Sunday, 31 October 2021

कहीं रविंद्र पाटील के राह पर समीर वानखेड़े तो नहीं

 

कहीं रविंद्र पाटील के राह पर समीर वानखेड़े तो नहीं

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटा आर्यन खान आखिरकार 26 दिन जेल में बिताने के बाद जेल से बाहर आ ही गया आपको मालूम होगा एक रोज ड्रग्स मामले में जेल में अंदर अंदर गया था मुंबई मुंबई हाई कोर्ट में 3 दिन सुनवाई हुई उसके बाद जमानत मिला



किस्मत का संयोग देखिए जिस मुंबई हाईकोर्ट में आर्यन खान को ड्रग्स केस के मामले में जमानत दी है उसी मुंबई हाई कोर्ट में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे अंतरिम राहत के लिए पहुंचे हैं !

मामला ड्रग्स का है और विवाद समीर वानखेड़े के धर्म को लेकर है ! अगर पुराने मामले की तहकीकात किया जाए तो पता चलता है कि सलमान खान के हिट एंड रन केस के मामले में गवाह रविंद्र पाटील के जिंदगी में काफी मुश्किलें खड़ी हो गई थी उनका कैरियर बर्बाद हो गया था और तो और वे गुमनामी की जिंदगी में मर गए !

रविंद्र पाटील की मौत 2007 में हो गई थी रविंद्र पाटील सलमान खान के बॉडीगार्ड रहने के बावजूद हिट एंड रन केस में 2002 में उनके विरुद्ध गवाही दिया था और अपने बयान पर अंत समय तक कायम रहे ! सबसे पहले रविंद्र पाटील जो महाराष्ट्र पुलिस में थे उनकी नौकरी समाप्त हो गई ! 1997 के जुझारू पुलिस कांस्टेबल थे ! एलीड कमांडो चुने जाने वाली रविंद्र को सलमान खान के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात किया गया था उन्होंने बेशक बता दिया था कि सलमान शराब पी रखी थी और गाड़ी चला रहे थे जिसने फुटपाथ पर सोए हुए कुछ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी ! 


रविंद्र पाटील नामक एक पुलिस कांस्टेबल जो 1997 बैच का था वह ठीक उसी जगह ड्यूटी पर था जहां सलमान खान की लैंड क्रूजर ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया था 

Click here for more news

अदालत में उसकी गवाही हुई और उसने अदालत में गवाही दिया और उसी के बयान के आधार पर सलमान खान को 5 साल की सजा हुई !


उसके बाद उसे अदालत में बयान बदलने के लिए बहुत मजबूर किया गया उसके उसके बहुत धमकियां दी गई और उसके ऊपर 20 से ज्यादा क्रिमिनल केस लगा दिए गए और उन्हीं केस के आधार पर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया फिर वह मानसिक तनाव में भीख मांगने को मजबूर हुआ और एक दिन वह गायब हो गया और फिर एक सरकारी टीवी हॉस्पिटल के बिस्तर पर मिला जहां महीनों तक तड़प तड़प कर अंत में उसने दम तोड़ दिया।।

समीर वानखेडे की तरह ही रविंद्र पाटील अपने बयान पर पूरी तरह से अटल थे ! 2006 में इनको गिरफ्तारी हुई थी, नौकरी भी चली गई ऐसी स्थिति हो गई थी कि इनको घर वालों ने छोड़ दिया सड़कों पर भीख मांगना पड़ा इनको दोस्त बहुत मुश्किल से पहचान पाए ! इनके दोस्तों ने पैसे इकट्ठे करके हॉस्पिटल ले गए जहां उनकी मौत हो गई ! उन्होंने अपने दोस्तों को बताया कि मैं तो बयान पर पूरी खड़ा रहा ! लेकिन मेरे विभाग मेरे साथ खड़ा नहीं हो पाया !

कुछ लोगों को कहना है कि अब इस देश में कोई भी दूसरा रविंद्र पाटील नहीं बनेगा क्योंकि तब 2002 था लोगों के पास ना इंटरनेट था ना इतना न्यूज़ पोर्टल अब लोग जागरूक हो गए हैं लोगों को पता है सच क्या है और झूठ क्या है लोग चाहे वह कर सकते हैं अगर शाहरुख खान ने कुछ भी ऐसा किया जो सलमान ने किया ,तो लोग मूवी तो देखना तो दूर ,इन पर थूकना भी पसंद नहीं करेंगे क्योंकि अब यह जागरूक भारत है।

देश बदल रहा है. आने वाले दिन में बालीवुड से बहुत सारी गिरफ्तारियां होंगी. पूरा बालीवुड ड्रग के पैसे से चलता है. समीर वानखेड़े पर कितना भी कीचड़ उछालो सत्य नहीं बदलेगा !

👉 इसे भी पढ़ें

√ Railway demanding 50:50 from Irctc convenience fees

* Rajdroh Article 124A IPC

* AISMA prostate infront of GM office

What is benefit of Urban farming

* Differnt insurance policy




Friday, 29 October 2021

रेल मंत्रालय की एक मांग ने IRCTC को औंधे मुंह गिराया !

 

  रेल मंत्रालय की एक मांग ने IRCTC को औंधे मुंह गिराया !

IRCTC Share की कीमत शुक्रवार की सुबह 20% गिरकर Lower circuit पर आ गई , क्योंकि निवेशकों ने सरकार के राजस्व बंटवारे के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिससे कंपनी की कमाई में 36% तक की कटौती हो सकती है।


Intra day trade में 40 प्रतिशत तक की गिरावट के बाद, रेलवे द्वारा सुविधा शुल्क ( convenience fees) साझा करने के निर्णय को वापस लेने के बाद, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प (IRCTC) के शेयर की कीमत ने अधिकांश नुकसान की recovery की।



 IRCTC ने गुरुवार को घोषणा की कि सरकार ने 1 नवंबर 2021 से रेल मंत्रालय के साथ सुविधा शुल्क ( convenience fees) राजस्व का 50% साझा करने के लिए कहा है। शुक्रवार को आईआरसीटीसी शेयर की कीमत 775.70 रुपये प्रति शेयर गिर गई।


रेलवे ने टिकट बुकिंग से IRCTC को मिलने वाली सुविधा शुल्क का 50% हिस्सा लेने का फैसला वापस ले लिया है !


कल गुरुवार को रेलवे ने अपनी Irctc online Ticket booking इकाई आईआरसीटीसी से कहा था कि वह अपनी वेबसाइट पर Ticket booking से मिलने वाली सुविधा शुल्क से प्राप्त राजस्व का 50 प्रतिशत हिस्सा रेलवे के साथ साझा करे ! इस खबर के आने के बाद आज शुक्रवार को IRCTC के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. बाजार खुलने के कुछ देर में ही इसके शेयर 25 फीसदी तक नीचे चले गए !



कंपनी ने प्रत्येक 10 रुपये के इक्विटी शेयरों को 2 रुपये के पांच इक्विटी शेयरों में उप-विभाजन के हकदार शेयरधारकों के नाम का पता लगाने के लिए रिकॉर्ड तारीख के रूप में 29 अक्टूबर तय किया था।


कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 1 नवंबर को होगी, जिसमें 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही और छमाही के लिए अलेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा। कंपनी के बोर्ड की बैठक 1 नवंबर को होगी, जिसमें ढाई साल की दूसरी तिमाही के अनअंकेक्षित वित्तीय परिणामों पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा।


Intra day में 40 प्रतिशत तक की गिरावट के बाद, रेलवे द्वारा सुविधा शुल्क साझा करने के निर्णय को वापस लेने के बाद, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प (IRCTC) के शेयर की कीमत ने अधिकांश नुकसान की वसूली की।

इसने 906.60 रुपये के intra day high और 650.10 रुपये के intra day Low को छुआ है।

👉 For read old news click here

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प (IRCTC) के शेयर की कीमत 29 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में 20 प्रतिशत लोअर सर्किट पर बंद हो गई, जब रेल मंत्रालय ने कंपनी को सुविधा शुल्क से अर्जित राजस्व को साझा करने के लिए कहा।


 आईआरसीटीसी द्वारा एकत्रित सुविधा शुल्क से अर्जित राजस्व को 50:50 के अनुपात में 01.04.2015 से साझा करने के अपने निर्णय से अवगत करा दिया है।


रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया कि महामारी से पहले सुविधा शुल्क साझा करना था।


 रेलवे के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि टिकट बुकिंग से होने बाले convenience fees को corona महामारी तक केवल 100 परसेंट आईआरसीटीसी को देना था लेकिन corona समाप्त होते 50:50 के अनुपात में रेल मंत्रालय के साथ बटवारा किया जाना था !

 👉 Aisma Prostate infront of GM office

जैसा कि आप जानते हैं कि आईआर सी टी सी कंपनी की शेयर इसी वर्ष 6396/- रुपया तक High गया था लेकिन रेल मंत्रालय की 50:50 बंटवारे की एक मांग ने आईआरसीटीसी की शेयर को वर्ष के सबसे Low 639.45/- तक पहुंचा दिया !

👉 For more

👉 Article 124 A of IPC is RAJDROH

👉 Is Urban farming costly ?

