Wednesday, 14 April 2021

मखदुमपुर के अकौना गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग

 

मखदुमपुर के अकौना गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग




बिहार सरकार द्वारा अपने किसानों को अधिक से अधिक फसल  उपजाने  हेतु  समय-समय पर किसान सलाहकार कृषि समन्वयक के माध्यम से उन्नत बीजों की आपूर्ति, सिंचाई पर सब्सिडी, कृषि फसलों का चयन, कीटनाशकों का प्रयोग इत्यादि पर अधिक ध्यान दिया गया है ! सरकार की  कोशिश रहती है की  अन्नदाता किसान अपने  आवश्यकता के साथ-साथ दूसरे लोगों  की भी आवश्यकता की पूर्ति कर सकें , इसलिए वह जीत तो मेहनत करते हैं !

सनद रहे कि बिहार में रबी फसलों की कटाई जोरों से चल रही है इस रवि फसल में खासकर गेहूं की कटाई किसानों के द्वारा किया जा रहा है बिहार में सामान्यतः गेहूं फसलों की कटाई मार्च अप्रैल महीने में की जाती है !

मंगलवार को मखदुमपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कृषि विभाग के निर्देशन में पंचायत स्तर पर क्रॉप कटिग का कार्य पूरा कर लिया गया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक क्रॉप कटिग के बाद इस बार गेहूं का उत्पादन 33 फीसदी कम होने का अनुमान लगाया गया है।


गेहूं फसल कटनी प्रयोग   प्रखंड मखदुमपुर के पंचायत मकरपुर के ग्राम अकौना में संयुक्त कृषि विभाग एवं सांख्यिकी विभाग के द्वारा रबी फसल के तहत गेहूं का ग्रुप कटिंग का आयोजन किया गया ! 

क्रॉप कटिंग किसान नागेंद्र सीएम अनिल यादव के खेत में किया गया इस क्रॉप कटिंग में 35 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज मापा गया इस मौके पर पंचायत के कृषि समन्वयक राघवेंद्र कुमार, किसान सलाहकार अनंत कुमार, किसान नागेंद्र, अनिल यादव, प्रोफ़ेसर अमरेंद्र प्रसाद, नागेंद्र कुमार, उदय कुमार आदि मौजूद थे !

👇 इन्हें भी पढ़ें

* इंटरव्यू में फेल बिहार के युवक की कहानी दिल खुश कर देगी

* काश ! मैं भी प्रधानमंत्री होता

* क्या है सनातन धर्म और वैज्ञानिक तथ्य !

* How can driving easy for a Loco pilot in night time instead of Day

क्या lockdown ही आखिरी विकल्प

No comments:

Post a Comment