Saturday, 26 November 2022

पुरानी पेंशन की मांग हेतु संविधान दिवस पर चलाया गया ट्विटर अभियान

पुरानी पेंशन की मांग हेतु संविधान दिवस पर चलाया गया ट्विटर अभियान

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम जो कि एक पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन है, इसके तत्वावधान में आज शनिवार को संविधान दिवस के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु ट्विटर अभियान चलाया गया, जिसका हैश टैग #ConstitutionalRightOPS था।




यह टि्वटर अभियान देशभर में चला और काफी समय तक एक नंबर पर ट्रेंड करता रहा। ट्वीटर पर शाम तक 34 लाख से ज्यादा बार 
#ConstitutionalRightOPS लिखा गया।

ये हैश टैग का ट्वीटर अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार को ध्यान आकर्षित करवाना, जिससे वे कर्मचारियों की समस्या को जल्द से जल्द समाधान कर सकें।

जैसा कि आप पहले से जानते हैं कि सबसे पहले बाजपेयी सरकार ने पुरानी पेंशन को 2004 में समाप्त करके नयी पेंशन योजना को अमलीजामा पहनाया था। जिसका परिणाम 15 वर्ष बाद आना शुरू हुआ। इस नयी पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को 2000 रुपया के आसपास पेंशन मिल रहा है। जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।


इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि अगर सभी साथियों का इस तरह से सहयोग मिलता रहा तो जल्द ही हम पुरानी पेंशन की अपनी मंजिल पा लेंगे, तकनीक के इस युग में ट्विटर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है।

एनएमओपीएस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय, प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार, विधिक सलाहकार शंकर कुमार इत्यादि ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए देशभर के सभी पदाधिकारियों/कर्मचारियों का धन्यवाद किया गया और पुरानी पेंशन की इस लड़ाई में एनएमओपीएस का साथ देते रहने का आह्वान किया गया।

👇 इन्हें भी पढ़ें





No comments:

Post a Comment