Saturday, 16 September 2023

बिहार के मजदूरों के साथ तमिलनाडु में मारपीट कर बंधक बनाया, 9 आरोपी गिरफतार....

बिहार के मजदूरों के साथ तमिलनाडु में मारपीट कर बंधक बनाया, 9 आरोपी गिरफतार....


बिहार से जीविकापार्जन हेतु तमिलनाडु गए कुछ बिहार मजदूरों के साथ बंधक बनाकर पैसा लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में जहानाबाद पुलिस द्वारा हस्तक्षेप के बाद कारवाई किया और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

ये मामला जहानाबाद जिलान्तर्गत कल्पा ओ०पी० के ग्राम महबदा, पंचायत सुरंगापुर से तमिलनाडु राज्य फैक्ट्री में काम करने गये 06 युवकों को तमिलनाडु में बंधक बनाकर पैसा ले लेने का मामला है। ये मामला बिहार के जहानाबाद पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक, ईरोड जिला (तमिलनाडु) से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने हेतु सम्पर्क किया गया। पुलिस अधीक्षक, ईरोड, तमिलनाडु के द्वारा सूचित किया गया है कि ईरोड रेलवे स्टेशन से बिहार के रहने वाले 06 प्रवासी मजदूरों को काम का झांसा देकर ईरोड उत्तरी थानान्तर्गत किसी अज्ञात जगह पर बंधक बनाकर रखा गया था। 

सभी बंधकों से ऑनलाईन कुल एक लाख बीस हजार रूपया अपने खाता में मंगवाने के उपरांत मोबाईल छीनकर उन्हें ईरोड से कोयम्बटुर लाकर छोड़ दिया गया था। जहाँ से सभी कामगार किसी तरह चेन्नई पहुंचकर सरकारी अस्पताल में अपना ईलाज करा रहे है। सभी कामगार ईलाजरत एवं सुरक्षित हैं। तमिलनाडु पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक कुल 09 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम:-

1. तमिलसेलवन, पे०-रामु, सा0-306, तेनल नगर, रसमपलायम, 2. प्रकाश, पे० - कुप्पुसामी सा0-99, तेनल नगर, रसमपलायम,

3. सुभाष, पे० - राजकुमार, सा० कलानगाड्डु, पेरिया सेमोर,

4. सेतुपति, पे०-पानडीयन, सा० थेनल नगर, रसमपलायम,

5. शशि कुमार, पे०-पेरियासामी, सा० येनल नगर, रसमपलायम,

6. पुगल, पे० - टेनटरल नागर, सा०- रसमपलायम,


7. मोतीलाल, पे०- राजगोपाल, सा०-पटना, बिहार वर्त्तमान नियर बस स्टैंड (रूम) ईरोड

8. बुबालम, पे० - विश्वनाथम, सा0-71/30, वलालाड रोड, म्यूनिसिपल कॉलोनी वीरपंचत्रम,

9. कन्नन, पे० - पिचैयीमनी, सा0-86, येनल नगर, फर्स्ट रोड, विल्लारसम्बटी सभी जिला ईरोड, राज्य तमिलनाडु ।



No comments:

Post a Comment