👉 Differnt insurance policy for CAR, House, Life

👉 No Bill counter available in this heart hospital


Thursday, 28 October 2021

सिर्फ आइएसआइ से पैसे पाने वाले और पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ही लगायेंगे ?? या ...

 

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे कितना उचित ?

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर कोई भी मुश्किल में पड़ सकता है. यहां तक कि उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. क्या पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने पर जेल हो सकती है?



24 अक्टूबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में भारत 10 विकेट से पराजित हो गया। उसके बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो और फोटो वायरल किया गया है। जिसमें भारत के मोहल्ले में पटाखा फोड़ने की आवाज आई है और हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया है।

सिर्फ और सिर्फ इस बात को सोच लें कि आज तक पाकिस्तान नामक देश ने आपके देश के लिए एक भी भलाई का काम किया है ??


अपने घर में रह कर दूसरे के जय जय कार करना कितना उचित है ? 

तो भैया सौ बात की एक बात है अगर भारत में रह कर पकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाओगे तो जेल जाना ही पड़ेगा । और ज़मानत भी नहीं मिलेगी !


सभी देशों के नागरिक किसी दुश्मन देश या कोई और देश की जय किसी भी कारण से बोलता है यह राष्ट द्रोह की श्रेणी मे आता है, इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है !


आप जिस देश में रहते हो, जिस देश का खाते हो, उस देश का बुरा चाहने वालों का आप जिंदाबाद के नारे लगाओ तो ये राजद्रोह की श्रेणी में आता है।


हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी 20 फ़रवरी को 19 साल की छात्रा अमूल्या लियोना ने बेंगलुरु में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में बेंगलुरु में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ आयोजित विरोध-प्रदर्शन में पाकिस्तान ज़िंदाबाद का नारा लगाया था ! बाद में उन पर राजद्रोह (सेडिशन) यानी आईपीसी की धारा 124-A लगा दी गई और अभी पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. बेंगलुरु पुलिस 90 दिन बाद भी चार्ज शीट फाइल नहीं कर पाई लेकिन अमूल्या 12 जून को ही जेल से बाहर आ सकी !

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर कोई भी मुश्किल में पड़ सकता है. यहां तक कि उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. क्या पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने पर जेल हो सकती है?


पाकिस्तान जिंदाबाद’ पर पुलिस का क्या एंगल है?


पुलिस को यह हक है कि वह किसी भी वक्त एहतियात के तौर पर किसी को हिरासत में ले सके. मतलब यह कि अगर पुलिस को किसी अनहोनी की आशंका महसूस हो तो वह किसी को भी रोक कर अपने साथ ले जा सकती है. इसे गिरफ्तार करना नहीं बल्कि हिरासत में लेना कहा जाता है. हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद पुलिस अक्सर छोड़ देती है. इस दौरान पुलिस पूछताछ करती है !

पुलिस को अगर लगता है कि नारे लगाने के पीछे कोई सोची-समझी साजिश है तो पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है. दिल्ली पुलिस के ही एक सूत्र ने बताया कि पुलिस किसी इनपुट या आशंका के आधार पर ही किसी को गिरफ्तार करती है. सिर्फ नारे लगाने भर के लिए किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाता !


पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर गिरफ्तारी का सबसे बड़ा कारण शांति भंग की आशंका हो सकता है. मतलब पुलिस इस आशंका में गिरफ्तार कर सकती है कि ऐसी नारेबाजी से इलाके में अशांति हो सकती है. हाई कोर्ट के वकील सुशांत सिन्हा का कहना है कि पुलिस आईपीसी की धारा 151 लगा कर लोगों को गिरफ्तार कर सकती है. हालांकि इसमें थाने से जमानत का प्रावधान है ! दूसरा और गंभीर आरोप सेडिशन या राजद्रोह का लग सकता है. इसको साबित करना काफी मुश्किल काम है, लेकिन इसमें गिरफ्तारी के बाद जमानत होना मुश्किल हो जाता है !


सिर्फ आइएसआइ से पैसे पाने वाले और पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ही लगायेंगे ?? या नमक हराम,गद्दार ।


👉 for more news click here


भारतीय दंड संहिता की धारा 124 A में देशद्रोह की सजा का प्रावधान है !


ब्रिटिश राज के तहत भारतीय दंड संहिता 1860 में लागू की गई थी। धारा 124 A संहिता के अध्याय VI का हिस्सा है जो राज्य के खिलाफ अपराधों से संबंधित है।


अध्याय VI में 121 से 130 तक के खंड शामिल हैं, जिसमें धारा 121A और 124A को 1870 में पेश किया गया था। इस खंड ने स्वतंत्र भारत में स्वतंत्र भाषण के अधिकार मेंबाधा होने के साथ-साथ आलोचनाओं को भी खींचा


धारा 124 A।


राज - द्रोह


जो भी, शब्दों द्वारा, या तो लिखित या लिखित, या संकेतों द्वारा, या दृश्य प्रतिनिधित्व द्वारा, या अन्यथा, घृणा या अवमानना ​​में लाने के लिए या प्रयास करता है, या उत्तेजित करता है या उसके प्रति अप्रभाव को उत्तेजित करने का प्रयास करता है, भारत में कानून द्वारा स्थापित सरकार, आजीवन कारावास से दंडित किया जा सकता है, जिसमें जुर्माना जोड़ा जा सकता है, या कारावास के साथ जो तीन साल तक बढ़ सकता है, जिसमें जुर्माना जोड़ा जा सकता है, या जुर्माना हो सकता है।


स्पष्टीकरण 1। - अभिव्यक्ति "अप्रभाव" में अरुचि और शत्रुता की सभी भावनाएं शामिल हैं।

स्पष्टीकरण 2। - सरकार द्वारा कानून के माध्यम से उनके परिवर्तन को प्राप्त करने के दृष्टिकोण के साथ अस्वीकृति व्यक्त करते हुए टिप्पणियां, बिना रोमांचक या घृणा, अवमानना ​​या अप्रभाव को उत्तेजित करने के प्रयास के बिना, इस धारा के तहत अपराध का गठन नहीं करती हैं।

स्पष्टीकरण 3। — सरकार द्वारा प्रशासनिक या अन्य कार्रवाई की बिना किसी रोमांचक या अप्रसन्नता के घृणा व्यक्त करने या घृणा, अवमानना ​​या अप्रभाव को उत्तेजित करने का प्रयास करने वाली टिप्पणियां, इस धारा के तहत अपराध का गठन नहीं करती हैं।

Read more

👉 शहरों में खेती मजबूरी या शौक ?

👉 Aisma prostate infront of GM office

Benefit of different insurance policy

* Free treatment for heart patients here


Tuesday, 26 October 2021

STATION MASTERS Protest in front of GM office in Chennai

 

AISMA's protest was successful at the zonal level

Today, on 26/10/2021, a protest was organized by the All India Station Masters Association in front of the GM office in Chennai as Zonal level.

In this protest, the station masters of all the 6 divisions of Southern Railway were involved.

All the station masters were demonstrating in front of the GM headquarters with banners and flags in their hands.



A Very attractive speech stage was installed for the senior leaders of the AISMA cadre in this movement.

From this stage the senior leader was roaring like a lion's roar in front of the railway administration.

Adv M Ramani said that what would the officer living in the closed AC room he has no idea about the situation of the station master. The administration continues to harass even after the station master has done tough tests. There is no leave sanction to go home.


आज 26/10/2021 को चेन्नई में जीएम कार्यालय के सामने अखिल भारतीय स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था। इस विरोध प्रदर्शन में दक्षिण रेलवे के सभी 6 मंडलों के स्टेशन मास्टर शामिल थे. सभी स्टेशन मास्टर जीएम मुख्यालय के सामने हाथों में बैनर और झंडे लिए प्रदर्शन कर रहे थे !



John Vincent Kumar, R K unnikrishnan, Adv Vijay Kumar, M Muruganandam told The Divisional administrations has no road map, no target dates or even a rough idea as to when the incumbents will join the cadre after training. This is the responsibility of HR managers of those Divisions. Worst still, some Divisions has not

even thought of departmental selection into the cadre of SMs.

There are about 200 requests for inter railway transfer in each division of Southern Railway which are not being considered.

There are about 200 requests for inter railway transfer in each division of Southern Railway which are not being considered.

Proceedings of Zonal Demonstration at Chennai on 26.10.21


After the successful completion of Divisional Demonstrations, ZEC/SZ 

 conducted the Zonal Demonstration on 26.10.21@ Chennai. More than 100 SMs particpated in the Demo. 


Com. Naresh Kumar DOS/MAS welcomed the gathering and Com. Muruganandam Zonal President, presided over the meeting. Com. John Vincent Kumar Chairman (CAC,AISMA)

inaugurated the Demonstration. He reminded the cadre to be active in trade union activities to protest against the ill treatment to SM cadre. AISMA Southern Railway is the torch bearer and role model to the AISMA in rest of the country.


In his address, Com. T. Vijayakumar ExSG condemned the administration for their failure in effective implementation of MACP to SMs. He informed that SMs in 4800 and 5400 are eligible for all benefits of Group B officers and Aisma has to take up this issue. Com. Ramani Ex SG urged the SMs to fight for three promotion posts in SM cadre, ie; 4600,4800 and 5400. Instead of MACP we have to demand these three promotion posts. 


