बिहार सचिवालय सेवा संघ का वार्षिक समागम एवं सचिवालय संवाद पत्रिका का लोकार्पण सितंबर माह में आयोजित होना है । इस संबंध में तिथि एवं समय निर्धारित करने का अनुरोध माननीय मुख्यमंत्री से करते हुए उन्हें इस समागम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है l मुख्यमंत्री कार्यालय से शीघ्र ही इस संबंध में सूचना प्राप्त होने की संभावना है । यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
इस वार्षिक समागम का आयोजन सितंबर माह में किसी अवकाश के दिन करने की तैयारी चल रही है । इस समागम में ही "सचिवालय संवाद" त्रैमासिक पत्रिका का लोकार्पण भी किया जाना है, इस पत्रिका के लिए महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति, मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव का शुभकामना संदेश प्राप्त हो चुका है । इस पत्रिका को सचिवालय सेवा के सदस्यों के द्वारा ही तैयार किया जा रहा है तथा इसे त्रैमासिक पत्रिका के रूप में लगातार प्रकाशित किए जाने की योजना है । इस पत्रिका में बिहार के विकास तथा सचिवालय के गौरवशाली इतिहास इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण लेखो का समावेश किया गया है; साथ ही रोचक एवं प्रेरणादायक कविता और कहानियों का भी संग्रह है।
इस संबंध में बात करते हुए बिहार सचिवालय सेवा संघ के महासचिव प्रशांत कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार सचिवालय सेवा का गौरवपूर्ण इतिहास रहा हैl सचिवालय सेवा के सदस्यों द्वारा सरकार के बेहद करीब रहते हुए और नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निर्धारित करते हुए अपने कार्यों का निष्पादन किया जाता है । राज्य सरकार के महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय निर्धारण, उनके क्रियान्वयन और अनुश्रवण में सचिवालय सेवा के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है तथा सचिवालय सेवा के सदस्यों को माननीय मुख्यमंत्री का लगातार सहयोग प्राप्त होता रहा है । ऐसी स्थिति में माननीय मुख्यमंत्री से रूबरू होते हुए उन्हें अपनी उपलब्धियां तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराए जाने हेतु इस वार्षिक समागम में आमंत्रित किया गया है।
इस वार्षिक समागम के आयोजन की घोषणा से सचिवालय सेवा के सदस्यों में जबरदस्त जोश का माहौल है और सभी सदस्य अपने स्तर से इस वार्षिक समागम की तैयारी में जुट गए हैं ।
महासचिव द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि किसी भी संगठन की गतिशीलता और उसमें उत्साह का वातावरण बनाए रखने हेतु समय-समय पर कुछ कार्यक्रम होते रहना चाहिए, इसी आलोक में बिहार सचिवालय सेवा संघ द्वारा इस वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment