Sunday 27 November 2022

UIDAI का निर्देश, घर बैठे किसी का आधार कार्ड ऐसे वेरिफाई करें।


UIDAI का निर्देश, घर बैठे किसी का आधार कार्ड ऐसे वेरिफाई करें।

आपने आधार कार्ड का नाम तो सुना या देखा ही होगा । यह भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिकों के लिए पहचान पत्र का काम करता है। आप हों या हम, सभी के लिए यह बहुत ही जरूरी है। आज बिना आधार कार्ड के कोई भी काम नही होता है। चाहे मोबाइल का सिम नंबर लेना हो या फिर बच्चों को स्कूल में फार्म भरना हो या एडमिशन करवाना हो। चाहे सरकारी राशन की दुकान से राशन लाना हो। यहां तक कि किराये के मकान में रूम लेना हो। हर जगह आधार कार्ड का खोज होता है। आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा निर्गत बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसपर आप आंख मूंदकर विश्वास कर सकते है। यह समाचार आप www.operafast.com पर पढ़ रहे है।

इस आधार कार्ड के आधार पर जरूरत पड़ने पर आपकी पहचान किया जा सके। इसलिए ये बहुत ही उपयोगी है। लेकिन आज कल आधार कार्ड में भी बहुत फर्जीवाड़ा हो रहा है। अक्सर मीडिया में छपता रहता है कि अमुक स्थान पर नकली आधार कार्ड बनाए जा रहे है। भारत में बहुत से कंप्यूटर सेंटर पर स्कैन करके फोटो और एड्रेस बदल दिया जाता है जिससे असली पहचान छुप जाता है।



लेकिन कभी आपने सोचा है कि आपके किरायेदार जो आपको आधार कार्ड दिया है वो असली है या फर्जी ।
इस प्रकार आपको असली और नकली पहचान करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।

लेकिन घबराइए नहीं, अब आप भी घर बैठे किसी की आधार कार्ड पहचान कर पाएंगे कि ये असली है नकली। इसके लिए आपको कहीं आधार कार्ड सेंटर जाने की भी जरूरत नही है। किसी पहचान दिए गए आधार कार्ड से करना ही आसान हो गया है।

किसी भी आधार कार्ड को घर बैठे इस विधि से वेरिफाई कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने एंड्रायड मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर में जाकर mAadhar ऐप डाउनलोड करें।

इसमें आपको वेरीफाई करने के लिए दो प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे।

आधार कार्ड के नंबर से (1)किसी भी आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं।

(2) दूसरे ऑप्शन में आधार कार्ड पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके तहत स्कैन करके वेरीफाई कर सकते हैं।

इसके लिए mAadhar ऐप में आधार कार्ड QR code स्कैन करने का ऑप्शन रहता है वहां आप किसी भी आधार कार्ड का QR कोड स्कैन कर सकते हैं। इससे सही व्यक्ति का नाम और एड्रेस वेरिफाई हो जाएगा।

हाल ही में UIDAI ने अपने दिशा निर्देश देकर भारत के सभी नागरिकों को बताया है कि किसी भी व्यक्ति पर विश्वास करने से पहले उपरोक्त विधि से इंसान के आधार कार्ड वेरिफाई जरूर कर लें। अन्यथा कोई बड़ा नुकसान या हादसा जरूर हो सकता है।

यूआइडीएआइ ने ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि आधार कार्ड पर छापा कर कोड डिजिटल साइन किया हुआ होता है और यह सुरक्षित भी है। किसी भी इंसान पर भरोसा करने से पहले mAadharApp या Adhar QR code के माध्यम से घर बैठे वेरिफाई कर सकते हैं।

👉 इन्हें भी पढ़ें


No comments:

Post a Comment