Com. R. K. Unnikrishnan Ex CP congratulated ZEC for conducting the demo with mass representation of SMs and continue this spirit. 


Com. T. Vinu, COS

Shri. Suryaprakasham (GS/SRES), Com. Balachandran (ZP, AILRSA) also addressed the gathering. Com. E. K.

Babu, GS delivered the Vote of Thanks and expressed special thanks to all SMs who came from different parts of Southern Railway to attend this program and to all Senior Leaders of Aisma who inspired the delegates with their speech.


After that ZEC team submitted detailed Memorandum covering all our demands to GM and PCOM.


The Special ZEC conducted in afternoon decided to go ahead issuing Strike notice to administration before 15 th November to meet our long pending demands. Zonal Action Committee Chairman Com. Vinu asked all DSs to call special DECs to explain the details of Strike and prepare the cadre for the strike.


ZEC/AISMA




as per E K babu Association will be continued fight for restore freezed night duty allowance.

You all will know that those whose basic payment is above 43600, their night duty allowance has been stopped. All India Station Masters Association has been raising its voice for its cadre for a long time.

In this protest some slogans were raised against the railway administration as UP UP AISMA, down down democracy. Inqalab jindabad, AISMA Jindabad. We will be fight, till get NDA etc.



In this Protest, Balchandran of AlRSA and Suryaprakasam of SRES were also present on the stage.

Click here for old news

At the end of the protest, the dharna was ended with the vote of thanks and the memorandum of administration was handed over by the leaders of AISMA.

Read more

* Protest forDemand of station Masters in front of DRM office

* How can save income tax through insurance

* How to farm in urban area for get more money

* In this heart hospital have No Bill counter

Monday, 25 October 2021

Is Urban farming costly ?

 

URBAN FARMING

आज जिस तरह से कृषि योग्य भूमि पर मकान बनता जा रहा है वैसे वैसे कृषि योग्य भूमि कम होता जा रहा है ! एक समय ऐसा आएगा कि कृषि योग्य भूमि न के बराबर बचेगी ! ऐसे में शहरों में खेती करना जरूरी हो जाता है ! तो आइए आज हम शहरों में खेती या urban farming के बारे में बात करेंगे !


What is sub urban farming ? 

शहरी कृषि ( urban farming, urban agriculture या urban gardening शहरी क्षेत्रों में या उसके आसपास भोजन की खेती, प्रसंस्करण और वितरण की प्रथा है। शहरी कृषि भी animal husbandry, aqua culture, शहरी मधुमक्खी पालन और बागवानी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है।



Urban farming के विभिन्न तरीकों में community supported खेती , शहर के किसानों के बाजार, indoor खेती, vertical खेती, और शहरी वातावरण में भोजन का उत्पादन या वितरण करने के लिए कई अन्य वैकल्पिक साधन शामिल हैं।


What are examples of urban farming?


शहरी खेती में पशुपालन (उदाहरण के लिए, पशुधन को पालना और पालना), मधुमक्खी पालन, जलीय कृषि (जैसे, मछली पालन), एक्वापोनिक्स (जैसे, मछली पालन और कृषि को एक साथ करना), और गैर-खाद्य उत्पाद जैसे बीज पैदा करना, पौध उगाना और फूल उगाना शामिल हो सकते हैं !


Why urban farming is bad?


शहरी खेती के nagetive effect वर्ग अलगाव से लेकर बिगड़ती ग्लोबल वार्मिंग तक हो सकते हैं। जैसा कि बिल्डरों, डेवलपर्स और आर्किटेक्ट्स के बीच वायु गुणवत्ता और स्वास्थ्य के निर्माण के महत्व पर अधिक जोर दिया गया है, शहरी खेती ने भी शहरों में लोकप्रियता हासिल की है।

Purpose of urban farming-

शहरी खेती का उद्देश्य शहरी कृषि आसपास के समुदायों को विभिन्न प्रकार के पर्यावरणीय, आर्थिक और सामाजिक लाभों के विकास की अनुमति देती है। शहरी खेती परिवहन लागत को कम कर सकती है, शहर में rainfall से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है शहर में खेती शुरू होने से शहर में होने वाले वायु प्रदूषण में कमी लाई जा सकती है !

Click here for read old news

What grows in urban farming?


 शहरी क्षेत्रों में खेती करने के पहले किस फसल को उगाया जाए इसके सावधानीपूर्वक चयन करना जरूरी होता है !शहरी क्षेत्रों में सब्जियों, फूलों और जड़ी-बूटियों की ऐसी किस्में उगाना आसान है। अपने बगीचे की योजना बनाते समय, इस बारे में सोचें कि क्या लगाया जाए - उथली जड़ ( shallow rooted ) वाली सब्जियां, जैसे कि जड़ी-बूटियाँ, सलाद पत्ता और मूली आमतौर पर सीमित स्थानों में बेहतर होती हैं।


What is included in urban farming?


शहरी कृषि में फल, जड़ी-बूटियां और सब्जियां उगाना, परागणक ( pollinators) आवास बनाना और सुधारना या जानवरों को पालना शामिल हो सकता है।

How do I start a small urban farm?


 * Urban farming करने से पहले जिस चीज की खेती करने की शुरुआत की जा रही है उसके बारे में पर्याप्त प्रशिक्षण जरूरी है ! 

* साथ ही साथ एक business plan बनाना जरूरी होता है !

* यह देखें की आप जहां पर खेती करने जा रहे हैं यह जमीन उपयुक्त है या नहीं !

 * वहां की जमीन का जांच कराएं !

  * खेती कैसे करनी है यह जानकारी हासिल करें !

  * खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करें !



How much land do you need for an urban farm?


Farm land के लिए आधा एकड़ बहुत अधिक भूमि है ! यदि आप उच्च मूल्य वाली फसलों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो संभावना है कि आप अपने बाजारों की तुलना में अधिक लाभ कमा सकते हैं ! इसके लिए आपको कई किस्म के फसलों के verity को लगाना होगा ! इसके अलावा, इस खेत के साथ, आपको एक या दो कर्मचारी की आवश्यकता होगी।

Is urban farming costly?

Urban farming में कई कंपनियां लाभ बढ़ाने और लाभ कमाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इनडोर शहरी खेतीआर्थिक और पर्यावरणीय दोनों दृष्टियों से एक महंगा प्रयास है !

Can urban farming be profitable?


शहरी खेती ने शहर के आसपास के व्यवसायों को भी बढ़ाया है। Half pot container और cultivation bag के उपयोग के कारण, निर्माण फर्मों और खुदरा विक्रेताओं के राजस्व में भी वृद्धि हुई है, जो एक जीत की स्थिति है। लेकिन हमें इस तथ्य को नहीं भूलना चाहिए कि शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त पानी नहीं है।



What are the problems of urban farming?

मिट्टी के दूषित होने, पानी की उपलब्धता, और जलवायु और वायुमंडलीय परिस्थितियों में परिवर्तन सहित योजनाकारों और उत्पादकों के सामने कई बाधाएं आती हैं। शहरी मिट्टी में कई संदूषक पाए जा सकते हैं, और सीसा सबसे अधिक प्रचलित है।


How much subsidy do you get from organic farming?


NABARD जैव-उर्वरक और जैव-कीटनाशक इकाइयों को कुल परियोजना लागत के 25% की पूंजी सब्सिडी के साथ प्रदान करता है, जो अधिकतम 40 लाख रु प्रति यूनिट प्रदान किया जाता है ! फल और सब्जी खाद इकाइयों को कुल परियोजना लागत का 33% की पूंजी सब्सिडी के साथ प्रदान किया जाता है, जो अधिकतम रु. 60 लाख प्रति यूनिट हो सकता है !


What is farm equipment used in urban farming ?


Farm machinery, Mechanical device, जिसमें ट्रैक्टर और उपकरण शामिल हैं, श्रम बचाने के लिए खेती में उपयोग किए जाते हैं। प्रागैतिहासिक काल से उपयोग किए जाने वाले साधारण हाथ से पकड़ने वाले कुदाल से लेकर बड़े-बड़े आधुनिक विशालकाय हार्वेस्टर तक उपयोग किया जाता है !

खेतों में उपयोग किए जाने वाले सबसे सामान्य प्रकार के उपकरण और मशीनरी में ट्रैक्टर, बेलर, कंबाइन, हल, घास काटने की मशीन, प्लांटर्स और स्प्रेयर शामिल हैं।

What is the meaning of farm machinery?

फार्म मशीनरी का अर्थ है वे सभी मशीनें और उपकरण जो कृषि उत्पादों के उत्पादन, कटाई और देखभाल में उपयोग किए जाते हैं, और इसमें ट्रेलर शामिल हैं जिनका उपयोग कृषि उत्पाद या कृषि उत्पादन सामग्री को थ्रेसिंग, भंडारण या आपूर्ति के स्थानीय स्थान और खेत के बीच कृषि ट्रैक्टरों का उपयोग परिवहन के लिए किया जाता है।

👉 Read more

👉 Different insurance policies

* Heart Patients are getting free treatment in this hospital

👉 Station Masters demonstration infront of DRM office

* Procedure of angiography

* heart attack and blockage

Sunday, 24 October 2021

Benefit of different insurance including LIFE Assurance

 

Different types of insurance

आज की भागम भाग जिंदगी में प्रत्येक व्यक्ति के पास एक insurance होना बहुत जरूरी है वह life insurance हो, car insurance हो, Health insurance या फिर motor , bike, cycle insurance. जो भी हो होना बहुत ही जरूरी है ! इस सभी का अपने अपने फायदे हैं !

