आप सभी यह जानते होंगे कि यह वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसी के साथ यह अपने शुरुआती चरम में सबसे ज्यादा खतरनाक रूप से फैलता है, जब खुद रोगी को भी नहीं पता होता कि वह वायरस से पीड़ित है। इसलिए इस समय पर यह वायरस सबसे ज्यादा फैलने का डर होता है। यह वायरस एक से दूसरे में न फैले, इसके लिए मास्क पहना जाता है। दुनिया भर में हुई कई रिसर्च में यह माना गया है कि मास्क के इस्तेमाल से इस वायरस के फैलने पर रोक लगाई जा सकती है।
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट और वैक्सीन की खोज के बाद लोग कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह दिख रहे हैं !
कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने कई मानक तय किए हैं। साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि, लेकिन इन सब में फिलहाल अगर आप बाहर निकलते हैं तो मास्क पहनना सबसे जरूरी काम है। Covid 19 से बचने का पहला कदम है फेस मास्क पहन कर ही बाहर निकलना। रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र और कई स्वास्थ्य केंद्र भी लोगों को इसी के लिए जागरुक कर रहे हैं। आप जब भी बाहर जाएं, तब फेस मास्क जरूर पहन कर जाएं।
आज के समय में इस कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार के साथ-साथ कई संगठनों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर का भी वितरण जोर शोर से किया जा रहा है ! इसी क्रम में कृषि विभाग के द्वारा किसानों के बचाव हेतु का मास्क वितरण किया जा रहा है आज जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के पंचायत पूर्वी सरेन के ग्राम नंदनपुरा,सैदपुर के वार्ड नम्वर 7,8,
9 में किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार द्वारा मास्क का वितरण किया गया और किसान को बताया गया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क हर समय लगाए एवं सेनेटाईज का प्रयोग करें बार बार साबुन से हाथ को धोते रहें हर संभव घर मे ही रहे !
पंचायत के मुखिया श्री संतोष कुमार रंजन जी ने बताया कि हमें इस महामारी में खुद को बचा के चलना है और मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना है।
जब जबकि वार्ड सदस्य संजय कुमार ने दो गज की दूरी को महत्व देते हुए कहा की कोरोना की बीमारी से बचने के लिए हमें आपस में दूरी बनाए रखना बहुत आवश्यक है।
👇इन्हें भी पढ़ें👇
* सरल शब्दों में समझिए इजराइल फिलिस्तीन विवाद
* क्या है मूल झगड़े की जड़? दुनिया की निगाहें इस्राइल-फिलिस्तीन पर !
* बिहार का वो बाहुबली जो रॉबिन हुड बनने की कोशिश में पहुंच गया जेल
No comments:
Post a Comment