इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जा रही युद्ध में फिलिस्तीन के द्वारा छोड़े गए करीब एक हजार से ज्यादा रॉकेट को इजरायल की सुरक्षा कवच आयरन डोम ने हवा में ही मार गिराया ! लेकिन हाल के कुछ सालों में हिंसा के बीच रह रहे इसराइली इस तकनीक के शुक्रग़ुज़ार हैं कि ये उनकी जान बचाती है !
कुछ जानकारों का मानना है कि ये तकनीक फिलहाल ग़जा की तरफ से आने वाले रॉकेट को नष्ट कर देती है लेकिन भविष्य में मुमकिन है कि किसी दूसरे दुश्मन के ख़िलाफ़ ये उतनी कारगर साबित न हों !
आयरन डोम ने दो सौ चालीस को इंटरसेप्ट किया, जिनमें से इजरायल रक्षा बल 86 प्रतिशत मार दर का दावा करते हैं, जिसमें पैंतीस रॉकेट आबादी वाले क्षेत्रों में उतरते हैं।
इस प्रणाली को पहली बार 2011 में तैनात किया गया था और इसने मानव रहित हवाई वाहनों और इजरायल को मिसाइल खतरों से सुरक्षा प्रदान की है। तामिर मिसाइल से लैस, आयरन डोम को नियमित रूप से अपग्रेड किया गया है। सिस्टम राफेल एडवांस्ड डिफेंस द्वारा बनाया गया है और कंपनी के अनुसार इसकी सफलता दर 90 प्रतिशत है।
सिस्टम को कम दूरी के रॉकेट और 155 मिमी तोपखाने के गोले का मुकाबला करने के लिए 70 किलोमीटर तक की सीमा के साथ बनाया गया है। इसके निर्माता के अनुसार, आयरन डोम प्रतिकूल मौसम की स्थिति में दिन-रात काम करेगा, और एक साथ कई खतरों का जवाब दे सकता है।
साल 2006 में इस्लामी समूह हिज़बुल्लाह से लड़ाई के बाद इसराइल ने इस तकनीक पर काम करना शुरू किया था !
इस प्रोजेक्ट के लिए इसराइल को 20 करोड़ डॉलर की मदद अमेरिका से मिली !
और कई सालों की रिसर्च के बाद साल 2011 में इस सिस्टम को टेस्ट किया गया ! टेस्ट के दौरान दक्षिणी शहर बीरसेबा से दागे गए मिसाइलों को ये सिस्टम मार गिराने में कामयाब रहा था !
टाइम्स ऑफ़ इसराइल अख़बार के मुताबिक़ हर इंटरसेप्टर की क़ीमत क़रीब 1.5 लाख डॉलर है ! आयरन डोम एक बड़े मिसाइल डिफेंस सिस्टम का हिस्सा है, जिसे इसराइल ने लाखों डॉलर खर्च कर बनाया है !
ये सिस्टम ख़ुद से पता लगा लेता है कि मिसाइल रिहायशी इलाकों में गिरने वाला है या नहीं और कौन-सा मिसाइल अपने निशाने से चूक रहा है ! लेकिन इनमें से ज़्यादातर रॉकेट इसराइल की सुरक्षा शील्ड के कारण ज़मीन तक पहुंचने से पहले ही नष्ट हो गए. इस सुरक्षा शील्ड को आयरन डोम एंटी मिसाइल डिफेन्स सिस्टम कहते हैं ! इसराइल और फलस्तीनियों के बीच जारी लड़ाई के बीच इसराइली सेना ने कहा कि हमास और दूसरे फ़लस्तीनी संगठनों ने 1,500 से अधिक रॉकेट इसराइल की ओर दाग़े हैं !
👇👇 इन्हें भी पढ़ें
* क्या है मूल झगड़े की जड़? दुनिया की निगाहें ....
* वो बाहुबली जो रॉबिन हुड बनने की कोशिश में पहुंच गया जेल !
No comments:
Post a Comment