In today's life, it is very important for every person to have an insurance, be it life insurance, car insurance, health insurance or motor, bike, cycle insurance. Whatever it is, it is very important! All of this has its benefits!



आइए ! आज हम आपसे बात करते हैं इंसुरेंस के बारे मे , क्या है इसका फायदा ?


Insurance से आप क्या समझते हैं ?

Insurance एक contract है, जो एक पॉलिसी द्वारा प्रस्तुत किया जाता है, जिसमें एक व्यक्ति या संस्था को insurance company से नुकसान के खिलाफ finencial सुरक्षा या प्रतिपूर्ति प्राप्त होती है। Company policy holder के लिए भुगतान को और अधिक किफायती बनाने के लिए ग्राहकों के जोखिमों को cover करती है।


What are the 7 types of insurance?


The are different types of general insurance . 

Mainly are 7 types of insurance


1. Motor insurance.

2. Health insurance.

3.Travel insurance.

4. Life insurance

5. Property insurance.

6. Mobile insurance.

7.Cycle insurance.


What is insurance and premium ? 

Insurance एक Risk transfer तंत्र है, जहां आप अपना risk, insurance company को transfer करते हैं और अप्रत्याशित घटनाओं के कारण आपको होने वाले financial loss के लिए कवर प्राप्त करते हैं। और इस व्यवस्था के लिए आप जितनी राशि का payment करते हैं उसे Premium कहा जाता है।


What is a motor insurance policy?


Motar insurance एक insurance policy है जो policy holder को वाहन द्वारा किए गए financial loss - Accident या अन्य क्षति के परिणामस्वरूप - के मामले में policy holder को Cover करती है। एक comprehensive motor policy तीसरे पक्ष और Third party की संपत्ति को नुकसान के साथ-साथ खुद के नुकसान की भरपाई के लिए भी कवर करती है।


What is motor insurance and its types?

Motar insurance or car insurance bएक प्रकार की बीमा पॉलिसी है जो आपके vehicle को वित्तीय रूप से संभावित risk कवर करती है। पॉलिसीधारक की कार या दोपहिया वाहन को दुर्घटनाओं और अन्य खतरों से होने वाले नुकसान के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है। भारत में मोटर बीमा अनिवार्य है।

👉 for old news click here

What is the use of motor insurance?


यदि आपकी CAR किसी दुर्घटना में शामिल है जिसके परिणामस्वरूप किसी Third party की Property loss या नुकसान होता है, तो यह CAR insurance के तहत कवर किया जाता है। इसके अलावा, यदि आप किसी तीसरे पक्ष की शारीरिक चोट या मृत्यु के मामले में किसी कानूनी देनदारी का सामना करते हैं, तो आपका Car insurance आपको उसी से बचाता है।



CAR insurance के लिए कई कंपनियां इंश्योरेंस पॉलिसी sell करती है जिसमें Admiral car insurance , askmid, cheaper insurance है !


Which is covered under motor insurance?


निम्नलिखित खतरों के कारण वाहन को होने वाले नुकसान को आमतौर पर Motor insurance policy के ओडी सेक्शन के तहत कवर किया जाता है: Fire, explosion, self ignition, lightning bulglary /house breaking/theft, riot और strike।

How do insurances work?


Insurance की मूल concept यह है कि एक पक्ष, बीमाकर्ता, अनिश्चित भविष्य की घटना के लिए भुगतान की गारंटी देगा। इस बीच, एक अन्य पार्टी, बीमाधारक या पॉलिसीधारक, उस अनिश्चित भविष्य की घटना पर उस सुरक्षा के बदले में बीमाकर्ता को एक छोटा प्रीमियम देता है !


What exactly is life insurance ?

 insurance आपके और बीमा कंपनी के बीच एक अनुबंध है। अनिवार्य रूप से, आपके premium payment के बदले में, बीमा कंपनी आपकी मृत्यु के बाद आपके लाभार्थियों को मृत्यु लाभ के रूप में ज्ञात एकमुश्त राशि का भुगतान करेगी। आपके लाभार्थी इस पैसे का उपयोग किसी भी उद्देश्य के लिए कर सकते हैं।


What is a 5 year term life insurance policy?


5 साल की अवधि का जीवन बीमा सबसे अधिक लागत प्रभावी life insurance policy है जिसे कोई भी short term निवेश के आधार पर विचार कर सकता है। Policy, Death benefit के साथ आती है, जो तत्काल वित्तीय देनदारियों को कवर करने के लिए है।


What are the three types of life insurance?


Life insurance के तीन मुख्य प्रकार हैं: 

Whole life insurance, Term life insurance और Universal life insurance। तीन व्यापक प्रकारों में से प्रत्येक में, प्रत्येक के Type हैं !


Does life insurance pay for suicidal death?


Life insurance policy ​​आमतौर पर sucide की मृत्यु को कवर करती हैं, जब तक कि बीमाधारक की मृत्यु से कम से कम दो से तीन साल पहले पॉलिसी खरीदी गई हो। कुछ अपवाद हैं क्योंकि इस प्रतीक्षा अवधि के बाद, एक जीवन बीमा पॉलिसी का आत्महत्या , और प्रतिस्पर्धात्मकता समाप्त हो जाता है।


How long after death do you have to collect life insurance?


Life insurance death benefit claim करने के लिए कोई समय सीमा नहीं है, जीवन बीमा कंपनियों की समय सीमा होती है, जब उन्हें दावों का भुगतान करने की बात आती है। बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु के 30 दिनों के भीतर बड़ी कंपनियों द्वारा भुगतान नहीं करना आमतौर पर बहुत ही असामान्य है।


Best Term Insurance Plans in India 2021


1. Term Insurance Plan. ... 

2. Term Insurance with Return of Premium. ... 

3. Unit Linked Insurance Plan (ULIP) ... 

4. Unit Linked Insurance Plan (ULIP) ... 

6. Endowment Policy. ... 

7. Moneyback Policy. ... 

8.Moneyback Policy. ... 

9. Whole Life Insurance.


What's NOT Covered By Life Insurance

* Dishonesty & Fraud

* Your Term Expires

* Lapsed Premium Payment

* Act of War or Death in a Restricted Country

* Suicide (Prior to two year mark)

* High-Risk or Illegal Activities

* Death Within Contestability Period

* Suicide (After two year mark)


What is the average premium for health insurance in India?


 5 लाख रुपये के फैमिली फ्लोटर में स्वयं, पति या पत्नी और एक बच्चे को कवर करने की कीमत कहीं भी 10,000 रुपये से 17,000 रुपये सालाना होगी। 5 लाख रुपये की personal health plan पर 35 वर्षीय व्यक्ति को सालाना 4,000-7,000 रुपये खर्च करने होंगे।

Best Health Insurance Companies

* Best for Medicare Advantage: Aetna.

* Best for Nationwide Coverage: Blue Cross Blue Shield.

* Best for Global Coverage: Cigna.

* Best for Umbrella Coverage: Humana.

* Best for HMOs: Kaiser Foundation Health Plan.

* Best for the Tech Savvy: United Healthcare.

* Best for the Midwest: HealthPartners.


How do I choose a health insurance plan?

1: अपना market place health plan चुनें। स्वास्थ्य बीमा वाले अधिकांश लोग इसे employer के माध्यम से प्राप्त करते हैं। 

 2: health insurance policy के प्रकारों की तुलना करें। 

 3: health insurance policy की तुलना करें। 

 4: out of pocket cost की तुलना करें। 

 5: benefit की तुलना करें।


Some of the Health Insurance Policies in India


* Max Bupa Health Insurance. 

* HDFC Ergo Health Insurance.

* Bharti Axa Health Insurance. 

* SBI Health Insurance. 

* L&T Health Insurance.

What is meant by travel insurance?


Travel insurance एक प्रकार का insurance है जो यात्रा करते समय विभिन्न जोखिमों को कवर करता है। इसमें चिकित्सा खर्च, सामान का गुम होना, उड़ान रद्द करना और अन्य नुकसान शामिल हैं जो एक यात्री को यात्रा के दौरान उठाना पड़ सकता है। यात्रा बीमा लेना दूसरे देश में किसी भी आपात स्थिति के मामले में एक व्यापक कवरेज सुनिश्चित करता है।


What is not covered by travel insurance?


Baggage delay, Damage और आपके बैग में सब कुछ कवर नहीं करती हैं। Common travel insurance में चश्मा, hearing aids, dental bridge, टिकट, पासपोर्ट, चाबियां, नकद और सेल फोन शामिल हैं। 

How much should you pay for travel insurance?


