Friday, 16 April 2021

जहानाबाद के पूर्वी सरेन में बंपर उपज से गदगद हुए किसान !

 

    पूर्वी सरेन में क्रॉप कटिंग का आयोजन



इन दिनों बिहार में गेहूं की फसल की कटाई जोर शोर से चल रही है सभी किसान अपने अपने खेत में फसल की कटाई शुरू कर दी है ! गेहूं की फसल (Wheat Crop) पककर तैयार हो गई है। इन पके फसलों को देखकर लगता है जैसे प्रकृति ने सुनहरी चादर बिछा रखी हो। किसान भी लहलहाती फसलों को देखकर गदगद हैं। वे अच्छी पैदावार की उम्मीद में हैं। क्रॉप कटिंग में की गई गणना से इसकी पूरी संभावना है कि इस बार उपज अच्‍छी होगी। 

सांख्यिकी विभाग की ओर से हर साल फसल की कटनी करवाकर उपज का आकलन किया जाता है। रिपोर्ट सरकार को भी भेजी जाती है

 इसी फसल कटाई के तहत आज गुरुवार को जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के पूर्वी सरेन के नारायनपुर मे किसान कविता कुमारी के खेत में कृषि विभाग एवं आत्मा के तहत रवि फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग का आयोजन किया गया ! 

इस क्राप कटिंग में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेश्वर मांझी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राम विवेक मिश्रा कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम, किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार के नेतृत्व में कराया गया ! यह कटिंग 10×5 वर्ग मीटर में कराई गई !

 जिसमें 20.2 किलोग्राम गेहूं की फसल हुआ यानी 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुआ । इस मौके पर सुनील कुमार, रंजीत कुमार,एवं अन्य किसान मौजुद थे।

* निजामुद्दीन मरकज में 5 वक्त की नमाज अदा करने की अनुमति

* दिल्ली में तांडव, माया नगरी बेहाल

* लोको पायलट का ड्राइविंग कब आसान होती है !

* मखदुमपुर के अकौना गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग

*प्रशिक्षण समारोह का समापन, सांसद और जिलाधिकारी रहे मौजूद

Comment and suggest here


No comments:

Post a Comment