बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज कुछ अपनें पदाधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए दूसरे स्थान पर पदस्थापित किया है। इसी के तहत श्री अवनीश कुमार सिंह, भा०प्र०से० (2010). समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, जमुई को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, मुंगेर के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें मुंगेर जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है ।
श्री पंकज कुमार, भा०प्र०से० (2010). निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, शिवहर के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें शिवहर जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
श्री पंकज कुमार की पदभार शिवहर जिला के वर्तमान जिला पदाधिकारी की सेवानिवृत्ति की 30.09.2023 के अपराहन में प्रभार त्याग किए जाने के उपरान्त प्रभावी होगी।
श्री राकेश कुमार भा०प्र०से० (2010). संयुक्त सचिव, मुख्य मंत्री सचिवालय, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, जमुई के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें जमुई जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
श्री मिथिलेश मिश्र, भा०प्र०से० (2011). निदेशक, मध्याह्न भोजन, बिहार, पटना अगले आदेश तक निदेशक, प्राथमिक शिक्षा. बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
श्री नवीन कुमार, भा०प्र०से० (2011). समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, मुंगेर को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, रोहतास, सासाराम के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें रोहतास, सासाराम जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
श्री कुमार कुमार अगले आदेश तक बंदोबस्त पदाधिकारी, रोहतास के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
श्री श्रीकान्त शास्त्री. भा०प्र० से० (2012), समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, किशनगंज (अतिरिक्त प्रभार- बंदोबस्त पदाधिकारी, किशनगंज) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें औरंगाबाद जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
श्री शास्त्री अगले आदेश तक बंदोबस्त पदाधिकारी, औरंगाबाद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
श्री धर्मेन्द्र कुमार, भा०प्र०से० (2013). समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, रोहतास, सासाराम (अतिरिक्त प्रभार- बंदोबस्त पदाधिकारी, रोहतास) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
श्री सुहर्ष भगत, भा०प्र०से० (2015). समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद (अतिरिक्त प्रभार- बंदोबस्त पदाधिकारी, औरंगाबाद) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के पद पदस्थापित किया गया है।
श्री तुषार सिंगला, भा०प्र० से० (2015), संयुक्त सचिव, वित्त विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार- मुख्य महाप्रबंधक, बिहार विकास मिशन, पटना) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, किशनगंज के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें किशनगंज जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
श्री सिंगला अगले आदेश तक बंदोबस्त पदाधिकारी, किशनगंज के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
No comments:
Post a Comment