जबकि यात्रा बीमा लागत अलग-अलग होती है, औसत आपकी total trip cost के 4-12% के बीच होता है । एक आपातकालीन स्थिति में हजारों डॉलर खर्च हो सकते हैं, लेकिन बीमा योजना आपकी यात्रा लागत का एक अंश हो सकती है।

Do travel insurance check medical records ?


जब आप एक travel insurance policy खरीदते हैं, तो आपके insurance provider आपसे चिकित्सा जानकारी मांगना सामान्य प्रक्रिया है। ... आमतौर पर, एक प्रदाता आपके मेडिकल रिकॉर्ड को देखने के लिए नहीं कहेगा, लेकिन कुछ यह सुनिश्चित करने के लिए आपके रिकॉर्ड की जांच करने के लिए कह सकते हैं कि आपके द्वारा अपने आवेदन में दी गई जानकारी सटीक है।


What is home insurance in India?


Home insurance एक घर और उसकी सामग्री को प्राकृतिक आपदाओं (भूकंप, आग, बाढ़, तूफान, भूस्खलन, आदि) और मानव निर्मित गतिविधियों चोरी, चोरी, आतंकवाद, दंगा, आदि से होने वाली क्षति जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियों से कवरेज प्रदान करता है। 


What are the 2 types of home insurance?


भारत में गृह बीमा के प्रकार 

Types of Home Insurance in India

* Standard Fire and Special Perils Policy


* Home Structure

* Building Insurance

* Public Liability Coverage

* Personal Accident

* Burglary & Theft

* Contents Insurance

* Tenants' Insurance

* Landlords' insurance

What can invalidate house insurance?

अपने घर को खाली छोड़ना !  

 अपनी लागतों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना। 

 अपराध की रिपोर्ट करना

Read more ......

* heart patient get free treatment here

* Demand of station Masters

* What is Angiography

What happens when heart attack come

Friday, 22 October 2021

Demands of station masters, why are they protesting

 

Demonstration of AISMA

Station master is a big link for safe train running in railways. All Station Master Association office barrier was standing for long pending demand. In the past also the station masters had raised their voice for this. Now once again the organization of AISMA i.e. Railway Station Master Association performed a dharna in front of the DRM office with flag banners in their hands for their main demand. In this, the Station Master of the TIRUCHIRAPALLI Railway Division participated in large numbers.



Attandance

There were 79 comrades of AISMA

participated in the divisional demonstration on 22/10/2021.



What is their Demand ?

 In demonstration Branch office barrier said that In any case, we will be take our demands. He called upon the his comrades to unite. He Expressed their indignation by raising slogans, the Comrades announced to continue the agitation till they got their rights. In this demonstration he demanded following demand about Alarming vacancy position . He said that Mother of all problems faced by our cadre today. We have 93 vacancies out of 538 sanctioned strength. So, almost 20% of the total. 

He also added about Denial of leave even for genuine cause: It has become order of the day that leave of 10days or more will be sanctioned once in 6 months for individual. It may become once in a year in near future.



In this demonstration pointed out about Restriction to avail 10days CL at a stretch. But Nowhere it is mentioned in leave rules. An employee is eligible for 10 days CL in a calendar year. This is what the rule says. Let Sr.DOM & Sr.DPO come out with any rule provision which says it cannot be availed in a stretch.

Our cadre have facing Heavy punishment for absent/overstayal on leave. 

When the reasons like sister/brother marriage, parent's health care etc., are turned down & leave denied means the employee have no other go than going on absent. But for that giving harsh punishment like reduction in pay etc for years together is not heard of in the past.

He raised his demand about Restoration of leave sanctioning power to zonal SMRs.

Not more than 3 days leave can be sanctioned by zonal SMR at present. Leave sanctioning power to in charge SS, please note not zonal SMR, is hard fought won right of our cadre. But why it is taken back now? 

In this meeting comrads John Robert Woodridge was Roaring on Administration and told to his comrades .   Rabbits get hunted. Roaring lions only will get their share.

👉 click here for old news

Prove that we are worth of the salt we take and rally around AISMA to get back the pride & privileges of SMs.

If one hesitate now he has to suffer till the end.

In which place they were came ?

A large number of people from Vellore, Tiruvannamalai, Villupuram, Nagapattinam, Virudhachalam, Tiruchirappalli, Tiruvarur had arrived in this demonstration.



Who Addressed to cadare ?

Many AISMAN addressed this meeting to his cadare. Among of them John Robert Woodridge SS/TJ, K.Marimuthu SS/GOC, P. Balasubramaniam SS/SRGM. Mohandurai SS/VM etc.

Who is given Thanks ?

DSF/TPJ given Thanks to all who have attended without taking rest and who are and supported AISMA. said Today we have successfully conducted Demonstration in front of the DRM office. More than 77 comrades participated in this Demo.It has been shown our unity and strength.


After completion of Demonstration Ex- central secretary finance K.Marimuthu, Divisional Precident Trikotti and divisional secretary Sugandhan Pradeep handed over 2 pages memorandum to our Sr.Dom Sri HariKumar and DRM Manish Agrawal.

Read this also

* Six months Passport validity

* Focus on safety category

* Pension and gratuity in Railways

* Is Angiography is painful

* What happens during heart Attack

Fixed deposit interest rate in TOP 10 Bank

* Damaged Currency Replace here

Monday, 18 October 2021

Fixed deposit interest rate of 10 TOP Banks

 


FD Interest rate of different Bank

In a Fixed Deposit, the sum of money is blocked for the period of the deposit. Banks allow depositors the flexibility to invest their funds from periods as low as 7 days to 10 years. ... Since the interest rate and the period of this deposit are fixed, banks refer to this type of deposit as a Fixed Deposit.



Fixed Deposit is a scheme where a large number of people invest. The biggest reason for this is the security of money and better returns. If you are also thinking of opening FD in these festive seasons, then definitely check the interest rate of different banks. So that you can get better return on your investment. Let's know the interest rate of top ten banks of the country - 

(below 2 crore)

STATE BANK FD Intrest Rate 

DAYS            General (p.a.)        Senior 

                      Citizens                 Citizens


1. 7 days to

    45 days        2.90%.                     3.40%

2. 46 days to 

    179 days      3.90%                     4.40%

3. 180 days to

    210 days       4.40%.                    4.90%

4. 211 days to 

 < 1 year             4.40%                   4.90%

5. 1 year to 

   < 2 years          5.00%                   5.50%

6. 2 years to

   < 3 years           5.10%                  5.60%

7. 3 years to

< 5 years              5.30%                   5.80%

8. 5 years and

 up to 10 years    5.40%                   6.20%


ICICI Bank FD Intrest Rate

1. 7 days to 

    14 days            2.50%                   2.50%

2. 15 days to 

   29 days             2.50%                   2.50%

3. 30 days to 

    45 days.            2.75%                 2.75%

4. 46 days to 

    60 days             2.75%                 2.75%

5. 61 days to 

     90 days            3.00%                  3.00%

6. 91 days to

    120 days           3.00%                   3.00%

7. 121 days to 

    184 days            3.00%                   3.00%

8. 185 days to 

    210 days             3.50%                  3.50%

9. 211 months to 

    270 days              3.50%                 3.50%

10. 271 days to 

      289 days            3.65%                 3.65%

11. 290 days to 

     <1 year                  3.65%              3.65%

12.1 year to 

     389 days             3.75%                 3.75%

13. 390 days to

     18 months         3.75%                 3.75%

14. 18 months to 

    < 2 years             4.00%                 4.00%

15. 2 years 1 day 

   to <3 years            4.40%               4.40%

16. 3 years 1 day to

      5 years               4.40%                 4.40%

17. 5 years 1 day to 

      10 years 4.40% 4.40%

18. 5 years (80C FD) - 

      Max to Rs.1.50 lakh     NA           NA


HDFC Fixed deposit interest rate

1. 7 days to 14 days   2.50%       3.00%

2. 15 days to 29 days  2.50%      3.00%

3. 30 days to 45 days  3.00%      3.50%

4. 46 days to 60 days  3.00%      3.50%

5. 61 days to 90 days  3.00%      3.50%

6. 91 days to 6 months 3.50%    4.00%

7. 6 m 1 day to 9 mon  4.40%     4.90%

8. 9 mon 1 day to 

    < 1 year                 4.40%  4.90%

9. 1 year                         4.90%  5.40%

10. 1 yr 1 day to

       <2 years                  4.90%   5.40%

11. 2 yrs 1 day to 

   < 3 years                  5.15%    5.65%

12. 3 yrs 1 day to 

      < 5 years                  5.30%    5.80%

13. 5 yrs  1 day to 

     <10  years          5.50%.      6.25% 


PNB FD Intrest Rate

                                   General.    Senior

1. 7 days to 14 days   2.90%        3.40%

2. 15 days to 29 days 2.90%         3.40%

3. 30 days to 45 days  2.90%        3.40%

4. 46 days to 90 days  3.25%        3.75%

5. 91 days to 179 days 3.80%       4.30%

6. 180 days to 270 days 4.40%     4.90%

7. 271 days to < 1 year      4.40%     4.90%

8. 1 year.                           5.00%     5.50%

9. 1 year  to< 2 years        5.00%.     5.50%

10. 2 years  to 3 years     5.10%      5.60%

11. 3 years to 5 years      5.25%.     5.75%

12. 5 years  to 10 years.  5.25%.     5.75

CANARA Bank FD Intrest Rate


1. 7 days to 45 days.      2.90%       2.90%

2. 46 days to 90 days     3.90%       3.90%

3. 91 days to 179 days   3.95%       3.95%

4. 180 days to 1 year     4.40%       4.90%

5. 1 year                           5.10%      5.60%

6. 1 year to < 2 years.       5.10%      5.60%

7. 2 years to < 3 years     5.10%     5.60%

8. 3 years to  < 5 years     5.25%     5.75%

9. 1111 Days”                     5.35%     5.85%

10. 5 years to  10 yrs.      5.25%     5.75%

Axis Bank FD Intrest Rate


1. 7 days to 14 days      2.50%   2.50% 

2. 15 days to 29 days    2.50%   2.50% 

3. 30 days to 45 days.   3.00%   2.75% 

4. 46 days to 60 days    3.00%   2.75% .

