल उपयुक्त आकार वाले HD मानक में शूट होना चाहिए। वीडियो 10 सेकेंड से कम और 60 सेकेंड से अधिक नहीं होना चाहिए। स्क्रीन पर 100% देखने पर फाइल साफ होनी चाहिए।

पुरस्कार एवम सम्मान

पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागी को प्रशंसा प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा तथा इसका उल्लेख सोशल मीडिया पर भी किया जायेगा।


पुरस्कार की राशि

प्रथम पुरस्कार - ₹1,00,000/-

द्वितीय पुरस्कार - ₹50,000/-

तृतीय पुरस्कार - ₹25,000/-

 सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार - ₹10,000/-

प्रतियोगिता के लिए आवेदन यहां करें Click here

Sunday, 10 September 2023

UK PM Rishi Sunak visit Akshardham delhi with his wife, See picture

UK PM Rishi Sunak visit Akshardham delhi with his wife, See picture

कुछ लोग जरा सी तरक्की पाते ही अपने धर्म ईश्वर पर उंगली उठाने लग जाते है...ओर कुछ लोग कही भी हो कितने भी सफल हो अमीर हो अपनी जड़ें धर्म ईश्वर के प्रति आस्था नही छोड़ते।

भारत में चल रहे 9-10 September से चल रहे 18 वें G 20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित हुआ। इस सबमिट में G20 सदस्य देशों के राष्ट्रध्यक्ष को बुलाया गया था। भारत के प्रधानमंत्री इन सभी की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ा गया।

इस G20 सम्मेलन में ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कुछ ज्यादा ही छाए रहे। वे भारतीय मूल के है और ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के नेता है। भारत में आने के बाद नई दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में पूजा और दर्शन करने अपनी पत्नी के साथ गए थे।

आज हम आपको ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की पूजा करते हुए फोटो दिखा रहे हैं जो उनका भगवान में आस्था और संस्कार की एक झलक है।
1.


2.

3.

4.

5.


Thursday, 7 September 2023

वार्षिक समागम की तैयारी में बिहार सचिवालय सेवा संघ, मुख्यमंत्री और राज्यपाल का शुभकामना संदेश प्राप्त

वार्षिक समागम की तैयारी में बिहार सचिवालय सेवा संघ, मुख्यमंत्री और राज्यपाल का शुभकामना संदेश प्राप्त

बिहार सचिवालय सेवा संघ का वार्षिक समागम एवं सचिवालय संवाद पत्रिका का लोकार्पण सितंबर माह में आयोजित होना है । इस संबंध में तिथि एवं समय निर्धारित करने का अनुरोध माननीय मुख्यमंत्री से करते हुए उन्हें इस समागम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है l मुख्यमंत्री कार्यालय से शीघ्र ही इस संबंध में सूचना प्राप्त होने की संभावना है । यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


इस वार्षिक समागम का आयोजन सितंबर माह में किसी अवकाश के दिन करने की तैयारी चल रही है । इस समागम में ही "सचिवालय संवाद" त्रैमासिक पत्रिका का लोकार्पण भी किया जाना है, इस पत्रिका के लिए महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति, मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव का शुभकामना संदेश प्राप्त हो चुका है । इस पत्रिका को सचिवालय सेवा के सदस्यों के द्वारा ही तैयार किया जा रहा है तथा इसे त्रैमासिक पत्रिका के रूप में लगातार प्रकाशित किए जाने की योजना है । इस पत्रिका में बिहार के विकास तथा सचिवालय के गौरवशाली इतिहास इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण लेखो का समावेश किया गया है; साथ ही रोचक एवं प्रेरणादायक कविता और कहानियों का भी संग्रह है।

इस संबंध में बात करते हुए बिहार सचिवालय सेवा संघ के महासचिव प्रशांत कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार सचिवालय सेवा का गौरवपूर्ण इतिहास रहा हैl सचिवालय सेवा के सदस्यों द्वारा सरकार के बेहद करीब रहते हुए और नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निर्धारित करते हुए अपने कार्यों का निष्पादन किया जाता है । राज्य सरकार के महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय निर्धारण, उनके क्रियान्वयन और अनुश्रवण में सचिवालय सेवा के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है तथा सचिवालय सेवा के सदस्यों को माननीय मुख्यमंत्री का लगातार सहयोग प्राप्त होता रहा है । ऐसी स्थिति में माननीय मुख्यमंत्री से रूबरू होते हुए उन्हें अपनी उपलब्धियां तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराए जाने हेतु इस वार्षिक समागम में आमंत्रित किया गया है।
इस वार्षिक समागम के आयोजन की घोषणा से सचिवालय सेवा के सदस्यों में जबरदस्त जोश का माहौल है और सभी सदस्य अपने स्तर से इस वार्षिक समागम की तैयारी में जुट गए हैं ।

 महासचिव द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि किसी भी संगठन की गतिशीलता और उसमें उत्साह का वातावरण बनाए रखने हेतु समय-समय पर कुछ कार्यक्रम होते रहना चाहिए, इसी आलोक में बिहार सचिवालय सेवा संघ द्वारा इस वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।