5. 61 days to 89 days  3.00%   3.00% 

6. 3 months                  3.50%    3.50% . 

7. 4 mon to  5 mon.   3.50% .   3.50% 

8. 5 months to 6 mnths 3.50% 3.50% 

9. 6 m to  7 months        4.40%  3.70% 

10.7 months to  8 months 4.40% 

11. 8 months to  9 months 4.40% .

12. 9 m to  10 months          4.40% .

13. 10 months to 11 months 4.40%  

14. 11 months to 11 months 25 days 4.40% p.a. 

15. 11 months 25 days to less than 1 year         4.40% 

16. 1 year to less than 1 year 5 days   5.10% 

17. 1 year 5 days to less than 1 year 11 days 5.15% 

18. 1 year 11 days to less than 1 year 25 days 5.10% 

19. 1 year 25 days to less than 13 months 5.10% 

20. 13 months to less than 14 months 5.10% 

21. 14 months to less than 15 months 5.10% 

22. 15 months to less than 16 months 5.10% 

23. 16 months to less than 17 months 5.10% 

24. 17 months to less than 18 months 5.10% 

25. 18 months to less than 2 years 5.25% 

26. 2 years to less than 30 months 5.40% 

27. 30 months to less than 3 years 5.40% 

28. 3 years to less than 5 years 5.40% 

29. 5 years to 10 years 5.75% p.a. 

Note:- All Bank FD Intrest Rate may be change any time or some differnt. So before FD consult with bank manager of specific bank.

Read this also for more information

* Mukhyamantri-udyami-yojna 2021

* Invest your money here




Sunday, 17 October 2021

अपने पैसे का कहां करे निवेश ?



अपने पैसे का कहां करे निवेश ?


अगर अभी तक आपने कहीं भी अपने पैसे invest नहीं किया है और आप सोच रहे हैं अपना पैसे को किस जगह पर investment करें की अच्छी खासी return आपको मिल सके ! ऐसे में आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है ! हम हैं ना आपके लिए, हम बताएंगे आपको अच्छा से अच्छा defined benefit plan . 
आइए,
आज हम आपको 8 तरह के विभिन्न प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपना पैसा लगाकर बैंकों से होने वाले fixed deposit interest से ज्यादा पैसा कमा पाएंगे !
  आपको यह नीचे लिखे 8 तरीके हैं जिसके बारे में आपको विस्तार से जानने की जरूरत है उसके बाद ही अपना पैसा यहां लगा सकते हैं !
Learn more about the various types of investments below.
1. Share and stock
2. Bonds.
3. Mutual Funds and ETFs.
4. Bank Products.
5. Options.
6. Annuities.
7. Retirement.
8. Saving for Education.



What are the major types of investments?

There are three main types of investments:


Stocks.
Bonds.
Cash equivalent.

Stock or Share Market

Stock क्या है ? यह आप जान लीजिए और Share Market में अकाउंट कैसे ओपन करवा सकते हैं यह आपके लिए जानना बहुत जरूरी है !
Share market ऐसा माना जाता है कि शेयर में निवेश करके लाभ वही कमा सकता है जिसको मार्केट की जानकारी हो. ...
A stock (also known as equity) is a security that represents the ownership of a fraction of a corporation. ... Units of stock are called "shares." Stocks are bought and sold predominantly on stock exchanges, though there can be private sales as well, and are the foundation of many individual investors' portfolios. 

How to open demet account

जब share market में निवेश करने की बात आती है, तो एक महत्वपूर्ण पहलू आपके Demet account और ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं। वे इस प्रकार हैं -
* Applicant’s PAN Card
* Applicant’s Aadhaar Card
* Applicant’s name on a canceled cheque from their active bank account showing ISFC Code,
 * account number, 
* Account holder’s name, and signature.
* Documents detailing that the applicant earns a steady income.
* A proof of your address that is based on a list of documents that have been accepted by your broker, depository participant, or bank
Passport-sized photographs of the applicant.


Which share is best to buy?

 ऐसे आपको यह भी जानना बहुत जरूरी है कि आप जिस Stock या share को खरीदने जा रहे हैं उस कंपनी का पोर्टफोलियो क्या है ? यह आप goog search ( गूगल सर्च ) करके पता कर सकते हैं यहां पर हम आपको कुछ अच्छे शेयर बता रहे हैं जिसका प्राइस goog (गूगल ) पर देख सकते हैं क्योंकि यह मार्केट बेसिस पर बदलते रहता है !
stock
amc stock
tesla stock
gme stock
Nio stock
tsla
apple stock
gamestop stock
amazon stock
tesla share price
amd stock
pltr stock
moderna stock
bb stock
pfizer stock
spy stock
lloyds 
Ril etc.
Yes Bank share
Amc stock price , tesla share price, gme stock price, nio stock price gamestop stock price, amd share price,Lloyds share price, Yes Bank price, ril price etc goog check कर सकते है !

BOND

What do you mean by bond?


A bond is a fixed income instrument that represents a loan made by an investor to a borrower (typically corporate or governmental). ... Bonds are used by companies, municipalities, states, and sovereign governments to finance projects and operations. Owners of bonds are debt holders, or creditors, of the issuer.


एक बांड एक निश्चित आय के साधन है जो एक निवेशक द्वारा एक उधारकर्ता (आमतौर पर कॉर्पोरेट या सरकारी) को दिए गए ऋण का प्रतिनिधित्व करता है। ... बांड का उपयोग कंपनियों, नगर पालिकाओं, राज्यों और संप्रभु सरकारों द्वारा परियोजनाओं और संचालन के वित्तपोषण के लिए किया जाता है। बांड के मालिक जारीकर्ता के देनदार, या लेनदार होते हैं !


you can invest in all kinds of fixed income investment instruments including but not limited to corporate bonds, tax-free bonds, 54EC bonds, government bonds, and fixed deposits.


A Treasury bond (or T-Bond) is a long-term government debt security issued by the U.S. Treasury Department with a fixed rate of return. ... T-bond holders receive semi-annual interest payments (called coupons) from inception until maturity, at which point the face value of the bond is also repaid.


एक ट्रेजरी बांड (या टी-बॉन्ड) एक दीर्घकालिक सरकारी ऋण सुरक्षा है जो यू.एस. ट्रेजरी विभाग द्वारा वापसी की निश्चित दर के साथ जारी की जाती है। ... टी-बॉन्ड धारकों को शुरुआत से परिपक्वता तक अर्ध-वार्षिक ब्याज भुगतान (कूपन कहा जाता है) प्राप्त होता है, जिस बिंदु पर बांड का अंकित मूल्य भी चुकाया जाता है।


* Stocks and bonds are certificates that are sold to raise money for starting a new company or for expanding an existing company. Stocks and bonds are also called securities, and people who buy them are called investors.
* fixed income investments - Fixed income is an investment approach focused on preservation of capital and income. It typically includes investments like government and corporate bonds, CDs and money market funds. Fixed income can offer a steady stream of income with less risk than stocks.
* Bid bond - A bid bond is a kind of a construction bond that safeguards a developer or an owner in a construction bidding process. A bid bond provides a guarantee to a project owner that a bidder will complete the allocated work if chosen.


Which is better ETF or mutual fund?

म्यूचुअल फंड शेयर बाजार के बाद निवेशकों को जो विकल्प सबसे अधिक प्रभावित करता है वह म्यूचुअल फंड है ! 
एक मानक सूचकांक का पालन करते समय, ईटीएफ म्यूचुअल फंड की तुलना में अधिक कर-कुशल और अधिक तरल होते हैं। लंबी अवधि में संपत्ति बनाने के इच्छुक निवेशकों के लिए यह बहुत अच्छा हो सकता है। आमतौर पर किसी ब्रोकर की तुलना में म्यूचुअल फंड को सीधे fund company के माध्यम से खरीदना सस्ता होता है !
यूटीआई के तरफ से समय-समय पर कई तरह के Plan issue किया जाता है ! 
For example 
nippon india etf nifty it
nippon pharma etf
nippon india pharma etf .


बैंक में किसी तरह के इन्वेस्ट या फिक्स डिपाजिट करने के पहले आप अच्छी तरह से पता कर ले !
* term deposit accounts
* fixed deposit
* fixed deposit rate
* fixed deposit interest
* best fixed deposit rate
* hsbc visa platinum card
How to trade options in four steps and know pocket option and 
options trading
* Open an options trading account. Before you can start trading options, you'll have to prove you know what you're doing. ... 
* Pick which options to buy or sell. ... 
* Predict the option strike price. ... 
* Determine the option time frame. ... 
* Options Trading Strategies Beginners Will Understand.
An annuity is a contract between you and an insurance company in which the company promises to make periodic payments to you, starting immediately or at some future time. You buy an annuity either with a single payment or a series of payments called premiums. Some annuity contracts provide a way to save for retirement.


  किसी भी इंश्योरेंस कंपनी से Annuity खरीदने पर ध्यान देना जरूरी है ! Annuity इस तरह के हो सकते हैं
* annuities
* deferred annuity
* immediate annuity
* lic jeevan shanti plan
* lic new jeevan shanti
* sbi annuity plan
* hdfc annuity plan


ऐसे आप अपने पैसे को यहां भी लगा कर अपना रिटर्न में दुगना क्या सकते हैं ! 
Here are some options to double your money:
* Tax-free Bonds. 
* Initially tax- free bonds were issued only in specific periods. ... 
* Kisan Vikas Patra (KVP) ... 
* Corporate Deposits
* Non-Convertible
* Debentures (NCD) ... 
* National Savings Certificates. ... 
* Bank Fixed Deposits. ... 
* Public Provident Fund (PPF) ... 
* Mutual Funds (MFs) ... 
* Gold ETFs.
* kisan vikas patra
kvp interest rate
kisan vikas patra online के बारे में भी आप गूगल ( goog ) के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !







Saturday, 16 October 2021

आपके अकाउंट में कब तक आएंगे ₹10 लाख रुपया ! यहां जाने !


आपके अकाउंट में कब तक आएंगे ₹10 लाख रुपया ! यहां जाने !

mukhyamantri udyami yojana 2021

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन udyami.bihar.gov.in सीएम उद्यमी योजना पंजीकरण फॉर्म पीडीएफ पंजिकरण और स्थिति की जांच करें। हालाँकि, हमारे देश में, बेरोजगारी एक समस्या है जिसका हम सामना कर रहे हैं। इसी तरह बिहार राज्य में भी बेरोजगार उम्मीदवारों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। तो, इस मुद्दे से निपटने के लिए राज्य में बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2021 की घोषणा की गई है। रोजगार के संबंधित विभाग से भी ऑनलाइन आवेदन मांगे थे ! अगर आप भी इस वर्तमान अवसर में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं तो हमारी पोस्ट जरूर पढ़ें।


mukhyamantri yuva udyami yojana
हमारे इस लेख के जरिये आप जान पाएंगे। की इस योजना की क्या विशेषताएं हैं। ऐसे तो इस योजना की आवेदन तिथि 17 September 2021 तक था !   

mukhyamantri yuva udyami yojana online apply

दिसंबर तक आएगा योजना पैसा


उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं (Mukhyamantri udyami Yojna​ Bihar) के साथ बिहार के युवाओं की बड़ी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. इस साल 8000 लाभार्थियों के चयन के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 62324 आवेदन मिले हैं !


  आशा करते हैं कि आगे भी बिहार उद्यमी योजना के तहत आवेदन करने का आपको मौका जरूर मिलेगा इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं ! इसके लिए क्या है इससे जुड़ी पात्रता की जानकारी। इसके लाभ व कौन से दस्तावेजों की जरूरत आपको पड़ेगी। बिहार प्रदेश के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयतन कर रही है। और इसी दिशा में इस योजना का आरम्भ किया गया है। आशा इससे जुड़ कर आप भी रोजगार के अच्छे अवसर ढूंढ पाएंगे।


बिहार सरकार की ओर से युवाओं के लिए लाई गई 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ! इस योजना ने बिहार के कई युवाओं के सिर से बेरोजगार का Tag हटा दिया है. इस योजना के तहत लघु और कुटीर उद्योग से युवा जुड़ रहे हैं और रोजगार पा रहे हैं. इस योजना के तहत दिया जा रहा 10 लाख का लोन युवाओं को आकर्षित कर रहा है !
योजना में मुख्यतः अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी के नागरिकों को शामिल किया गया है। ऐसे में उन्हें अपना खुद का उद्यम खोलने हेतु 10 लाख तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इससे वे अपना उद्यम खोल रोजगार के नए आयाम बढ़ाएंगे। साथ ही साथ इन जातियों की आर्थिक स्थिति में भी सुधर आएगा। ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लिए इच्छुक हैं। तो अगला आवेदन का इंतजार करें या ऑफिशल वेबसाइट पर जा कर पढ़ें !


Bihar CM Udyami Yojana Online Apply


Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2021 features also given here :
इस योजना का लाभ बिहार प्रदेश के नागरिकों को प्राप्त होगा।
वहीँ जाति अनुसार इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति ही उठा सकतें हैं।
 
इस योजना अनुसार जो 10 लाख रूपये की राशि दी जाएगी। उसमें से 5 लाख रूपये पहले अनुदान के रूप में। और फिर 5 लाख रूपये ब्याज मुक्त लोन के रूप में दिए जायेंगे।
सरकार इस योजना को सफल बनाने हेतु 102 करोड़ का बजट निर्धारित कर चुकी है।
बिहार प्रदेश में इस योजना को लाने से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।


अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों को दिए जाने वाले लोन की राशि लगभग 84 किस्तों में वापस करनी होगी।


वही अगर कोई आवेदक लाभ के अनुसार लोन लेना चाहता है। तो पहले उन्हें किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में स्वयं घोषणा करनी होगी।
योजना से मिलने वाला लोन , ब्याज मुक्त होगा। जिसके अनुसार आवेदक को कोई ब्याज चुकाने की चिंता नहीं होगी।


वहीँ प्रशिक्षण व परियोजना निगरानी हेतु भी बिहार प्रदेश सरकार 25000 रूपये प्रदान कर रही है।
इस योजना की सहायता से बिहार प्रदेश अवश्य उन्नति करेगा।



बिहार मुख्य मंत्री उद्यमी योजना की पात्रता :


* सबसे पहले आवेदक बिहार प्रदेश का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
* वहीँ आवेदक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला अथवा युवा वर्ग इस योजना का लाभ उठा सकतें हैं।
* योजना अनुसार आवेदक के पास एक करंट बैंक खाता होना चाहिए।
* आवेदन करने वाले नागरिक की आयु योजना के अनुसार 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
* शिक्षा के अनुसार , नागरिक को 12 वीं कक्षा या फिर आईटीआई / पॉलिटेक्निक डिप्लोमा इतियादी में उत्तीर्ण होना चाहिए।
* इस योजना का लाभ केवल प्रोपराइटरशिप फर्म , एलएलपी , प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अथवा पार्टनरशिप फर्म ही उठा सकती हैं।
* बिहार उद्यमी योजना रजिस्ट्रेशन 2021
योजना से जुड़े मुख्य दस्तावेज इस प्रकार हैं :
* निवास प्रमाण पत्र
* आधार कार्ड
* जन्म प्रमाण पत्र
* पैन कार्ड
* मैट्रिक का प्रमाण पत्र
* संगठन प्रमाण पत्र
व अन्य योग्यता प्रमाण पत्र
* पासपोर्ट साइज फोटो
* मोबाइल नंबर
* हस्ताक्षर का नमूना
* जाति प्रमाण पत्र
* करंट बैंक खाता
रजिस्टर करने के लिए आप देख सकतें हैं एक फॉर्म आपके सामने उपस्थित होगा।
कृपया यहाँ पूछी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल id , लिंग , मोबाइल नंबर आधार नंबर व आवेदन का प्रकार चुनने के बाद ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें।
अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर आया होगा उसे यहाँ दर्ज करें।
इसके बाद अपना पासवर्ड बनाएं। लॉगिन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वेबसाइट पर लॉगिन करें।
यहाँ आप होम पेज पर आकर बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का आवेदन पत्र पर जाएँ।
अब पूछी गई जानकारी भरें। व जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करें


अंत में अपने आवेदन पत्र को जमा करवा कर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें।
आपके रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी इसे संभाल के रखें।
सम्बंधित प्रक्षेत्र के युवा युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत अधिकतम रूपया 5,00,000 (पाँच लाख) ब्याज मुक्त ऋण जिसे ७ वर्षों (८४ समान क़िस्तों) में अदा करना है !


स्वीकृत राशि का ५०% अधिकतम ५,००,००० (पांच लाख) विशेष प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुदान/सब्सिडी देय होगा
चयन के उपरांत लाभुकों के प्रशिक्षण के लिए प्रति इकाई रूपया २५,००० की व्यवस्था
इस योजना के अंतर्गत केवल नये उद्योंगों के स्थापना के लिए लाभ देय होगा I इन इकाइयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन निति २०१६ का लाभ भी देय होगा


प्रोप्रिएटोरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत चालू खता (Current Account) या फर्म के नाम से चालू खता (Current Account) मान्य होग। परन्तु आवेदक के ऋण एव अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदक द्वारा आपने व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किये जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशि का हस्तांतरण फर्म के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जायेग।


नोट :- 1. स्वीकृत राशि अधिकतम दो किस्तों में भुगतान किया जायेगा I 2. योजना का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य को ही दिया जायेगा 
विशेष जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर १८०० ३४५ ६२१४ पर प्रत्येक कार्य दिवस को १० बजे पूर्वाह्न ५ बजे अपराह्न तक संपर्क किया जा सकता है I
संबंधित जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक से संपर्क किया जा सकता है !

mukhyamantri yuva udyami yojana online apply




Friday, 15 October 2021

Damaged Currency Replace क्या कटे-फटे नोट आपके पास भी है यहां बदले !


Damaged Currency Replace क्या कटे-फटे नोट आपके पास भी है यहां बदले !

डिजिटल लेन-देन का चलन भारत में काफी बढ़ा है। मगर अभी भी कैश लेन-देन बहुत अधिक होता है। खास कर छोटी-मोटी खरीदारी के लिए कैश की जरूरत पड़ती ही है। कैश के लिए लोग एटीएम का जम कर इस्तेमाल करते हैं। मगर कभी ऐसा भी हो सकता है कि एटीएम से कोई कटा-फटा नोट निकल आए। अगर आपके साथ ऐसा हो तो परेशान न हों। आप इन कटे-फटे नोटों को आसानी से बदल सकते हैं। जानते हैं इसका तरीका।

हालांकि कुछ स्थितियों में नोटों को बदला नहीं जा सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, बुरी तरह जले हुए, टुकड़े-टुकड़े होने की स्थिति में नोटों को नहीं बदला जा सकता. इस तरह के नोटों को आरबीआई के इश्यू ऑफिस में ही जमा कराया जा सकता है !



आरबीआई के नियम के मुताबिक यदि एटीएम से कोई खराब या कटा-फटा नोट निकला तो बैंक को उसे बदलना ही होगा। कटा-फटा नोट बदलने से बैंक मना नहीं करेगा। अच्छी बात यह है कि ऐसे किसी नोट को बदलवाने के लिए आपको ज्यादा समय नहीं खर्च करना होगा। ये काम फटाफट किया जा सकता है। हालांकि इसका एक प्रोसेस है। आइए जानते हैं इसका प्रोसेस।

आइए जानते हैं इसका प्रोसेस।

RBI समय-समय पर कटे-फटे नोट को लेकर सर्कुलर जारी करते रहता है. इस तरह के नोटों को आप आसानी से किसी बैंक ब्रांच या रिजर्व बैंक कार्यालय में बदलवा सकते हैं. रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक एक व्‍यक्ति एक बार में ज्यादा से ज्यादा 20 नोटों को ही एक्‍सचेंज करवा सकता है, इन नोटों की कुल अधिकतम वैल्‍यू 5,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए !



कटे-फटे नोट ( Kate fate note )

ATM से पैसे निकालते वक्त अगर कुछ कटे-फटे नोट निकल जाएं तो क्या करना चाहिए? ज्यादातर लोगों को इस सवाल का जवाब पता नहीं होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन नोट के बदले बैंक से आसानी से दूसरा नोट ले सकते हैं !

👉आपके अकाउंट में कब तक आएंगे ₹10 लाख रुपया ! यहां जाने !

जिस बैंक के एटीएम से फटा नोट निकला है उसे उसी की शाखा में ले जाएं। वहां बस आपको एक एप्लिकेशन देनी होगी। इस एप्लिकेशन में पैसे कब निकाले गए (तारीख और समय) और जहां से निकाले उस लोकेशन का नाम बताना होगा। दूसरे एटीएम से निकली उस स्लिप की कॉपी भी जमा करनी होगी। अगर स्लिप न हो तो मोबाइल पर आए मैसेज से काम चल जाएगा।


ATM से कटे-फटे नोट मिलने पर सबसे पहले उस बैंक में जाएं जहां के ATM से आपने पैसे निकाले हैं। यहां पर आपको फॉर्म मिलेगा, जिसमें आपको सारी जानकारी देनी होगी। जैसे- नोट किसी ATM से निकाले, किस समय निकाले, कितने पैसे निकाले और उसमें सभी नोट खराब निकले हैं या कुछ नोट खराब निकले हैं। अगर कुछ नोट खराब निकले हैं तो वो कितने हैं और कुल खराब पैसों की राशि क्या है।


फॉर्म में सारी जानकारी देने के बाद आपको साथ में ATM से निकली स्लिप लगानी होगी। अगर स्लिप नहीं है तो भी परेशानी की कोई बात नहीं है आप मोबाइल पर आए SMS के जरिए भी अपना ट्रांजैक्शन वेरीफाई करा सकते हैं।


आरबीआई की गाइडलाइन के तहत कोई भी सरकारी बैंक खराब नोट (Torn Notes Exchange) बदलने से इंकार नहीं कर सकते. अगर ऐसा किया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत दर्ज करा सकता है !

कितनी राशि मिलेगी

फटे नोट के बदले कितनी राशि मिलेगी यह नोट की कीमत और उसका कितना हिस्सा मौजूद है, उससे तय होता है। जैसे 2000 के नोट का 88sqcm हिस्सा होने पर फुल रिफंड, 44sqcm पर आधा रिटर्न मिलता है। दो हजार का पूरा नोट 109.56sqcm का है। वहीं 200 के फटे नोट का 78sqcm हिस्सा देने पर पूरा रिटर्न मिलेगा, वहीं 39sqcm पर आधा रिटर्न दिया जाता है।

नियमों के मुताबिक, तीन तरह के नोटों को बदला जा सकता है। पहले वह जिसका धुलाई या कई लोगों के बीच घूमने की वजह से रंग उड़ गया। दूसरे वह जो फट गए हैं और उनके टुकड़े मौजूद हैं। तीसरे वह जो मिस मैच वाले हैं। मतलब दो अलग-अलग टुकड़े जोड़कर गलत प्रिंट वाला नोट बन गया है। बहुत ही बुरी स्थिति वाले नोट, जिनका नंबर पढ़ा जाना संभव न हो उसे बैंक बदलने से मना भी कर सकता है

बैंक नोट बदलने से नहीं कर सकते इंकार

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ (RBI) के नियमों के मुताबिक अगर एटीएम से आपको कटे-फटे नोट मिलते हैं तो इन्हें आस आसानी से बदलवा सकते हैं. नोट (Exchange Currency Notes) करने के दौरान आपको कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि साल 2017 की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी सरकारी बैंक (PSBs) नोट बदलने से इंकार नहीं कर सकती हैं !

👉जीएसटी में पेट्रोल डीजल आने से अर्थव्यवस्था गिर जाएगी

नियम के अनुसार कस्टमर चाहे तो इसे सीधे बैंक में जाकर बदल सकता है या जिस बैंक के एटीएम से कटे-फटे नोट निकले हैं वहां जाकर शिकायत कर सकता है. इस दौरान अगर बैंक की ओर से सहयोग नहीं किया गया तो कस्टमर पुलिस से भी लिखित में शिकायत कर सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे नियमों के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आप आसानी से एटीएम से निकले फटे हुए नोटों को बदल सकते हैं !



वेरिफिकेशन के बाद मिलेंगे साफ नोट

ग्राहक की ओर से प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद संबंधित बैंक अधिकारी आपके अकाउंट की डिटेल्स चेक करेंगे. सभी जानकारियों को वेरिफाई करने के बाद आपकी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी और आपसे कटे-फटे नोट लेकर उसके बदले आपको साफ नोट दे दिए जाएंगे. इस प्रक्रिया भी कुछ ही मिनट लगेंगे !


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उसके दिशानिर्देशों और प्रोविजन्स का पालन नहीं करने के लिए देश के 14 बैंकों पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया है. इसमें देश का सबसे बड़ा बैंक State Bank Of India भी शामिल है !

इन 14 बैंक पर लगा जुर्माना

RBI ने जिन 14 बैंकों पर जुर्माना लगाया है, उनमें बंधन बैंक लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्रेडिड सुइस एजी, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक लिमिटेड, कर्नाटक बैंक लिमिटेड, करुर वैश्य बैंक लिमिटेड, पंजाब एंड सिंध बैंक, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड शामिल हैं !


कई बार ऐसा होता है कि डेबिट कार्ड कार्ड से ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है, लेकिन अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। कटा हुआ पैसा कभी तुरंत रिवर्स हो जाता है तो कभी इस प्रक्रिया में थोड़ा समय भी लगता है। रिजर्व बैंक ने इसको लेकर एक सर्कुलर जारी किया है, जिसके मुताबिक अगर रिफंड प्रक्रिया में तय सीमा से ज्यादा समय लगता है तो बैंकों को ग्राहकों को जुर्माना देना होगा।


RBI ने सबसे अधिक जुर्माना 2 करोड़ रुपये का बैंक ऑफ बड़ौदा पर लगाया है. वहीं SBI पर सबसे कम जुर्माना 50 लाख रुपये का लगाया गया है. बाकी सभी बैंकों पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है !

Read this also for more information

👉How to get accounted job in Singapore

👉Ayuth puja in Tamilnadu

👉How you can stay in foreign countries with 6 months validity of Passport

👉Vastu ke hisab se Tulsi kaha lagaye

👉 Sainik school entrance exam apply online